Rubaiyan Class 12 MCQ , Gajal Class 12 MCQ

Rubaiyan Class 12 MCQ ,

Rubaiyan Class 12 MCQ

रुबाइयाँ Class 12 MCQ 

 NOTE –

  1. रुबाइयाँगजल के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. रुबाइयों का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page 
  3. “रुबाइयाँ ” पाठ के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Rubaiyan Class 12 MCQ , Gajal Class 12 MCQ 

  1. रुबाइयाँ के कवि कौन हैं – फ़िराक गोरखपुरी
  2. फ़िराक गोरखपुरी का असली नाम क्या था – रघुपति सहाय फ़िराक
  3. रुबाइयां क्या हैं –  उर्दू – फारसी की एक छंद शैली
  4. रुबाइयाँ में कौन से छंद का प्रयोग हुआ हैं – रुबाई छंद
  5. रुबाई छंद में कविता की कौन सी पंक्तियों एक जैसी मात्रा पर खत्म होती है – पहली , दूसरी और चौथी
  6. रुबाइ छंद में कविता की कौन सी पंक्ति स्वतंत्र यानि अलग होती है – तीसरी पंक्ति
  7. रुबाइयां में कौन सा गुण है – प्रसादगुण
  8. रुबाइयां में किस शैली का प्रयोग हुआ है – भावपूर्ण
  9. रुबाइयां में किस रस का प्रयोग हुआ है – वात्सल्य रस
  10. मां अपने बच्चे को कहां लिए खड़ी है – घर के आंगन में
  11. मां बार-बार हवा में क्या उछाल देती है – अपना नन्हा बच्चा
  12. मां बच्चे को कहाँ झूला झूलती है – अपने हाथों पर
  13. हवा में बच्चे की क्या गूंज रही है – हंसी / खिलखिलाहट
  14. मां बच्चे को कैसे जल से नहलाती है – निर्मल जल से
  15. माँ बच्चे को कैसे कपड़े पहनाती है – अपने घुटनों के बीच खड़ा कर
  16. किस पर्व पर घर लीपे – पुते , साफ-सुथरे व सजे धजे होते हैं – दीपावली
  17. घर में किससे बने सुंदर खिलौने रखे हैं -चीनी मिट्टी के
  18. दीपावली के अवसर पर रूपवती के मुंह पर क्या चमकती है – एक नर्म चमक
  19. माँ दीपावली की शाम को एक दिया कहाँ जलती हैं – बच्चे के घरौंदे में
  20. बालक किस पर ललचाया है -चाँद पर
  21. मां अपने बालक को क्या देती है – दर्पण
  22. चाँद किस पर उतर आता हैं – दर्पण में
  23. किसके लच्छे चमक रहे हैं – राखी के
  24. राखी के लच्छे किस तरह चमक रहे हैं – बिजली की तरह
  25. “लच्छे” किसे कहा जाता है। – बहुत सारे राखी के धागों को जब एक साथ बाँधा जाता हैं तो उन्हें “लच्छे” कहा जाता है।
  26. “जिदयाया – ललचाया” में कौन सा अलंकार हैं – अनुप्रास अलंकार
  27. “हल्की-हल्की” में कौन सा अलंकार हैं –  पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
  28. “छलके – छलके” में कौन सा अलंकार हैं – पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
  29. “निर्मल जल” और “कंघी करके”  में कौन सा अलंकार हैं – अनुप्रास अलंकार

Gajal MCQ 

गजल MCQ 

Note – 

  1. गजल का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page 
  2. रुबाइयाँगजल के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. गजल” पाठ के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
  1. गजल के कवि (शायर) कौन हैं -फ़िराक गोरखपुरी
  2. गजल में किस छंद का प्रयोग हुआ है – गजल
  3. गजल में किस रस प्रयोग हुआ है – श्रृंगार रस
  4. गजल में कवि ने किस ऋतु का वर्णन किया है – बसंत ऋतु
  5. फूलों की पंखुड़ियों किसे खोलकर खिल उठती है – अपनी नाजुक गाँठें
  6. बाग में उड़ने के लिए कौन अपने पंख फैला रहा हैं – रंग व खुशबू
  7. रात्रि के गहन अंधकार में प्रकृति का क्या सोया है – कण-कण
  8. “जर्रा – जर्रा सोये हैं” में “जर्रा – जर्रा” का अर्थ क्या है – कण-कण
  9. कौन आंखें झपका रहा है – तारे
  10. रात के सन्नाटे क्या कर रहे हैं –  कुछ बोल रहे हैं
  11. कवि और उनकी किस्मत , दोनों को कौन सा काम मिला हैं – रोने का
  12. कवि को कौन बदनाम कर रहा है – समाज के लोग
  13. “खुद का परदा खोलने से” का क्या आशय है – खुद अपने आप , अपनी कमियों के बारे में दूसरों को बताना
  14. कवि किसकी कीमत अदा कर रहे हैं – प्रेम की
  15. कवि किसको संबोधित करते है – अपनी प्रियतमा को
  16. कवि अपनी प्रिया की किस भावना का सम्मान करता हैं – पीड़ा / दुःख का
  17. कवि को अपनी प्रियतमा के साथ-साथ और किसका ख्याल है – दुनिया का
  18. कवि किसकी चमक की बात कर रहा है – शेरों की
  19. शायर अपने दुःख को दुनिया वालों को दिखाकर किसका मजाक नही बनाना चाहता हैं – अपनी मुहब्बत का
  20. “फितरत का कायम हैं तवाजुन आलमे हुस्नो – इश्क में भी” , इस पंक्ति में कौन सी भाषा का प्रयोग हुआ है  – उर्दू फारसी
  21. “फितरत का कायम हैं तवाजुन आलमे हुस्नो – इश्क में भी” ,  यहां पर “फितरत” का क्या अर्थ है – आदत
  22. “फितरत का कायम हैं तवाजुन आलमे हुस्नो – इश्क में भी” ,  यहां पर “तवाजुन” का क्या अर्थ है – संतुलन
  23. तवाजुन किसका कायम हैं –  फितरत का
  24. जब रात बहुत अधिक गहरा जाती हैं तब आसमान में बैठे फ़रिश्ते क्या करते हैं – दुनिया के लोगों के गुनाहों का हिसाब – किताब
  25. “रात गए गर्दूं पै फ़रिश्ते ” में “गर्दूं” का क्या अर्थ हैं  – आकाश  / आसमान
  26. कवि किसकी गजलों पर फ़िदा हैं – खुद अपनी ही
  27. कवि अपनी ग़ज़लों को किसे समर्पित करते है – मीर साहब को
  28. कवि फ़िराक अपनी गजलों की तुलना किसकी गजलों से करते हैं – मीर साहब (बहुत बड़े व माने जाने सम्मानीय शायर ) की गजलों से

“रुबाइयाँ ” पाठ के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 12 (हिन्दी वितान भाग 2) 

  1. सिल्वर वेडिंग का सारांश
  2. सिल्वर वेडिंग के प्रश्न उत्तर
  3. सिल्वर वेडिंग के MCQ
  4. जूझ का सारांश
  5. जूझ के प्रश्न उत्तर
  6. जूझ के MCQ 
  7. अतीत में दबे पाँव सारांश
  8. अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर
  9. अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर (MCQ) 
  10. डायरी के पन्ने का सारांश
  11. डायरी के पन्ने के प्रश्न उत्तर
  12. डायरी के पन्ने MCQ

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2(काव्य खंड) 

  1. आत्मपरिचय का भावार्थ
  2. आत्म परिचय के MCQ
  3. आत्म – परिचय , एक गीत के प्रश्न उत्तर
  4. दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं का भावार्थ
  5. दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं के MCQ 
  6.  बात सीधी थी पर कविता का भावार्थ
  7. बात सीधी थी पर के MCQ 
  8. कविता के बहाने कविता का भावार्थ
  9. कविता के बहाने और बात सीधी थी मगर के प्रश्न उत्तर
  10. कविता के बहाने  के MCQ 
  11. पतंग का भावार्थ
  12. पतंग के प्रश्न उत्तर
  13. पतंग के MCQS
  14. कैमरे में बंद अपाहिज का भावार्थ
  15. कैमरे में बंद अपाहिज के प्रश्न उत्तर
  16. कैमरे में बंद अपाहिज के MCQ
  17. सहर्ष स्वीकारा है का भावार्थ
  18. सहर्ष स्वीकारा है के प्रश्न उत्तर
  19. सहर्ष स्वीकारा है के MCQ
  20. उषा कविता का भावार्थ 
  21. उषा कविता के प्रश्न उत्तर
  22. उषा कविता के MCQ 
  23. कवितावली का भावार्थ
  24. कवितावली के प्रश्न उत्तर
  25. लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप का भावार्थ
  26. लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के प्रश्न उत्तर
  27. कवितावली और लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के MCQ 
  28. रुबाइयों का भावार्थ
  29. रुबाइयों के प्रश्न उत्तर
  30. गजल का भावार्थ 
  31. रुबाइयों और गजल के MCQ 

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (गद्द्य खंड) 

  1. भक्तिन का सारांश
  2. भक्तिन पाठ के प्रश्न उत्तर
  3. भक्तिन पाठ के MCQ
  4. बाजार दर्शन का सारांश 
  5. बाजार दर्शन के प्रश्न उत्तर
  6. बाजार दर्शन के MCQ
  7. काले मेघा पानी दे का सारांश
  8. काले मेघा पानी दे के प्रश्न उत्तर
  9. काले मेघा पानी दे के MCQ 
  10. पहलवान की ढोलक का सारांश 
  11. पहलवान की ढोलक पाठ के प्रश्न उत्तर
  12. पहलवान की ढोलक पाठ के MCQ 
  13. चार्ली चैप्लिन यानी हम सब का सारांश 
  14. चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के प्रश्न उत्तर
  15. चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के MCQS 
  16. नमक पाठ का सारांश 
  17. नमक पाठ के प्रश्न उत्तर
  18. नमक पाठ के MCQ 
  19. श्रम विभाजन और जाति प्रथा का सारांश
  20. श्रम विभाजन और जाति प्रथा के प्रश्न उत्तर
  21. श्रम विभाजन और जाति प्रथा के MCQ