Miyan Nasiruddin Class 11 MCQ : मियाँ नसीरूद्दीन MCQ

Miyan Nasiruddin Class 11 MCQ

मियाँ नसीरूद्दीन कक्षा 11 MCQ

Note –

  1. मियाँ नसीरूद्दीन” पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. मियाँ नसीरूद्दीन” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  3. “मियाँ नसीरूद्दीन” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Miyan Nasiruddin Class 11 MCQ Questions 

  1. “मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ की लेखिका कौन हैं – कृष्णा सोबती
  2. “मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ को कृष्णा सोबतीजी के किस संग्रह से लिया गया हैं – “हम हशमत”
  3. “मियाँ नसीरुद्दीन” पाठ किस विधा में लिखा गया है –  शब्दचित्र विधा
  4. “मियां नसीरुद्दीन” पाठ में लेखिका ने किसके व्यक्तित्व का शब्दचित्र अंकित किया है – मियां नसीरुद्दीन
  5. मिया नसरुद्दीन कैसे इंसान का प्रतिनिधित्व करते हैं – अपने पेशे को कला का दर्जा देने वाले 
  6. “मियां नसीरुद्दीन” पाठ में लेखिका ने मियां नसरुद्दीन को क्या नाम दिया – शाही नानबाई
  7. मियां नसीरुद्दीन किसके लिए मशहूर है – अनेक प्रकार की रोटियां बनाने के लिए
  8. नानबाई का अर्थ क्या है – रोटी बनाने वाला
  9. खानदानी नानबाई का अर्थ क्या है – रोटी बनाना व बेचना जिसका खानदानी काम हो।  
  10. लेखिका द्वारा मियां नसरुद्दीन को किसका मसीहा कहा गया है – नान बाइयों का
  11. मियाँ नसीरुद्दीन लगभग कितने वर्ष के थे – 70 वर्ष
  12. मियाँ नसीरुद्दीन की दुकान कहाँ स्थित थी – जामामस्जिद के पास मटिया महल के गढ़ैया मोहल्ले में
  13. लेखिका गढ़ैया मोहल्ले से गुजर रही थी तो उसे एक दुकान से कैसी आवाज सुनाई दी –  पटापट की
  14. मियां नसरुद्दीन चारपाई में बैठकर किसका मजा ले रहे थे – बीड़ी पीने का
  15. आटे के ढेर को सानता देखकर लेखिका ने क्या सोचा  – सेवइयों की तैयारी हो रही है
  16. लेखिका को अपनी दुकान में देखकर , मियां नसीरुद्दीन ने उन्हें क्या समझा – ग्राहक
  17. लेखिका ने जब मियां नसरुद्दीन से कुछ सवाल पूछना चाहा तो , मियां नसीरुद्दीन ने उनकी तरफ कैसे देखा – किसी पंचहजारी (यानि 5000 सैनिकों के सेनापति की तरह) की तरह
  18. मियाँ नसीरुद्दीन सिर हिलाते समय कैसे देखते थे  – पंचहजारी की तरह
  19. मियां नसीरुद्दीन ने लेखिका को क्या समझा – अखबारनवीस (पत्रकार) 
  20. मियां नसीरुद्दीन अखबार छापने वाले और पढ़ने वाले , दोनों को क्या समझते थे – निठ्ठला
  21. मियां नसीरुद्दीन ने अखबार के विषय में क्या कहा था – खोजियों की खुराफात
  22. “काम करने से आता है , नसीहतें से नहीं “,  यह किसका कथन हैं – मियां नसीरुद्दीन का
  23. पाठ के अनुसार , तालीम की क्या चीज बड़ी होती है – तालीम (यानि तालीम की तालीम)
  24. मियां नसरुद्दीन कितने किस्म की रोटियां बनाने के लिए मशहूर थे – 56
  25. मियां नसीरुद्दीन ने रोटी पकाना कहां से सीखा – अपने पिता से
  26. मियां नसीरुद्दीन के वालिद (पिता) का क्या नाम था – बरकत शाही
  27. मियां नसरुद्दीन के पूर्वज किस बादशाह के बावर्ची खाने में काम करते थे – दिल्ली के
  28. मियां नसरुद्दीन के पूर्वज बादशाह के यहां क्या काम करते थे – नानबाई का
  29. मियां नसीरुद्दीन ने बादशाह का क्या नाम बताया था  – “जहाँपना बादशाह सलामत”।
  30. क कहावत के अनुसार , खानदानी नानबाई कहां रोटी पका सकता है – कुंए में 
  31. मियां नसीरुद्दीन के वालिद (पिता) किस नाम से मशहूर थे – शाही नानबाई गढ़ैया वाले
  32. मियां नसीरुद्दीन किसे अपना उस्ताद मानते थे – अपने वालिद (पिता) को
  33. “तालीम की तालीम भी बड़ी चीज होती है”,  इस वाक्य में दूसरी बार प्रयुक्त तालीम का क्या अर्थ है – शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान (Practical Knowledge) 
  34. “मियां ऐसी कोई चीज खिलाओ , जो ना आग से पके और न पानी से बने” ,  यह शब्द किसने कहे – बादशाह सलामत ने 
  35. नसीरुद्दीन के अनुसार , उसके बुजुर्गों से बादशाह सलामत ने क्या फरमाया था – “मियां ऐसी कोई चीज खिलाओ , जो न आग से पके और न पानी से बने”
  36. मियां नसीरुद्दीन अपने कारीगरों को कितने मेहनताना देते थे – दो रुपए मन आटा और चार रुपए मन मैदा गूँदने के
  37. “तुनकी पापड़” कैसी होती है – महीन / बारीक (एक तरह की बारीक रोटी) 
  38. मियां नसीरुद्दीन पाठ में , बब्बन मियां कौन थे – मियां नसीरुद्दीन के कारीगर 
  39. मियाँ नसीरुददीन के मन में कौन सा दर्द छिपा था  – नानबाई कला के घटते कद्रदान और लोगों की बदलती रुचि से दुखी थे।
  40. मियाँ नसीरुद्दीन का परिवार कितनी पीढ़ियों से नानबाई का काम कर रहा था  – तीन

“मियाँ नसीरूद्दीन” के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 11 हिन्दी (वितान भाग 1) 

  1. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर का सारांश 
  2.  भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के प्रश्न उत्तर 
  3. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के MCQS
  4. राजस्थान की रजत बूंदें का सारांश
  5. राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के प्रश्न उत्तर 
  6. राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के MCQS
  7. आलो आँधारि पाठ का सारांश
  8. आलो आँधारि पाठ प्रश्न उत्तर
  9. आलो आँधारि पाठ के MCQS 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 (काव्यखण्ड )

  1. कबीर के पद का भावार्थ
  2. कबीर के पद के प्रश्न उत्तर
  3. कबीर के पद के MCQ
  4. मीरा के पद का भावार्थ
  5. मीरा के पदों के प्रश्न उत्तर
  6. मीरा के पद के MCQ
  7. पथिक का भावार्थ
  8. पथिक पाठ के प्रश्न उत्तर
  9. पथिक के MCQ
  10. वे आँखें कविता का भावार्थ
  11. वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर
  12. वे आँखें कविता के MCQ
  13. घर की याद कविता का भावार्थ
  14. घर की याद कविता के प्रश्न उत्तर
  15. घर की याद कविता के MCQ
  16. ग़ज़ल का भावार्थ
  17. ग़ज़ल के प्रश्न उत्तर
  18. ग़ज़ल के MCQ
  19. आओ मिलकर बचाएँ का भावार्थ
  20. आओ मिलकर बचाएँ के प्रश्न उत्तर
  21. आओ मिलकर बचाएँ के  MCQS 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1(गद्द्य खंड )

  1. नमक का दारोगा कक्षा 11 का सारांश
  2. नमक का दरोग के प्रश्न उत्तर 
  3. नमक का दरोग के MCQS 
  4. मियाँ नसीरुद्दीन का सारांश 
  5. मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के प्रश्न उत्तर
  6. मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के MCQS 
  7. अपू के साथ ढाई साल पाठ का सारांश
  8. अपू के साथ ढाई साल के प्रश्न उत्तर
  9. अपू के साथ ढाई साल के MCQ
  10. विदाई संभाषण पाठ का सारांश
  11. विदाई संभाषण पाठ के प्रश्न उत्तर
  12. विदाई संभाषण पाठ के MCQS
  13. गलता लोहा पाठ का सारांश
  14. गलता लोहा के प्रश्न उत्तर
  15. गलता लोहा के MCQS
  16. स्पीति में बारिश का सारांश
  17. स्पीति में बारिश के प्रश्न उत्तर
  18. स्पीति में बारिश के MCQS 
  19. जामुन का पेड़ का सारांश
  20. जामुन का पेड़ के प्रश्न उत्तर
  21. जामुन का पेड़ के MCQS
  22. भारत माता का सारांश 
  23. भारत माता के प्रश्न उत्तर
  24. भारत माता के MCQS