Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 MCQ : एक कुत्ता और

Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 MCQ ,

Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 MCQ Hindi kshitij Bhag 1 Chapter 8 , एक कुत्ता और एक मैना MCQ ,

Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 MCQ

एक कुत्ता और एक मैना MCQ

Note –

  1. एक कुत्ता और एक मैना” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. एक कुत्ता और एक मैना” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें  – Next Page

Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 MCQ Questions ,

  1. “एक कुत्ता और एक मैना” , पाठ के लेखक कौन हैं – हज़ारीप्रसाद द्विवेदी जी
  2. लेखक ने इस पाठ में किसका वर्णन किया हैं – गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जी का पशु – पक्षियों के प्रति प्रेम व संवेदनशीलता का 
  3. गुरुदेव के व्यक्तित्व की खास बात क्या थी – सभी प्राणियों के प्रति प्रेम व संवेदनशीलता का भाव रखना 
  4. गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जी का जन्म कब हुआ – 7 मई 1861 (कोलकता)
  5. एशिया के प्रथम व्यक्ति जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया  – गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जी (1913) 
  6. “एक कुत्ता और एक मैना” , पाठ गद्द्य की कौन सी विधा में लिखा गया हैं – निबंधात्मक
  7. गुरुदेव के अनुसार , पशु – पक्षी में कौन से गुण मौजूद होते हैं – मानवीय गुण जैसे दया , करुणा , संवेदनशीलता
  8. लेखक के अनुसार ,  गुरुदेव शांतिनिकेतन छोड़ कर कहीं और क्यों रहना चाहते थे –  अपनी बीमारी व कमजोर स्वास्थ्य के कारण वो एकांत में थोड़ा आराम करना चाहते थे।
  9. गुरुदेव किनसे दूर रहना चाहते थे – दर्शनार्थियों से
  10. गुरुदेव एकांत में रहने के लिए कहाँ गये – श्री निकेतन की तीसरी मंजिल में 
  11. श्रीनिकेतन की इमारत में कितनी मंजिलें थी  – 3
  12. तीसरी मंजिल तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां किस चीज की बनी हुई थी – लोहे की
  13. लेखक जब सपरिवार गुरुदेव से मिलने पहुँचे तो , उस समय गुरुदेव क्या कर रहे हैं – प्रसन्नचित्त मुद्रा में अकेले कुर्सी पर बैठे अस्त होते सूर्य (सूर्यास्त) को देख रहे थे।
  14. गुरुदेव ने लेखक को किस शब्द से संबोधित किया – “दर्शनार्थी”
  15. “दर्शनार्थी लेकर आए हो क्या?” , यह वाक्य किसने कहा – गुरुदेव ने
  16. लेखक गुरुदेव के सानिध्य में ज्यादा से ज्यादा समय क्यों बिताना चाहते थे – उनके महान व्यक्तित्व के कारण
  17. कुत्ता कितने मील अकेले चलकर गुरुदेव के पास पहुंचा  – दो मील
  18. अपने कुत्ते के ऊपर गुरुदेव ने कविता किस पत्रिका में लिखी – “आरोग्य पत्रिका”
  19. प्रतिदिन कुत्ता कब तक गुरुदेव के आसन के पास एकदम शांत भाव से बैठा रहता था – जब तक गुरुदेव अपने हाथों से उसे स्पर्श नहीं कर लेते थे।
  20. कुत्ता बोल नहीं सकता हैं मगर वह क्या महसूस कर सकता हैं – आनंद को 
  21. गुरुदेव के अनुसार , इस पूरी दुनिया में इन्सान का सच्चा परिचय क्या हैं – उसका प्रेम 
  22. गुरुदेव की चिताभस्म को कहाँ से शांतिनिकेतन आश्रम में लाया गया – कोलकाता से
  23. गुरुदेव की चिताभस्म के साथ कुत्ता किस भाव के साथ गया था – शांत व गंभीर भाव से
  24. गुरुदेव की चिताभस्म के साथ अन्य आश्रमवासियों के अलावा कौन उत्तरायण तक गया  –  कुत्ता
  25. किसकी चिताभस्म के कलश के पास कुत्ता बड़े ही शांत भाव से बैठा रहा –  गुरुदेव
  26. लेखक किसे सामान्य धटना के बजाय विश्व की महानतम धटनाओं में से एक मानते हैं – कुत्ते का चिताभस्म कलश के साथ उत्तरायण तक शांत व गंभीर भाव से जाना व उस कलश के पास बैठे रहना। 
  27. “मूक हृदय” शब्द किसके लिए प्रयोग हुआ हैं – पशु – पक्षियों के लिए
  28. लेखक ने अपने द्वारा बोली जाने वाली बंगला भाषा की क्या विशेषता बताई थी – हिंदी मुहावरों का अनुवाद
  29. गुरुदेव सुबह टहलने के लिए कहां जाते थे – अपने बगीचे में
  30. गुरुदेव ने बगीचे में टहलते हुए किस बात पर गौर किया – आश्रम में कौवों का न दिखाई देना
  31. “एक कुत्ता और एक मैना” पाठ के आधार पर बताइये कि लेखक ने किसे “सर्वव्यापी पक्षी” कहा है – कौवे को
  32. गुरुदेव के आँगन में फुदक रही मैंना कैसी थी – लंगड़ी व यूथभ्रष्ट (अपने दल या ग्रुप से निकाली हुई )
  33. आश्रम की मैना को किस चीज का शौक नहीं था – उछल कूद करने का
  34. गुरुदेव ने किस पक्षी को केंद्र में रखकर एक कविता लिखी – मैंना
  35. लेखक के अनुसार मैना कैसा पक्षी हैं – करुण भाव न दिखाने वाला 
  36. लेखक के अनुसार कौन दूसरों पर अनुकंपा (दया) दिखाती है – मैना
  37. लेखक के घर में , मैना अपना घोंसला किससे बनाती थी – फ़टे पुराने कपड़े , घास के तिनके , कागज के टुकड़े , गोबर , कीचड़ व मिट्टी आदि से
  38. लेखक मैना से क्यों परेशान रहते थे – क्योंकि वह अपना घोंसला बनाते वक्त लेखक का कमरा खराब कर देती थी।
  39. मैना दंपत्ति हर साल अपना घोंसला कहाँ बनाता था – लेखक के घर पर बने सुरागों में
  40. किसकी कविता पढ़कर लेखक को मैना की करुणामूर्ति दिखाई देती है – गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की
  41. गुरुदेव द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय का क्या नाम है – शांतिनिकेतन
  42. लेखक किसकी भाषा नहीं समझते थे  –  पशु – पक्षियों की
  43. लेखक मैना की किस दशा पर चिंतित थे  – अकेलेपन पर
  44. गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर जी की मृत्यु कब हुई – 7 अगस्त 1941 (कोलकता) 
  45. हज़ारीप्रसाद द्विवेदी जी का जन्म कब हुआ – 19 अगस्त 1907 (बलिया , उत्तर प्रदेश)
  46. हज़ारीप्रसाद द्विवेदी जी की मृत्यु कब हुई – 19 मई 1979

Ek Kutta Aur Ek Maina Class 9 MCQ 

Note –Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)