Ghar Ki Yaad Class 11 MCQ : घर की याद MCQ

Ghar Ki Yaad Class 11 MCQ , 

Ghar Ki Yaad Class 11 MCQ Hindi Aaroh 1 Chapter 15 , घर की याद MCQ ,

Ghar Ki Yaad Class 11 MCQ

घर की याद MCQ

Note –

  1. “घर की याद” कविता का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. घर की याद” कविता के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. घर की याद” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Ghar Ki Yaad Class 11 MCQ Questions ,

  1. “घर की याद” , कविता के कवि कौन हैं – भवानी प्रसाद मिश्र जी
  2. कवि ने किस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया  – सन 1942 के “भारत छोड़ो आंदोलन” में
  3. कवि को किस कारण तीन वर्ष के लिए जेल की यातना झेलनी पड़ी  – सन 1942 के “भारत छोड़ो आंदोलन” में भाग लेने के कारण
  4. कवि ने “घर की याद” कविता कहाँ लिखी – अपनी जेल यात्रा के दौरान
  5. कवि को किस ऋतु में घर की याद आती है – वर्षा ऋतु में
  6. कवि किसे अपना संदेशवाहक बनाकर अपने माता पिता को अपने सकुशल होने का झूठा संदेश भेजने की कोशिश करते हैं – सावन को
  7. जेल प्रवास के दौरान , कवि को अक्सर किसकी याद आती है – अपने परिवार की
  8. रात भर पानी गिरने की तुलना कवि ने किससे की है –  अपने मन और प्राण के घिरने से
  9. “घर नज़र में तिर है” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
  10. “घर की याद” कविता के अनुसार , कवि का घर किसका भंडार था  – खुशियों का
  11. कवि ने अपने घर को किससे भरा – पूरा बताया है – खुशियों से
  12. “परिताप का घर” का क्या अर्थ हैं – कष्टों का घर
  13. कवि अपने घर को  “परिताप का घर ” क्यों कहते हैं –  जेल में होने की वजह से कवि के घर का माहौल गमगीन हैं।
  14. कवि की कितनी बहने थी  – चार
  15. कवि के कितने भाई थे  – चार
  16. कविता में , कवि ने अपने भाईयों को क्या कहा हैं  – भुजा
  17. कवि के भाई आपस में किसके कारण बहुत गहरे जुड़े हुए थे –  प्रेम के कारण
  18. कविता में , कवि ने अपनी बहनों को किसका प्रतीक माना हैं – प्रेम व ममता का
  19. “भुजा भाई” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
  20. “भुजा भाई प्यार बहिन” , में कौन सा अलंकार है – उपमा
  21. कवि की मां का पत्र कवि को क्यों नहीं आता था – क्योंकि वह अनपढ़ थी
  22. कवि किसकी गोद में सिर रखकर अपने सारे दुख -दर्द भूल जाया करते थे – अपनी माँ की 
  23. “स्नेह – धारा” , में कौन सा अलंकार है – रूपक अलंकार
  24. कवि के पिता पर क्या नहीं व्यापा था – बुढ़ापा
  25. कवि के अनुसार , किसकी आयु अधिक होने पर भी उनमें युवकों जैसा जोश व उत्साह था  –  पिता की
  26. कवि के पिता के बोलने में किसकी गर्जना सुनाई देती थी- बादलों की
  27. कवि के पिता के कामकाज की शैली के सामने कौन लज्जित हो जाता था –  तूफान
  28. कवि के पिता किसके नहीं डरते थे  – मौत से 
  29. “बादल गरजता” , में कौन सा अलंकार है – उपमा अलंकार
  30. “झंझा लरजता” , में कौन सा अलंकार है – उपमा अलंकार
  31. कवि के पिता हर रोज किसका पाठ करते थे – गीता का
  32. कवि के पिता हर रोज कितने दंड लगाते थे – दो सौ साठ (260)
  33. कवि के अनुसार , उनके पिता किसको खूब हिला – हिलाकर व्यायाम करते थे – मुद्गर को
  34. अपनी रोजमर्रा की प्रात:कालीन दिनचर्या खत्म करने के बाद , जब कवि के पिता घर के ऊपरी हिस्से से नीचे आए तो उनकी आँखों में आंसू क्यों आये – घर में अपने लाडले पुत्र (कवि) को ना पाकर
  35. कवि के अनुसार , उनके पिता किसका नाम लेकर रो पड़े होंगे – अपने पांचवें बेटे यानि कवि का
  36. कवि ने “सोने पर सुहागा” किसके लिए कहा है – अपने लिए
  37. कवि के पिता ने “स्वर्ण बेटे” किन्हें कहा है – कवि के अन्य चार भाइयों को
  38. “स्वर्ण बेटे”  , में कौन सा अलंकार है – रूपक अलंकार
  39. “सोने पर सुहागा” का क्या अर्थ हैं –  किसी व्यक्ति या वस्तु का बहुत अच्छा होना
  40. कवि की मां कब लज्जित होंती  – अगर कवि आंदोलन में भाग न लेते तो 
  41. “पाँव पीछे हटाने” का क्या अर्थ है – अपने कार्य से पीछे हटना या अपने वचन से मुकरना
  42. देशभक्ति का रास्ता कवि को किसने दिखाया – कवि के पिता ने 
  43. कवि अपना संदेश किसके माध्यम से भेजना चाहते हैं  – सावन के 
  44. कवि कारावास में किसे संबोधित कर कविता लिखते है – सावन को
  45. सावन के द्वारा कवि अपनी कुशलता का संदेश किसे देना चाहते है – अपने पिता को
  46. कवि ने “सुंदर , आकर्षक व सबको खुशियां प्रदान करना वाला” किसे कहा हैं – सावन को
  47. “बस बड़ा बस” , में कौन सा अलंकार है – यमक अलंकार
  48. “पुण्य पावन” , में कौन सा अलंकार है –  अनुप्रास अलंकार
  49. “हे सजीले हरे सावन , हे कि मेरे पुण्य पावन “, पंक्ति की विशेषता बताइये –  यहाँ पर सावन का मानवीकरण किया है।
  50. कवि सावन से अपने पिता को क्या नही बताना कहते हैं –  वो जेल में दुखी व अकेले हैं।
  51. कवि जेल में क्या -क्या करते हैं –  लिखते , पढ़ते व देश सेवा करके अपना नाम रोशन करते हैं ।
  52. जेल में कवि का वजन कितना किलो हो गया था -70 सेर ( 63 किलो)
  53. जेल में कवि क्या करने में व्यस्त रहते हैं  – कातने में
  54. जेल में कवि रात भर क्या करते हैं –  जागते रहते हैं।
  55. कवि जेल में किनको देखकर भागता है – आदमियों को 

Ghar Ki Yaad Class 11 MCQ ,

घर की याद” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 11 हिन्दी

वितान भाग 1 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

काव्यखण्ड 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

गद्द्य खंड