Sanwale Sapno Ki Yaad Class 9 MCQ : सांवले सपनों की

Sanwale Sapno Ki Yaad Class 9 MCQ ,

Sanwale Sapno Ki Yaad Class 9 MCQ Hindi Kshitij Bhag 1 Chapter 4 ,  सांवले सपनों की याद कक्षा 9 MCQ ,

Sanwale Sapno Ki Yaad Class 9 MCQ

सांवले सपनों की याद MCQ

Note –

  1. साँवले सपनो की याद” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें –  NextPage
  2. साँवले सपनों की याद” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें –  Next Page
  3. “साँवले सपनों की याद” का सारांश हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें )

Sanwale Sapno Ki Yaad Class 9 MCQ Questions ,

  1. “सांवले सपनों की याद” , पाठ के लेखक कौन हैं – जाबिर हुसैन
  2. “सांवले सपनों की याद” , किस विधा में लिखा गया हैं – संस्मरणात्मक
  3. लेखक जाबिर हुसैन ने “सांवले सपनों की याद” , पाठ किसकी याद में लिखा हैं –  सालिम अली
  4. सालिम अली कौन थे – भारत के प्रसिद्द पक्षी प्रेमी
  5. सालिम अली को किस नाम से जाना जाता है – “बर्ड वाचर”
  6. लेखक जाबिर हुसैन ने “सांवले सपनों की याद” संस्मरण कब लिखा –  सालिम अली की मृत्यु के तुरंत बाद लिखा
  7. “सांवले सपनों की याद” , में सपनों के साथ “सांवला” शब्द क्यों लगाया गया हैं – दुख की अभिव्यक्ति के लिए
  8. पाठ में “सांवले सपने” किन्हें कहा गया है –  दुख पहुंचाने वाली यादों को
  9. लेखक के अनुसार , सालिम अली हर रोज किनके लिए सपने बुनते थे -पक्षियों के लिए
  10. लेखक के अनुसार , सालिम अली की शव यात्रा में सालिम अली कहाँ चल रहे थे – सबसे आगे
  11. सालिम अली किसकी तरह प्रकृति में विलीन हो रहे थे – किसी वन -पक्षी की तरह
  12. सालिम अली का प्रकृति में विलीन होने का क्या अर्थ हैं –  मृत्यु की गोद में सो जाना
  13. “मुझे नही लगता कि कोई इस सोये हुए पक्षी को उठाना चाहेगा”, यह कथन किसके लिए कहा गया हैं –  सालिम अली
  14. “जैसे कोई पक्षी अपने जीवन का आखिरी गीत गाकर अंतिम सफर पर निकल पड़ा हो “,  इस पंक्ति में “पक्षी” किसे कहा गया हैं – सालिम अली को
  15. सालिम अली मनुष्य की सबसे बड़ी भूल किसे मानते थे – प्रकृति और पक्षियों को मनुष्य की नजर से देखना
  16. लेखक के अनुसार , जैसे पक्षियों का नाम सुनते ही सालिम अली की याद आती हैं ,  ठीक वैसे ही वृन्दावन का नाम सुनते ही किसकी याद आती है – कृष्ण की
  17. यमुना नदी का साँवला पानी किसकी याद दिलाता हैं – कृष्ण की
  18. वृन्दावन किसके जादू से कभी खाली नही होता हैं – कृष्ण की बांसुरी के
  19.  वृंदावन और कृष्ण एक दूसरे के क्या हैं – पूरक
  20.  सलीम अली कैसे व्यक्ति थे – दुबले पतले मरियल से
  21. सालिम अली का शरीर दुर्बल किस कारण हुआ  – बहुत अधिक यात्रायें करने के कारण
  22. पक्षियों को खोजने व उनके बारे में जानने के लिए दूरबीन हमेशा कहाँ पड़ी रहती थी – सालिम अली की आँखों या गरदन पर
  23. किन क्षणों में भी सलीम अली दूरबीन के साथ देखे गए हैं – एकांत के
  24. सलीम अली की आँखें हमेशा दूर–दूर तक फैले आकाश में किसे ढूँढ़ती रहती थी – पक्षियों को
  25. सलीम अली को प्रकृति में क्या दिखाई देता था  – एक हँसता–खेलता हुआ अद्भुत संसार
  26. सलीम अली की मृत्यु कैसे हुई – प्रोस्टेट कैंसर से
  27. सलीम अली का जन्म कब हुआ – 12 नवंबर 1896
  28. सलीम अली की मृत्यु कब हुई – 20 जून 1987
  29. तहमीना कौन थी – सलीम अली की पत्नी
  30. बचपन में सलीम अली को ईयर पिस्टल किसने उपहार स्वरूप भेंट की  – उनके मामा ने
  31. सलीम अली ने अपनी ईयर पिस्टल से किसे घायल किया – गौरेया को
  32. किस पक्षी ने सालिम अली के जीवन की दिशा को बदल दिया था – गौरेया ने
  33. सलीम अली की आत्मकथा का क्या नाम हैं – “फाॅल आँफ ए स्पैरो”
  34. सलीम अली और लॉरेंस में क्या समानता थी – दोनों ही प्रकृति प्रेमी थे
  35. लेखक को सालिम अली को देखकर किस अंग्रेजी उपन्यासकार की याद आ जाती है  – लॉरेंस की
  36. लॉरेंस कौन थे  – एक प्रकृति प्रेमी व अंग्रेजी उपन्यासकार
  37. लॉरेंस की पत्नी का क्या नाम था – फ्रीडा
  38. लॉरेंस की पत्नी फ्रीडा के अनुसार , उनसे ज्यादा उनके पति लॉरेंस को कौन जानता था – उनके घर के छत पर बैठी गौरैया
  39. लॉरेंस को अपना साहित्य लिखने की प्रेरणा कहाँ से मिलती थी – छत पर बैठी गौरेया व प्रकृति से
  40. लॉरेंस के अनुसार , प्रकृति के बिना मनुष्य किसकी तरह हैं – उखड़े हुए उस पेड़ की तरह जिसकी शाखाएं हवा में लटक रही हैं।
  41. “सलीम अली पक्षी जगत में एक सागर की तरह थे , न कि टापू की तरह ” , यह कथन किसका हैं – लेखक का
  42. सलीम अली की तुलना टापू के बजाय सागर से क्यों की हैं –  क्योंकि टापू की अपनी सीमाएं होती हैं और सागर असीमित होता है।
  43. “साइलेंट वैली” किसे कहा गया हैं – केरल के वर्षा वनों को
  44. सालिम अली  “केरल की साइलेंट वैली” को किससे बचाना चाहते थे – रेगिस्तानी तूफ़ान से
  45. सालिम अली  “केरल की साइलेंट वैली” को बचाने के लिए किस प्रधानमंत्राी से मिले थे –  चौधरी चरण सिंह
  46. सालिम अली  “केरल की साइलेंट वैली” को क्यों बचाना चाहते थे – वहां के प्राकृतिक सौंदर्य , पशु पक्षी व जीवजंतुओं को बचाने के लिए
  47. सालिम अली से केरल की साइलेंट वैली के बारे में सुनकर किसकी आंखों में आंसू आ गए – चौधरी चरण सिंह की
  48. सालिम अली की मृत्यु से सबसे बड़ा नुकसान किसे हुआ – प्रकृति व पक्षियों को
  49. “आज पक्षी प्रेमी सालिम अली जिन्दा नहीं हैं , तो अब इन पक्षियों की चिंता कौन करेगा”, यह कथन किसका हैं- लेखक का
  50. किसके लिए सालिम अली हमेशा एक पहेली बने रहेंगे – जटिल प्राणियों के लिए
  51. “सांवले सपनों की याद” , पाठ में किस उपन्यासकार का उल्लेख हुआ है – डी . एच .लारेंस
  52. सालिम अली को पद्म भूषण कब मिला – 1958 में
  53. सालिम अली को पद्म विभूषण कब मिला – 1976 में

Sanwale Sapno Ki Yaad Class 9 MCQ ,

“साँवले सपनों की याद” का सारांश हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें )

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें ) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)