Meera Ke Pad Class 11 MCQ : मीरा के पदों MCQ

Meera Ke Pad Class 11 MCQ

मीरा के पद MCQ

Note –

  1. “मीरा के पदों” का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
  2. “मीरा के पदों” के प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए इस Link में Click करें। – Next Page 
  3. “मीरा के पदों” का भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Meera Ke Pad Class 11 MCQ Questions 

  1. मीरा के पद” , कविता में प्रस्तुत दोनों पद किसके द्वारा संकलित और संपादित किए गए हैं – नरोत्तम दास जी के
  2. पाठ्य पुस्तिका में दिए गए “मीरा के पद” कहां से लिए गए हैं – मीरा मुक्तावली से
  3. “मीरा के पद” किस भाषा में रचित हैं – राजस्थानी
  4. मीराबाई किसकी अनन्य भक्त थी – श्रीकृष्ण की
  5. इस पूरे संसार में मीराजी अपना सिर्फ किसे मानती हैं – गिरधर गोपाल को
  6. “गिरधर गोपाल” और “मोर मुकुट” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
  7. मोर मुकुट कौन धारण करता है – श्रीकृष्ण
  8. मीरा ने अपने आराध्य देव की क्या पहचान बताई है – जिनके सिर पर मोर मुकुट है यानी श्री कृष्ण
  9. “जाके सिर मोर मुकुट , मेरो पति सोई” , इस पंक्ति में “मेरो पति” का सही अर्थ क्या हैं – मेरे आराध्य देव या मेरा सर्वस्व
  10. मीराजी भगवान श्रीकृष्ण को क्या मानकर उनकी आराधना करती थी  – अपना आराध्य
  11. “छाँड़ि दयी कुल की कानि , कहा करिहै कोई” , पंक्ति में “कानि” शब्द का क्या अर्थ है –  मर्यादा
  12. “कहा करिहै कोई” , का क्या आशय है – किसी की परवाह न करना
  13. “कहा करिहै” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
  14. मीराबाई अपना अधिकतर समय किसकी संगति में बिताने लगी – साधु संतों के
  15. किनके साथ बैठकर मीरा ने लोक -लाज को त्याग दिया – साधु-संतों के साथ
  16. मीरा ने किसके अलावा और किसी भी सांसारिक रिश्ते-नाते की कोई परवाह नहीं हैं – कृष्ण के अलावा
  17. “छाँड़ि दयी कुल की कानि , कहा करिहै कोई” ,  इस पंक्ति में मीरा की कौन सी भावना प्रकट होती है – समाज के प्रति विद्रोह
  18. मीरा ने कौन सी बेल बोई थी – प्रेम की
  19. कवयित्री ने अपनी प्रेम बेलि को किस जल से सींचकर व पाल – पोस कर बड़ा किया – अपने आंसुओं के जल से
  20. कवयित्री की प्रेम बेलि पर अब कौन से फल लग गए हैं – आनंद के
  21. “अंसुवन जल सींचि – सींचि ,  प्रेम – बेलि बोयी” , में कौन सा अलंकार है – रूपक
  22. “बैठि- बैठि” और “सींचि – सींचि” , में कौन सा अलंकार है – पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
  23. “दधि मथि घृत काढ़ि लियो” , से क्या आशय है – सार तत्व ग्रहण करना
  24. “दधि मथि घृत काढ़ि लियो , डारि दयी छोयी” , इस पंक्ति में “छोयी” शब्द का क्या अर्थ है –  छाछ
  25. “दधि मथि घृत काढ़ि लियो , डारि दयी छोयी” , इस पंक्ति में “घृत और छोयी” किसका प्रतीक हैं – यहाँ पर “घृत यानि घी” , मीरा के अनन्य कृष्ण प्रेम का प्रतीक है जबकि “छोयी यानि छाछ” सांसारिक मोह माया का प्रतीक है।
  26. “विलोयी” , शब्द का क्या अर्थ है – मथना
  27. इस जगत में क्या देखकर मीरा प्रसन्न होती है – प्रभु भक्ति
  28. जगत को किसके जाल में फंसा देखकर मीरा बहुत दुखी है – सांसारिकता के
  29. क्या देखकर मीरा रोती है – इस जगत को
  30. “कुल की कानि” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
  31.  मीरा अपने पैरों में क्या बाँधकर नाचने लगती हैं – घुंघरू
  32. “पग घुँघरू बांधि मीरां नाची” , पंक्ति की विशेषता बताइये – यह पंक्ति दृश्य बिंब प्रधान हैं।
  33. “सांची” शब्द का क्या अर्थ है – सच्ची / पवित्र
  34. मीरा ने क्या छोड़ दिया था  – परिवार की लाज
  35. अपने कुटुंब के लोगों के लिए मीरा ने किस शब्द का प्रयोग किया हैं –  न्यात
  36. मीरा के कुल के लोग व सगे संबंधी उन्हें क्या कहते थे – कुलनासी ( “कुल का नाश” करने वाली)
  37. “कहै कुल- नासी” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
  38. मीरा ने श्रीकृष्ण के सामने नाच -गाकर किस चीज की अभिव्यक्ति की थी – अपने प्रेम की
  39. मीरा का कृष्ण के सामने मगन होकर नाचना लोगों को कैसा लगता था – अनुचित
  40. राणा ने मीराबाई के लिए क्या भेजा – विष का प्याला
  41. मीरा के लिए विष का प्याला भेजने वाले राणा कौन थे  – उनके देवर
  42. मीरा अपने आपको किसकी दासी स्वीकार करती थी  – श्रीकृष्ण की
  43. मीरा किसके सामने नाचती थी – श्रीकृष्ण की मूर्ति के सामने
  44. लोग मीरा को क्या कहते थे – बावरी
  45. विष पीते समय मीरा ने क्या किया – हंसती रही
  46. मीरा ने अपने प्रभु को किस नाम से पुकारा – गिरिधर नागर
  47. मीरा के प्रभु कैसे हैं – अविनाशी
  48. मीरा के पदों में उनकी कौन सी भावना व्यक्त हुई –  श्री कृष्ण के प्रति अथाह भक्ति भावना

कवयित्री मीरा से संबंधित कुछ प्रश्न 

  1. मीराबाई का जन्म कब हुआ  – सन 1498 ई
  2. मीराबाई की मृत्यु कब हुई –  सन 1547
  3. मीराजी की प्रसिद्ध रचनाओं के नाम बताइए – मीरा पदावली , नरसीजी – रो – माहेरो , राग सोरठा , मीरा की मल्हार , राग गोविंद , गीत गोविंद , गोविंद टीका आदि।
  4. मीराजी किस धारा की कवियत्री मानी जाती हैं – सगुण धारा
  5. मीरा किस काल की कवयित्री मानी जाती है – भक्तिकाल की
  6. जीवन की किस अवस्था में मीरा के हृदय में श्रीकृष्ण की भक्ति भावना ने जन्म लिया – बाल्यावस्था में
  7. मीराजी की मृत्यु कैसे हुई  – रणछोड़ दासजी के मंदिर की कृष्ण मूर्ति में समाहित हो गई थी
  8. मीरा कहां की रहने वाली थी – राजस्थान की
  9. मीरा किसके पद गाती थी – श्रीकृष्ण के
  10. मीरा की कविताओं में हमें क्या देखने को मिलता है – प्रेम के गंभीर अभिव्यंजना  , विरह की वेदना , मिलन का उल्लास और आशा
  11. मीरा का अधिकतर काव्य किससे संबंधित हैं – श्रीकृष्ण
  12. मीराबाई के काव्य में ज्यादातर कौन सा रस देखने को मिलता है – श्रृंगार रस (संयोग व वियोग दोनों )

मीरा के पदों का भावार्थ को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

कक्षा 11 हिन्दी (वितान भाग 1)

  1. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर का सारांश 
  2.  भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के प्रश्न उत्तर 
  3. भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के MCQS
  4. राजस्थान की रजत बूंदें का सारांश 
  5. राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के प्रश्न उत्तर 
  6. राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के MCQS
  7. आलो आँधारि पाठ का सारांश
  8. आलो आँधारि पाठ प्रश्न उत्तर 
  9. आलो आँधारि पाठ के MCQS 

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 (काव्यखण्ड)

  1. कबीर के पद का भावार्थ
  2. कबीर के पद के प्रश्न उत्तर
  3. कबीर के पद के MCQ
  4. मीरा के पद का भावार्थ
  5. मीरा के पदों के प्रश्न उत्तर
  6. मीरा के पदों के MCQ
  7. पथिक का भावार्थ
  8. पथिक पाठ के प्रश्न उत्तर
  9. पथिक पाठ के MCQ
  10. वे आँखें कविता का भावार्थ 
  11. वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर
  12. वे आँखें कविता के MCQ
  13. घर की याद कविता का भावार्थ 
  14. घर की याद कविता के प्रश्न उत्तर 
  15. ग़ज़ल का भावार्थ 
  16. ग़ज़ल के प्रश्न उत्तर 
  17. आओ मिलकर बचाएँ का भावार्थ 
  18. आओ मिलकर बचाएँ के प्रश्न उत्तर
  19. आओ मिलकर बचाएँ के  MCQS

कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 (गद्द्य खंड )

  1. नमक का दारोगा कक्षा 11 का सारांश
  2. नमक का दरोग के प्रश्न उत्तर
  3. नमक का दरोग के MCQS
  4. मियाँ नसीरुद्दीन का सारांश
  5. मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के प्रश्न उत्तर
  6. मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के MCQS
  7. अपू के साथ ढाई साल पाठ का सारांश
  8. अपू के साथ ढाई साल के प्रश्न उत्तर
  9. अपू के साथ ढाई साल के MCQ
  10. विदाई संभाषण पाठ का सारांश
  11. विदाई संभाषण पाठ के प्रश्न उत्तर
  12. विदाई संभाषण पाठ के MCQS
  13. गलता लोहा पाठ का सारांश
  14. गलता लोहा के प्रश्न उत्तर
  15. गलता लोहा के MCQS
  16. स्पीति में बारिश का सारांश
  17. स्पीति में बारिश के प्रश्न उत्तर
  18. स्पीति में बारिश के MCQS 
  19. जामुन का पेड़ का सारांश 
  20. जामुन का पेड़ के प्रश्न उत्तर
  21. जामुन का पेड़ के MCQS
  22. भारत माता का सारांश 
  23. भारत माता के प्रश्न उत्तर
  24. भारत माता के MCQS