Kale Megha Pani De Class 12 MCQ : काले मेघा MCQ

Kale Megha Pani De Class 12 MCQ ,

Kale Megha Pani De Class 12 MCQ Hindi Aroh 2 Chapter 13 , काले मेघा पानी दे MCQ ,

Kale Megha Pani De Class 12 MCQ

काले मेघा पानी दे MCQ

Note –

  1. काले मेघा पानी दे” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. काले मेघा पानी दे” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. काले मेघा पानी दे ” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Kale Megha Pani De Class 12 MCQ

  1. “काले मेघा पानी दे” , पाठ के लेखक कौन हैं – धर्मवीर भारती जी
  2. “काले मेघा पानी दे” , पाठ गद्द्य की किस विधा में लिखा गया हैं –  संस्मरणात्मक
  3. “काले मेघा पानी दे” ,  में लेखक ने किस भाषा का प्रयोग किया है – साहित्यिक हिंदी भाषा
  4. “काले मेघा पानी दे”,  में कौन सा द्वंद दिखाया गया है – प्रचलित विश्वास और विज्ञान के बीच
  5. यह पाठ किस संदर्भ में हैं – अनावृष्टि यानी वर्षा के संदर्भ  
  6. वर्षा के देवता कौन माने जाते है – इंद्र देव
  7. आषाढ़ महीने में किसानों को किसका इंतजार रहता है – बरसात का
  8. गाँव के लोगों की परेशानी का मुख्य कारण क्या था – बारिश का न होना ,  कुओं का पानी सूख जाना , नलों में पानी का न आना या बेहद गर्म आना था
  9. गांव के लोगों की दशा कैसी थी – बारिश न होने से , गांव के सभी लोग व्याकुल थे।
  10. गांव वाले बारिश के लिए क्या उपाय करते थे – बारिश के देवता इंद्र से प्रार्थना करते थे। 
  11. इंद्र सेना किस महीने में निकलती थी – आषाढ़
  12. “काले मेघा” से इंद्रसेना क्या मांगती थी  – वर्षा
  13. किशोरों ने अपनी टोली का नाम “इंद्रसेना” क्यों रखा   –  इंद्र को प्रसन्न करने के लिए
  14. इंद्रसेना क्या करती है – कीचड़ में लथपथ होकर मेघों से पानी मांगती थी।
  15. 10 -12 से 16-18 वर्ष की उम्र के लड़कों की टोली के क्या नाम थे – मेढक मंडली और इंद्रसेना
  16. गांव के बच्चों की टोली यानि इंद्रसेना से चिढ़ने वाले लोग , उन्हें क्या कह कर बुलाते थे – मेढक मंडली
  17. मेढक मंडली में किस उम्र के लड़के होते थे – 10 -12 वर्ष से 16 -18 वर्ष के
  18. इंद्रसेना में शामिल बच्चे अपने बदन में क्या पहने रहते थे – सिर्फ एक लंगोटी या जांगिया
  19. इंद्रसेना बादलों को देखकर क्या कहती थी -“काले मेघा पानी दे , पानी दे गुड़धानी दे”
  20. “पानी दे गुड़धानी दे” , में “गुड़धानी” से क्या आशय है –  गुड़ और चने से बना लड्डू या फसल
  21. इंद्रसेना के लंगोट धारी लड़कों की टोली किसकी जय बोलते थे  – गंगा मैया की
  22. इंद्रसेना के जयकारे को सुनकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती थी – जयकारे को सुनकर सभी लोग सावधान हो जाते थे।
  23. लेखक ने इंद्रसेना को क्या नाम दिया – मेढक मंडली
  24. इंद्रसेना को “मेढक मंडली” नाम क्यों दिया गया  – क्योंकि इस मंडली के बच्चे मेंढक की तरह उछल – कूद व शोर-शराबा करते थे और नंग – धड़ंग शरीर के साथ कीचड़ में लोटते थे।
  25. जहाँ जुताई होनी थी , वहां खेतों की मिट्टी सूखकर ….. हो जाती थी” – पत्थर
  26. सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पूजा पाठ , कथा – विधान के बाद आखिरी उपाय क्या बचता था – इंद्रसेना का प्रयास 
  27. लोकगीत गाते हुए जब इंद्र सेना गाँव की गलियों में धूमा करती थी , तब लोग उस मंडली के ऊपर फेंका देते थे – बाल्टी भर पानी
  28. इंद्र सेना पर बाल्टी भर पानी डालते समय , जीजी की हालत कैसी थी – उनके हाथ काँप रहे थे और पांव डगमगा रहे थे।
  29. जीजी ने इंद्रसेना पर डाले गये पानी को क्या कहा – इंद्र देवता को अर्ध्य और “पानी की बुवाई”
  30. जीजी ने “पानी की बुवाई” किसे कहा है – इंद्रसेना पर पानी फेंके जाने को
  31. जीजी अपनी “पानी की बुवाई” वाली बात को सही साबित करने के लिए किसका तर्क देती है – खेत की बुवाई का
  32. लेखक ने किस कार्य को करने से इंकार कर दिया – बाल्टी भर पानी मेंढक मंडली पर फेंकने से
  33. लेखक को क्या बात अखरती थी –  सूखे में पानी की बर्बादी
  34. इंद्रसेना द्वारा जल का दान मांगने को लेखक क्या कहते है – अंधविश्वास
  35. लेखक बचपन से ही किससे प्रभावित थे  -आर्य समाज से
  36. लेखक किस सभा के उपमंत्री थे  – कुमार -सुधार सभा के
  37. लेखक के किन संस्कारों ने इंद्रसेना को पाखंड कहा – आर्य समाजी संस्कारों
  38. जीजी , लेखक के हाथों पूजा – अनुष्ठान क्यों कराती थी – लेखक के कल्याण के लिए
  39. जीजी का लेखक के प्रति व्यवहार कैसा था – जीजी , लेखक को ही अपना सब कुछ मानती थी।
  40. जीजी के अनुसार , किन लोगों ने त्याग और दान की महिमा का गुणगान किया है – हमारे ऋषि-मुनियों ने
  41. जीजी के अनुसार , ऋषि – मुनि क्या कह कर गए हैं – जितना दान करोगे  , देवता तुम्हें उसका चौगुना , आठगुना करके लौटायेंगे।
  42. किस वस्तु का दान अधिक महत्वपूर्ण होता है – जो वस्तु हमारे पास बहुत कम है
  43. “जो चीज मनुष्य पाना चाहता है , उसे पहले देगा नहीं तो पाएगा कैसे ?” , जीजी का दिया यह तर्क किस संदर्भ में था – इंद्रसेना पर पानी फेंकने के संदर्भ में
  44. इंद्रसेना पर पानी फेंकने को अंधविश्वास कहने पर  , जीजी ने नाराज होकर लेखक से क्या कहा – यह सब अंधविश्वास नहीं है
  45. जीजी के अनुसार , लाखों करोड़ों रुपयों में कितने रुपए का दान नगण्य माना जाता है –  लाखों करोड़ों रुपयों में से दो -चार रुपए का दान करना।
  46. 30 – 40 मन गेहूं उगाना है तो किसान को क्या करना होता है –  5 – 6 सेर अच्छे गेहूं की बुवाई करनी होती है
  47. जीजी द्वारा गांधी जी का नाम लेने के पीछे क्या कारण था -जीजी का एक लड़का राष्ट्रीय आंदोलन में पुलिस की लाठी खा चुका था।
  48. भारतीयों को अंग्रेजों से पिछड़ने और गुलाम बनने में किसका योगदान महत्वपूर्ण रहा – अंधविश्वास का
  49. जीजी का कोई पूजा -विधान , कोई त्यौहार अनुष्ठान किसके बिना पूरा नहीं होता था – लेखक के 
  50. “अरवा चावल” कैसा चावल होता है – धान को बिना उबाले निकाला गया चावल
  51. “रंगीन कुल्हियों में भुँजा भरने का काम लेखक किस त्यौहार में करते थे – हरछठ
  52. जन्माष्टमी के अवसर पर लेखक कौन सा कार्य करते थे – पंजीरी नामक विशेष मिठाई को बांटने का
  53. “सतिया” कौन से चिन्ह को कहते है – स्वस्तिक को , जो हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य में बनाया जाता है
  54. “यथा राजा , तथा प्रजा” का क्या अर्थ है – जैसा राजा वैसी प्रजा
  55. “यथा प्रजा तथा राजा” , किसने कहा था – महात्मा गांधी
  56. “गगरी फूटी बैल पियासा”,  किस गीत का अंश है –  इंदर सेना के लोकगीत का
  57. “पखवारा” का अर्थ – 15 दिन की अवधि
  58. “किला पस्त होना”,  मुहावरे का क्या अर्थ है – हार जाना
  59. “दसतपा” , का क्या अर्थ है – तपते हुए दस दिन
  60. जेठ महीने का सबसे गर्म समय किस नाम से पुकारा जाता है – दसतपा
  61. वर्षा न होने पर , शहरों की तुलना में गांव में हालात बेहद खराब क्यों हो जाते थे – गांवों का जीवन खेती व पशुओं पर निर्भर होने के कारण , वहां पानी पहली आवश्यकता है। 
  62. “त्राहिमाम” का क्या अर्थ है – मेरी रक्षा करो
  63. लेखक को क्यों लगता है कि आज हम अपने देश के लिए कुछ नहीं करते – क्योंकि हमारी मांगे बड़ी-बड़ी हैं।
  64. हर क्षेत्र में मांगों बड़ी-बड़ी हैं पर किस चीज का कहीं नामोनिशान नहीं है – त्याग
  65. “सुविधाओं के बरसात से भी गरीब को कोई लाभ नहीं मिलता”।  आशय स्पष्ट कीजिए ?-  सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुंचने के बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है
  66. हमारा एकमात्र लक्ष्य स्वार्थ ही क्यों रह गया है – क्योंकि आज देशवासियों के लिए स्वहित ही सर्वोपरि हैं।
  67. “गगरी फूटी की फूटी रह जाती है और बैल प्यासे के प्यासे रह जाते हैं ” , आशय स्पष्ट कीजिए – आम आदमी की स्थिति पूर्ववत ही रहती है।
  68. गगरी और बैल के उल्लेख से , लेखक क्या कहना चाहते है – हमारे देश में अपार संसाधन है फिर भी जनता की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है
  69. पाठ के अनुसार , जीजी के संबंध में क्या धारणा बनती है – जीजी एक अनपढ़ महिला थी लेकिन वह ऋषि-मुनियों का सम्मान करती थी और इंद्रसेना पर पानी फेंके जाने को सही मानती थी।
  70. लेखक के मन को किस तरह की बातों कचोटती थी  – त्याग और कर्तव्य की बातें न कर , सिर्फ स्वार्थ की बातें ही करना
  71. भ्रष्टाचार की चर्चा करते समय क्या आवश्यक है – स्वयं का आंकलन करना कि कही हम स्वयं तो उसमें लिप्त नहीं है।
  72. “आखिर कब बदलेगी यह स्थिति ?” , आपके विचार से यह स्थिति कब बदल सकती है – जब लोग सिर्फ स्वहित को न सोचकर , देश के बारे में सोचेंगे और भ्रष्टाचार से दूरी बना लेंगे।
  73. देश से भ्रष्टाचार कैसे समाप्त हो सकता है – समाज और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से
  74. जीजी की बातों को कितने वर्ष से अधिक हो चुके है – 50 वर्ष
  75. आजकल हम लोग चटखारे लेकर किसकी बातें करते हैं – भ्रष्टाचार की

लेखक से संबंधित प्रश्न –

  1. धर्मवीर भारती का जन्म किस वर्ष हुआ था – 1926
  2. धर्मवीर भारती का जन्म कहां हुआ था – इलाहाबाद में
  3. धर्मवीर भारती का देहांत किस वर्ष हुआ था – 1997
  4. लेखक की किस कृति को श्रेष्ठ गीतिनाट्यों में श्रेष्ठ माना है – अंधा युग
  5. धर्मवीर भारती किस साप्ताहिक पत्रिका के संपादक थे – धर्मयुग
  6. धर्मवीर भारती किसके खिलाफ थे – अंधविश्वासों के
  7. “काले मेघा पानी दे” , संस्मरण लेखक के जीवन की किस अवस्था से संबंधित है – किशोरावस्था
  8. भारत सरकार ने धर्मवीर भारती को कौन सा सम्मान दिया था-  पद्मश्री
  9. धर्मवीर भारती जी का कौन सा उपन्यास सर्वाधिक लोकप्रिय रहा – गुनाहों का देवता
  10. धर्मवीर भारती जी के कौन से उपन्यास पर हिंदी फिल्म बनाई गई – सूरज का सातवां घोड़ा

Kale Megha Pani De Class 12 MCQ

काले मेघा पानी दे ” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 12

हिन्दी वितान भाग 2 

सिल्वर वेडिंग का सारांश

सिल्वर वेडिंग के प्रश्न उत्तर

सिल्वर वेडिंग के MCQ

जूझ का सारांश

जूझ के प्रश्न उत्तर

जूझ के MCQ 

अतीत में दबे पाँव सारांश

अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर

अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर (MCQ) 

डायरी के पन्ने का सारांश

डायरी के पन्ने के प्रश्न उत्तर

डायरी के पन्ने MCQ

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 

काव्य खंड 

आत्मपरिचय का भावार्थ

आत्म परिचय के MCQ

आत्म – परिचय , एक गीत के प्रश्न उत्तर

दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं का भावार्थ

दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं के MCQ 

 बात सीधी थी पर कविता का भावार्थ

बात सीधी थी पर के MCQ 

कविता के बहाने कविता का भावार्थ

कविता के बहाने और बात सीधी थी मगर के प्रश्न उत्तर

कविता के बहाने  के MCQ 

पतंग का भावार्थ

पतंग के प्रश्न उत्तर

पतंग के MCQS

कैमरे में बंद अपाहिज का भावार्थ

कैमरे में बंद अपाहिज के प्रश्न उत्तर

कैमरे में बंद अपाहिज के MCQ

सहर्ष स्वीकारा है का भावार्थ

सहर्ष स्वीकारा है के प्रश्न उत्तर

सहर्ष स्वीकारा है के MCQ

उषा कविता का भावार्थ 

उषा कविता के प्रश्न उत्तर

उषा कविता के MCQ 

कवितावली का भावार्थ

कवितावली के प्रश्न उत्तर

लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप का भावार्थ

लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के प्रश्न उत्तर

कवितावली और लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के MCQ 

रुबाइयों का भावार्थ

रुबाइयों के प्रश्न उत्तर

गजल का भावार्थ 

रुबाइयों और गजल के MCQ 

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 

गद्द्य खंड 

भक्तिन का सारांश

भक्तिन पाठ के प्रश्न उत्तर

भक्तिन पाठ के MCQ

बाजार दर्शन का सारांश 

बाजार दर्शन के प्रश्न उत्तर

बाजार दर्शन के MCQ

काले मेघा पानी दे का सारांश

काले मेघा पानी दे के प्रश्न उत्तर

काले मेघा पानी दे के MCQ 

पहलवान की ढोलक का सारांश 

पहलवान की ढोलक पाठ के प्रश्न उत्तर

पहलवान की ढोलक पाठ के MCQ 

चार्ली चैप्लिन यानी हम सब का सारांश 

चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के प्रश्न उत्तर

चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के MCQS 

नमक पाठ का सारांश 

नमक पाठ के प्रश्न उत्तर

नमक पाठ के MCQ 

श्रम विभाजन और जाति प्रथा का सारांश

श्रम विभाजन और जाति प्रथा के प्रश्न उत्तर

श्रम विभाजन और जाति प्रथा के MCQ