Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer , 

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer Hindi Vitan 2 Chapter 4 , डायरी के पन्ने के प्रश्न उत्तर कक्षा 12 हिन्दी वितान 2 पाठ 4 ,

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer

डायरी के पन्ने कक्षा 12 MCQ

Note –

  1. “डायरी के पन्ने” पाठ के सारांश को पढ़ने के लिए Link में CLick करें  – Next Page
  2. डायरी के पन्ने पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में CLick करें  – Next Page
  3. डायरी के पन्ने” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Questions ,

  1. “डायरी के पन्ने” मूल रूप से किसके द्वारा लिखी गई हैं  – ऐन फ्रैंक
  2. सन 1947 में सबसे पहले “डायरी के पन्ने” किताब किस भाषा में प्रकाशित हुई थी – डच भाषा
  3. सन 1952 में “डायरी के पन्ने” किस शीर्षक से दुबारा अंग्रेजी में प्रकाशित हुई थी – “द डायरी ऑफ ए यंग गर्ल”
  4. “डायरी के पन्ने” पाठ का हिन्दी अनुवादक कौन हैं – सूरज प्रकाश जी
  5. “डायरी के पन्ने” के अनुसार यदूदी लोग किसके जुल्म के शिकार हुए थे – हिटलर और उसकी नाजी सेना के
  6. ऐन फ्रैंक की डायरी इतिहास के कैसे अनुभव को बयां करती हैं – आतंकप्रद और दर्दनाक
  7. ऐन फ्रैंक का जन्म कब हुआ – 12 जून 1929
  8. 13 जून 1944 को ऐन फ्रैंक कितने वर्ष की हो गई थी – 15 वर्ष की
  9. ऐन फ्रैंक व अन्य लोगों को नाजी पुलिस ने कब पकड़ा था  – 4 अगस्त 1944 को
  10. ऐन फ्रैंक की मृत्यु कब हुई  – 1945 में
  11. ऐन फ्रैंक ने डायरी लिखने की शुरुवात कबसे की8 जुलाई 1942 (बुधवार)
  12. ऐन फ्रैंक ने किसको संबोधित करते हुए अपनी डायरी लिखी थी – अपनी “किट्टी” नाम की गुड़िया को
  13. ऐन फ्रैंक ने अपनी डायरी में “प्यारी किट्टी” किसको कहा है – अपनी गुड़िया को
  14. ऐन फ्रैंक का परिवार अज्ञातवास में रहने कब गया  – 9 जुलाई 1942 को
  15. ऐन फ्रैंक व उसके परिवार को लगभग कितने वर्ष तक अज्ञातवास में रहना पड़ा – 2 वर्ष
  16. अज्ञातवास में कुल कितने लोग थे  – 8 (ऐन , ऐन के माता – पिता , बड़ी बहन मार्गोट , मिस्टर वान दान दंपत्ति , उनका बेटा पीटर व मिस्टर डसेल )
  17. ऐन फ्रैंक का कौन सा ऐसा शौक था जिसे उसके घर वाले पसंद नहीं करते थे – नई – नई केश सज्जा करना
  18. ऐन फ्रैंक को किसका भाषण (बातें) सबसे अधिक सुनना पड़ता था – अपनी मां का
  19. ऐन फ्रैंक की बड़ी बहन का नाम क्या था –  मार्गोट
  20. मार्गोट की आयु कितनी थी – 16 वर्ष
  21. ऐन फ्रैंक का डायरी लिखने का खास कारण क्या था – अपने अकेलेपन को दूर करना व खाली समय को बिताना था।
  22. हर सोमवार को ऐन फ्रैंक के लिए “सिनेमा और थिएटर” पत्रिका कौन लेकर आता था  – मिस्टर कूगलर
  23. ऐन फ्रैंक ने दूरबीन लगाकर क्या किया था – पड़ोसियों के घरों में ताक- झांक
  24. ऐन फ्रैंक किसको “जन्मजात बहादुर” मानती है –  चर्चिल
  25. ऐन फ्रैंक किसको जड़ – मूर्ख समझती है –  मिसेज वान दान और मिस्टर डसेल को
  26. ऐन फ्रैंक किसको शांतिदायिनी और आशादायिनी मानती है  – प्रकृति को
  27. ऐन फ्रैंक के अनुसार शांति पाने की रामबाण दवा क्या है – प्रकृति
  28. ऐन फ्रैंक का परिवार छुप कर कहां रहता था  – ऐन फ्रैंक के पापा के ऑफिस में
  29. ऐन फ्रैंक के परिवार ने कितना वक्त अज्ञातवास में गुजारा – लगभग 2 वर्ष
  30. फ्रैंक परिवार व वान दान परिवार किस धर्म को मानते थे – यहूदी धर्म को
  31. यहूदी घर से बाहर निकलते समय कैसा सा सितारा पहनते थे – पीले रंग का सितारा
  32. यहूदी घर से बाहर निकलते समय कहां पर सितारा पहनते थे – अपनी छाती में
  33. ऐन फ्रैंक के परिवार की पालतू बिल्ली का क्या नाम था -मूर्त्जे
  34. ऐन फ्रैंक के घर वालों ने खिड़कियों को किससे ढक रखा था -ब्लैकआउट वाले पर्दों से
  35. युद्ध के समय ब्लैक मार्केट में जूते का नया तला कितने का मिल रहा था – 7.50 गिल्डर का
  36. मिस्टर डसेल किस कारण ऐन फ्रैंक से खफा थे – तकिया उठाने के कारण
  37. मिस्टर डसेल के बारे में लेखिका ने किस विशेषण का प्रयोग किया है – चुगलखोर
  38. मिस्टर डसेल ऐन फ्रैंक की शिकायत किससे करते थे – ऐन फ्रैंक की माँ से
  39. जन्मदिन पर ऐन फ्रैंक को क्या मिले थे – बहुत सारे उपहार
  40. ऐन को उसके जन्मदिन पर मार्गोट ने क्या उपहार दिया था – सोने का एक ब्रेसलेट
  41. मिस्टर कुगलर ने ऐन फ्रैंक को उसके जन्मदिन पर क्या उपहार दिया था – मारिया तेरेसा नाम की एक किताब
  42. अपने दिल की बात ऐन किसको खुलकर बताती थी – पीटर को
  43. पीटर , ऐन को किस रूप में प्यार करता था – दोस्त के
  44. ऐन फ्रैंक ने पीटर को किस प्रकार का व्यक्ति कहा है  – घुन्ना
  45. ऐन फ्रैंक ने डायरी लिखनी कब से शुरू की  – 8 जुलाई 1942 से
  46. ऐन फ्रैंक के पिता को किसके बुलावे का नोटिस मिला था -ए.एस.एस.
  47. ए.एस.एस. का बुलावा असल में किसके लिए आया था- मार्गोट के लिए
  48. ऐन फ्रैंक के पिता और मिस्टर वान दान का संबंध कैसा था  – बिजनेस पार्टनर व दोस्ती का
  49. ए.एस.एस के बुलावे का क्या मतलब था – यातना शिविर में जाना
  50. ऐन फ्रैंक किस धर्म से संबंधित थी – यहूदी धर्म से
  51. ऐन फ्रैंक के परिवार ने ए.एस.एस. के बुलावे के कारण क्या फैसला लिया था – अज्ञातवास में जाने का
  52. अज्ञातवास में जाने वक्त ऐन फ्रैंक के परिवार की किस व्यक्ति ने सहायता की  – मिएप ने
  53. कौन मिएप की निगरानी में अज्ञात जगह के लिए रवाना हो गई  – मार्गोट
  54. मिएप कब से ऐन फ्रैंक के पिता की कंपनी में काम कर रही थी – सन 1933 से
  55. अज्ञातवास में रहने के दौरान ऐन व अन्य लोगों को किस घटना का सामना करना पड़ा – सेंधमारी की
  56. भूमिगत हो चुके लोगों व पुलिस वालों के बीच कौन सा मैच हुआ – फुटबॉल मैच
  57. अज्ञातवास में रह रहे लोगों को राशन कार्ड के लिए कितने गिल्डर देने पड़ते थे  – 60 गिल्डर
  58. ऐन फ्रैंक ने अपनी बिल्ली को कहां पर छोड़ा था – पड़ोसियों के पास
  59. ऐन फ्रैंक के परिवार ने पहले कब अज्ञातवास में जाने का फैसला लिया था  – 16 जुलाई 1942 को
  60. अज्ञातवास में जाने वक्त , ऐन फ्रैंक ने सबसे पहले अपने थैले में क्या रखा था  – डायरी
  61. ऐन फ्रैंक ने अपने अकेलेपन को बांटने व अपने दिल की बात कहने के लिए किस चीज का सहारा लिया – डायरी लिखने का
  62. कौन सा देश जर्मनी के विरुद्ध युद्ध में शामिल नहीं हुआ -टर्की
  63. कौन सी मुद्रा अवैध घोषित की गई थी –  हजार गल्डर का नोट
  64. घायल सैनिकों से कौन बातचीत करता था – हिटलर
  65. घायल सैनिक अपने जख्म दिखाते हुए कैसा महसूस कर रहे थे – गर्व या फक्र
  66. “डायरी के पन्ने” नामक पाठ में किस समय के यथार्थ का वर्णन हैं  –  द्वितीय विश्वयुद्ध के समय हिटलर द्वारा यहूदियों पर किये गए अत्याचारों का।
  67. “मौत के खिलाफ मनुष्य” नामक किताब के लेखक कौन हैं  – श्री पोल दे क्रुइफ
  68. किसकी दशा को ऐन फ्रैंक “विराट अन्याय” कहती है – महिलाओं की
  69. ऐन फ्रैंक ने अपनी डायरी में किस देश की ख़राब सामाजिक व्यवस्था का उल्लेख किया है –  हालैंड 
  70. 4 अगस्त 1944 को किसने ऐन फ्रैंक के गोपनीय आवास में छापा मारा था – गेस्टापो
  71. सन 1945 में ऐन फ्रैंक की मृत्यु कहां पर हुई थी – नाजी यातना शिविर में
  72. जर्मनी की पराजय के बाद जब यातना गृह में कैद यहूदियों को आजाद कराया गया , तब फ्रैंक परिवार का कौन सा एकमात्र सदस्य जीवित था – ऑटो फ्रैंक (ऐन फ्रैंक के पिता )

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer ,

डायरी के पन्ने” पाठ के MCQ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 12(हिन्दी वितान भाग 2) 

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (काव्य खंड )

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (गद्द्य खंड)