Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer , 

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Question Answer

डायरी के पन्ने कक्षा 12 MCQ

Note –

  1. “डायरी के पन्ने” पाठ के सारांश को पढ़ने के लिए Link में CLick करें  – Next Page
  2. डायरी के पन्ने पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में CLick करें  – Next Page
  3. डायरी के पन्ने” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Diary Ke Panne Class 12 MCQ Questions

  1. “डायरी के पन्ने” मूल रूप से किसके द्वारा लिखी गई हैं  – ऐन फ्रैंक
  2. सन 1947 में सबसे पहले “डायरी के पन्ने” किताब किस भाषा में प्रकाशित हुई थी – डच भाषा
  3. सन 1952 में “डायरी के पन्ने” किस शीर्षक से दुबारा अंग्रेजी में प्रकाशित हुई थी – “द डायरी ऑफ ए यंग गर्ल”
  4. “डायरी के पन्ने” पाठ का हिन्दी अनुवादक कौन हैं – सूरज प्रकाश जी
  5. “डायरी के पन्ने” के अनुसार यदूदी लोग किसके जुल्म के शिकार हुए थे – हिटलर और उसकी नाजी सेना के
  6. ऐन फ्रैंक की डायरी इतिहास के कैसे अनुभव को बयां करती हैं – आतंकप्रद और दर्दनाक
  7. ऐन फ्रैंक का जन्म कब हुआ – 12 जून 1929
  8. 13 जून 1944 को ऐन फ्रैंक कितने वर्ष की हो गई थी – 15 वर्ष की
  9. ऐन फ्रैंक व अन्य लोगों को नाजी पुलिस ने कब पकड़ा था  – 4 अगस्त 1944 को
  10. ऐन फ्रैंक की मृत्यु कब हुई  – 1945 में
  11. ऐन फ्रैंक ने डायरी लिखने की शुरुवात कबसे की8 जुलाई 1942 (बुधवार)
  12. ऐन फ्रैंक ने किसको संबोधित करते हुए अपनी डायरी लिखी थी – अपनी “किट्टी” नाम की गुड़िया को
  13. ऐन फ्रैंक ने अपनी डायरी में “प्यारी किट्टी” किसको कहा है – अपनी गुड़िया को
  14. ऐन फ्रैंक का परिवार अज्ञातवास में रहने कब गया  – 9 जुलाई 1942 को
  15. ऐन फ्रैंक व उसके परिवार को लगभग कितने वर्ष तक अज्ञातवास में रहना पड़ा – 2 वर्ष
  16. अज्ञातवास में कुल कितने लोग थे  – 8 (ऐन , ऐन के माता – पिता , बड़ी बहन मार्गोट , मिस्टर वान दान दंपत्ति , उनका बेटा पीटर व मिस्टर डसेल )
  17. ऐन फ्रैंक का कौन सा ऐसा शौक था जिसे उसके घर वाले पसंद नहीं करते थे – नई – नई केश सज्जा करना
  18. ऐन फ्रैंक को किसका भाषण (बातें) सबसे अधिक सुनना पड़ता था – अपनी मां का
  19. ऐन फ्रैंक की बड़ी बहन का नाम क्या था –  मार्गोट
  20. मार्गोट की आयु कितनी थी – 16 वर्ष
  21. ऐन फ्रैंक का डायरी लिखने का खास कारण क्या था – अपने अकेलेपन को दूर करना व खाली समय को बिताना था।
  22. हर सोमवार को ऐन फ्रैंक के लिए “सिनेमा और थिएटर” पत्रिका कौन लेकर आता था  – मिस्टर कूगलर
  23. ऐन फ्रैंक ने दूरबीन लगाकर क्या किया था – पड़ोसियों के घरों में ताक- झांक
  24. ऐन फ्रैंक किसको “जन्मजात बहादुर” मानती है –  चर्चिल
  25. ऐन फ्रैंक किसको जड़ – मूर्ख समझती है –  मिसेज वान दान और मिस्टर डसेल को
  26. ऐन फ्रैंक किसको शांतिदायिनी और आशादायिनी मानती है  – प्रकृति को
  27. ऐन फ्रैंक के अनुसार शांति पाने की रामबाण दवा क्या है – प्रकृति
  28. ऐन फ्रैंक का परिवार छुप कर कहां रहता था  – ऐन फ्रैंक के पापा के ऑफिस में
  29. ऐन फ्रैंक के परिवार ने कितना वक्त अज्ञातवास में गुजारा – लगभग 2 वर्ष
  30. फ्रैंक परिवार व वान दान परिवार किस धर्म को मानते थे – यहूदी धर्म को
  31. यहूदी घर से बाहर निकलते समय कैसा सा सितारा पहनते थे – पीले रंग का सितारा
  32. यहूदी घर से बाहर निकलते समय कहां पर सितारा पहनते थे – अपनी छाती में
  33. ऐन फ्रैंक के परिवार की पालतू बिल्ली का क्या नाम था -मूर्त्जे
  34. ऐन फ्रैंक के घर वालों ने खिड़कियों को किससे ढक रखा था -ब्लैकआउट वाले पर्दों से
  35. युद्ध के समय ब्लैक मार्केट में जूते का नया तला कितने का मिल रहा था – 7.50 गिल्डर का
  36. मिस्टर डसेल किस कारण ऐन फ्रैंक से खफा थे – तकिया उठाने के कारण
  37. मिस्टर डसेल के बारे में लेखिका ने किस विशेषण का प्रयोग किया है – चुगलखोर
  38. मिस्टर डसेल ऐन फ्रैंक की शिकायत किससे करते थे – ऐन फ्रैंक की माँ से
  39. जन्मदिन पर ऐन फ्रैंक को क्या मिले थे – बहुत सारे उपहार
  40. ऐन को उसके जन्मदिन पर मार्गोट ने क्या उपहार दिया था – सोने का एक ब्रेसलेट
  41. मिस्टर कुगलर ने ऐन फ्रैंक को उसके जन्मदिन पर क्या उपहार दिया था – मारिया तेरेसा नाम की एक किताब
  42. अपने दिल की बात ऐन किसको खुलकर बताती थी – पीटर को
  43. पीटर , ऐन को किस रूप में प्यार करता था – दोस्त के
  44. ऐन फ्रैंक ने पीटर को किस प्रकार का व्यक्ति कहा है  – घुन्ना
  45. ऐन फ्रैंक ने डायरी लिखनी कब से शुरू की  – 8 जुलाई 1942 से
  46. ऐन फ्रैंक के पिता को किसके बुलावे का नोटिस मिला था -ए.एस.एस.
  47. ए.एस.एस. का बुलावा असल में किसके लिए आया था- मार्गोट के लिए
  48. ऐन फ्रैंक के पिता और मिस्टर वान दान का संबंध कैसा था  – बिजनेस पार्टनर व दोस्ती का
  49. ए.एस.एस के बुलावे का क्या मतलब था – यातना शिविर में जाना
  50. ऐन फ्रैंक किस धर्म से संबंधित थी – यहूदी धर्म से
  51. ऐन फ्रैंक के परिवार ने ए.एस.एस. के बुलावे के कारण क्या फैसला लिया था – अज्ञातवास में जाने का
  52. अज्ञातवास में जाने वक्त ऐन फ्रैंक के परिवार की किस व्यक्ति ने सहायता की  – मिएप ने
  53. कौन मिएप की निगरानी में अज्ञात जगह के लिए रवाना हो गई  – मार्गोट
  54. मिएप कब से ऐन फ्रैंक के पिता की कंपनी में काम कर रही थी – सन 1933 से
  55. अज्ञातवास में रहने के दौरान ऐन व अन्य लोगों को किस घटना का सामना करना पड़ा – सेंधमारी की
  56. भूमिगत हो चुके लोगों व पुलिस वालों के बीच कौन सा मैच हुआ – फुटबॉल मैच
  57. अज्ञातवास में रह रहे लोगों को राशन कार्ड के लिए कितने गिल्डर देने पड़ते थे  – 60 गिल्डर
  58. ऐन फ्रैंक ने अपनी बिल्ली को कहां पर छोड़ा था – पड़ोसियों के पास
  59. ऐन फ्रैंक के परिवार ने पहले कब अज्ञातवास में जाने का फैसला लिया था  – 16 जुलाई 1942 को
  60. अज्ञातवास में जाने वक्त , ऐन फ्रैंक ने सबसे पहले अपने थैले में क्या रखा था  – डायरी
  61. ऐन फ्रैंक ने अपने अकेलेपन को बांटने व अपने दिल की बात कहने के लिए किस चीज का सहारा लिया – डायरी लिखने का
  62. कौन सा देश जर्मनी के विरुद्ध युद्ध में शामिल नहीं हुआ -टर्की
  63. कौन सी मुद्रा अवैध घोषित की गई थी –  हजार गल्डर का नोट
  64. घायल सैनिकों से कौन बातचीत करता था – हिटलर
  65. घायल सैनिक अपने जख्म दिखाते हुए कैसा महसूस कर रहे थे – गर्व या फक्र
  66. “डायरी के पन्ने” नामक पाठ में किस समय के यथार्थ का वर्णन हैं  –  द्वितीय विश्वयुद्ध के समय हिटलर द्वारा यहूदियों पर किये गए अत्याचारों का।
  67. “मौत के खिलाफ मनुष्य” नामक किताब के लेखक कौन हैं  – श्री पोल दे क्रुइफ
  68. किसकी दशा को ऐन फ्रैंक “विराट अन्याय” कहती है – महिलाओं की
  69. ऐन फ्रैंक ने अपनी डायरी में किस देश की ख़राब सामाजिक व्यवस्था का उल्लेख किया है –  हालैंड 
  70. 4 अगस्त 1944 को किसने ऐन फ्रैंक के गोपनीय आवास में छापा मारा था – गेस्टापो
  71. सन 1945 में ऐन फ्रैंक की मृत्यु कहां पर हुई थी – नाजी यातना शिविर में
  72. जर्मनी की पराजय के बाद जब यातना गृह में कैद यहूदियों को आजाद कराया गया , तब फ्रैंक परिवार का कौन सा एकमात्र सदस्य जीवित था – ऑटो फ्रैंक (ऐन फ्रैंक के पिता )

डायरी के पन्ने” पाठ के MCQ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 12(हिन्दी वितान भाग 2) 

  1. सिल्वर वेडिंग का सारांश
  2. सिल्वर वेडिंग के प्रश्न उत्तर
  3. सिल्वर वेडिंग के MCQ
  4. जूझ का सारांश
  5. जूझ के प्रश्न उत्तर
  6. जूझ के MCQ 
  7. अतीत में दबे पाँव सारांश
  8. अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर
  9. अतीत में दबे पाँव प्रश्न उत्तर (MCQ)
  10. डायरी के पन्ने का सारांश
  11. डायरी के पन्ने के प्रश्न उत्तर
  12. डायरी के पन्ने MCQ

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (काव्य खंड )

  1. आत्मपरिचय का भावार्थ
  2. आत्म परिचय के MCQ 
  3. दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं का भावार्थ
  4. दिन जल्दी-जल्दी ढलता हैं के MCQ 
  5. आत्म – परिचय , एक गीत के प्रश्न उत्तर
  6. बात सीधी थी पर कविता का भावार्थ
  7. बात सीधी थी पर के MCQ 
  8. कविता के बहाने कविता का भावार्थ
  9. कविता के बहाने और बात सीधी थी मगर के प्रश्न उत्तर
  10. कविता के बहाने  के MCQ 
  11. पतंग का भावार्थ
  12. पतंग के प्रश्न उत्तर
  13. कैमरे में बंद अपाहिज का भावार्थ
  14. कैमरे में बंद अपाहिज के प्रश्न उत्तर
  15. कैमरे में बंद अपाहिज के MCQ
  16. सहर्ष स्वीकारा है का भावार्थ
  17. सहर्ष स्वीकारा है के प्रश्न उत्तर
  18. सहर्ष स्वीकारा है के MCQ
  19. उषा कविता का भावार्थ 
  20. उषा कविता के प्रश्न उत्तर
  21. उषा कविता के MCQ 
  22. कवितावली का भावार्थ
  23. कवितावली के प्रश्न उत्तर
  24. लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप का भावार्थ
  25. लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के प्रश्न उत्तर
  26. कवितावली और लक्ष्मण मूर्च्छा और राम का विलाप के MCQ 
  27. रुबाइयों का भावार्थ
  28. रुबाइयों के प्रश्न उत्तर
  29. गजल का भावार्थ 
  30. रुबाइयों और गजल के MCQ 

कक्षा 12 हिन्दी आरोह भाग 2 (गद्द्य खंड) 

  1. भक्तिन का सारांश
  2. भक्तिन पाठ के प्रश्न उत्तर
  3. भक्तिन पाठ के MCQ
  4. बाजार दर्शन का सारांश 
  5. बाजार दर्शन के प्रश्न उत्तर
  6. बाजार दर्शन के MCQ
  7. काले मेघा पानी दे का सारांश
  8. काले मेघा पानी दे के प्रश्न उत्तर
  9. काले मेघा पानी दे के MCQ 
  10. पहलवान की ढोलक का सारांश 
  11. पहलवान की ढोलक पाठ के प्रश्न उत्तर
  12. पहलवान की ढोलक पाठ के MCQ 
  13. चार्ली चैप्लिन यानी हम सब का सारांश 
  14. चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के प्रश्न उत्तर
  15. चार्ली चैप्लिन यानि हम सब के MCQS 
  16. नमक पाठ का सारांश 
  17. नमक पाठ के प्रश्न उत्तर
  18. नमक पाठ के MCQ 
  19. श्रम विभाजन और जाति प्रथा का सारांश
  20. श्रम विभाजन और जाति प्रथा के प्रश्न उत्तर
  21. श्रम विभाजन और जाति प्रथा के MCQ