Rakt Aur Hamara Sharir Class 7 MCQ
Rakt Aur Hamara Sharir Class 7 MCQ
रक्त और हमारा शरीर कक्षा 7 MCQ
प्रश्न 1.
रक्त और हमारा शरीर पाठ लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
यतीश अग्रवालजी ।
प्रश्न 2.
इस पाठ के माध्यम से लेखक ने क्या बताया है ?
उत्तर –
हमारे शरीर में रक्त (Blood) की मात्रा , उसकी संरचना (Structure) व शरीर में रक्त की भूमिका (Role) के बारे में।
प्रश्न 3.
अनिल की छोटी बहन का क्या नाम था ?
उत्तर –
दिव्या।
प्रश्न 4.
अस्पताल में डॉक्टर ने दिव्या के शरीर में किस चीज की कमी बताई ?
उत्तर –
खून की कमी ।
प्रश्न 5.
डॉक्टर दीदी ने जांच करने के बाद दिव्या को क्या बीमारी बताई ?
उत्तर –
एनीमिया (शरीर में खून की कमी)।
प्रश्न 6.
डॉक्टर दीदी ने दिव्या की अंगुली से खून की कुछ बूदें निकालकर कहाँ रखी ?
उत्तर –
एक स्लाइड में ।
प्रश्न 7.
रक्त के कितने भाग होते हैं ?
उत्तर –
दो ।
प्रश्न 8.
रक्त के तरल भाग को क्या कहते है ?
उत्तर –
प्लाज्मा।
प्रश्न 9.
रक्त में कितने तरह के कण होते हैं ?
उत्तर –
तीन तरह के (लाल , सफेद और कुछ रंगविहीन)।
प्रश्न 10.
रक्त में पाए जाने वाले रंगहीन कणों को क्या कहते है ?
उत्तर –
बिंबाणु या प्लेटलैट कण।
प्रश्न 11.
रक्त में लाल , सफेद और प्लेटलैट कण किसमें तैरते रहते हैं ?
उत्तर –
प्लाज्मा में ।
प्रश्न 12.
रक्त में लाल कण किस तरह दिखाई देते हैं ?
उत्तर –
बालूशाही (एक प्रकार की मिठाई) की तरह।
प्रश्न 13.
रक्त में कणों की बनावट कैसी होती हैं ?
उत्तर –
बालूशाही के समान होती है जो गोल और दोनों तरफ से अवतल होते हैं यानि बीच में दबे हुए।
प्रश्न 14.
रक्त की एक बूंद में लाल कणों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर –
लाखों में ।
प्रश्न 15.
एक मिलीमीटर रक्त में लाल कणों की संख्या कितनी हो सकती हैं ?
उत्तर –
40 से 55 लाख तक।
प्रश्न 16.
हमें खून लाल नजर क्यों आता है ?
उत्तर –
लाल रक्त कणों की वजह से।
प्रश्न 17.
रक्त कण हमारे शरीर के लिए कब – कब काम करते हैं ?
उत्तर –
दिन -रात।
प्रश्न 18.
लाल रक्त कण क्या काम करते हैं ?
उत्तर –
शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचाने का।
प्रश्न 19.
रक्त कणों का जीवनकाल कितने महीने का होता है ?
उत्तर –
4 महीने का ।
प्रश्न 20.
शरीर में पुराने लाल रक्त कणों के नष्ट होने पर उनकी जगह कौन ले लेता है ?
उत्तर –
नए लाल रक्त कण।
प्रश्न 21.
हड्डियों के बीच के भाग में क्या होती हैं ?
उत्तर –
मज्जा।
प्रश्न 22.
रक्त कण बनाने का कारखाना कहाँ होता हैं ?
उत्तर –
हड्डियों के बीच में स्थित मज्जा में।
प्रश्न 23.
रक्त कण किससे बनते हैं ?
उत्तर –
प्रोटीन , लौह तत्व व विटामिन रूपी कच्चे माल से।
प्रश्न 24.
हमारे शरीर में रक्त की कमी किससे पूरी होती हैं ?
उत्तर –
पौष्टिक आहार से।
प्रश्न 25.
शरीर में लाल रक्त कणों की कमी से कौन सी बीमारी होती है ?
उत्तर –
एनीमिया।
प्रश्न 26.
पौष्टिक आहार के अलावा एनीमिया होने का क्या कारण हैं ?
उत्तर –
पेट में कीड़ों का होना।
प्रश्न 27.
डॉक्टर दीदी ने पेट के कीड़ों से बचने के क्या उपाय बताये ?
उत्तर –
साफ – स्वच्छ भोजन करना चाहिए , साफ – शौचालय का प्रयोग करना चाहिए , खाना – खाने से पहले हाथ अच्छी तरह से धोने चाहिए , साफ़ पानी पीना चाहिए आदि।
प्रश्न 28.
शरीर में सफेद कणों और बिंबाणु या प्लेटलैट कणों का क्या काम होता है ?
उत्तर –
बाहरी रोगाणुओं से हमारे शरीर की रक्षा करना।
प्रश्न 29.
प्लेटलैट कणों का क्या काम होता है।
उत्तर –
प्लेटलैट कण चोट लगने पर होने वाले रक्तस्राव को जमाने की प्रक्रिया में मदद करते हैं यानि शरीर के कटे भाग से खून का बहना बंद करते हैं।
प्रश्न 30.
क्या किसी व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी होने पर उसे ब्लड बैंक से रक्त लेकर चढ़ाया जा सकता है ?
उत्तर –
हाँ।
प्रश्न 21.
रक्तदान कब और कौन कर सकता हैं ?
उत्तर –
18 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ व्यक्ति ।
प्रश्न 32.
व्यक्ति एक बार में कितना रक्त दान कर सकता है ?
उत्तर –
केवल 300 मिलीलीटर रक्त ।
प्रश्न 33.
स्वस्थ मानव के शरीर में कितना रक्त होता है।
उत्तर –
लगभग 5 लीटर।
प्रश्न 34.
क्या रक्त दान करने से हमारे शरीर में कोई कमजोरी आती है ?
उत्तर –
नही।
प्रश्न 35.
रक्तदान क्यों आवश्यक है ?
उत्तर –
जरूरतमंद का जीवन बचाने के लिए।
प्रश्न 36.
क्या हमारे शरीर में रक्त दुबारा बन सकता है ?
उत्तर –
हाँ , बहुत जल्दी ।
“दशहरा” , निबन्ध को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 6th , 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
बसंत -2
- Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Explanation
- Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Question Answer
- Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Question Answer
- Dadi Maa Question Answer
- Dadi Maa Summary
- Himalay Ki Betiyon summary
- Himalay Ki Betiyon Question Answer
- Himalay Ki Betiyon Mcq
- Kathputli Explanation And Summary
- Mithaiwal Summary
- Mithaiwal Question Answer
- Mithaiwal MCQ
- Rakt Aur Hamara Shrir Summary