Do Bailon Ki Katha Class 9 MCQ : दो बैलों की कथा MCQ

Do Bailon Ki Katha Class 9 MCQ  ,

Do bailon Ki Katha Class 9 MCQ Hindi Kshitij bhag 1 Chapter 1 ,  दो बैलों की कथा कक्षा 9 MCQ , 

Do Bailon Ki Katha Class 9 MCQ

दो बैलों की कथा MCQ

Note –

  1. दो बैलों की कथा पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page 
  2. दो बैलों की कथा पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें –Next Page 
  3. इसी सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Do Bailon Ki Katha Class 9 MCQ Questions ,

  1. “दो बैलों की कथा” , कहानी के लेखक कौन हैं – मुंशी प्रेमचंद
  2. “बैलों की कथा” ,  पाठ की विधा क्या है – कहानी विधा
  3. “दो बैलों की कथा” ,  कहानी से हमें क्या सीख मिलती है – आजादी के लिए लड़ना आवश्यक है और हमें अपनी आजादी के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
  4. झूरी के दोनों बैल उसके प्रति कैसा भाव रखते थे – प्रेमभाव
  5. बुद्धिहीन प्राणियों में किसका सर्वश्रेष्ठ स्थान माना जाता  हैं – गधों का
  6. संसार के सभी जानवरों में गधे को सबसे बुद्धिहीन प्राणी क्यों समझा जाता है –  सुख – दुख , अच्छे – बुरे व हानि – लाभ में गधों का भाव एक समान रहने के कारण।
  7. गधों में ऋषि-मुनियों के कौन से गुण पाए जाते हैं –  सरल , सीधे , सहनशील , क्रोध रहित
  8. गधे के कौन से गुण ने उसे ऋषि – मुनियों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया – सहनशीलता
  9. लेखक के अनुसार , बुद्धिहीन प्राणियों में दूसरे स्थान पर किसे रखा जा सकता है – बैलों को
  10. बुद्धिहीन प्राणियों में दूसरे स्थान पर बैलों को रखने का कारण क्या हैं – क्योंकि वो कभी – कभी अपना क्रोध प्रकट कर देते हैं।
  11. झूरी के बैलों का क्या नाम था – हीरा और मोती
  12. हीरा और मोती किस जाति के बैल थे – पछाहीं
  13. हीरा और मोती एक दूसरे के प्रति अपना प्रेम कैसे प्रकट करते थे – एक दूसरे को चाटकर व कभी – कभी सींग भिड़ाकर
  14. हीरा मोती किस भाषा में एक दूसरे से बात करते थे – अपनी मूक भाषा में
  15. हीरा और मोती में कौन अधिक सहनशील था – हीरा
  16. झूरी के साले का क्या नाम था – गया
  17. हीरा और मोती , दोनों गया के साथ क्यों नहीं जाना चाहते थे – क्योंकि वो समझ रहे थे कि – झूरी ने उन्हें बेच दिया है।
  18. हीरा और मोती ने गया को पूरे रास्ते क्यों परेशान किया – क्योंकि उन्हें लगा कि उनके मालिक ने उन्हें बेच दिया है।
  19. पहली बार गया के घर से भागकर दोनों बैल कहां पहुंच गए – झूरी के घर
  20. गया के घर से भागकर आये हीरा और मोती से नाराज झूरी की पत्नी उन्हें क्या कहने लगी – नमकहराम
  21. किसके डर के कारण नौकर ने हीरा और मोती के खाने में खली नहीं मिलाई – झूरी की पत्नी के
  22. पशु बांधने की रस्सी को क्या कहते हैं – पगहिया
  23. गया ने बैलों को किससे बांधा – मोटी रस्सियों से
  24. दूसरे दिन गया बैलों को कैसे ले गया – गाड़ी में जोत कर
  25. बैलों (हीरा और मोती) को घर तक ले जाने में गया की क्या स्थिति हुई – उसे दाँतों पसीना आ गया (यानि अत्यधिक परिश्रम करना पड़ा)
  26. गया ने बैलों को शरारत करने की क्या सजा दी – दोनों की डंडे से खूब पिटाई की
  27. झूरी के बैलों ने गया के घर में नाँद की तरफ आंख उठाकर क्यों नहीं देखा – अपमान के कारण
  28. रात के समय भैरों की लड़की बैलों के लिए क्या लेकर आयी – दो रोटियां
  29. कौन सा गुण पशुओं में , मनुष्यों से ज्यादा विकसित होता है – मनोभावों को समझने का
  30. “औरतों पर सींग चलाना मना है” ,  यह कथन किसका है – हीरा का
  31. हीरा मोती के गले में बंधी रस्सी को खोलकर किसने उनकी मदद करने की कोशिश की – भैरों की छोटी लड़की ने
  32. सांड क्या करता हुआ चला आ रहा था – डौंकता
  33. अगर हीरा मोती सांड के डर से भाग जाते तो वो क्या कहलाते –  कायर
  34. “गिरे हुए बैरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए” ,  यह कथन किसका है – हीरा का
  35.  हीरा के इस कथन से कि “गिरे हुए बैरी पर सींग नहीं चलाना चाहिए ” क्या पता चलता हैं – हीरा के बड़प्पन व सहनशीलता का।
  36. “बछिया का ताऊ” , मुहावरे का अर्थ क्या है – मूर्ख व्यक्ति
  37. “बछिया का ताऊ” किसे कहते हैं – बैल को
  38. सांड को अधमरा करने के बाद  , हीरा- मोती भूख से व्याकुल होकर खेत में क्या चरने लगे – मटर
  39. लावारिस पशुओं को बंद करने का स्थान क्या कहलाता है – कांजीहौस
  40. कांजीहौस में बैलों के अतिरिक्त और कौन से जानवर बंद थे – भैंसे  , बकरियां , घोड़े और गधे।
  41. हीरा और मोती कितने दिनों तक कांजीहौस में बंद रहे – एक सप्ताह
  42. “दीवार गिरना” , का क्या अर्थ हैं  – गुलामी के बंधन टूटना
  43. कांजीहौस की दीवार टूटने के बाद भी वहां से कौन नहीं भागे  – गधे
  44. कांजीहौस की दीवार गिरते ही वहां से कितनी घोड़ियां सरपट भाग निकली – तीन
  45. “मुझे मारेगा तो मैं भी एक दो को गिरा दूंगा”  , यह कथन किसका था  – मोती का
  46. कांजीहौस में जानवरों की हाजिरी लेने कौन आता था – चौकीदार
  47. कांजीहौस में कैद पशुओं की हाजिरी क्यों ली जाती थी – ताकि किसी पशु के भागने या मरने के बारे में पता चल सके।
  48. कांजीहौस से हीरा मोती को किसने खरीदा – एक दडियल कसाई ने
  49. “बैल का जन्म लिया है तो मरने से कहां तक बचेंगे” ,  यह कथन किसका है – कांजी हाउस के चौकीदार का
  50. “हम अपना धर्म क्यों छोड़ें “, इस कथन में “धर्म” शब्द से क्या अभिप्राय है – अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करना
  51. “हमारी जाति का यह धर्म नहीं है” ,  इस कथन में लेखक ने किसकी जाति की ओर संकेत किया है – बैलों की
  52. “जाकर थाने में रपट कर दूंगा”, यह कथन किसका था – दडियल कसाई का
  53. गांव के इतिहास में कौन सी घटना अभूतपूर्व थी – बैलों का अपने आप घर वापस आ जाना
  54. गया के घर से भाग कर आए दोनों बैलों को देखकर गाँव की बालसभा ने क्या निश्चय किया  – दोनों बैलों को अभिनंदन पत्र देने का।
  55. इस पाठ में किन पात्रों के मध्य संबंध बहुत मजबूत दिखाई देता है – हीरा – मोती के
  56. लेखक के अनुसार , हम किसी मनुष्य को निम्न स्तर का मूर्ख कहने के लिए गधे की संज्ञा क्यों देते हैं – अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक पालन करने के लिए
  57. गधा किस महीने में एक आध बार कुलेल मार लेता है – बैसाख माह
  58. लेखक के अनुसार,  गधे में किनके गुण पराकाष्ठा को पहुंच गए हैं – ऋषि मुनियों के
  59. हीरा मोती ने इस कहानी में कितनी बार भागने की कोशिश की है – 4 बार
  60. झूरी की पत्नी ने हीरा और मोती के माथे को क्यों चूमा – अपनी गलती का एहसास होने के कारण
  61. हीरा और मोती में यदि गहरी मित्रता नहीं होती तो उनका क्या होता – दोनों विषम परिस्थितियों से लड़ नहीं पाते।
  62. मुंशी प्रेमचंद का वास्तविक नाम क्या था  – धनपत राय श्रीवास्तव
  63. मुंशी प्रेमचंद का जन्म कब हुआ – 31 जुलाई 1880
  64. मुंशी प्रेमचंद की मृत्यु कब हुई – 8 अक्टूबर 1936
  65. मुंशी प्रेमचंद को किस नाम से जाना जाता है – कलम का सिपाही

Do Bailon Ki Katha Class 9 MCQ ,

इसी सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)