Appu ke Sath Dhai Saal Class 11 MCQ : अपू के साथ ढाई

Appu ke Sath Dhai Saal Class 11 MCQ ,

Appu ke Sath Dhai Saal Class 11 MCQ Hindi Aroh Bhag 1 Chapter 3 , अपू के साथ ढाई साल MCQ ,

Appu ke Sath Dhai Saal Class 11 MCQ

अपू के साथ ढाई साल MCQ

Note –

  1. अपू के साथ ढाई साल” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें –  Next Page
  2. अपू के साथ ढाई साल” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें –  Next Page
  3. अपू के साथ ढाई साल” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Appu ke Sath Dhai Saal Class 11 MCQ Questions ,

  1. “अपू के साथ ढाई साल” पाठ के लेखक कौन हैं – सत्यजीत राय
  2. “अप्पू के साथ ढाई साल” ,  साहित्य की कौन सी विधा में लिखा गया है – संस्मरणात्मक
  3. सत्यजीत राय के निर्देशन में बनी पहली फिल्म कौन सी थी – “पथेर पांचाली”
  4. “अपू के साथ ढाई साल” पाठ में लेखक ने क्या वर्णन किया हैं – “पथेर पांचाली” फिल्म को बनाने वक्त आयी आर्थिक समस्याओं व अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को
  5. प्रसिद्ध बंगाली उपन्यास “पाथेर पांचाली” के लेखक कौन है – विभूतिभूषण बंद्योपाध्याय
  6. “पथेर पांचाली” किस भाषा में बनाई गई हैं  – बांग्ला भाषा
  7. “पथेर पांचाली” फीचर फिल्म कब प्रदर्शित हुई थी – सन 1955 में
  8.  “पथेर पांचाली” फिल्म की शूटिंग में कितने साल लगे – ढाई साल
  9. “पथेर पांचाली” फिल्म को बनाने वक्त लेखक कहाँ नौकरी करते थे –  एक विज्ञापन कंपनी में
  10. लेखक के अनुसार , फिल्म को शुरू करने से पहले कौन से काम के लिए बड़ा आयोजन किया गया था – कलाकार इकट्ठे करने के लिए  
  11. “पथेर पांचाली” फिल्म की शूटिंग कब -कब होती थी  – लेखक को कंपनी के काम से फुर्सत मिलने और पैसों का इंतजाम होने के बाद
  12. “पथेर पांचाली” फिल्म में बाल कलाकारों के क्या नाम थे –  दुर्गा व अप्पू  
  13. अप्पू की भूमिका के लिए कितने साल के लड़के की जरूरत थी – 6 साल
  14. अप्पू की भूमिका निभाने के लिए बच्चों का इंटरव्यू कहाँ लिया जाता था  – रासबिहारी एवेन्यू की एक बिल्डिंग में
  15. “पाथेर पांचाली” फिल्म की शूटिंग का काम कितने साल तक चला – ढाई साल
  16. “पथेर पांचाली” में अप्पू की भूमिका किसने निभाई – सुबीर बनर्जी
  17. “पथेर पांचाली” में अप्पू की भूमिका निभाने वाले सुबीर बनर्जी को किसने ढूँढा – लेखक की पत्नी ने
  18. फिल्म की शूटिंग के लिए लेखक अप्पू व दुर्गा को लेकर कहाँ गए – पालसिट नाम के गाँव में
  19. पालसिट गाँव कहाँ बसा था – कलकत्ता से लगभग सत्तर मील दूर
  20. काशफूलों से भरा मैदान कहां स्थित था – रेल लाइन के पास
  21. फिल्म के एक दृश्य में , दुर्गा के पीछे दौड़ते – दौड़ते अप्पू कहां पहुंचता है – काशफूलों के वन में
  22. सात दिन के बाद रेलवे लाइन के पास वाले काशफूलों के मैदान में आने के बाद , फिल्मकार शूटिंग आरंभ क्यों नहीं कर सके  – जानवरों द्वारा काशफूल खा लेने के कारण
  23. “पथेर पांचाली” की शूटिंग हर रोज न होने के कारण लेखक को क्या डर सताने लगा था – अप्पू और दुर्गा की भूमिका निभाने वाले बच्चे समय के साथ ज्यादा बड़े न हो जाय।
  24. चुन्नीलाल बाला देवी की आयु कितनी थी – 80 वर्ष
  25. फिल्म में इंदिरा ठाकरुन की भूमिका किसने निभाई थी – चुन्नीबाला देवी ने
  26. शूटिंग के लिए कितनी रेल गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया था  – तीन
  27. शूटिंग के लिए तीन रेल गाड़ियों का इस्तेमाल क्यों किया गया  – ताकि “सफेद काशफूलों की पृष्ठभूमि पर काला धुआँ छोड़ती हुई रेलगाड़ी” वाला सीन अच्छा दिखे।
  28. गाड़ी के बॉयलर में क्या डालना जरूरी था जिससे काला धुंआ निकले – कोयला
  29. काला धुंआ निकालने के लिए गाड़ी के बॉयलर में कोयला कौन डालता था  – अनिल बाबू
  30. फिल्म में कुत्ते का क्या नाम था – भूलो 
  31. भूलो कुत्ते की जगह दूसरा कुत्ता क्यों लाया गया – क्योंकि भूलो की मृत्यु हो गई थी   
  32. फिल्म में मिठाईवाले की भूमिका निभाने वाले व्यक्ति का क्या नाम था – श्रीनिवास
  33. अप्पू की मां का क्या नाम था – सर्वजया
  34. बरसात के मौसम में , फिल्म में बारिश का दृश्य चित्रित करने में मुश्किलें क्यों आई – पैसे की कमी के कारण
  35. फिल्म में वर्षा का सीन किस मास में लिया गया  – अक्टूबर माह में
  36. दुर्गा व अप्पू को बारिश में भीगने के कारण लगी ठंड से बचाने के लिए क्या किया – उन्हें दूध में ब्रांडी मिलाकर पिलाई गई।
  37. फिल्म में अप्पू का घर किस गांव में दिखाया गया था – वोडाल
  38. सुबोध दा किस गांव के रहने वाला थे  – वोडाल
  39. लेखक को बोडाल गाँव में जो साठ – पैंसठ साल के विचित्र व्यक्ति मिले , उनका नाम क्या था – सुबोध दा
  40. सुबोध दा , लेखक को लोकगीतों की धुनें किसमें बजाकर सुनाते थे – वायलिन पर
  41. पागल धोबी किसी भी समय किन मुद्दों पर भाषण देने लगता था –  राजकीय मुद्दों पर
  42. अप्पू किसके साथ खेलने के लिए उतावला था – तीर कमान के साथ 
  43. “पुकुर” का क्या अर्थ है – पोखर
  44. जिस घर में फिल्म की शूटिंग चल रही थी , उसके मालिक कहां रहते थे – कोलकाता
  45. साउंड रिकॉर्डिस्ट का क्या नाम था – भूपेन बाबू
  46. शूटिंग के समय कमरे में किसे देखकर भूपेन बाबू डर गए – सांप
  47. फिल्म शूटिंग की टीम सांप को मारना चाहती थी मगर स्थानीय लोगों ने उन्हें क्या कह कर ऐसा करने से मना किया – सांप “वास्तुसर्प” हैं ।
  48. सत्यजीत राय का जन्म कब हुआ  – 2 मई 1921 को (कोलकाता)
  49. 1985 में भारत सरकार ने सत्यजित राय को कौन से पुरस्कार से नवाजा  –  दादा साहेब फाल्के
  50. 1992 में विश्व सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए सत्यजित राय को कौन से पुरस्कार से नवाजा गया –  मानद ऑस्कर अवॉर्ड
  51. सत्यजीत राय की मृत्यु कब हुई – 22 अप्रैल 1992 को (कोलकाता)

Appu ke Sath Dhai Saal Class 11 MCQ ,

अपू के साथ ढाई साल” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel   (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit कर हमें Support करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 11 हिन्दी

वितान भाग 1 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

काव्यखण्ड 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 

गद्द्य खंड