Lhasa Ki Aur Class 9 MCQ : ल्हासा की ओर MCQ

Lhasa Ki Aur Class 9 MCQ ,

Lhasa Ki Aur Class 9 MCQ Hindi Kshitij Bhag 1 Chapter 2 , ल्हासा की ओर कक्षा 9 MCQ ,

Lhasa Ki Aur MCQ

ल्हासा की ओर MCQ

Note –

  1. ल्हासा की ओर पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें –  Next Page
  2. “ल्हासा की ओर” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें –  Next Page
  3. “ल्हासा की ओर” पाठ का सारांश हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Lhasa Ki Aur Class 9 MCQ Questions ,

  1. “ल्हासा की ओर” , पाठ के लेखक कौन हैं – राहुल सांकृत्यायन जी
  2. “ल्हासा की ओर” , पाठ की विधा क्या हैं – यह एक यात्रा वृतांत हैं
  3. “ल्हासा की ओर” , पाठ में लेखक ने कहाँ की यात्रा का शानदार वर्णन किया हैं  – अपनी पहली तिब्बत यात्रा का
  4. लेखक ने तिब्बत की यात्रा कब की – सन् 1929 – 30 में
  5. लेखक ने तिब्बत की यात्रा किस रास्ते की – नेपाल के रास्ते
  6. लेखक ने उस समय तिब्बत जाने का मुख्य रास्ता किसे बताया था – नेपाल से होकर जाने वाले रास्ते को
  7. लेखक ने तिब्बत की यात्रा नेपाल के रास्ते क्यों की – क्योंकि उस समय भारत अंग्रेजों का गुलाम था और भारतीयों को तिब्बत यात्रा में जाने की अनुमति नहीं थी।
  8. नेपाल तिब्बत मार्ग व्यापारिक होने के साथ-साथ कौन सा मार्ग भी था – सैनिक मार्ग
  9. नेपाल के अतिरिक्त किस देश की चीज है भारत तिब्बत मार्ग से जाया करती थी – हिंदुस्तान की
  10. लेखक ने कैसा वेश धारण कर यह यात्रा की – छद्म वेश धारण कर (वेश बदलकर) 
  11. लेखक किस वेश में तिब्बत यात्रा को गये थे – भिखारी के वेश
  12. लेखक के बौद्ध भिक्षुक दोस्त का क्या नाम था –  सुमति
  13. लेखक ने सुमित को किस जाति से संबंधित बताया है – मंगोल जाति से
  14. मंगोलों का मुंह कैसा होता है – लाल
  15. तिब्बत यात्रा के दौरान सुमित का साथ , लेखक के लिए क्यों फायदेमंद रहा – क्योंकि सुमित उस इलाके के लोगों व भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह से परिचित थे ।
  16. लेखक के अनुसार , रास्ते में जगह-जगह पर क्या बने हुए थे – चीनी फौजियों की चौकियों व किले
  17. चीनी फौजियों द्वारा चौकियों व किले किसलिए बनाये गए थे – चीनी सैनिकों के रहने के लिए
  18. वीरान हो चुकी चौकियों व किलों के कुछ हिस्सों को किसने अपना बसेरा बना लिया था  – वहां के किसानों ने
  19. परित्यक्त चीनी किले में लेखक व उनके मित्र क्यों रुके – चाय पीने के लिए
  20. उस समय तिब्बत के समाज में क्या नही था – जातिपाति , ऊंच-नीच , छुआछूत का भेद भाव 
  21. क्या उस समय के तिब्बती समाज में महिलाएं परदा करती थी – नही 
  22. तिब्बत में बनने वाली चाय की विशेषता क्या थी – मक्खन व नमक से बनाई जाती थी
  23. तिब्बती लोग टोटींदार बर्तनों को क्या कहते थे – खोटी
  24. तिब्बत की महिलाएं मेहमानों को किस बर्तन में चाय देती थी – खोटी
  25. चोरी के डर से किन्हें घरों में घुसने नहीं दिया जाता था – निम्न स्तर के भिखारियों को 
  26. गांव के एक पुल को पार करने के लिए क्या देना पड़ता था – चिट (Permission Letter)
  27. पुल को पार करने के बाद लेखक व उनके मित्र कहाँ पहुँचे – थोड़ला के पहले पड़ने वाले आखिरी गाँव में
  28. लेखक अपनी यात्रा के दौरान कहाँ ठहरे थे – थोड़ला के पहले पड़ने वाले आखिरी गाँव में
  29. थोड्ला क्या है – एक स्थान या गाँव
  30. लेखक कितने साल बाद इसी रास्ते से वापस लौटे -पांच साल
  31. लेखक के अनुसार , तिब्बत में सबसे खतरे वाली जगह कौन सी थी – डांडे (पहाड़)
  32. थोङ्ला डाँडे की ऊंचाई कितने फिट थी -1600 -1700 फिट की
  33. उस वक्त तिब्बत में कौन सा कानून लागू नही था – हथियार का कानून
  34. लेखक कहां जाते हुए रास्ता भटक गये थे – लङ्कोर
  35. लेखक जहां से गलत रास्ते पर निकल गए थे , वहां से कितने रास्ते निकलते थे – दो
  36. लेखक गलत रास्ते पर कितने मील आगे चले गये थे  – एक -डेढ़ मील
  37. सुमित ने लेखक को चोर डकैतों से बचने का कौन सा रास्ता सुझाया था – भीख मांगने का
  38. “कुची -कुची” का अर्थ क्या है – दया – दया
  39. लेखक व उनके दोस्त सुमति ने थोङ्ला डाँडे की चढ़ाई किससे की – घोड़े से
  40. लेखक किसकी तरह अपने घोड़े पर झूमता हुआ चला जा रहा था – दोनिक्वक्स्तो
  41. सुमित ने कितनी टोकरी कंडे फूंक डाले थे – दो
  42. सुमित ने कितनी बार चाय को गर्म किया – तीन
  43. “थुक्पा” , क्या होता है – एक तरह का खाद्य पदार्थ
  44. सुमति अपने यजमानों को क्या ला कर देते थे – बोध गया से लाये कपड़ों के गंडे
  45. “भरिया” किसे कहते हैं – भार या सामान उठाने वाले कुली को
  46. मंदिर में कितनी पोथियां रखी थी – 103
  47. मंदिर में रखी हुई हस्तलिखित पोथियों में से प्रत्येक का वजन लगभग कितना सेर था – 15
  48. तिब्बत की जमीन किसमें बंटी थी – जागीरदारों में
  49. तिब्बत में जागीरों का बड़ा हिस्सा कहाँ जाता था – बौद्ध मठों को
  50. तिब्बत का हर जागीरदार किससे खेती करवाता था – बेगार मजदूरों से
  51. टोकर विहार में लेखक किससे मिले – न्मसे (बौद्ध भिक्षु)
  52. न्मसे (बौद्ध भिक्षु) कौन थे – शेकर की खेती के मुखिया
  53. लेखक राहुल सांकृत्यायन का जन्म कब हुआ – सन 1893 (पन्दाह गांव , आजमगढ़ जिला , उत्तर प्रदेश)
  54. लेखक राहुल सांकृत्यायन का बौद्ध धर्म अपनाने से पहले क्या नाम था – केदार पांडे
  55. लेखक राहुल सांकृत्यायन ने बौद्ध धर्म कब अपनाया – सन 1930
  56. राहुल सांकृत्यायन ने बौद्ध धर्म कहाँ अपनाया – श्रीलंका में

Lhasa Ki Aur Class 9 MCQ ,

“ल्हासा की ओर” पाठ का सारांश हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)