Kale Megha Pani De Class 12 MCQ ,
Kale Megha Pani De Class 12 MCQ
काले मेघा पानी दे MCQ
Note –
- “काले मेघा पानी दे” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
- “काले मेघा पानी दे” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
- “काले मेघा पानी दे ” के सारांश को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Kale Megha Pani De Class 12 MCQ
- “काले मेघा पानी दे” , पाठ के लेखक कौन हैं – धर्मवीर भारती जी
- “काले मेघा पानी दे” , पाठ गद्द्य की किस विधा में लिखा गया हैं – संस्मरणात्मक
- “काले मेघा पानी दे” , में लेखक ने किस भाषा का प्रयोग किया है – साहित्यिक हिंदी भाषा
- “काले मेघा पानी दे”, में कौन सा द्वंद दिखाया गया है – प्रचलित विश्वास और विज्ञान के बीच
- यह पाठ किस संदर्भ में हैं – अनावृष्टि यानी वर्षा के संदर्भ
- वर्षा के देवता कौन माने जाते है – इंद्र देव
- आषाढ़ महीने में किसानों को किसका इंतजार रहता है – बरसात का
- गाँव के लोगों की परेशानी का मुख्य कारण क्या था – बारिश का न होना , कुओं का पानी सूख जाना , नलों में पानी का न आना या बेहद गर्म आना था
- गांव के लोगों की दशा कैसी थी – बारिश न होने से , गांव के सभी लोग व्याकुल थे।
- गांव वाले बारिश के लिए क्या उपाय करते थे – बारिश के देवता इंद्र से प्रार्थना करते थे।
- इंद्र सेना किस महीने में निकलती थी – आषाढ़
- “काले मेघा” से इंद्रसेना क्या मांगती थी – वर्षा
- किशोरों ने अपनी टोली का नाम “इंद्रसेना” क्यों रखा – इंद्र को प्रसन्न करने के लिए
- इंद्रसेना क्या करती है – कीचड़ में लथपथ होकर मेघों से पानी मांगती थी।
- 10 -12 से 16-18 वर्ष की उम्र के लड़कों की टोली के क्या नाम थे – मेढक मंडली और इंद्रसेना
- गांव के बच्चों की टोली यानि इंद्रसेना से चिढ़ने वाले लोग , उन्हें क्या कह कर बुलाते थे – मेढक मंडली
- मेढक मंडली में किस उम्र के लड़के होते थे – 10 -12 वर्ष से 16 -18 वर्ष के
- इंद्रसेना में शामिल बच्चे अपने बदन में क्या पहने रहते थे – सिर्फ एक लंगोटी या जांगिया
- इंद्रसेना बादलों को देखकर क्या कहती थी -“काले मेघा पानी दे , पानी दे गुड़धानी दे”
- “पानी दे गुड़धानी दे” , में “गुड़धानी” से क्या आशय है – गुड़ और चने से बना लड्डू या फसल
- इंद्रसेना के लंगोट धारी लड़कों की टोली किसकी जय बोलते थे – गंगा मैया की
- इंद्रसेना के जयकारे को सुनकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया होती थी – जयकारे को सुनकर सभी लोग सावधान हो जाते थे।
- लेखक ने इंद्रसेना को क्या नाम दिया – मेढक मंडली
- इंद्रसेना को “मेढक मंडली” नाम क्यों दिया गया – क्योंकि इस मंडली के बच्चे मेंढक की तरह उछल – कूद व शोर-शराबा करते थे और नंग – धड़ंग शरीर के साथ कीचड़ में लोटते थे।
- जहाँ जुताई होनी थी , वहां खेतों की मिट्टी सूखकर ….. हो जाती थी” – पत्थर
- सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पूजा पाठ , कथा – विधान के बाद आखिरी उपाय क्या बचता था – इंद्रसेना का प्रयास
- लोकगीत गाते हुए जब इंद्र सेना गाँव की गलियों में धूमा करती थी , तब लोग उस मंडली के ऊपर फेंका देते थे – बाल्टी भर पानी
- इंद्र सेना पर बाल्टी भर पानी डालते समय , जीजी की हालत कैसी थी – उनके हाथ काँप रहे थे और पांव डगमगा रहे थे।
- जीजी ने इंद्रसेना पर डाले गये पानी को क्या कहा – इंद्र देवता को अर्ध्य और “पानी की बुवाई”
- जीजी ने “पानी की बुवाई” किसे कहा है – इंद्रसेना पर पानी फेंके जाने को
- जीजी अपनी “पानी की बुवाई” वाली बात को सही साबित करने के लिए किसका तर्क देती है – खेत की बुवाई का
- लेखक ने किस कार्य को करने से इंकार कर दिया – बाल्टी भर पानी मेंढक मंडली पर फेंकने से
- लेखक को क्या बात अखरती थी – सूखे में पानी की बर्बादी
- इंद्रसेना द्वारा जल का दान मांगने को लेखक क्या कहते है – अंधविश्वास
- लेखक बचपन से ही किससे प्रभावित थे -आर्य समाज से
- लेखक किस सभा के उपमंत्री थे – कुमार -सुधार सभा के
- लेखक के किन संस्कारों ने इंद्रसेना को पाखंड कहा – आर्य समाजी संस्कारों
- जीजी , लेखक के हाथों पूजा – अनुष्ठान क्यों कराती थी – लेखक के कल्याण के लिए
- जीजी का लेखक के प्रति व्यवहार कैसा था – जीजी , लेखक को ही अपना सब कुछ मानती थी।
- जीजी के अनुसार , किन लोगों ने त्याग और दान की महिमा का गुणगान किया है – हमारे ऋषि-मुनियों ने
- जीजी के अनुसार , ऋषि – मुनि क्या कह कर गए हैं – जितना दान करोगे , देवता तुम्हें उसका चौगुना , आठगुना करके लौटायेंगे।
- किस वस्तु का दान अधिक महत्वपूर्ण होता है – जो वस्तु हमारे पास बहुत कम है
- “जो चीज मनुष्य पाना चाहता है , उसे पहले देगा नहीं तो पाएगा कैसे ?” , जीजी का दिया यह तर्क किस संदर्भ में था – इंद्रसेना पर पानी फेंकने के संदर्भ में
- इंद्रसेना पर पानी फेंकने को अंधविश्वास कहने पर , जीजी ने नाराज होकर लेखक से क्या कहा – यह सब अंधविश्वास नहीं है
- जीजी के अनुसार , लाखों करोड़ों रुपयों में कितने रुपए का दान नगण्य माना जाता है – लाखों करोड़ों रुपयों में से दो -चार रुपए का दान करना।
- 30 – 40 मन गेहूं उगाना है तो किसान को क्या करना होता है – 5 – 6 सेर अच्छे गेहूं की बुवाई करनी होती है
- जीजी द्वारा गांधी जी का नाम लेने के पीछे क्या कारण था -जीजी का एक लड़का राष्ट्रीय आंदोलन में पुलिस की लाठी खा चुका था।
- भारतीयों को अंग्रेजों से पिछड़ने और गुलाम बनने में किसका योगदान महत्वपूर्ण रहा – अंधविश्वास का
- जीजी का कोई पूजा -विधान , कोई त्यौहार अनुष्ठान किसके बिना पूरा नहीं होता था – लेखक के
- “अरवा चावल” कैसा चावल होता है – धान को बिना उबाले निकाला गया चावल
- “रंगीन कुल्हियों में भुँजा भरने का काम लेखक किस त्यौहार में करते थे – हरछठ
- जन्माष्टमी के अवसर पर लेखक कौन सा कार्य करते थे – पंजीरी नामक विशेष मिठाई को बांटने का
- “सतिया” कौन से चिन्ह को कहते है – स्वस्तिक को , जो हिंदू धर्म में हर शुभ कार्य में बनाया जाता है
- “यथा राजा , तथा प्रजा” का क्या अर्थ है – जैसा राजा वैसी प्रजा
- “यथा प्रजा तथा राजा” , किसने कहा था – महात्मा गांधी
- “गगरी फूटी बैल पियासा”, किस गीत का अंश है – इंदर सेना के लोकगीत का
- “पखवारा” का अर्थ – 15 दिन की अवधि
- “किला पस्त होना”, मुहावरे का क्या अर्थ है – हार जाना
- “दसतपा” , का क्या अर्थ है – तपते हुए दस दिन
- जेठ महीने का सबसे गर्म समय किस नाम से पुकारा जाता है – दसतपा
- वर्षा न होने पर , शहरों की तुलना में गांव में हालात बेहद खराब क्यों हो जाते थे – गांवों का जीवन खेती व पशुओं पर निर्भर होने के कारण , वहां पानी पहली आवश्यकता है।
- “त्राहिमाम” का क्या अर्थ है – मेरी रक्षा करो
- लेखक को क्यों लगता है कि आज हम अपने देश के लिए कुछ नहीं करते – क्योंकि हमारी मांगे बड़ी-बड़ी हैं।
- हर क्षेत्र में मांगों बड़ी-बड़ी हैं पर किस चीज का कहीं नामोनिशान नहीं है – त्याग
- “सुविधाओं के बरसात से भी गरीब को कोई लाभ नहीं मिलता”। आशय स्पष्ट कीजिए ?- सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब तक पहुंचने के बजाय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है
- हमारा एकमात्र लक्ष्य स्वार्थ ही क्यों रह गया है – क्योंकि आज देशवासियों के लिए स्वहित ही सर्वोपरि हैं।
- “गगरी फूटी की फूटी रह जाती है और बैल प्यासे के प्यासे रह जाते हैं ” , आशय स्पष्ट कीजिए – आम आदमी की स्थिति पूर्ववत ही रहती है।
- गगरी और बैल के उल्लेख से , लेखक क्या कहना चाहते है – हमारे देश में अपार संसाधन है फिर भी जनता की जरूरतें पूरी नहीं हो रही है
- पाठ के अनुसार , जीजी के संबंध में क्या धारणा बनती है – जीजी एक अनपढ़ महिला थी लेकिन वह ऋषि-मुनियों का सम्मान करती थी और इंद्रसेना पर पानी फेंके जाने को सही मानती थी।
- लेखक के मन को किस तरह की बातों कचोटती थी – त्याग और कर्तव्य की बातें न कर , सिर्फ स्वार्थ की बातें ही करना
- भ्रष्टाचार की चर्चा करते समय क्या आवश्यक है – स्वयं का आंकलन करना कि कही हम स्वयं तो उसमें लिप्त नहीं है।
- “आखिर कब बदलेगी यह स्थिति ?” , आपके विचार से यह स्थिति कब बदल सकती है – जब लोग सिर्फ स्वहित को न सोचकर , देश के बारे में सोचेंगे और भ्रष्टाचार से दूरी बना लेंगे।
- देश से भ्रष्टाचार कैसे समाप्त हो सकता है – समाज और सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से
- जीजी की बातों को कितने वर्ष से अधिक हो चुके है – 50 वर्ष
- आजकल हम लोग चटखारे लेकर किसकी बातें करते हैं – भ्रष्टाचार की
लेखक से संबंधित प्रश्न –
- धर्मवीर भारती का जन्म किस वर्ष हुआ था – 1926
- धर्मवीर भारती का जन्म कहां हुआ था – इलाहाबाद में
- धर्मवीर भारती का देहांत किस वर्ष हुआ था – 1997
- लेखक की किस कृति को श्रेष्ठ गीतिनाट्यों में श्रेष्ठ माना है – अंधा युग
- धर्मवीर भारती किस साप्ताहिक पत्रिका के संपादक थे – धर्मयुग
- धर्मवीर भारती किसके खिलाफ थे – अंधविश्वासों के
- “काले मेघा पानी दे” , संस्मरण लेखक के जीवन की किस अवस्था से संबंधित है – किशोरावस्था
- भारत सरकार ने धर्मवीर भारती को कौन सा सम्मान दिया था- पद्मश्री
- धर्मवीर भारती जी का कौन सा उपन्यास सर्वाधिक लोकप्रिय रहा – गुनाहों का देवता
- धर्मवीर भारती जी के कौन से उपन्यास पर हिंदी फिल्म बनाई गई – सूरज का सातवां घोड़ा
“काले मेघा पानी दे ” के सारांश को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
कक्षा 12 (हिन्दी वितान भाग 2)
- सिल्वर वेडिंग का सारांश
- सिल्वर वेडिंग के प्रश्न उत्तर
- सिल्वर वेडिंग के MCQ
- जूझ का सारांश
- जूझ के प्रश्न उत्तर
- जूझ के MCQ
- अतीत में दबे पाँव सारांश
- अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर
- अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर (MCQ)
- डायरी के पन्ने का सारांश
- डायरी के पन्ने के प्रश्न उत्तर
- डायरी के पन्ने MCQ
कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (काव्य खंड )
- आत्मपरिचय का भावार्थ
- आत्म परिचय के MCQ
- आत्म – परिचय , एक गीत के प्रश्न उत्तर
- दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं का भावार्थ
- दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं के MCQ
- बात सीधी थी पर कविता का भावार्थ
- बात सीधी थी पर के MCQ
- कविता के बहाने कविता का भावार्थ
- कविता के बहाने और बात सीधी थी मगर के प्रश्न उत्तर
- कविता के बहाने के MCQ
- पतंग का भावार्थ
- पतंग के प्रश्न उत्तर
- पतंग के MCQS
- कैमरे में बंद अपाहिज का भावार्थ
- कैमरे में बंद अपाहिज के प्रश्न उत्तर
- कैमरे में बंद अपाहिज के MCQ
- सहर्ष स्वीकारा है का भावार्थ
- सहर्ष स्वीकारा है के प्रश्न उत्तर
- सहर्ष स्वीकारा है के MCQ
- उषा कविता का भावार्थ
- उषा कविता के प्रश्न उत्तर
- उषा कविता के MCQ
- कवितावली का भावार्थ
- कवितावली के प्रश्न उत्तर
- लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप का भावार्थ
- लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के प्रश्न उत्तर
- कवितावली और लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के MCQ
- रुबाइयों का भावार्थ
- रुबाइयों के प्रश्न उत्तर
- गजल का भावार्थ
- रुबाइयों और गजल के MCQ
कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (गद्द्य खंड)
- भक्तिन का सारांश
- भक्तिन पाठ के प्रश्न उत्तर
- भक्तिन पाठ के MCQ
- बाजार दर्शन का सारांश
- बाजार दर्शन के प्रश्न उत्तर
- बाजार दर्शन के MCQ
- काले मेघा पानी दे का सारांश
- काले मेघा पानी दे के प्रश्न उत्तर
- काले मेघा पानी दे के MCQ
- पहलवान की ढोलक का सारांश
- पहलवान की ढोलक पाठ के प्रश्न उत्तर
- पहलवान की ढोलक पाठ के MCQ
- चार्ली चैप्लिन यानी हम सब का सारांश
- चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के प्रश्न उत्तर
- चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के MCQS
- नमक पाठ का सारांश
- नमक पाठ के प्रश्न उत्तर
- नमक पाठ के MCQ
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा का सारांश
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा के प्रश्न उत्तर
- श्रम विभाजन और जाति प्रथा के MCQ