Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Class 7 Question Answer :
Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Class 7 Question Answer
हम पंछी उन्मुक्त गगन के कक्षा 7 प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1.
हर तरह की सुख -सुविधा पाकर भी पक्षी पिंजरे में बंद क्यों नहीं रहना चाहते हैं ?
उत्तर –
हर तरह की सुख – सुविधाओं के मिलने के बावजूद भी पंछी पिंजरे में इसलिए नहीं रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें अपनी आजादी बहुत अधिक प्रिय होती है। वो किसी भी तरह के बंधन में नहीं रहना चाहते हैं। वो खुले आकाश में पूरी आजादी के साथ उड़ना चाहते हैं। क्षितिज (जहाँ धरती और आकाश का मिलन होता हैं) तक उड़ान भरना चाहते है। पेड़ की सबसे ऊँची डाली में बैठना चाहते हैं। नीम के कड़वे फल खाना व नदी का पानी पीना चाहते हैं। यानि वो खुले प्राकृतिक वातावरण में पूरी आजादी के साथ जीना चाहते हैं।
प्रश्न 2.
पक्षी उन्मुक्त रहकर अपनी कौन -कौन सी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं ?
उत्तर –
पक्षी आजाद रहकर नदियों व झरनों का पानी पीना चाहते हैं। कड़वे नीम के फल खाना चाहते हैं। पेड़ की सबसे ऊंची टहनी पर झूला झूलना चाहते हैं। विशाल खुले आकाश में दूर तक उड़ना चाहते हैं। अपनी चोंच से अनार के दाने चुगना चाहते हैं। क्षितिज के अंत तक उड़ने की अपनी इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं।
प्रश्न 3.
भाव स्पष्ट कीजिए ?
या तो क्षितिज मिलन बन जाता है / या तनती सांसों की डोरी।
उत्तर –
उपरोक्त पंक्ति में पक्षी कह रहे हैं कि अगर वो आजाद होते तो उड़ कर आसमान की अंतहीन सीमा को ढूढ़ने निकल पड़ते। और तब तक उड़ते रहते जब तक मंजिल प्राप्त नही कर लेंते। और अपनी इस कोशिश में या तो वो मंजिल प्राप्त कर लेते या फिर अपनी जान ही गंवा बैठते।
भाषा की बात
प्रश्न 1.
“स्वर्ण – श्रृंखला” और “लाल किरण – सी” में रेखांकित शब्द गुणवाचक विशेषण है। कविता से ढूंढ कर इस प्रकार के तीन और उदाहरण लिखिए ?
उत्तर –
- पुलकित पंख
- कटुक निबौरी
- कनक – कटोरी।
प्रश्न 2.
“भूखे – प्यासे” में “द्वंद समास” है। इन दोनों शब्दों के बीच लगे चिन्ह को सामासिक चिन्ह (-) कहते हैं। इस चिन्ह से “और” का संकेत मिलता है। जैसे भूखे -प्यासे = भूखे और प्यास। इस प्रकार के 10 अन्य उदाहरण लिखिए ?
उत्तर –
- दुख -सुख
- रात – दिन
- अमीर -गरीब
- बुरा- भला
- अपना -पराया
- पाप – पुण्य
- सही – गलत
- धूप – छांव
- सुबह – शाम
- खट्टा – मीठा।
प्रश्न 4.
पक्षी क्या चाहते हैं ?
उत्तर –
उन्हें सोने के पिंजरे में कैद करने के बजाय अंतहीन आकाश में उड़ने के लिए स्वतंत्र छोड़ दिया जाय।
प्रश्न 5.
“हम पंछी उन्मुक्त गगन के” , पंक्ति का क्या अर्थ हैं ?
उत्तर –
हम खुले आकाश या दूर – दूर तक फैले आकाश या आजाद आकाश के पक्षी हैं। “उन्मुक्त” शब्द का अर्थ आजाद या स्वतंत्र होता हैं। यानि हम इस खुले आकाश में अपनी आजादी के साथ उड़ने वाले पक्षी हैं। प्रकति ने पक्षियों को आकाश में बेरोकटोक उड़ने के लिए ही बनाया हैं। यही उनका जीवन हैं।
Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Class 7 Question Answer
“विजयादशमी “, पर निबन्ध को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 6th , 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……