Ghar Ki Yaad Class 11 Question Answer : प्रश्नोत्तर

Ghar Ki Yaad Class 11 Question Answer , 

Ghar Ki Yaad Class 11 Question Answer Hindi Aaroh 1 , Ghar Ki Yaad Class 11 NCERT Solutions , घर की याद कविता के प्रश्न उत्तर कक्षा 11 हिन्दी आरोह 1 ,

Ghar Ki Yaad Class 11 Question Answer

घर की याद कक्षा 11 के प्रश्न उत्तर

Note –

  1. “घर की याद” कविता के MCQS पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. “घर की याद” कविता का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. “घर की याद” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

प्रश्न 1.

पानी के रात भर गिरने और मन – प्राण के घिरने में परस्पर क्या संबंध है ?

उत्तर –

कवि अपने घर से बहुत दूर जेल की एक काल कोठरी में बंद है। सावन के महीने में होने वाली बारिश को देखकर कवि को अपने घर व परिजनों की याद आने लगती है। उनके साथ बिताए हुए सुखद क्षणों की स्मृतियां कवि के मन को बेचैन कर देती हैं।

सावन की रिमझिम बारिश को देखकर कवि का मन और प्राण , दोनों ही घर की यादों से घिरने लगते हैं और वो व्याकुल हो जाते हैं।

प्रश्न 2.

मायके आई बहन के लिए कवि ने घर को “परिताप का घर” क्यों कहा है ?

उत्तर –

सावन के महीने में रक्षाबंधन का त्यौहार आता है और इस दिन विवाहित बहनें अपने भाई को राखी बांधने अपने मायके आती हैं। इसीलिए कवि की बहन भी अपने पिता के घर आयी। मगर मायके आकर जब उन्हें कवि के जेल में कैद होने के बारे में पता चला तो उन्हें अत्यंत दुःख हुआ।

कवि के जेल में होने की वजह से बहन के साथ -साथ घर के सभी लोग दुखी थे। इसीलिए कवि कहते हैं कि खुशियों से भरा मेरा वह घर अब  “परिताप का घर (कष्टों का घर)” बन गया है।

प्रश्न 3.

पिता के व्यक्तित्व की किन – किन विशेषताओं को उकेरा गया है ?

उत्तर –

कविता में कवि ने अपने पिता की निम्नलिखित विशेषताओं को उकेरा है। 

  1. कवि के पिता बहुत ही कर्मठ व ऊर्जावान व्यक्ति हैं जिनमें आज भी नवयुवकों के जैसा जोश व उत्साह भरा है।
  2. वो नियमित गीता पाठ करते हैं।
  3. वो देशप्रेमी हैं।
  4. भले ही उनके पिता की उम्र हो गई हो मगर अभी भी उनके पिता पर बुढ़ापे का कोई असर नहीं दिखाई देता है ।
  5. अभी भी वो किसी नौजवान की तरह दौड़ सकते हैं , खिलखिला कर हंस सकते हैं।
  6. उन्हें मौत से भय नहीं लगता है।
  7. अगर उनके सामने शेर भी आ जाय तो वो उसके सामने बिना डरे खड़े रह सकते है।
  8. वो बहुत ही निर्भीक व साहसी व्यक्ति हैं।
  9. उनकी वाणी में बादलों की सी गर्जना है।
  10. वो इस उम्र में भी इतनी तेजी से काम करते हैं कि आंधी तूफान भी उनको देख शरमा जाय। यानी वो बहुत फुर्तीले (तेजी) व्यक्ति हैं।

प्रश्न 4.

निम्नलिखित पंक्तियों में “बस” शब्द के प्रयोग की विशेषताएं बताइए। 

मैं मज़े में हूँ सही है ,
घर नहीं हूँ बस यही है ,
किन्तु यह बस बड़ा बस है ,
इसी बस से सब विरस है ,

उत्तर – 

उपरोक्त पंक्तियों में “बस” शब्द के दो अर्थ हैं।  

  1. “घर नहीं हूँ बस यही है ” में “बस” शब्द का अर्थ हैं  “केवल “। केवल मैं आपके साथ घर पर नहीं हूँ। 
  2. “किन्तु यह बस बड़ा बस है” में पहले “बस” शब्द का अर्थ “केवल” ही हैं ।  केवल मैं आपके साथ घर पर नहीं हूँ। यह कहना भले ही आसान हो मगर घर से दूर रहना कोई मामूली बात नहीं है । दूसरे “बस” शब्द का अर्थ है “विवशता” । यह मेरी विवशता है यानि घर से दूर रहना उनकी विवशता हैं इच्छा नही।
  3. “इसी बस से सब विरस है” में “बस” शब्द का अर्थ हैं कि घर से दूर रहने की विवशता ने मेरे जीवन की सारी खुशियां छीन ली है।और उसे रसहीन (बिरस) बना दिया है।   
  4. “बस बड़ा बस” में यमक अलंकार है। “बस” शब्द दो अलग अलग अर्थों में प्रयोग हुआ है।
  5.  “बस बड़ा बस” में अनुप्रास अलंकार है।
  6. इन पंक्तियों में “बस” शब्द का प्रयोग केवल ,विवशता के रूप में किया गया है। जिससे कविता प्रभावशाली बन गई है।

प्रश्न 5.

कविता की अंतिम 12 पंक्तियों को पढ़कर कल्पना कीजिए कि कवि अपनी किस स्थिति व मन:स्थिति को अपने परिजनों से छिपाना चाहता है ?

उत्तर – 

कविता की अंतिम 12 पंक्तियां कवि की मनोदशा व उनकी पीड़ा को व्यक्त करती हैं। कवि को अपने परिवार से दूर रहने की पीड़ा सता रही है। वो जेल के माहौल को देखकर हताश , निराश व दुखी हैं। उन्हें रातभर नींद नहीं आती है और न ही किसी से बात करना अच्छा लगता है।

कवि हर वक्त अपने परिजनों की मधुर स्मृतियों में खोए रहते हैं। लेकिन वो अपनी इस स्थिति के बारे में अपने परिजनों को बताकर उन्हें दुखी नहीं करना चाहते हैं। इसीलिए कवि सावन से कहते हैं कि तुम मेरे माता पिता के सामने कोई भी ऐसी बात मत करना जिससे उन्हें जरा सा भी शक हो कि मैं किसी कष्ट या परेशानी में हूं।

प्रश्न 6.

पानी गिरने का क्या अर्थ है

उत्तर

कविता में पानी गिरने के दो अर्थ हैं।

  1. सावन में लगातार होने वाली बारिश का पानी गिरना ।
  2. अपने परिजनों की याद में कवि की आंखों से बहने वाले आंसू।

प्रश्न 7.

घर की यादके साथसाथ कवि को और कौन याद रहा है ?

उत्तर

कवि को अपने घर के साथ-साथ अपने माता – पिता , भाई – बहनों की याद आ रही है। कवि अपने माता-पिता के स्नेह के साथ-साथ अपने भुजाओं के समान सहयोगी भाईयों और स्नेह व ममता की मूरत बहनों को याद करते है।

प्रश्न 8.

कवि का भरा पूरा घर आज “परिताप का घर” क्यों है ?

उत्तर – 

कवि के घर में खुशियों भरा माहौल था। उन पर ममता लुटाने वाली मां , उनका मार्गदर्शन करने वाले साहसी एवं कर्मठ पिता , भुजाओं के समान सुख – दुख में सहयोग करने वाले भाई व अथाह स्नेह करने वाली बहनों से उनका घर हमेशा भरा रहता था।

लेकिन कवि के जेल में होने की वजह से घर के सभी सदस्य दुखी और परेशान हैं जिसकी वजह से कवि को आज अपना खुशियों भरा वह घर “परिताप का घर यानि कष्टों का घर” नजर आ रहा है।

प्रश्न 9.

कवि के साहसी पिता आज कच्चे क्यों हो गए हैं ?

उत्तर

कवि के पिता अत्यंत साहसी व कर्मठ व्यक्ति हैं जिनकी आवाज में बादल की सी गर्जना और काम में आंधी तूफान के जैसी तेजी है। वो आज भी किसी नौजवान की भांति दौड़ लगा सकते हैं और खिलखिला कर हंस सकते हैं।

लेकिन इतने साहसी व धैर्यवान व्यक्ति होने के बाबजूद भी वो अपने प्रिय बेटे के जेल में होने की वजह से अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाये और उनके दिल की भावनाएं आंख से आंसू के रूप में बहने लगी।

प्रश्न 10.

कवि बादलों से कौन सा संदेश छिपाने को कह रहा है ?

उत्तर –

कवि नहीं चाहते कि उनके परिजनों को उन्हें जेल में होने वाले कष्टों व परेशानी के बारे में पता चले। इसीलिए वो सावन से कहते हैं कि तुम मेरे माता -पिता को यह मत बताना कि मैं रात को सो नहीं पाता हूँ । आदमियों को देखकर घबरा जाता हूं । अब मुझे किसी से बात करना अच्छा नहीं लगता है । और मुझे खुद नहीं पता कि मैं कौन हूं ।

यानि वो जेल में अपने अकेलेपन से दुखी , निराश और हताश हैं। यह बात वो अपने माता -पिता से छुपाना चाहते हैं। 

प्रश्न 11.

“तुम बरस लो वो ना बरसे” किसने , किससे और क्यों कहा है ?

उत्तर –

उपरोक्त पंक्तियों में कवि सावन से कहते है कि तुम्हें जितना बरसना है तुम बरस लो लेकिन मेरे माता-पिता की आंखों को मत बरसने देना अर्थात तुम मेरे माता-पिता से ऐसी कोई बात मत कहना जिससे उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे। क्योंकि कवि नहीं चाहते हैं कि उनके माता-पिता को किसी भी तरह का कोई कष्ट पहुंचे। 

प्रश्न 12.

कवि अपने परिजनों को खुश करने के लिए क्या संदेश भेजना चाहते हैं ?

उत्तर –

कवि सावन के माध्यम से अपने परिजनों को झूठा संदेश भेजने की कोशिश करते हैं। कवि कहते हैं कि मैं यहाँ पर मस्त हूं और सूत कातने में व्यस्त हूं। मैं यहां खूब खाता-पीता , खेलता – कूदता हूं। इसीलिए मेरा मेरा वजन 70 सेर ( 63 किलो) हो गया है। मैं यहाँ पर हर विपरीत परिस्थति का सामना आराम से करता हूं और मस्त रहता हूं। यानि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूँ।

प्रश्न 13.

माता , पिता को क्या कहकर शांत करती हैं ?

उत्तर –

मां अपने मन के दुःख को छिपा कर पिताजी को समझाते हुए कहती हैं कि आप दुखी मत होइये  और न ही आंसू बहाइये । क्योंकि हमारा बेटा भवानी वहां अच्छे से यानि सकुशल होगा। 

वह आपके बताये हुए मार्ग पर ही चल रहा है । और इस समय वह देशसेवा करते हुए जेल गया है। यह परंपरा आपने ही शुरू की जिसका उसने पालन किया है। इसीलिए उसने जो भी किया , ठीक किया। मुझे अपने पुत्र की देशभक्ति पर नाज है।

प्रश्न 14.

कवि अपनी मां के विषय में क्या कहते हैं ?

उत्तर –

कवि कहते हैं कि उनकी मां बहुत ही स्नेहमयी व ममतामयी हैं। वो स्वभाव से बेहद सरल व घर के सभी परिजनों का ध्यान रखने वाली सादगी पसंद महिला हैं। वो अनपढ़ हैं। इसीलिए वो कवि को पत्र भी नहीं भेज पाती हैं। 

कविता के आसपास

प्रश्न 1.

ऐसी पाँच रचनाओं का संकलन कीजिए जिसमें प्रकृति के उपादानों की कल्पना संदेशवाहक के रूप में की गई है ?

उत्तर – 

मेघ आए बन ठन के , भगवान के डाकिए , बादल राग , मेघदूत , धरती कितना देती है , पवन। 

प्रश्न 2.

घर से अलग होकर आप घर को किस तरह से याद करोगे ? लिखें। 

उत्तर – 

घर से दूर होने पर मुझे अपने प्रियजनों की बहुत याद आयेगी । सबसे ज्यादा मां का प्रेम और उनके हाथों से बना हुआ खाना बहुत याद आएगा। जीवन के कठिन क्षणों में पिता की साहस व धैर्य भरी बातें मुझे हर असफलता को पार कर आगे बढ़ने का हौसला देंगी। मुझे अपने लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा देंगी।

दादी – दादा का दुलार , भाई – बहनों का प्यार , उनके साथ बिताया समय , सब कुछ मुझे बहुत याद आएगा। फुर्सत मिलते ही मैं अपने घर के सदस्यों से बात कर उनके हाल समाचार जानने की कोशिश करूंगा /करूंगी ।

Ghar Ki Yaad Class 11 Question Answer ,

घर की याद” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 11 हिन्दी

वितान भाग 1 

भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर का सारांश 

 भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के प्रश्न उत्तर 

भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के MCQS

राजस्थान की रजत बूंदें का सारांश 

राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के प्रश्न उत्तर 

राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के MCQS

आलो आँधारि पाठ का सारांश

आलो आँधारि पाठ प्रश्न उत्तर 

आलो आँधारि पाठ के MCQS 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

काव्यखण्ड 

कबीर के पद का भावार्थ

कबीर के पद के प्रश्न उत्तर

कबीर के पद के MCQ

मीरा के पद का भावार्थ

मीरा के पदों के प्रश्न उत्तर

मीरा के पद के MCQ

पथिक का भावार्थ

पथिक पाठ के प्रश्न उत्तर

पथिक के MCQ

वे आँखें कविता का भावार्थ

वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर

वे आँखें कविता के MCQ

घर की याद कविता का भावार्थ

घर की याद कविता के प्रश्न उत्तर

घर की याद कविता के MCQ

ग़ज़ल का भावार्थ

ग़ज़ल के प्रश्न उत्तर

ग़ज़ल के MCQ

आओ मिलकर बचाएँ का भावार्थ

आओ मिलकर बचाएँ के प्रश्न उत्तर

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

गद्द्य खंड 

नमक का दारोगा कक्षा 11 का सारांश

नमक का दरोग के प्रश्न उत्तर 

नमक का दरोग के MCQS 

मियाँ नसीरुद्दीन का सारांश 

मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के प्रश्न उत्तर

मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के MCQS 

अपू के साथ ढाई साल पाठ का सारांश

अपू के साथ ढाई साल के प्रश्न उत्तर

अपू के साथ ढाई साल के MCQ

विदाई संभाषण पाठ का सारांश

विदाई संभाषण पाठ के प्रश्न उत्तर

विदाई संभाषण पाठ के MCQS

गलता लोहा पाठ का सारांश

गलता लोहा के प्रश्न उत्तर

गलता लोहा के MCQS

स्पीति में बारिश का सारांश

स्पीति में बारिश के प्रश्न उत्तर

स्पीति में बारिश के MCQS 

जामुन का पेड़ का सारांश

जामुन का पेड़ के प्रश्न उत्तर

जामुन का पेड़ के MCQS

भारत माता का सारांश 

भारत माता के प्रश्न उत्तर

भारत माता के MCQS