Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar MCQ

Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar Class 11 MCQ ,

Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar Class 11 MCQ Hindi Vitan Chapter 1 , भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर कक्षा 11 MCQ ,

Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar Class 11 MCQ

भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर कक्षा 11 MCQ 

Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar Class 11 MCQ

Note – 

  1. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें  Next Page
  2. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए Link में Click करें  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar Class 11 MCQ Questions,

  1. “भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर” पाठ के लेखक कौन है – कुमार गंधर्व
  2. इस पाठ का मुख्य उद्देश्य क्या है – लता जी के व्यक्तित्व से परिचय कराना
  3. लेखक ने लता मंगेशकर जी को क्या उपाधि दी हैं – चित्रपट संगीत की बेताज स्वर साम्राज्ञी
  4. लता मंगेशकर के पिता का क्या नाम था – पंडित दीनानाथ मंगेशकर
  5. लेखक कुमार गंधर्व ने लता की आवाज सबसे पहले कहाँ सुनी थी – रेडियो पर
  6. लता से पूर्व किस प्रसिद्ध गायिका का जमाना था – नूरजहां
  7. श्री विलायत खां किससे जुड़े थे – सितार वादन से
  8. लता जी की प्रसिद्धि का कारण क्या हैं – उनके गानों का गानपन (गानों में मधुरता)
  9. लता जी के स्वरों की विशेषता क्या हैं – कोमलता , निर्मलता व मुग्धता
  10. लेखक के अनुसार , लता ने कौन सी लय के गीत बड़ी उत्कृष्टता से गाये हैं – द्रुतलय
  11. सामान्यतया लता जी ने कौन सी पट्टी में गीत गाए हैं – ऊंची पट्टी में
  12. शास्त्रीय संगीत में ताल किस रूप में पाया जाता है – परिष्कृत रूप
  13. चित्रपट संगीत का ताल कौन सी अवस्था का होता है – प्राथमिक अवस्था
  14. शास्त्रीय संगीत का स्थाई भाव क्या है – गंभीरता
  15. चित्रपट संगीत का मुख्य गुणधर्म क्या हैं – जलदलय और चपलता
  16. चित्रपट संगीत में किसको अग्र स्थान दिया जाता है – सुलभता व लोच को
  17. चित्रपट संगीत में कितने तालों का उपयोग किया जाता हैं – आधे तालों का
  18. भारतीय फिल्मों में किस संगीत की धुनों का अधिक प्रयोग किया गया है – लोक संगीत
  19. लता जी के गानों में “त्रिवेणी संगम” का क्या अर्थ हैं – स्वर , लय व शब्दार्थ का संगम
  20. हमारे शास्त्रीय गायक किस प्रकार की वृत्ति वाले होते हैं – आत्मसंतुष्टि
  21. कृषि संबंधित गीतों को किस प्रकार की संगीत धुनों के अंतर्गत रखा जाता है – लोक संगीत धुन
  22. लेखक के अनुसार गाने की सारी मिठास किसके कारण आती है – रंजकता के कारण
  23. लेखक के अनुसार लता जैसा गायक कलाकार कितने समय बाद पैदा होता है – सदियों में एक बार
  24. लेखक के अनुसार हमारा क्या सौभाग्य हैं – लता मंगेशकर को साक्षात् देख पाना
  25. चित्रपट संगीत में लता को अतुलनीय क्यों कहा गया है – श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देने वाले उनके स्वरों की निर्मलता , कोमलता व मधुरता के कारण
  26. चित्रपट संगीत क्षेत्र की लता “अनभिषिक्त साम्राज्ञी” हैं। यहां पर “अनभिषिक्त” का क्या अर्थ है – बेताज (Uncrowned)
  27. लेखक ने “चित्रपट संगीत का पर्याय” किसे माना है – लता मंगेशकर को
  28. चित्रपट संगीत का क्या अर्थ है – फिल्म , चलचित्र के संगीत को चित्रपट संगीत कहा जाता हैं।
  29. लेखक कुमार गंधर्व ने लता मंगेशकरजी को बेजोड गायिका क्यों कहा – उनके गानों में गानपन यानि मधुरता के कारण और उनके गानों की दुनिया भर में लोकप्रियता के कारण
  30. लता मंगेशकरजी का जन्म कब हुआ था – 28 सितंबर 1929 (इंदौर)
  31. लता मंगेशकरजी की मृत्यु कब हुई  – 6 फरवरी 2022 (मुंबई)

Bhartiya Gayikaon Me Bejod Lata Mangeshkar Class 11 MCQ ,

भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर” पाठ के MCQs को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit कर हमें Support करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 11 हिन्दी

वितान भाग 1

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

काव्यखण्ड 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

गद्द्य खंड