Mere Bachpan Ke Din Class 9 MCQ : मेरे बचपन के दिन

Mere Bachpan Ke Din Class 9 MCQ ,

Mere Bachpan Ke Din Class 9 MCQ Hindi Kshitij Bhag 1 Chapter 7 , मेरे बचपन के दिन कक्षा 9 MCQ , 

Mere Bachpan Ke Din Class 9 MCQ

मेरे बचपन के दिन MCQ

Note –

  1. “मेरे बचपन के दिन” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. “मेरे बचपन के दिन” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page

Mere Bachpan Ke Din Class 9 MCQ Questions ,

  1. “मेरे बचपन के दिन” पाठ की लेखिका कौन हैं – महादेवी वर्मा जी
  2. “मेरे बचपन के दिन” गद्य की कौन सी विधा में लिखा गया हैं – संस्मरणात्मक
  3. महादेवी वर्मा ने “मेरे बचपन के दिन” में अपनी कौन सी यादों को संजोया हैं – अपने बचपन व स्कूल , कॉलेज के दिनों की खट्टी मीठी यादों को
  4. लेखिका के बचपन में , समाज के लोगों का लड़कियों के प्रति कैसा व्यवहार था – बहुत बुरा
  5. लेखिका के परिवार में कितने वर्षों बाद किसी लड़की (यानि महादेवी वर्मा ने) ने जन्म लिया – लगभग 200 वर्ष बाद
  6.  महादेवी वर्मा जी के परिवार की कुलदेवी कौन थी – माता दुर्गा
  7. महादेवी वर्मा के जन्म पर उनके दादाजी ने क्या किया – माता दुर्गा की पूजा आराधना की 
  8. महादेवी वर्मा के पिता उनसे क्या अपेक्षा रखते थे  – उनकी पुत्री पढ़ – लिखकर विदुषी बने
  9. महादेवी वर्मा के पिता कौन सी भाषा जानते थे – अंग्रेजी
  10. महादेवी वर्मा की माता कौन सी भाषा में प्रवीण थी – हिंदी और संस्कृत
  11. महादेवी वर्मा की मां कहां से आई थी – जबलपुर से
  12. महादेवी वर्मा के परिवार के सभी सदस्य कौन सी भाषा जानते थे  – उर्दू और फारसी
  13. महादेवी वर्मा ने हिंदी और संस्कृत पढ़ना किससे सीखा – अपनी माता से
  14. लेखिका की माता ने उन्हें कौन सी कहानियां पढ़ने की प्रेरणा दी – पंचतंत्र की कहानियां
  15. कौन सी भाषा में लेखिका की रुचि बिल्कुल नहीं थी – उर्दू , फारसी में
  16. किसे देखकर लेखिका चारपाई के नीचे जा छुपी थी – मौलवी साहब को देखकर
  17. महादेवी वर्मा की माता कैसी महिला थी – धार्मिक 
  18. लेखिका की माताजी किसके पदों को बहुत सुंदर तरीके से गाती थी – मीरा के पदों को
  19. मीरा के पद सुन -सुन कर महादेवी वर्माजी ने किस भाषा में लिखना आरंभ किया – ब्रजभाषा
  20. महादेवी वर्मा जी को बचपन से किस चीज का बड़ा शौक था – कविताएं बोलने का
  21. लेखिका का मन कौन से स्कूल में बिल्कुल नहीं लगा – मिशनरी स्कूल में
  22. लेखिका ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई कहाँ से की  – क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज से
  23. लेखिका को क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में कौन सी कक्षा में प्रवेश मिला – पांचवी क्लास में
  24. बिना लहसुन प्याज का खाना लेखिका को कहाँ मिलता था – छात्रावास की मैंस में
  25. छात्रावास के हर कमरे में कितनी लड़कियां रहती थी – चार
  26. छात्रावास में लेखिका की पहली सहेली कौन बनी – सुभद्रा कुमारी चौहान
  27. सुभद्रा कुमारी चौहानजी कहां की रहने वाली थी – कोल्हापुर की
  28. सुभद्रा कुमारी चौहान उस समय कौन सी कक्षा में पढ़ती थी – सातवीं कक्षा में
  29. छात्रावास के लोग सुभद्रा कुमारी चौहान को किस नाम से जानते थे -“कवयित्री” 
  30. सुभद्रा कुमारी चौहान जी ने महादेवीजी की कौन सी चोरी पकड़ ली थी – कविता लिखने की
  31. लेखिका की कविताएं लिखने की जानकारी छात्रावास के लोगों को किसने दी – सुभद्रा कुमारी चौहान ने 
  32. सन 1917 में किसका प्रचार बड़े जोरों से हो रहा था – हिंदी का
  33. सुभद्रा कुमारी चौहान जी और लेखिका , दोनों अपनी कविताएं छपवाने के लिए कौन सी पत्रिका में भेजने लगी – “स्त्री दर्पण” पत्रिका
  34. असहयोग आंदोलन किसने शुरू किया -गांधी जी ने 
  35. असहयोग आंदोलन का केंद्र -बिंदु कहाँ था – आनंद भवन
  36. लेखिका जिन कवि सम्मेलनों में भाग लेती थी , अक्सर उनके अध्यक्ष कौन होते थे – अयोध्या सिंह हरिओध , रत्नाकर , श्रीधर पाठक जी 
  37. कवि सम्मेलनों में लेखिका हमेशा किस स्थान पर रहती थी  -प्रथम
  38. महादेवी वर्मा जी को कवि सम्मेलनों में लगभग कितने पदक प्राप्त हुए थे – 100 से अधिक
  39. महादेवी वर्मा जी को किस बात के लिए चांदी का कटोरा पुरस्कार में मिला – कविता पाठ करने पर
  40. इनाम में मिले चांदी के कटोरे को देखकर सुभद्रा कुमारी चौहान ने लेखिका से क्या फरमाइश की – उस कटोरी में खीर खिलाने की
  41. लेखिका की भेंट गांधी जी से किस स्थान पर हुई – आनंद भवन में
  42. छात्रावास की लड़कियां कितना पैसा बचा कर गांधीजी के असहयोग आंदोलन कोष में दान करती थी –  एक आना या दो आना
  43. लेखिका से गांधीजी ने क्या मांगा था  – इनाम में मिला चांदी का कटोरा
  44. गांधीजी ने महादेवीजी से चांदी का कटोरा क्यों मांगा था – गरीबों को दान करने के लिए
  45. सुभद्रा कुमारी चौहान के हॉस्टल से जाने के बाद , लेखिका के साथ उनके कमरे में रहने कौन आया – कोल्हपुर की जेबुन्निसा
  46. लेखिका को मराठी भाषा किसने सिखाई – जेबुन्निसा ने
  47. लेखिका के छात्रावास का माहौल कैसा था  – प्रेम व सौहार्दपूर्ण
  48. लेखिका क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज छोड़ने के बाद , आगे की पढ़ाई के लिए कहाँ गई – विद्यापीठ
  49. लेखिका के कौन से संस्कार ताउम्र उनके साथ रहे – बचपन के
  50. लेखिका के पड़ोस में कौन रहने आया – जवारा के नवाब साहब
  51. बेगम साहिबा कौन थी – महादेवी वर्मा जी की पड़ोसन (जवारा के नवाब साहब की बीबी)
  52. महादेवी वर्मा जी के छोटे भाई का क्या नाम था – मनमोहन
  53. लेखिका के छोटे भाई का नाम “मनमोहन” किसने रखा – जवारा के नवाब साहब की बेगम साहिबा ने
  54. लेखिका के छोटे भाई “मनमोहन” कौन सी यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बने –  जम्मू और गोरखपुर यूनिवर्सिटी के
  55. “मेरे बचपन के दिन” पाठ के आधार पर बताइए कि कवियत्री को किसमें विचित्र आकर्षण लगता है – बचपन की स्मृतियों में
  56. महादेवी वर्माजी के बड़े होते -होते किनके संबंधों में खटास पैदा होने लगी थी – हिंदू और मुस्लिम में

Mere Bachpan Ke Din Class 9 MCQ ,

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)