Reedh Ki Haddi Class 9 MCQ : रीड की हड्डी कक्षा 9 MCQ

Reedh Ki Haddi Class 9 MCQ ,

Reedh Ki Haddi Class 9 MCQ Hindi Kritika Bhag 1 Chapter 3 , रीड की हड्डी कक्षा 9 MCQ ,

Reedh Ki Haddi Class 9 MCQ

 रीड की हड्डी कक्षा 9 MCQ

Note –

  1. रीड की हड्डी” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. रीड की हड्डी” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page

Reedh Ki Haddi Class 9 MCQ Questions ,

  1. “रीड की हड्डी” , पाठ के लेखक कौन हैं – जगदीश चंद्र माथुर जी
  2. “रीड की हड्डी” , पाठ गद्य की कौन सी विधा में लिखा गया हैं – एकांकी (छोटा नाटक)
  3. “रीड की हड्डी” , एकांकी किस समस्या पर आधारित है – सामाजिक समस्या दहेज प्रथा पर
  4. “रीड की हड्डी” , पाठ में लेखक ने किस सामाजिक समस्या को उजागर किया हैं –  “लड़की दिखाने की” (शादी ब्याह तय करने से पहले लड़की देखने की रस्म)
  5. “रीढ की हड्डी”, एकांकी का क्या उद्देश्य है – विवाह के नाम पर सौदेबाजी करने वालों का पर्दाफाश करना।
  6. इस पाठ के माध्यम से लेखक ने किसके महत्व को समझाने की कोशिश की हैं – स्त्री शिक्षा के
  7. पाठ में “रीड की हड्डी” किसका प्रतीक हैं – इंसान के आत्मविश्वास व स्वाभिमान का जिसमें उसके जीवन की नींव मजबूती से टिकी रहती हैं।
  8. पूरा एकांकी का केंद्र कहां था – एक छोटा सा कमरा
  9. “रीड की हड्डी” कहानी की नायिका कौन हैं – उमा
  10. एकांकी में , उमा किस प्रकार की लड़की हैं –  शिक्षित , सुशील , स्वाभिमानी , बहादुर और स्पष्टवादी
  11. उमा के पिता रामस्वरूप को किस बात की चिंता थी  – उमा की शादी की 
  12. उमा को देखने कौन आ रहा था  – लड़के वाले (शंकर और उसके पिता बाबू गोपाल प्रसाद)
  13. शंकर क्या करता था – मेडिकल की पढाई 
  14. शंकर के पिता बाबू गोपाल प्रसाद का क्या पेशा था – वकालत
  15. गोपाल प्रसाद कैसे विचारों के व्यक्ति थे – दकियानूसी
  16. रामस्वरूप इतनी हड़बड़ी (जल्दबाजी) में क्यों दिखाई दे रहे थे –  बिटिया को देखने लड़के वालों के आने के कारण।
  17. रामस्वरूप अपने नौकर रतन के साथ क्या कर रहे थे – बैठक वाले कमरे को सजाने का काम
  18. रामस्वरूप के नौकर का क्या नाम है –  रतन
  19. रामस्वरूप की पत्नी का क्या नाम है – प्रेमा
  20. प्रेमा का रंग कैसा था – गंदुमी
  21. प्रेमा के अनुसार , उसकी बेटी उसकी बात क्यों नहीं मान रही थी  – अधिक शिक्षित होने के कारण
  22. उमा मुंह फुलाए क्यों पड़ी थी – क्योंकि वह अभी शादी नहीं करना चाहती थी।
  23. रामस्वरूप , उमा की कौन सी सच्चाई लड़के वालों को नही बताना चाहते थे – शिक्षा से संबंधित
  24. रामस्वरूप किसके पक्षधर थे – स्त्री शिक्षा के
  25. रामस्वरूप अपनी बेटी की उच्च शिक्षा के बारे में लड़के वालों से क्यों छुपाते हैं – पढ़े-लिखे व संभ्रांत परिवार में बेटी की शादी करने के लालच में
  26. रामस्वरूप का बेटी को उच्च शिक्षा दिलवाने के बावजूद विवाह के लिए उसे छिपाने के पीछे क्या कारण रहा होगा – उनकी विवशता
  27. उमा कितने पढ़ी -लिखी थी – B.A
  28. शादी के लिए लड़के वालों की क्या शर्त थी  – लड़की ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं होनी चाहिए
  29. रामस्वरूप ने लड़के वालों से क्या झूठ बोला था – उमा सिर्फ दसवीं पास है।
  30. रामस्वरूप ने रतन को क्या लाने को कहा था – मक्खन
  31. रामस्वरूप के चाय नाश्ता लेने अंदर जाते ही , गोपाल बाबू क्या करने की कोशिश करने लगे –  रामस्वरूप की हैसियत आंकने लगे।
  32. हाथ में चाय की ट्रे लेकर कौन आया – रामस्वरूप
  33. गोपाल प्रसाद और शंकर , दोनों उमा के चेहरे पर क्या देखकर चौक पड़ते हैं – चश्मा
  34. उमा किसका गीत गाती है – मीरा का
  35. रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद किसकी तुलना करने लगे – नये जमाने और अपने जमाने की
  36. रामस्वरूप और गोपाल प्रसाद किस जमाने की बातें करते हैं – गुजरे जमाने की
  37. गोपाल प्रसाद के लिए लड़की के सौंदर्य से अधिक कौन सी चीज महत्वपूर्ण थी – लड़की का अल्प शिक्षित होना
  38. गोपाल प्रसाद विवाह को क्या मानते थे – बिजनेस
  39. रामस्वरूप  , गोपाल प्रसाद की कौन सी बात सुनकर चौक गए – विवाह को बिजनेस मानने वाली बात
  40. रामस्वरूप के अनुसार , उनके जमाने में कचौड़ी कितने पैसे की आती थी –  दो
  41. गोपाल प्रसाद के कानों में रामस्वरूप के परिवार के विषय में क्या भनक पड़ी थी – उनकी पुत्री ज्यादा पढ़ी लिखी है।
  42. “जी हां वह तो रंगीन जमाना था , रंगीन जमाना” ,  यह कथन किसका है – रामस्वरूप का
  43. उमा किसके साथ समझौता नहीं करना चाहती थी – अपने सम्मान के
  44. झुकी कमर लेखक ने किसकी खासियत बताई है – शंकर की
  45. शंकर किसके इर्द-गिर्द घूमते हुए भगाया गया था – गर्ल्स हॉस्टल के
  46. शंकर कौन से महीने में लड़कियों के होस्टल के इर्द – गिर्द घूम रहा था – पिछली फरवरी में
  47. शंकर किसके पैरों में पडकर गर्ल्स हॉस्टल से मुंह छुपा कर भागा था – नौकरानी
  48. “जाइए…..जाइए , मगर घर जाकर यह पता अवश्य कर लेना कि आपके पुत्र की रीढ़ की हड्डी है भी कि नहीं”, यह कथन किसका हैं – उमा का
  49. लेखक के अनुसार , रीड की हड्डी किसके पास नहीं है – शंकर
  50. “आप तो मुझे काटों में धसीटने लगे”,  यह कथन किसका है – रामस्वरूप का
  51. रतन टोस्ट के लिए मक्खन कब लेकर आता है – मेहमानों के जाने के बाद
  52. “परमात्मा के यहां जब अक्ल बंट रही थी , तो तू देर से पहुंचा था क्या” , यह कथन किसका है – रामस्वरूप का
  53. लड़की देखने के नाम पर लोग क्या करते हैं – लड़की के स्वभिमान को चोट पहुंचाना और लड़की के पिता की हैसियत को आंकना
  54. उमा के चरित्र की प्रमुख विशेषता कौन सी है – सादगी पसंद , स्वाभिमानिनी व वाकपटु
  55. आज हमारे समाज को कैसे व्यक्तित्व की जरूरत है – उमा जैसे
Reedh Ki Haddi Class 9 MCQ ,
“इस जल प्रलय में ” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link –( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note –Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड , हिंदी कृतिका)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9 (काव्य खंड)