Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class 9 MCQ  ,

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class 9 MCQ Hindi Kritika Bhag 1 Chapter 5 , किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया कक्षा 9 MCQ ,

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class 9 MCQ

किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया MCQ

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class 9 MCQ

Note –

  1. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page

Kis Tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class 9 MCQ Questions ,

  1. “किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया , पाठ के लेखक कौन हैं – शमशेर बहादुर सिंह जी
  2. किस तरह आखिरकार मैं हिंदी में आया”, पाठ गद्द्य की किस विधा में लिखा गया है – संस्मरणात्मक शैली
  3. अपने इस लेख में लेखक ने किन -किन लेखकों का दिल से आभार प्रकट किया है – हरिवंश राय बच्चनजी , सुमित्रानंदन पंतजी , निरालाजी का
  4. लेखक लेखन के अतिरिक्त किस कला में पारंगत थे – चित्रकला
  5. लेखक के साथ ऐसा क्या हुआ कि वो दिल्ली जाने के लिए विवश हो गए – परिजनों द्वारा अपशब्द कहना।
  6. लेखक ने दिल्ली के किस स्कूल से चित्रकला की शिक्षा प्राप्त की – उकील आर्ट स्कूल (कनाट प्लेस)
  7. पेंटिंग क्लास जाते और आते वक्त लेखक अपना अधिकतर समय कैसे बिताते थे – कभी ड्राइंग बनाकर तो कभी कविताएं लिखकर
  8. लेखक कहां के रहने वाले थे  – देहरादून
  9. लेखक के बड़े भाई का क्या नाम था – तेज बहादुर
  10. लेखक पहले किस भाषा में कविता लिखते थे – उर्दू और अंग्रेजी में
  11. लेखक की पत्नी का देहांत किस बीमारी के कारण हुआ – टी.बी
  12. लेखक की कला की क्लास खत्म होने और उनके वहाँ से जाने के बाद उनसे मिलने कौन आया  – हरिवंश राय बच्चन
  13. लेखक ने इस संस्मरण में अपनी किस बुरी आदत का उल्लेख किया है – लोगों के पत्रों का जवाब ना देना
  14. लेखक के देहरादून लौटने के पीछे का मुख्य कारण क्या था – शारदाचरणजी की उकील की पेंटिंग
  15. लेखक ने बच्चन जी के लिए क्या लिखा जिसे वो उन्हें भेज नहीं पाए –  अंग्रेजी में एक सॉनेट
  16. अंग्रेजी में लिखा अपना वह सॉनेट लेखक ने बच्चन जी को कहाँ से भेजा  – देहरादून से
  17. बच्चनजी गर्मियों की छुट्टियों में देहरादून कब आए – सन 1937
  18. बच्चनजी देहरादून में किसके घर ठहरे  – बृज मोहन गुप्ता के
  19. बच्चनजी लेखक को कहां चलने के लिए कहा करते थे – इलाहाबाद
  20. इलाहाबाद में बच्चन जी ने लेखक को कौन सी कक्षा में प्रवेश दिलाया – M.A में
  21. बच्चनजी के पिताजी ने लेखक को क्या भेंट किया – उर्दू-फारसी की सूफी नज्मों का एक संग्रह
  22. लेखक ने स्वयं से कभी किसी विषय में तर्क वितर्क नहीं किया।  इसका उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा – बहुत से महत्वपूर्ण अवसर उनके हाथ से निकल गए
  23. सुमित्रानंदन पंतजी की सहायता से लेखक को “हिंदू बोर्डिंग हाउस” के कॉमन रूम में एक सीट कैसे मिली – फ्री में
  24. लेखक को किसकी सहायता से “इंडियन प्रेस” में अनुवाद का काम मिला  –  सुमित्रानंदन पंतजी
  25. किसकी मदद से लेखक ने हिंदी लिखने में पुन: महारत हासिल की – बच्चन जी
  26. शमशेर जी की “सरस्वती” पत्रिका में छपी एक कविता ने उनकी तरफ किस महान कवि का ध्यान आकर्षित किया – निरालाजी का
  27. किसमें छपा उनका एक “सॉनेट” बच्चन जी को बहुत पसंद आया – “अभ्युदय”
  28. भावुकता और आंतरिक अभावों में , लेखक की एकमात्र साथी कौन थी  – उनकी गजलें
  29. बच्चनजी लेखक की कौन सी बात से दुखी थे – लेखक का M.A. की पढाई पर ध्यान न देना
  30. लेखक का स्वभाव कैसा था – यायावरी
  31. लेखक के अनुसार , उनके हिंदी साहित्य जगत में फलने फूलने के पीछे किसका बहुत बड़ा योगदान रहा है – बच्चनजी
  32. लेखक के अनुसार , बच्चनजी का व्यक्तित्व किससे बहुत बड़ा व अद्भुत है – बच्चनजी की श्रेष्ठ कविताओं से

Kis tarah Aakhirkar Main Hindi Mein Aaya Class 9 MCQ ,

“इस जल प्रलय में ” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link –( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड , हिंदी कृतिका)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9 ((गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9((काव्य खंड)