Mati Wali Class 9 MCQ : माटी वाली कक्षा 9 MCQ

Mati Wali Class 9 MCQ ,

Mati Wali Class 9 MCQ Hindi Kritika Bhag 1 Chapter 4 , माटी वाली कक्षा 9 MCQ ,

Mati Wali Class 9 MCQ

माटी वाली कक्षा 9 MCQ

Note –

  1. माटी वाली” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. माटी वाली” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page

Mati Wali Class 9 MCQ Questions ,

  1. “माटी वाली” , कहानी के लेखक कौन हैं – विद्यासागर नौटियाल जी
  2. “माटी वाली” , कहानी किन विस्थापितों के दर्द को बयां करती हैं – टिहरी बाँध के
  3. “माटी वाली” पाठ में , लेखक ने किस समस्या को उजागर किया है – विस्थापित हुए लोगों की समस्या को
  4. “माटी वाली” कहानी में किस शहर का उल्लेख किया गया है – पुराने टिहरी शहर का 
  5. पुराना टिहरी शहर किन दो नदियों के तट पर बसा हुआ था – भागीरथी और भीलांगना
  6. पुराने टिहरी शहर की मिट्टी कैसी थी – रेतीली
  7. किस मिट्टी से घरों की पुताई नहीं की जा सकती है – रेतीली मिट्टी
  8. माटी वाली के न होने से गांव में किस प्रकार की समस्या पैदा हो सकती थी – चूल्हे चौके की पुताई के लिए लाल मिट्टी की समस्या   
  9. माटी वाली किस शहर के हरेक घर में जाकर लाल मिट्टी देने का काम करती थी – पुराने टिहरी शहर के
  10. माटखान किसे कहते हैं – एक ऐसी जगह जहां पर लाल मिट्टी पाई जाती है और उसी जगह से लाल मिट्टी खोदकर घरों तक पहुंचाई जाती है।
  11. घर – घर माटी बेचने वाली यह महिला कैसी थी – नाटे कद की एक हरिजन बुढ़िया
  12. शहरवासी माटी वाली को ही नहीं , बल्कि उसके कंटर को भी पहचानते थे – क्योंकि वही एकमात्र महिला थी जो शहर के हर घर में माटी देने का काम करती थी। 
  13. माटी वाली का जीवन कैसा था – संघर्षमय 
  14. ठकुराइन के सामने के घर से माटी वाली के पास आने वाली लड़की का नाम क्या था  – कामिनी
  15. ठकुराइन ने माटीवाली को कौन सी गिलास में चाय दी – पीतल के गिलास में
  16. टिहरी गांव की ठकुराइन पूर्वजों की विरासत को सहेज कर रखती थी । वह विरासत क्या थी – पीतल के पुराने बर्तन
  17. माटीवाली के चरित्र का कौन सा गुण अधिक प्रभावशाली है – अत्यधिक परिश्रमी होना
  18. माट खाना की एकमात्र मालिकिन होने के बाद भी माटी वाली कंगाल क्यों थी – क्योंकि माटी बेचने से बहुत कम कमाई होती थी। 
  19. “भूख मीठी कि भोजन मीठा” , से लेखक का क्या अभिप्राय है – भूख के वक्त जो भी रुखा सुखा भोजन मिले वही स्वादिष्ट लगता है। 
  20. माटी वाली का रोटियों का हिसाब लगाना , उसकी किस मजबूरी को प्रकट करता है – आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। 
  21. माटी वाली द्वारा किया गया ऐसा कौन सा कार्य था जो हमें अनुचित लगता है परंतु माटी वाली की दृष्टि में वह उचित था – रोटियां छुपाना
  22. माटी वाली के पास अपने अच्छे या बुरे भाग्य के बारे में सोचने का ज्यादा समय क्यों नहीं था – क्योंकि उसे माटी खोदकर लोगों के घरों में पहुंचाना होता था। 
  23. माटी वाली ने सब्जी बनाने के लिए कितना प्याज खरीदा – एक पाव (250 gram)
  24. माटी वाली अपने पति को रोटियों के साथ कौन सी सब्जी खिलाना चाहती थी – प्याज कूट कर बनाई गई सब्जी
  25. पति को देखकर माटी वाली सन्न क्यों रह गई  – क्योंकि वह मर चुका था
  26. माटखाना माटी वाली के लिए क्यों महत्वपूर्ण था  -क्योंकि वही उसकी रोजी-रोटी का एकमात्र साधन था। 
  27. शहर में आपाधापी का वातावरण क्यों व्याप्त था  – बाँध का पानी शहर में भरने लगा था। 
  28. माटी वाली दुखी क्यों थी – क्योंकि उसकी रोजी-रोटी छिन चुकी थी। 
  29. टिहरी बांध पुनर्वास के अधिकारी माटी वाली पर क्यों क्रोधित हो रहे थे – क्योंकि वह उन्हें प्रमाण पत्र दिखाने के बजाय अपनी आप बीती सुना रही थी। 
  30. गरीब आदमी का क्या नहीं उजड़ना चाहिए- शमशान
  31. “गरीब आदमी का शमशान नहीं उजड़ना चाहिए” , यह किसका कथन हैं – माटीवाली का 
  32. माटी वाली अपने पति का अंतिम संस्कार क्यों नहीं कर सकी – पैसे के अभाव में
  33. माटी वाली कहानी के अंत में लोग अपने घरों को छोड़कर क्यों जाने लगे थे – क्योंकि पुराना टिहरी शहर बाँध के पानी में डूबने लगा था।
  34. विद्यासागर नौटियाल का जन्म कब हुआ – 29 सितंबर 1933 (मालीदेवल , टिहरी गढ़वाल)
  35. विद्यासागर नौटियाल की मृत्यु कब हुई – 12 फरवरी 2012
  36. “पहाड़ का प्रेमचंद” किसे कहा जाता हैं – विद्यासागर नौटियाल
Mati Wali Class 9 MCQ :
“इस जल प्रलय में ” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड , हिंदी कृतिका)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9 (काव्य खंड)