Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQ : कैदी और कोकिला MCQ

Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQ ,

Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQ Hindi Kshitij Bhag 1 Chapter 12 , कैदी और कोकिला कक्षा 9 MCQ ,

Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQ

कैदी और कोकिला MCQ

Note –

  1. कैदी और कोकिला” पाठ का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. कैदी और कोकिला ” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. “कैदी और कोकिल” पाठ के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQ Questions ,

  1. “कैदी और कोकिला” , कविता के कवि कौन हैं – माखनलाल चतुर्वेदी जी
  2. माखनलाल चतुर्वेदी जी को कवि के साथ -साथ और किस रूप में जाना जाता हैं – स्वतंत्रता सेनानी
  3. “कैदी और कोकिला” , कविता कवि ने कहाँ लिखी – अपनी एक जेल यात्रा के दौरान
  4. “कैदी और कोकिला” , कविता में माखनलाल चतुर्वेदी जी ने ब्रिटिश राज में किसका बड़ा ही मार्मिक चित्रण किया है – जेल में बंद कैदियों का
  5. “कैदी और कोकिला” , कविता कवि ने किसको सम्बोधित कर लिखी हैं – कोयल को
  6. कवि कोयल को क्या मानकर इस कविता में उससे बात करते हैं – सखी (दोस्त)
  7. कोयल कब चीखती है – अर्धरात्रि में
  8. कवि ने लोहे की जंजीरों को क्या कहा है – स्वतंत्रता सेनानियों के गहने
  9. कवि ने कौन से गहने पहने हैं – लोहे की जंजीरें
  10. कवि कारागार में किस तरह का जीवन व्यतीत कर रहे हैं – नर्क भरा
  11. अंग्रजों ने जेल के अंदर कवि को किनके साथ रखा हैं – डाकू , चोर और लुटेरों के साथ
  12. कवि जेल में कैसे हैं – बहुत अधिक निराश और हताश
  13. अर्धरात्रि में कारागार के ऊपर मंडराकर कौन गा रहा हैं – कोयल
  14. कवि की “कालीमामयी सखी” कौन है –  कोयल
  15. ब्रिटिश शासन में किसने कारागार जाना सहर्ष स्वीकार किया – क्रांतिकारियों ने
  16. जेल का वातावरण कवि के लिए कैसा है – देशप्रेम की भावना से भरा
  17. कवि ने अंग्रेजों के शासन की तुलना अंधकार से क्यों की है – क्योंकि वो भारतीयों पर अन्याय , अत्याचार करते थे और उनका शोषण करते थे।
  18. “हिमकर निराश कर चला” , में “हिमकर” कौन है – चांद
  19. आधी रात को किसकी चीख कवि को विचलित कर देती है – कोकिला की
  20. “दावानल” कौन सी आग होती है – जंगल की
  21. “मृदुल वैभव की रखवाली सी,  कोकिल बोलो तो” ,  पंक्ति में कौन सा अलंकार है –  उपमा अलंकार
  22. कवि ने कोयल के लिए किस विशेषण का प्रयोग किया है – मृदुल वैभव की रखवाली सी
  23. कवि को कोयल की आवाज में किसकी अनुभूति होती है – दुख और वेदना की
  24. इस कविता में , कोयल क्या कार्य कर रही है-  स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा दे रही हैं।
  25. पत्थर की गिट्टियों पर पड़े कवि की अँगुलियों के निशान कैसे लगते हैं –  स्वतन्त्रता के गीत जैसे
  26. कवि कहाँ पर जुआ बांधकर मोट से पानी खींचते हैं – पेट पर
  27. कवि के अनुसार वो धीरे-धीरे कौन सा कुआं खाली कर रहे हैं – ब्रिटिश राज की अकड़ का
  28. कवि मोट खींचकर क्या करता है -ब्रिटिश राज की अकड़ का कुंआ खाली
  29. कोयल की कूक में कवि को किसका बीज बोया हुआ लगता है – विद्रोह का
  30. कोयल की वेदनामयी मधुर आवाज कवि के हृदय में क्या पैदा कर रही है – विद्रोह
  31. कवि ने विदेशी शासन की तुलना किससे की है – तम से (अंधकार)
  32. कवि ने अंग्रेजी शासन की तुलना किस रंग से की है – काले
  33. कवि ने कोयल के कालेपन की तुलना किससे की है – अंग्रेजी शासन के कामकाज , उनकी सोच व जेल के अन्य सामानों से
  34. “काली तू रजनी भी काली” , पंक्ति में कौन सा अलंकार है – यमक
  35. कवि ने जेल के पहरेदार की हुंकार (आवाज) की तुलना किससे की हैं – काली सर्पनी (काला सांप) की फुंकार से
  36. कवि किसकी स्थिति को अपनी स्थिति से अच्छा मानता है – कोयल की
  37. खुले आकाश में उड़ने के लिए कौन स्वतंत्र है – कोयल
  38. कवि को कोयल से ईर्ष्या क्यों है – क्योंकि कोयल स्वतंत्र है
  39. कवि को कहां स्वतंत्रता पूर्वक कार्य करने की सुविधा नहीं है  – जेल में
  40. कवि कितनी बड़ी कालकोठरी में कैद है  -10 X 10 फीट
  41. जेल में कवि के लिए क्या गुनाह है – रोना
  42. कवि का हृदय क्या कर रहा है – रणभेरी बजा रहा है
  43. अंग्रेजी सरकार स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अपराधियों के जैसा व्यवहार क्यों करती थी – अपने खिलाफ होने वाले विरोध को दबाने के लिए
  44. कवि ने कोयल के स्वर में किसके स्वर की कल्पना की – भारत माता के
  45. कवि ने “काले रंग” या “काली” शब्द को किसका प्रतीक माना हैं –  अपमान , निराशा व दुःख का
  46. कवि ने किस शासन की तुलना तम के प्रभाव से की है – ब्रिटिश शासन की
  47. कोयल आधी रात को किसके दुख भरे हृदय पर मरहम लगाने आई है – कवि के
  48. कोयल का स्वर किस भावना से युक्त है – देशभक्ति की
  49. क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया – स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए
  50. कवि और कोयल में क्या समानता है – दोनों ही स्वतंत्रता के लिए संधर्ष करने की प्रेरणा देते हैं।
  51. “कैदी और कोकिला” , कविता में कवि ने “मोहन” किसे कहा है – महात्मा गांधी को
  52. कवि अपनी कविताओं के माध्यम से क्या करना चाहते हैं – स्वतन्त्रता आंदोलन में भाग लेने के लिए लोगों के अंदर जोश भरना चाहते हैं।
  53. “इस काले संकट सागर पर” ,  पंक्ति में कौनसा अलंकार है – रूपक
  54. कैदी और कोकिला कविता में अपनी बात कहने के लिए कवि ने किस को माध्यम बनाया है –  कोयल को
  55. माखनलाल चतुर्वेदी जी की कविताओं में किस स्वर की प्रमुखता है देश भक्ति
  56. माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म कब हुआ – सन 1889
  57. माखनलाल चतुर्वेदी के मृत्यु कब हुई – 30 जनवरी, 1968
  58. माखनलाल चतुर्वेदी की किस रचना को “साहित्य अकादमी पुरस्कार” से नवाजा गया – “हिमतरंगिणी”
  59. किसके द्वारा देश के श्रेष्ठ कवियों को माखनलाल चतुर्वेदी पुरस्कार दिया जाता है – मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी
  60. माखनलाल चतुर्वेदी का उपनाम क्या है – “एक भारतीय आत्मा”

Kaidi Aur Kokila Class 9 MCQ  ,

“कैदी और कोकिल” पाठ के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link –  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें…

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)