Ve Aankhen Class 11 Question Answer ,
Ve Aankhen Class 11 Question Answer Hindi Aaroh 1 , वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर कक्षा 11 हिन्दी आरोह 1
Ve Aankhen Class 11 Question Answer
वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर
Note –
- “वे आँखें” कविता के MCQS पढ़ने के लिए इस Link में Click करें – Next Page
- “वे आँखें” कविता का भावार्थ पढ़ने के लिए इस Link में Click करें – Next Page
- “वे आँखें” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
प्रश्न 1.
अंधकार की गुहा सरीखी
उन आँखों से डरता है मन
(क) आमतौर पर हमें डर किन बातों से लगता है ?
उत्तर –
- जीवन में एकाएक आई विषम परिस्थितियों से इंसान कभी – कभी घबराकर डरने लगता है।
- जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से डर लगता है जिसमें जान – माल का नुकसान होता है।
- प्राकृतिक आपदाओं जैसे बाढ़ , भूकंप आदि से भी मनुष्य को डर लगता है।
- मान-सम्मान और स्वाभिमान को चोट पहुंचाने वाली बातों से भी डर लगता है।
- अपनों को खोने का डर हमेशा इन्सान के मन में बना रहता है।
(ख) –
उन आंखों से किसकी ओर संकेत किया गया है ?
उत्तर –
उन आंखों से किसान की कमजोर व दयनीय स्थिति की ओर संकेत किया गया है।
(ग) –
कवि को उन आंखों से डर क्यों लगता है ?
उत्तर –
कवि को किसान की उन आंखों से डर इसलिए लगता है क्योंकि उन आंखों में गहन निराशा , हताशा , शोषण व उत्पीड़न की पीड़ा साफ – साफ दिखाई देती है।
(घ)-
डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आंखों की पीड़ा का वर्णन क्यों किया है ?
उत्तर –
डरते हुए भी कवि ने उस किसान की आंखों की पीड़ा का वर्णन इसलिए किया है क्योंकि कवि अन्नदाता यानी किसान की दयनीय सामाजिक व आर्थिक स्थिति और उनकी समस्याओं के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं ताकि उनकी समस्याओं का निवारण हो सके।
(ड़)-
यदि कवि उन आंखों से नहीं डरता , क्या तब भी वह कविता लिखता ?
उत्तर –
अगर कवि किसान की उन आंखों से नहीं डरता , तब भी वह कविता अवश्य लिखता क्योंकि किसी भी विषय को देखकर कवि के मन में जो भाव उत्पन्न होते हैं। कवि उन्हें एक कविता के रूप में कागज में उतार देता है।
प्रश्न 2.
कविता में किसान की पीड़ा के लिए किन्हें जिम्मेदार बताया गया है ?
उत्तर –
कविता में किसान की पीड़ा के लिए मुख्य रूप से सरकार , शासन , महाजन , जमींदार , कोतवाल आदि को जिम्मेदार बताया गया है जिन्होंने किसी न किसी रूप में किसान का शोषण किया है।
आजादी के बाद भी किसान की उन्नति व उसकी समस्याओं का निवारण करने के लिए सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं बनाई तो महाजन ने अपना कर्ज वसूलने के लिए उसका घर , बैलों की जोड़ी बिकवा दी। जबकि जमींदार ने उससे उसके खेत छीन लिए। विरोध करने पर उसके बेटे की निर्मम हत्या कर दी।
आर्थिक तंगी के चलते वह अपनी बीमार पत्नी व बेटी का इलाज भी नहीं करा सका और कोतवाल ने बेवजह उसकी विधवा बहू को थाने में बुला लिया। जिस कारण शर्मिंदगी के चलते उसने भी आत्महत्या कर ली। ये सभी कारण किसान की पीड़ा के लिए जिम्मेदार रहे।
प्रश्न 3.
पिछले सुख की स्मृति आँखों में
क्षण भर एक चमक है लाती ,
में किसान के किन पिछले सुखों की ओर संकेत किया गया है ?
उत्तर –
किसान अपने परिवार में अपने बेटे , बहु , पत्नी व दूधमुंही पुत्री के साथ सुखपूर्वक रहता था और खेती-बाड़ी का काम कर अपना जीवन प्रसन्नता पूर्वक बिता रहा था। वह अपने फसलों से लहराते हरे-भरे खेतों , दूध देने वाली उजरी गाय व बैलों की जोड़ी को देखकर खुश होता था।
लेकिन जीवन में आई एक के बाद एक विषम परिस्थितियों में उसका सबकुछ उजड़ गया। मगर उन सुख भरे दिनों की याद कर आज भी उसकी आंखों में चमक आ जाती हैं।
प्रश्न 4.
संदर्भ सहित आशय स्पष्ट करें ?
(क)-
उजरी उसके सिवा किसे कब
पास दुहाने आने देती ?
संदर्भ –
उपरोक्त पंक्तियां कवि सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित “वे आंखें” कविता से ली गई है जिसमें उन्होंने किसानों की दयनीय स्थिति का वर्णन किया गया है। किसान के पास “उजरी” नाम की एक गाय थी जिसे महाजन ने किसान से अपना कर्ज वसूलने के लिए बेच दिया था।
आशय-
उपरोक्त पंक्तियों में कवि कहते हैं कि किसान अपनी सफेद रंग की गाय को “उजरी” कहा करता था। उसका दूध वह स्वयं निकाला करता था क्योंकि वह गाय किसी और को दूध दुहने (निकालने ) नहीं देती थी।
(ख)-
घर में विधवा रही पतोहू ,
लछमी थी , यद्यपि पति घातिन
संदर्भ –
उपरोक्त पंक्तियां कवि सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित “वे आंखें” कविता से ली गई है। इन पंक्तियों में खेत से बेदखल किए जाने का विरोध करने पर जमींदार द्वारा किसान के इकलौते पुत्र को पीट – पीट कर मार दिया गया। मगर उसकी हत्या का आरोप पुत्रबधू पर मढ़ा जा रहा था।
आशय-
जवान बेटे , पत्नी और दुधमुँही बेटी की मृत्यु के बाद किसान के परिवार में सिर्फ पतोहू (यानि स्वर्गीय पुत्र की विधवा बहू) ही बची थी जो स्वभाव व गुणों से लक्ष्मी स्वरूपा थी । समाज ने उस पर भी अपने पति की हत्या का आरोप लगा दिया। यानि उसे अपने पति की हत्यारिन माना जा रहा था।
(ग)-
पिछले सुख की स्मृति आँखों में
क्षण भर एक चमक है लाती ,
तुरत शून्य में गड़ वह चितवन
तीखी नोक सदृश बन जाती ।
संदर्भ –
उपरोक्त पंक्तियां कवि सुमित्रानंदन पंत द्वारा रचित “वे आंखें” कविता से ली गई है। इन पंक्तियों में किसान अपने बीते हुए सुख भरे दिनों की याद करके दुखी होता हैं।
आशय-
उपरोक्त पंक्तियों में कवि कहते हैं कि जब किसान को अपने बीते हुए सुख भरे दिनों की याद आती है तो क्षण भर के लिए उसकी आंखें खुशी से चमक उठती हैं। परंतु जैसे ही वह वर्तमान में लौटता है और उसे समझ आता है कि अब तो सब खत्म हो चुका है तो उसकी आंखों की चमक गायब हो जाती है और उसकी आँखें टकटकी लगाकर शून्य को निहारती रहती हैं।
बीते दिनों की मधुर स्मृतियों उसे अपने हृदय में किसी कांटे की नोंक की भांति चुभती हुई महसूस होती है जो उसे अत्यधिक दर्द पहुंचती हैं।
प्रश्न 5.
“घर में विधवा रही पतोहू ……. / खैर , पैर की जूती , जोरू / न सही एक , दूसरी आती”। इन पंक्तियों को ध्यान में रखते हुए वर्तमान समाज और स्त्री विषय में एक लेख लिखिए ?
उत्तर –
प्राचीन काल से ही भारतीय समाज पुरुष प्रधान समाज रहा है। इसीलिए हमारे समाज में स्त्रियों की दशा बहुत अच्छी नहीं रही है। समाज में उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक माना जाता है। उनकी शिक्षा , स्वास्थ्य , सामाजिक और आर्थिक स्थिति पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है।
पति की मृत्यु के बाद महिलाओं का जीवन और दुभर हो जाता है। पति की मृत्यु चाहे किसी भी कारण से हुई हो लेकिन जिम्मेदार पत्नी को ही माना जाता है। महिलाओं को पैर की जूती के बराबर मानने वाले समाज में अगर किसी पुरुष की पत्नी मर जाती है तो उसका तुरंत पुनर्विवाह कर दिया जाता है। वही अगर किसी महिला का पति मर जाए तो उसके पुनर्विवाह की बात कोई सोचता तक नहीं है।
हालांकि धीरे-धीरे समाज बदल रहा है। महिलाओं के प्रति लोगों की सोच भी बदल रही हैं। आज अधिकतर महिलाएं शिक्षा हासिल कर अपना जीवन बेहतर बनाने व समाज में अपना एक मुकाम हासिल करने की कोशिश कर रही हैं।
कविता के आसपास
प्रश्न 1.
किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं। इस विषय पर परिचर्चा आयोजित करें तथा कारणों की पड़ताल करें ?
उत्तर –
हां यह सच है कि अधिकतर किसान अपने व्यवसाय से पलायन कर रहे हैं। इसके कई सारे कारण हैं।
- कृषि कार्य को सफल बनाने के लिए किसान को कई सारी चीजों पर निर्भर करना पड़ता है जैसे वर्षा , सिंचाई , बीज , खाद , मिट्टी की गुणवत्ता व अन्य आधुनिक संसाधन आदि । लेकिन मौसम चक्र में आए परिवर्तन के कारण समय पर वर्षा का ना होना या कभी बाढ़ जैसी स्थितियों भी फसल कार्य को प्रभावित करती है जिससे फसल की गुणवत्ता , पैदावार व किसान की आमदनी में फर्क पड़ता हैं।
- समय के साथ अधिकतर किसानों के बच्चों ने भी उच्च शिक्षा हासिल की है । अब वो बच्चे खेती करने के बजाए किसी मल्टीनेशनल कंपनी या उच्च पदों पर कार्य करना ज्यादा पसंद करते हैं।
- फसल कार्य के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरण भी काफी महंगे होते हैं जिन्हें खरीदना हर किसान के बस की बात नहीं है।
- विकास की अंधी दौड़ ने भी हमारी कृषि योग्य भूमि को भी कम कर दिया है जिसके कारण किसानों की आमदनी में भी फर्क पड़ा है।
- फसल कार्य के लिए किसान को जमींदार व महाजन से कर्ज लेना पड़ता है। कर्ज समय पर वापस ना होने पर महाजन या जमींदार द्वारा किसानों का शोषण किया जाता है। जिसके कारण अधिकतर किसानों की कृषि कार्य करने के बजाय अन्य कार्यों को करने में दिलचस्पी बड़ी है।
- जानवरों द्वारा भी फसलों को नुकसान पहुंचाया जाता हैं।
Ve Aankhen Class 11 Question Answer,
“वे आँखें” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
कक्षा 11 हिन्दी
वितान भाग 1
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर का सारांश
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के प्रश्न उत्तर
भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के MCQS
राजस्थान की रजत बूंदें का सारांश
राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के प्रश्न उत्तर
राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के MCQS
कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1
काव्यखण्ड
वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर
घर की याद कविता के प्रश्न उत्तर
आओ मिलकर बचाएँ के प्रश्न उत्तर
कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1
गद्द्य खंड
नमक का दारोगा कक्षा 11 का सारांश
मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के प्रश्न उत्तर
अपू के साथ ढाई साल पाठ का सारांश
अपू के साथ ढाई साल के प्रश्न उत्तर
विदाई संभाषण पाठ के प्रश्न उत्तर
स्पीति में बारिश के प्रश्न उत्तर