Bazar Darshan Class 12 MCQ : बाजार दर्शन MCQ

Bazar Darshan Class 12 MCQ ,

Bazar Darshan Class 12 MCQ Hindi Aroh 2 chapter 12 , बाजार दर्शन Class 12 MCQ,

Bazar Darshan Class 12 MCQ

बाजार दर्शन MCQ

Note-

  1. “बाजार दर्शन” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. बाजार दर्शन” के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – NextPage 
  3. बाजार दर्शन ” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Bazar Darshan Class 12 MCQ ,

  1. बाजार दर्शन के लेखक कौन हैं – जैनेंद्र कुमार जी
  2. यह पाठ गद्य लेखन की किस विधा में लिखा गया है – निबंध
  3. बाजार दर्शन का प्रतिपादन है – बाजार के उपयोग का विवेचन (या विवेचना करना)
  4. बाजार का पोषण करने वाले अर्थशास्त्र को लेखक ने क्या नाम दिया है – अनीतिशास्त्र
  5. लेखक का मित्र किसके साथ बाजार गया था – अपनी पत्नी के साथ
  6. लेखक के मित्र ने खरीदारी का श्रेय किसे दिया – अपनी पत्नी को
  7. “और पैसा होता तो और सामान आता” , क्या देखकर लेखक के मन में यह बात आयी  – मित्र के द्वारा खरीदे गए सामान और मनी बेग को
  8. लेखक के अनुसार पैसा क्या है – पावर
  9. पैसे की पर्चेजिंग पावर के प्रयोग में क्या है – पावर का रस
  10.  बाजार का काम क्या है  – ग्राहकों को आकर्षित करना।
  11. बाजार के जादू का प्रभाव कब पड़ता है – जब ग्राहक का मन खाली होता है
  12. न चाहते हुए या जरूरत न होने पर भी लोग , कब बाजार से सामान खरीदते हैं – जब मन खाली हो
  13. हमें बाजार कब जाना चाहिए – जब मन खाली न हो
  14. लेखक क्या सलाह देता है – बाजार जाते वक्त , मन को बंद रखने की
  15. बाजार को “शैतान का जाल” किसने कहा – लेखक के मित्र ने
  16. बाजार क्या देखता है – क्रय शक्ति
  17. बाजारवाद को बढ़ावा कौन देता है – मन का खालीपन
  18. बाजार जाते समय , बाजार के जादू के प्रभाव से बचने का सरल उपाय क्या है –  मन का खाली न होना
  19. बाजार का आमंत्रण कैसा होता है – मूक (मौन) और चाह जगाने वाला
  20. “बाजारुपन” से क्या अभिप्राय है – बाजार से अनावश्यक वस्तुएं खरीदना
  21. कौन लोग “बाजारुपन” को बढ़ाते हैं – पर्चेजिंग पावर वाले लोग या ऐसे लोग जो बाजार से अनावश्यक वस्तुएं खरीदते हैं
  22. बाजार को सार्थकता कौन देता है – वो जो जानते है कि उन्हें क्या खरीदना है या ऐसे लोग जो बाजार से जरूरत की चीजें ही खरीदते हैं।
  23. लोगों द्वारा बाजार से सामान किस हिसाब से खरीदा जाता है – पर्चेजिंग पावर के
  24. पर्चेजिंग पावर वाले लोग बाजार को क्या देते है – शैतानी ताकत / शक्ति
  25. लेखक ने किसे “पावर” कहा है – पैसे को
  26. लेखक के अनुसार संयमी लोग कैसे होते हैं  – जरूरत भर का सामान खरीदकर अपने पैसे को बचाने वाले बुद्धिमान लोग
  27. “बाजार दर्शन” पाठ में किसके जादू की बात कही गई हैं – बाजार के जादू
  28. कमजोर इच्छा शक्ति वाले लोग किसके जादू से मुक्त नही हो सकते हैं –  बाजार के जादू से
  29. लेखक ने बाजार के जादू को किस प्रकार का जादू कहा है – रूप का जादू यानि चीजों को ऐसे सजा – धजा कर रखना जो देखने में आकर्षक लगे।
  30. भरे मन से बाजार जाने पर क्या होगा – बाजार के जादू का प्रभाव नही पड़ेगा
  31. बाजार में सामान को कैसे रखा जाता है – सजा – धजा कर आकर्षित तरीके से
  32. व्यक्ति कहां खड़े होकर बाजार को देखता है – चौक बाजार में
  33. लेखक के अनुसार लोभ की जीत क्या है – हठपूर्वक लोभ को दबाना
  34. लोभ से बचने का क्या उपाय है –  मन को बंद करना चाहिए
  35. मनुष्य की सबकुछ खरीदने की इच्छा कब जागती है या मनुष्य को सब ओर की चाह कब घेरती है – जब उसे अपनी जरूरत का ज्ञान न हो
  36. बाजार के जादू की तुलना किससे की है – चुंबक के जादू से
  37. बाजार के जादू की क्या खासियत हैं –  यह खाली मन और जेब , दोनों पर अपना गहरा प्रभाव डालते है।
  38. शून्य होने का अधिकार किसके पास है – परमात्मा
  39. मन को किस बात की छूट नहीं मिलनी चाहिए – मनमानी करने की
  40. बाजार कब फैला का फैला ही रह जाएगा – जब मन में दृढ़ लक्ष्य हो
  41. लेखक ने चूरन वाले को “अकिंचित्कर” कहा है जिसका अर्थ होता है – अर्थहीन
  42. लेखक के पड़ोसी कौन थे  – भगत जी
  43. भगतजी किस प्रकार के व्यक्ति थे – संतोषी
  44. भगतजी कितने वर्षों से लेखक के पड़ोस में रहते थे  – 10 वर्ष
  45. भगतजी क्या बेचते थे – चूरन
  46. भगतजी चूरन किसमें रख कर बेचने जाते थे – पेटी में
  47. भगतजी हर दिन कितनी कमाई करते थे  – छः आने की
  48. छः आने की कमाई होते ही , भगत जी बचे चूरन का क्या करते थे – बच्चों में मुफ्त बांट देते थे।
  49. लेखक भगतजी को श्रेष्ठ क्यों मानते हैं – क्योंकि वो संतोषी व्यक्ति थे।
  50. लेखक के अनुसार , अगर भगतजी व्यवसाय करने के गुर सीख जाते तो , आज उनकी माली हालत कैसी होती – वो बहुत अमीर होते
  51. “पैसा किसके भीख मांगता है कि उसे ले लो …..”  – भगतजी से
  52. लेखक ने भगतजी का , क्या बोलकर अभिवादन किया – जयराम कहकर
  53. बाजार में भगतजी कहां रुके – पंसारी की दुकान में
  54. पाठ के अनुसार , किस पात्र पर बाजार के जादू का प्रभाव बिलकुल नहीं पड़ता है – भगतजी पर
  55. पाठ में लेखक के कुल कितने मित्रों का जिक्र हुआ है – दो
  56. जो लोग बाजारों में बाजारूपन बढ़ाते हैं वो साथ ही साथ अन्य किस दोष को भी बढ़ाते हैं – छल – कपट
  57. कौन मनुष्य को असंतोष , तृष्णा और ईर्ष्या से घायल करके बेकार बनाता है – बाजार का चौक
  58. बाजार का जादू किस माध्यम से काम करता है  – आंखों के
  59. बाजार से कब आनंद मिलता है -जब ग्राहक के मन में लक्ष्य निश्चित होता है
  60. बाजार की असली उपयोगिता किसमें है – जरूरत के समय काम आने में
  61. बाजार की सार्थकता किसमें हैं – लोगों की आवश्यकता पूरी करने में
  62. “संचय की तृष्णा” और “वैभव की चाह” , में व्यक्ति की क्या प्रमाणित होती है – निर्बलता
  63. कौन सा योग , लोभ से बचने का उपयुक्त तरीका नहीं है – हठयोग 
  64. हठयोग का क्या प्रभाव होता है – मन कमजोर , पीला और अशक्त हो जाता है
  65. लेखक ने पाठ में दिल्ली के किस बाजार का जिक्र किया है – चांदनी चौक
  66. बाजारवाद का प्रमुख कारण क्या है – मनी बैग
  67. “स्त्री माया ना जोड़ें तो , क्या मैं जोडूँ” ,  इस कथन से आशय है कि धन संचय के लिए सिर्फ कौन जिम्मेदार है – स्त्री
  68. फिजूल सामान को फिजूल समझने वाले लोगों को क्या कहा जाता है – संयमी
  69. “क्यों न , मैं मोटर वालों के यहां हुआ?” यह किसने और किससे कहा – लेखक ने खुद अपने आप से
  70. लेखक के अनुसार किस प्रकार का व्यक्ति धन की ओर झुकता है –  निर्बल
  71. व्यक्ति की निर्बलता किस से प्रमाणित होती है –  वैभव की चाह रखने से
  72. पाठ में “आंखें फोड़ डालने का दृष्टांत”  क्यों दिया गया है – आत्म संयम के लिए
  73. लेखक किन शब्दों के सूक्ष्म अंतर में नहीं पड़ना चाहता है – आत्मिक , धार्मिक और नैतिक
  74. लेखक का दूसरा मित्र बाजार से खाली हाथ क्यों लौट आया – क्योंकि वह कुछ भी नहीं छोड़ना चाहता था यानी सबकुछ खरीद लेना चाहता था।
  75. मित्र ने लेखक के सामने अपना क्या फैला दिया था – मनी बैग
  76. ठाठ देख कर मन को बंद करना क्या है – जड़ता

लेखक से संबंधित प्रश्न 

  1. जैनेंद्र कुमार जी का जन्म किस सन में हुआ था – 2 जनवरी 1905
  2. जैनेंद्र कुमार जी का जन्म कहां हुआ था – कौड़ियागंज  , अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश)
  3. जैनेंद्र कुमार जी का निधन कब हुआ था – सन 1990
  4. जैनेंद्र कुमार जी पर किस वाद का प्रभाव अधिक था – गाँधीवाद
  5. जैनेंद्र कुमार जी कौन -कौन से पुरस्कारों से सम्मानित थे –  साहित्य अकाडेमी पुरस्कार , भारत  – भारती सम्मान , पदमभूषण। 
  6. जैनेंद्र कुमार जी के प्रमुख उपन्यास – सुनीता , त्यागपत्र , परख , मुक्तिबोध , कल्याणी।
  7. जैनेंद्र कुमार जी की प्रमुख कहानी – पाजेब , खेल , नीलम देश की राजकुमारी , अपना – अपना भाग्य , तत्सत।
  8.  जैनेंद्र कुमार जी के प्रमुख निबंध – जड़ की बात , प्रस्तुत प्रश्न , पूर्वोदय , साहित्य का श्रेय और प्रेय  , सोच -विचार , समय और हम।

Bazar Darshan Class 12 MCQ

बाजार दर्शन ” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel   ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 12

हिन्दी वितान भाग 2 

सिल्वर वेडिंग का सारांश

सिल्वर वेडिंग के प्रश्न उत्तर

सिल्वर वेडिंग के MCQ

जूझ का सारांश

जूझ के प्रश्न उत्तर

जूझ के MCQ 

अतीत में दबे पाँव सारांश

अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर

अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर (MCQ) 

डायरी के पन्ने का सारांश

डायरी के पन्ने के प्रश्न उत्तर

डायरी के पन्ने MCQ

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 

काव्य खंड 

आत्मपरिचय का भावार्थ

आत्म परिचय के MCQ

आत्म – परिचय , एक गीत के प्रश्न उत्तर

दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं का भावार्थ

दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं के MCQ 

 बात सीधी थी पर कविता का भावार्थ

बात सीधी थी पर के MCQ 

कविता के बहाने कविता का भावार्थ

कविता के बहाने और बात सीधी थी मगर के प्रश्न उत्तर

कविता के बहाने  के MCQ 

पतंग का भावार्थ

पतंग के प्रश्न उत्तर

पतंग के MCQS

कैमरे में बंद अपाहिज का भावार्थ

कैमरे में बंद अपाहिज के प्रश्न उत्तर

कैमरे में बंद अपाहिज के MCQ

सहर्ष स्वीकारा है का भावार्थ

सहर्ष स्वीकारा है के प्रश्न उत्तर

सहर्ष स्वीकारा है के MCQ

उषा कविता का भावार्थ 

उषा कविता के प्रश्न उत्तर

उषा कविता के MCQ 

कवितावली का भावार्थ

कवितावली के प्रश्न उत्तर

लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप का भावार्थ

लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के प्रश्न उत्तर

कवितावली और लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के MCQ 

रुबाइयों का भावार्थ

रुबाइयों के प्रश्न उत्तर

गजल का भावार्थ 

रुबाइयों और गजल के MCQ 

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 

गद्द्य खंड 

भक्तिन का सारांश

भक्तिन पाठ के प्रश्न उत्तर

भक्तिन पाठ के MCQ

बाजार दर्शन का सारांश 

बाजार दर्शन के प्रश्न उत्तर

बाजार दर्शन के MCQ

काले मेघा पानी दे का सारांश

काले मेघा पानी दे के प्रश्न उत्तर

काले मेघा पानी दे के MCQ 

पहलवान की ढोलक का सारांश 

पहलवान की ढोलक पाठ के प्रश्न उत्तर

पहलवान की ढोलक पाठ के MCQ 

चार्ली चैप्लिन यानी हम सब का सारांश 

चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के प्रश्न उत्तर

चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के MCQS 

नमक पाठ का सारांश 

नमक पाठ के प्रश्न उत्तर

नमक पाठ के MCQ 

श्रम विभाजन और जाति प्रथा का सारांश

श्रम विभाजन और जाति प्रथा के प्रश्न उत्तर

श्रम विभाजन और जाति प्रथा के MCQ