Balgobin Bhagat Class 10 MCQ ,
Balgobin Bhagat Class 10 MCQ
बालगोबिन भगत MCQ
- Note – बालगोबिन भगत पाठ का सारांश पढ़ने के लिए Click करें – Next Page
- बालगोबिन भगत पाठ के प्रश्नों के उत्तर पढ़ने के लिए Click करें – Next Page
- “बालगोबिन भगत” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click कीजिए । – (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)
- बालगोबिन भगत पाठ के लेखक कौन है – रामवृक्ष बेनीपुरी
- बालगोबिन भगत पाठ कौन सी विधा पर आधारित है – रेखाचित्र विधा
- बालगोबिन भगत की आयु लगभग कितनी थी – 60 वर्ष
- बालगोबिन भगत कैसे व्यक्ति थे – मँझले कद के गोरे चिट्टे व्यक्ति थे।
- बालगोबिन भगत के बाल कैसे थे – सफेद
- बालगोबिन भगत गले में कौन सी माला पहनते थे – तुलसी की जड़ों से बनी हुई माला
- बालगोबिन भगत के मस्तक पर हमेशा क्या लगा रहता था – रामानंदी चंदन का टीका
- बालगोबिन भगत किस कारण साधु कहलाते थे – शुद्ध आचरण , सच्चा साधक , निर्मोही व संयमी होने के कारण
- बालगोबिन भगत कैसी टोपी पहनते थे – कबीरपंथियों के जैसी कनफटी टोपी।
- बालगोबिन भगत किनके आदर्शों पर चलते थे – कबीरदास जी के
- बालगोबिन भगत किस संप्रदाय को मानते थे – कबीरपंथी संप्रदाय
- भगतजी “कबीरदासजी” को क्या मानते थे – साहब
- बालगोबिन भगत सब चीजों को किसकी संपत्ति मानते थे – साहब (कबीरदासजी) की
- बालगोबिन भगत अपनी फसल को पहले कहां ले जाते थे – कबीरपंथी मठ में
- भगतजी की किस विशेषता पर लेखक अत्यधिक फ़िदा थे – उनके मधुर गाने
- एक सच्चे साधु की असली पहचान किससे होती है – उसके चरित्र , आचार – विचार व व्यवहार से
- लेखक के अनुसार , बालगोबिन भगत का लोगों के प्रति व्यवहार कैसा था – वो दो टूक बात कहते थे , न झूठ बोलते और न खामखा किसी से झगड़ा मोल लेते थे , बिना पूछे किसी की चीज को व्यवहार में भी नही लाते थे।
- भगतजी की कबीरदास जी में अपार श्रद्धा होने की क्या वजह थी – कबीर एक निर्भीक संत थे जिन्होनें सामाजिक कुरीतियों , बाह्य आडंबरों और जाति प्रथा का घोर विरोध किया।
- बालगोबिन भगत किसके पदों को गाया करते थे – कबीर के
- अपने साहब (कबीर) के प्रति बालगोबिन भगत कैसे श्रद्धा दर्शाते थे – उनके गीतों को गाकर व उनके आदर्शों पर चलकर
- भगतजी आत्मा और परमात्मा के बीच कैसा संबंध मानते थे – प्रेमी – प्रेमिका का
- बालगोबिन भगत के गांव के लोगों का मुख्य धंधा क्या था – खेती-बाड़ी
- लेखक ने “रोपड़ी” किसे कहा है – धान की रोपाई को
- भगतजी अपने खेतों में किस चीज की खेती करते थे – धान की
- लेखक ने भगतजी के संगीत को क्या कहा – जादू
- बालगोबिन भगत के संगीत को लेखक ने जादू क्यों कहा – क्योंकि भगतजी का संगीत हर वर्ग के लोगों पर समान रूप से असर करता था।
- जब सारा संसार सोया रहता था तो उस समय कौन जाग रहा होता था – बालगोबिन भगत का संगीत
- भगतजी के गीतों में कौन सा भाव रहता था – ईश्वर भक्ति का भाव
- बालगोबिन भगत सुबह – शाम क्या गाते थे – भजन
- “साँझा” का क्या अर्थ है – शाम को गाए जाने वाले गीत / भजन
- लेखक ने “लोही” किसे कहा है- प्रातः काल की लालिमा को
- भगतजी के गीतों की क्या विशेषता थी – भगत जी के गीतों में ईश्वर के प्रति आस्था और प्रेम छलकता था जिन्हें सुनकर भटके हुए लोग भी सदमार्ग पर चलने लगते थे।
- “तेरी गठरी में लागा चोर , मुसाफिर जाग जरा” , इस पंक्ति में “मुसाफिर” किसे कहा गया है – मनुष्य को
- कार्तिक मास आने पर भगत क्या करने लगते थे – प्रभातफेरियों
- बालगोबिन भगत की प्रभातिया कब तक चलती थी – फागुन मास तक
- भगतजी गाना गाते समय क्या बजाया करते थे – खंजड़ी
- भादो की रातें कैसी होती है – काली अंधेरी
- गांव का सामाजिक व सांस्कृतिक परिवेश , आषाढ़ चढ़ते ही उल्लास से क्यों भर जाता था – तपती गर्मी के बाद इस माह में वर्षा ऋतु का आगमन होता हैं। इसी वजह से लोग अपने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर देते थे।
- बालगोबिन भगत का संगीत , खेत में काम करने वाले लोगों पर कैसे असर करता था – जादू की तरह
- बालगोबिन भगत के गीतों को सुनकर वहां उपस्थित सभी लोग क्या करते थे – झूम उठते थे।
- बालगोबिन भगत किन्हें “निगरानी और मोहब्बत” के ज्यादा हकदार मानते थे – कमजोर और असहाय व्यक्तियों को
- भगतजी के कितने बच्चे थे – एक
- भगतजी अपने बेटे का खास ख्याल क्यों रखते थे – क्योंकि वह मानसिक रूप से कमजोर , सुस्त व बोदा था
- बालगोबिन भगत को किसने दुनियादारी से मुक्त कर दिया – उनकी पुत्रवधू ने
- भगतजी की संगीत साधना का चरमोत्कर्ष कब देखा गया – उनके बेटे की मृत्यु के दिन
- भगतजी ने अपने पुत्र की मृत्यु पर , बहू से रोने के स्थान पर उत्सव मनाने के लिए क्यों कहा – क्योंकि भगत जी इसे मृत्यु के बजाय आत्मा का परमात्मा का मिलन मानते थे। इसीलिए वो कहते थे कि यह दुख का नहीं बल्कि हर्ष का विषय है।
- बेटे की मृत्यु के पश्चात बालगोबिन भगत की आखिरी दलील क्या थी – पतोहू का पुनर्विवाह
- बेटे के मरने के बाद , भगत जी अपनी बहू की दूसरी शादी क्यों करवाना चाहते थे – उसके सुखद भविष्य के लिए
- पतोहू को मायके भेजते समय , बालगोबिन भगत ने उसके भाई को क्या आदेश दिया – उसकी दूसरी शादी करने का
- अपने मायके नहीं जाने की जिद पर अड़ी बहू को उसके घर भेजने के लिए भगतजी ने कौन सी दलील दी थी – अब खुद घर छोड़ने की
- भगतजी की बहू उन्हें छोड़कर क्यों नहीं जाना चाहती थी – भगतजी की चिंता के कारण
- बेटे की मृत्यु के बाद बालगोबिन भगत अपनी बहू से क्या अपेक्षा रखते थे – वो दूसरा विवाह कर ले
- भगतजी द्वारा अपनी पुत्रबाधू से बेटे की चिता को मुखाग्नि दिलाना क्या सिद्ध करता है – वो कबीर के आदर्शों पर चलकर समाज में व्याप्त रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ना चाहते थे।
- भगतजी प्रतिवर्ष गंगा स्नान के लिए क्यों जाते थे – संत समागम के लिए
- बालगोबिन भगत प्रत्येक वर्ष किस नदी पर स्नान करने जाया करते थे – गंगा
- बालगोबिन भगत के घर से गंगा नदी लगभग कितनी कोस की दूरी में थी – 30 कोस
- बालगोबिन भगत सुबह उठकर जिस नदी पर स्नान करने जाते थे। वह नदी गांव से कितनी दूरी पर थी – 2 मील
- बालगोबिन भगत की मृत्यु का क्या कारण था – उच्च रक्तचाप या दिल का दौरा
- जीवन के अंतिम सांस में लेखक को भगतजी का गीत कैसा लगा – जैसे वीणा का तार टूट गया हो
- बालगोबिन भगत का जीवन गौरवशाली था। स्पष्ट कीजिए – वो अपने जीवन के अंत समय तक भगवान की भक्ति में लीन रहे , उन्होंने अपनी दिनचर्या का नियमित व अनुशाशन से पालन किया , उनका संपूर्ण जीवन सत्य कर्मों में लगा रहा।
- बालगोबिन भगत सामाजिक परम्पराओं को नहीं मानते थे। यह बात उनके किन कार्यों से झलकती हैं – वो गृहस्थ होते हुए भी साधु थे , वो बेटे की मृत्यु पर भी विचलित नहीं थे , उन्होंने अपने बेटे को मुखाग्नि अपनी बहू से दिलवाई।
- भगतजी ने लीक से हटकर सबसे बड़ा क्या कार्य किया – उन्होंने अपनी पुत्रबधू से अपने बेटे की चिता को मुखाग्नि दिलवाई और उसके भाई को उसके पुनर्विवाह का आदेश दिया।
लेखक से संबंधित कुछ प्रश्न
- रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कब हुआ – सन 1899 में
- रामवृक्ष बेनीपुरी का जन्म कहाँ हुआ – बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बेनीपुर गांव में
- रामवृक्ष बेनीपुरी की मृत्यु कब हुई – सन 1968 में
- रामवृक्ष बेनीपुरी जी का आरंभिक जीवन कठिनाइयों और संघर्षों में क्यों बीता – क्योंकि उनके माता-पिता का देहांत बहुत छोटी उम्र में हो गया था।
- कितने वर्ष की आयु में बेनीपुरी जी की रचनाएं पत्र – पत्रिकाओं में छपने लगी -15 वर्ष की आयु में
- रामवृक्ष बेनीपुरी , भारतीय राष्ट्रीय स्वाधीनता आंदोलन से सक्रिय रूप से कब जुड़े – सन् 1920 में
- विशिष्ट शैलीकार होने के कारण उन्हें क्या उपाधि मिली – “कलम का जादूगर”
- उन्होंने कौन -कौन सी दैनिक , साप्ताहिक एवं मासिक पत्र-पत्रिकाओं का संपादन किया – तरुण भारत , किसान मित्र , बालक , युवक , योगी , जनता , जनवाणी और नई धारा
- रामवृक्ष बेनीपुरी का पूरा साहित्य किस नाम से प्रकाशित है। –बेनीपुरी रचनावली (आठ खंडों में )
- रामवृक्ष बेनीपुरी के उपन्यास का नाम क्या हैं – पतियों के देश में
- रामवृक्ष बेनीपुरी की कहानी किस नाम से प्रकाशित हैं – चिता के फूल
- रामवृक्ष बेनीपुरी के नाटक का नाम क्या हैं – अंबपाली
- रामवृक्ष बेनीपुरी के रेखाचित्र का नाम बताइये – माटी की मूरतें
- रामवृक्ष बेनीपुरी के यात्रा वृतांत का क्या नाम हैं – पैरों में पंख बांधकर
- रामवृक्ष बेनीपुरी का संस्मरण किस नाम से प्रकाशित हैं – जंजीरें और दीवारें
“बालगोबिन भगत” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click कीजिए । – (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
कक्षा 10 हिन्दी (कृतिका भाग 2)
- माता का आँचल का सारांश
- माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
- माता का ऑचल पाठ के MCQ
- जार्ज पंचम की नाक का सारांश
- जार्ज पंचम की नाक के प्रश्न उत्तर
- जार्ज पंचम की नाक के MCQ
- साना साना हाथ जोड़ि का सारांश
- साना साना हाथ जोड़ि के प्रश्न उत्तर
- साना साना हाथ जोड़ि के MCQS
कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 (पद्य खंड )
- सूरदास के पद का भावार्थ
- सूरदास के पद के प्रश्न उत्तर
- सूरदास के पद के MCQ
- सवैया व कवित्त कक्षा 10 का भावार्थ
- सवैया व कवित्त कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
- सवैया व कवित्त कक्षा 10 के MCQ
- आत्मकथ्य कविता का भावार्थ कक्षा 10
- आत्मकथ्य कविता के प्रश्न उत्तर
- उत्साह कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- अट नही रही हैं कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- उत्साह व अट नही रही हैं के MCQS
- कन्यादान कक्षा 10 का भावार्थ
- कन्यादान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
- कन्यादान कक्षा 10 के MCQ
- राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ का भावार्थ
- राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के प्रश्न उत्तर
- राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के MCQ
- छाया मत छूना कविता का भावार्थ
- छाया मत छूना के प्रश्न उत्तर
- छाया मत छूना के MCQ
- संगतकार का भावार्थ
- संगतकार के प्रश्न उत्तर
- संगतकार के MCQ
- फसल का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- फसल के MCQS
- यह दंतुरित मुस्कान का भावार्थ
- यह दंतुरित मुस्कान के प्रश्न उत्तर
- यह दंतुरित मुस्कान के MCQ
कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 (गद्द्य खंड )
- लखनवी अंदाज पाठ सार कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज
- लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
- लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न MCQ
- बालगोबिन भगत पाठ का सार
- बालगोबिन भगत पाठ के प्रश्न उत्तर
- बालगोबिन भगत पाठ के MCQ
- नेताजी का चश्मा” पाठ का सारांश
- नेताजी का चश्मा” पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
- नेताजी का चश्मा” पाठ के MCQ
- मानवीय करुणा की दिव्य चमक का सारांश
- मानवीय करुणा की दिव्य चमक के प्रश्न उत्तर
- मानवीय करुणा की दिव्य चमक के MCQ
- एक कहानी यह भी का सारांश
- एक कहानी यह भी के प्रश्न उत्तर