Nadan Dost Class 6 Question Answer

Nadan Dost Class 6 Question Answer :

Nadan Dost Class 6 Question Answer

नादान दोस्त कक्षा 6 प्रश्न उत्तर

प्रश्न 1.

अण्डों के बारे में श्यामा व केशव के मन में किस तरह के सवाल उठते थे ? वो आपस में ही सवाल – जबाब करके अपने दिल को तसल्ली क्यों दे दिया करते थे ?

उत्तर-

श्यामा व केशव के मन में चिड़िया के अण्डों को लेकर तरह – तरह के सवाल उठते थे। जैसे घोंसले में कितने अंडे होंगे , अंडे किस रंग के होंगे , उनमें से बच्चे कैसे और कब निकलेंगें आदि । लेकिन वो आपस में ही सवाल – जबाब करके अपने दिल को तसल्ली दे दिया करते थे क्योंकि उनके इस सवालों का जबाब देने के लिए उनके पास कोई नहीं था। उनकी माँ हरदम घर के कामों में व्यस्त रहती थी और पिता पढ़ने -लिखने में।

प्रश्न 2.

केशव ने श्यामा से चिथड़े , टोकरी और दाना – पानी मँगाकर कार्निस पर क्यों रखे थे ?

उत्तर –

केशव ने श्यामा से चिथड़े , टोकरी और दाना – पानी मँगाकर कार्निस पर इसलिए रखे थे क्योंकि उसे चिड़िया के बच्चों की चिंता सताने लगी थी। वो चिड़िया के बच्चों को भयंकर गर्मी , भूख व प्यास से बचाना चाहता था।

प्रश्न 3.

केशव व श्यामा ने चिड़िया के अण्डों की रक्षा की या नादानी ?

उत्तर

केशव व श्यामा , दोनों ने निस्वार्थ भाव से चिड़िया के अण्डों की रक्षा करने की ही कोशिश की थी । उनका उद्देश्य चिड़िया के अंडो को नुकसान पहुंचाना कतई नही था लेकिन नादानी वश उन्होंने उन्हें नुकसान पहुंचा दिया। 

अन्य प्रश्न 

प्रश्न 1.

“नादान दोस्त” कहानी के लेखक कौन हैं ?

उत्तर-

“नादान दोस्त” कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद जी हैं।

प्रश्न 2.

केशव व श्यामा कौन थे ?

उत्तर- 

भाई – बहिन ।

प्रश्न 3.

चिड़िया ने अंडे कहाँ दिये।

उत्तर –

केशव व श्यामा के घर के कार्निस के ऊपर ।

प्रश्न 4.

केशव व श्यामा के मन में चिड़िया के अण्डों को लेकर क्या -क्या सवाल उठते थे ?

उत्तर –

  1. घोंसले में कितने अंडे होंगे।
  2. अंडे किस रंग के होंगे।
  3. अंडो से बच्चे कैसे और कब निकलेंगें ?

प्रश्न 5.

बच्चों के मन में उठे सवालों का जबाब देने के लिए उनके पास कोई क्यों नहीं था ?

उत्तर –

क्योंकि उनकी माँ हरदम घर के कामों में व्यस्त रहती थी और पिता पढ़ने -लिखने में।

प्रश्न 6.

केशव व श्यामा ने घोंसले के पास ही चिड़िया के खाने के लिए क्या रखा ?

उत्तर –

चावल के दाने व पानी। 

प्रश्न 7.

चिड़िया के घोंसले के ऊपर छाया करने के लिए किस चीज का प्रयोग किया गया ?

उत्तर –

कूड़े की बाल्टी का।

प्रश्न 8.

चिड़िया ने कितने अण्डे दिये थे ?

उत्तर –

तीन। 

प्रश्न 9.

केशव व श्यामा ने चिड़िया के अण्डों को किसके ऊपर रखा ? 

उत्तर –

कपडे की एक मुलायम गद्दी के ऊपर। 

प्रश्न 10.

चिड़िया ने तीनों अंडों को नीचे क्यों गिरा दिया ? 

उत्तर-

क्योंकि वो केशव के छूने से गंदे हो चुके थे। 

प्रश्न 11.

चिड़िया किन अण्डों को कभी नहीं सेती हैं ?

उत्तर-

इन्सान के छूये हुए अंडों को या गंदे हो चुके अण्डों को ।

प्रश्न 12.

चिड़िया के अण्डों की बर्बादी का कारण क्या था ?

उत्तर –

केशव व श्यामा की नादानी। 

प्रश्न 13.

क्या केशव ने जानबूझ कर चिड़िया के अण्डों को बर्बाद किया या नादानी में ?

उत्तर-

नादानी में। 

प्रश्न 14.

क्या केशव को अपनी गलती का अहसास होने पर उसका पछतावा हुआ ?

उत्तर –

हाँ। 

प्रश्न 15.

कहानी में श्यामा व केशव को “नादान दोस्त” क्यों कहा गया हैं ?

उत्तर –

क्योंकि उन्होंने अज्ञानतावश या अपनी नादानी के कारण , चिड़िया का भला करने के चक्कर में उसको नुकसान पहुंचाया।

Nadan Dost Class 6 Question Answer

My Best Friend निबन्ध को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।  YouTube channel link – Padhai Ki Batein / पढाई की बातें

यह भी पढ़ें। 

बाल रामकथा 

बसंत भाग -1 

  1. Vah Chidiya Jo Explanation
  2. Vah Chidiya Jo Question Answer
  3. Bachpan Summary
  4. Bachpan Question Answer
  5. Nadan Dost Question Answer
  6. Nadan Dost Summary
  7. Chaand Se Thodi Si Gappe Explanation
  8. Chaand Se Thodi Si Gappe Question Answer
  9. Akshron Ka Mahatva Summary
  10. Akshron Ka Mahatva Question Answer
  11. Saathi Haath Badhana Explanation
  12. Saathi Haath Badhana Question Answer
  13. Aise-Aise Summary
  14. Aise-Aise Question Answer
  15. Ticket Album Summary
  16. Ticket Album Question Answer
  17. Jhansi Ki Rani Explanation
  18. Jhansi Ki Rani Question Answer
  19. Jo Dekhkar Bhi Nahi Dekhte Summary
  20. Jo Dekhkar Bhi Nahi Dekhte Question Answer
  21. Sansar Pustak Hai Summary
  22. Sansar Pustak Hai Question Answer
  23. Main Sabse Chhoti Houn Explanation
  24. Main Sabse Chhoti Houn Question Answer
  25. Lokgeet Summary
  26. Logeet Question Answer
  27. Naukar Summary
  28. Van Ke Marg Mai Explanation
  29. Van Ke Marg Mai Question Answer
  30. Saans Saans Main Baans Summary
  31. Saans Saans Main Baans Question Answer