Sakhiyan Avam Sabad Class 9 MCQ : साखियाँ एवं सबद

Sakhiyan Avam Sabad Class 9 MCQ ,

Sakhiyan Avam Sabad Class 9 MCQ Hindi Kshitij Bhag 1 Chapter 9 , साखियाँ एवं सबद कक्षा 9 MCQ ,

Sakhiyan Avam Sabad Class 9 MCQ

साखियाँ एवं सबद कक्षा 9 MCQ

Note –

  1. “कबीर दास की साखियाँ एवं सबद” पाठ का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. साखियाँ एवं सबद ” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. “कबीर दास की साखियाँ एवं सबद” के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Sakhiyan Avam Sabad Class 9 MCQ Questions ,

  1. कबीरदास की साखियाँ कौन से छंद में लिखी गई हैं – दोहा छन्द
  2. “सखियाँ” का क्या अर्थ हैं – आँखों देखी या साक्षात
  3. “साखी” शब्द कहाँ से लिया गया हैं – संस्कृति के “साक्षी” शब्द से
  4. कबीर की साखियां में किस चीज को प्रमुखता दी गई है – भक्ति और ज्ञान के मार्ग को
  5. कैलाश पर्वत पर कौन सी झील स्थित हैं – मानसरोवर झील
  6. मानसरोवर झील का पानी कैसा हैं – एकदम साफ व निर्मल
  7. कबीर ने “हृदय” की तुलना किससे की है – मानसरोवर झील से 
  8. कबीर के अनुसार , ईश्वर का वास कहां -कहां है – प्रत्येक जीव की भीतर और कण-कण में
  9. दोहे में “हंस” किसका प्रतीक है – प्रभु भक्ति का
  10. कबीरदास जी के अनुसार , व्यक्ति का हृदय कब निर्मल  होता हैं – ईश्वर भक्ति में लीन होने पर
  11. कबीरदास जी अपने जिस प्रेमी को सब जगह ढूँढ़ते फिर रहे हैं , वो कौन हैं – ईश्वर
  12. सच्चे प्रेमी (ईश्वर) से मिलने पर क्या होता है – मन की वासनाएं नष्ट होकर मन पवित्र हो जाता है। 
  13. “प्रेमी कों प्रेमी मिले , सब विष अमृत होइ” , से क्या तात्पर्य है – भगवान की भक्ति से ही सारे दुखों का नाश होता हैं और सुखों की प्राप्ति होती हैं। 
  14. “हस्ती चढ़िए ज्ञान कौं” , में “हस्ती” क्या है – हाथी
  15. कबीर ने संसार को किस रूप में माना है – स्वान यानि कुत्ता
  16. कबीर ने हाथी की तुलना ज्ञान से क्यों की – क्योंकि हाथी मस्त मौला स्वभाव का होता है। 
  17. साधक को किस चीज की परवाह किए बैगर साधना पथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए – लोक निंदा की
  18. “पखापखी” का क्या अर्थ हैं – पक्ष और विपक्ष
  19. कबीरदास जी के अनुसार ,  इस दुनिया के सारे लोग आपस में क्यों लड़ रहे – पक्ष और विपक्ष के चक्कर में
  20. कबीर किसे सच्चा संत मानते हैं – जो पक्ष -विपक्ष के चक्कर में नहीं पड़ता है
  21. हरि भजन के लिए क्या होना आवश्यक है – निष्पक्ष
  22. पक्ष और विपक्ष की लड़ाई में दुनिया के लोग क्या भूल जाते हैं – ईश्वर को
  23. कबीरदास जी के अनुसार ,  सही अर्थों में सच्चा भक्त और अच्छा इंसान कौन होता है – जो बिना भेदभाव के निष्पक्ष होकर , ईश्वर भक्ति में मग्न रहता है।
  24. कबीरदास जी के अनुसार , “संत – सुजान” कौन हो सकता है – निष्पक्ष भाव से प्रभु का स्मरण करने वाला व्यक्ति
  25. कबीर के अनुसार , किससे दूर रहने वाला मनुष्य जीवित कहलाता है – सांप्रदायिक भेदभाव व बाह्य आडंबरों से दूर रह कर प्रभु भक्ति में लीन रहने वाला
  26. “झक मारना” का क्या अर्थ है – समय बर्बाद करना
  27. “काबा” किनका पवित्र स्थान है – मुसलमानों का
  28. मनुष्य श्रेष्ठ किस कारण कहलाता है  – अपने सदकर्मों के कारण
  29. किसी भी व्यक्ति की पहचान किससे होती है – उसके कर्मों से
  30. साधु लोग सोने के कलश की निंदा कब करते हैं – जब उसमें मदिरा यानी शराब भरी हो
  31. कबीर के अनुसार , निर्गुण ब्रह्म कहां-कहां मिलता है – सर्वत्र (कण-कण में व्याप्त है)
  32. “मोको कहां ढूंढे बंदे” , पद में कवि ने ईश्वर को कहां ढूंढने के लिए कहा है – अपने अंदर
  33. कबीर ईश्वर को कहां ढूंढने के लिए प्रेरित करते हैं – अपने भीतर
  34. कबीर ने मनुष्य को किन कर्मों से बचने के लिए कहा है – बुरे कर्मों से
  35. किस मार्ग में चलने से सांसारिक विकार दूर हो जाते हैं – योग साधना के 
  36. सच्चे हृदय से तलाशने पर , कितनी देर में परमात्मा की प्राप्ति हो जाती है – पल भर में  
  37. ईश्वर कहाँ -कहाँ व्याप्त हैं – सर्वत्र
  38. कबीर ने “सूर्य” को किसकी संज्ञा दी है – ज्ञान की
  39. मनुष्य किस कारण ईश्वर की खोज में जीवन भर भटकता रहता है – अज्ञानता वश
  40. ईश्वर से मिलने के लिए किस चीज की जरूरत नहीं है – बाहरी आडंबरों की
  41. “ज्ञान” की तुलना किससे की है – आँधी से
  42. “ज्ञान की आंधी” के आने से क्या समाप्त हो जाता है – भ्रम
  43. “तृष्णा रूपी छप्पर” को किसने बड़ी सरलता से गिरा दिया – ज्ञान की आंधी ने
  44. कबीर ने आंधी खत्म होने के बाद होने वाली वर्षा का किस रूप में वर्णन किया है – प्रेम के रूप में 
  45. ज्ञान प्राप्त होने से व्यक्ति पर क्या प्रभाव पड़ता हैं –  उसका मन सारे सांसारिक बंधनों से मुक्त हो जाता हैं।
  46. अज्ञान का अंधकार किससे नष्ट होता हैं –  ज्ञान रूपी सूर्य से 
  47. ज्ञानी व्यक्ति को क्या नहीं डिगा सकती हैं – कोई भी सांसारिक चीज
  48. कबीर किसका आनंद लेना चाहते हैं – मुक्ति का
  49. ज्ञान की प्राप्ति होने के बाद मनुष्य का मन कैसा होता हैं – निर्मल होकर ईश्वर भक्ति में लीन हो जाता हैं।
  50. कबीरदास जी का जन्म कब हुआ – सन 1398 में (काशी में)
  51. कबीरदास जी किसके उपासक थे – निर्गुण ब्रह्म के
  52. कबीरदास जी कौन से काल के कवि माने जाते हैं – भक्तिकालीन
  53. कबीरदास जी ने अपनी अधिकतर रचनाओं में किस पर सीधा कटाक्ष किया हैं – बाह्य आडंबरों व सामाजिक कुरीतियों पर
  54. कबीरदास जी की भाषा कैसी थी – साधुक्क्ड़ी
  55. कबीरदास जी की मृत्यु कब हुई – सन 1518 (मगहर में)
  56. कबीरदास जी की प्रमुख रचनायें कौन -कौन सी हैं – साखी , सबद और रमैनी

Sakhiyan Avam Sabad Class 9 MCQ ,

“कबीर दास की साखियाँ एवं सबद” के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note –Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें

कक्षा 9 (गद्य खंड)

हिंदी कृतिका

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(गद्य खंड)

हिंदी क्षितिज कक्षा 9

(काव्य खंड)