Surdas Ke Pad Class 10 MCQ : सूरदास के पद MCQ

Surdas Ke Pad Class 10 MCQ ,

Surdas Ke Pad Class 10 MCQ Hindi Kshitij 2 Chapter 1 , सूरदास के पद MCQ

Surdas Ke Pad Class 10 MCQ

सूरदास के पद MCQ

Note –

  1. “सूरदास के पद” कविता का भावार्थ पढ़ने के लिए  Next Page  में Click कीजिए।
  2. “सूरदास के पद” कविता के प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए  Next Page  में Click कीजिए।
  3. “सूरदास के पदों” का भावार्थ हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click कीजिए । – (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)

Surdas Ke Pad Class 10 MCQ Questions ,

  1. “भ्रमरगीत” में गोपियों ने किसके प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया है – श्रीकृष्ण
  2. भ्रमरगीत के ये चार पद , सूरदासजी के कौन से ग्रंथ से लिए गए हैं – सूरसागर
  3. श्रीकृष्ण का योग संदेश गोपियों के लिए कौन लेकर आया था – उद्धव
  4. उद्धव , गोपियों को कौन सा संदेश देते हैं  – योग साधना का संदेश
  5. गोपियों को अकेला छोड़कर कृष्ण गोकुल से कहां चले गए थे  – मथुरा
  6. “सूरदास के पदों” में किस भाषा का प्रयोग किया गया है – ब्रजभाषा का
  7. सूरदास ने किस भाषा में भ्रमरगीत लिखा है – ब्रजभाषा
  8. “सूरदास के पदों” में कौन सा रस है – श्रृंगार रस
  9. गोपियां किसके प्रेम में आसक्त (दीवानी) हो गई हैं – श्रीकृष्ण के
  10. “सूरदास के पदों” में “तेल की गागरि” कहकर किसे बुलाया गया है – उद्धव को
  11. उद्धव को “बडभागी’ किसने कहा – गोपियों ने
  12. गोपियों का उद्धव को “बड़भागी” कहने के पीछे क्या उद्देश्य था – उद्धव को व्यंग्य कसना
  13. कृष्ण की संगति में रहकर भी कौन उनके प्रेम से अछूते रहे  – उद्धव
  14. “प्रीति नदी” किसके लिए प्रयोग किया गया है – श्रीकृष्ण के लिए
  15. “प्रीति नदी” में कौन सा अलंकार है –  रूपक
  16. “पुरइन पात” में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास
  17. “ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि , बूँद न ताकौं लागी।” , में कौन सा अलंकार है – उपमा
  18. उद्धव के व्यवहार की तुलना किसके पत्ते से की गई है – कमल के
  19. कमल के पत्ते की कौन सी विशेषता कविता में बताई गई है – कमल का पत्ता पानी में डूबा रहता है मगर उस पर पानी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
  20. तेल की मटकी की विशेषता क्या है – उसमें पानी कभी नहीं ठहरता है।
  21. “प्रीति नदी मैं पाउँ न बोरयौ” , का क्या अर्थ है-  प्रेम रूपी नदी में कभी भी पैर नहीं डुबाये अर्थात जो कभी श्रीकृष्ण के प्रेम बंधन में नहीं बंधा।
  22. कौन अपने आपको भोली और अबला समझती हैं – गोपियां
  23. गोपियों ने स्वयं को भोली -भाली क्यों कहा है – क्योंकि वो छल कपट से दूर रहती है।
  24. “सूरदास अबला हम भोरी , गुर चाँटी ज्यौं पागी”। इस पंक्ति में कौनसा अलंकार है – उपमा  अलंकार
  25. गोपियों ने उद्धव के अनासक्त रहने की तुलना किससे की है – कमल के पत्ते और तेल से भरी मटकी से
  26. “गुर चाँटी ज्यौं पागी” , इस पंक्ति में गुर (गुड) और चाँटी (चींटी) किसे कहा गया है – श्रीकृष्ण के प्रेम को गुड और गोपियों को चींटी कहा गया है।
  27. “मन की मन ही माँझ रही” , का क्या अर्थ है – मन की बात मन में ही रहना
  28. “मन की मन ही माँझ रही” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास
  29. “अवधि अधार आस आवन की”  , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास
  30. गोपियां कौन सी बात श्रीकृष्ण को बताना चाहती थी – अपने मन की बात
  31. गोपियों के हृदय की इच्छाएं , हृदय में ही क्यों रह गई – क्योंकि कृष्ण मथुरा से वापस नहीं लौटे
  32. गोपियों को श्रीकृष्ण से गुहार लगाना व्यर्थ क्यों लगने लगा था  – क्योंकि उन्होंने खुद न आकर उद्धव को योग संदेश देकर गोकुल भेजा था।
  33. गोपियों का धैर्य क्यों टूटने लगा – उन्हें विश्वास था कि एक न एक दिन कृष्ण उनसे मिलने जरूर आएंगे मगर वो नहीं आए और उन्होंने गोपियों को समझाने के लिए उद्धव को योग संदेश देकर भेज दिया ।
  34. उद्धव का योग संदेश , गोपियों को कैसा लगा – कड़वी ककड़ी के समान
  35. गोपियां “कड़वी ककड़ी” किसे कहती हैं – उद्धव द्वारा दिए गए योग संदेश को
  36. “मन चकरी” का क्या अभिप्राय है – मन की चंचलता
  37. गोपियों ने उद्धव को योग संदेश किसे देने की बात कही  – चंचल मन वाले व्यक्तियों को
  38. चंचल मन वालों को योग संदेश देने से क्या लाभ होगा – उनका मन स्थिर हो सकेगा
  39. गोपियों का मन कहां स्थिर हो चुका था  – श्रीकृष्ण के श्रीचरणों में
  40. गोपियां सोते – जागते , रात – दिन किसका ध्यान करती थी  – श्रीकृष्ण का
  41. गोपियां किससे गुहार लगाना चाहती हैं – कृष्ण से
  42. गोपियां कृष्ण से क्यों गुहार लगाना चाहती हैं – अपनी बिरहा अग्नि को बुझाने के लिए
  43. उद्धव का योग संदेश सुनकर , गोपियों की बिरहा अग्नि या व्यथा (पीड़ा) घटने के बजाय बढ़ क्यों गई – क्योंकि श्रीकृष्ण से मिलने की उनकी आस अब पूरी तरह से टूट गई थी।
  44. “सु तौ ब्याधि हमकौ लै आए”,  पंक्ति में ब्याधि (रोग) किसे कहा गया है – उद्धव के योग संदेश को
  45. “मधुकर” शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है – उद्धव के लिए
  46. गोपियों के अनुसार किसने राजनीति की शिक्षा प्राप्त कर ली है – श्रीकृष्ण
  47. गोपियों के अनुसार पहले से ही चतुर कौन था – श्रीकृष्ण
  48. गोपियों को ऐसा क्यों लगता है कि श्रीकृष्ण राजनीति में पारंगत हो गए हैं  –  कृष्ण के छलपूर्ण व्यवहार और गोकुल आने की बात कहकर मुकरने के कारण
  49. कृष्णा मथुरा जाते समय , गोपियों का क्या चुरा ले गए – मन या ह्रदय
  50. गोपियां , श्रीकृष्ण से क्या वापस चाहती हैं – अपना मन या ह्रदय
  51. गोपियों को श्रीकृष्ण का व्यवहार कैसा प्रतीत होता है – छलपूर्ण
  52. “सूरदास के पदों” में किस पक्षी की तुलना गोपियों से की गई है – हारिल पक्षी की
  53. कौन सा पक्षी हमेशा अपने पंजों में एक लकड़ी पकड़े रहता है – हारिल पक्षी
  54. “हारिल -लकड़ी” में कौन सा अलंकार है – उपमा
  55. किसने प्रेम की मर्यादा का उल्लंघन किया – श्रीकृष्ण ने
  56. गोपिया किससे गुहार लगाना चाहती थी – श्रीकृष्ण से
  57. “सुनत जोग लागत है ऐसौ , ज्यौं करुई ककरी।” , में कौन सा अलंकार है – उत्प्रेक्षा
  58. गोपियों ने कृष्ण को किस प्रकार धारण किया था – मन , कर्म और वचन से
  59. गोपियों के अनुसार सच्चा राजधर्म क्या है – प्रजा के हित का ध्यान रखना व उसका पालन पोषण करना और अनीति से दूर रहना।
  60. “हरि हैं राजनीति पढ़ि आए….जो प्रजा न जाहिं सताए”। इस पूरे पद में किस शब्द शक्ति का प्रयोग हुआ है – व्यजना (यानि गोपियाँ जिस कृष्ण से अथाह प्रेम करती थी अब वो उन्हें ही बुरा – भला कहने लगी हैं )
  61. “समुझी बात कहत मधुकर के , समाचार सब पाए”। ये पंक्तियों किसके द्वारा कही गई है –  गोपियों के द्वारा
  62. बिरहिनी का अर्थ क्या है – बिरह में जीने वाली महिला
  63. “बिरहनी” शब्द किसके लिए प्रयोग किया गया है – गोपियों के लिए
  64. कृष्ण द्वारा किस मर्यादा के उल्लंघन की बात गोपियाँ  , उद्धव से कर रही हैं – प्रेम की मर्यादा
  65. प्रेम की मर्यादा क्या है – प्रेम के बदले प्रेम देना
  66. गोपियों ने योग के संदेश को कैसा बताया – कृष्ण की स्वार्थवृत्ति का प्रतीक और शास्त्रविरुद्ध
  67. “मन क्रम बचन नंद-नंदन उर” , में नंद-नंदन” कौन है – श्रीकृष्ण
  68. “हमारे हरि” में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास
  69. “बढ़ी बुद्धि” में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास

कवि सूरदासजी से संबंधित प्रश्न

  1. सूरदास का जन्म कब हुआ था – सन 1478 में
  2. सूरदास की मृत्यु कब हुई थी – 1583 में
  3. सूरदास कहां रहते थे – गऊघाट में 
  4. सूरदास का निधन कहां हुआ था – परसोली में
  5. सूरसागर में लगभग कितने पद हैं  – 5000
  6. सूरदास किसके अनन्य भक्त थे – कृष्ण के
  7. सूरदास ने अपने साहित्य में किस को प्रमुखता दी है – कृष्ण को
  8. सूरदास के साहित्य में किस रस की प्रधानता देखी गई है – वात्सल्य रस
  9. सूरदासजी का अधिकतर साहित्य किस भाषा में है – ब्रजभाषा
  10. सूरदास के साहित्य में किस गुण की प्रधानता है – माधुर्य
  11. सूरदास के गुरु कौन थे – महाप्रभु वल्लभाचार्य
  12. सूरदास जन्म से ही कैसे थे – अंधे
  13. सूरदास किस काल के कवि माने जाते हैं  – भक्ति काल के
  14. सूरदास के पदों में किस शैली का प्रयोग हुआ है – वर्णनात्मक , भावात्मक , दुरुह शैली
  15. सूरदास के कूट पदों में किस शैली का प्रयोग दिखाई देता है – दुरुह शैली
  16. सूरदास ने वर्णनात्मक शैली का प्रयोग कहाँ किया है – कथा या प्रसंगों के वर्णन में
  17. सूर की भक्ति भावना में कैसा भाव था   – सखा भाव
  18. सूरदास किन कवियों में से एक थे – अष्टछाप
  19. सूरदास के प्रमुख ग्रंथ कौन से हैं – सूरसागर , साहित्य लहरी , सूर सारावली
  20. सूरदासजी किस मंदिर में भजन-कीर्तन करते थे – श्रीनाथजी के

Surdas Ke Pad Class 10 MCQ

“सूरदास के पदों” का भावार्थ हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click कीजिए । – (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)

Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)  पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 10 हिन्दी

कृतिका भाग 2 

माता का आँचल का सारांश

 माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर

माता का ऑचल पाठ के MCQ

जार्ज पंचम की नाक का सारांश

जार्ज पंचम की नाक के प्रश्न उत्तर

जार्ज पंचम की नाक के MCQ

साना साना हाथ जोड़ि का सारांश 

साना साना हाथ जोड़ि के प्रश्न उत्तर

साना साना हाथ जोड़ि के MCQS

कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 

पद्य खंड 

सूरदास के पद का भावार्थ 

सूरदास के पद के प्रश्न उत्तर

सूरदास के पद के MCQ

सवैया व कवित्त कक्षा 10 का भावार्थ

सवैया व कवित्त कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर

सवैया व कवित्त कक्षा 10 के MCQ

आत्मकथ्य कविता का भावार्थ कक्षा 10

आत्मकथ्य कविता के प्रश्न उत्तर

उत्साह कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर

अट नही रही हैं कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर

उत्साह व अट नही रही हैं के MCQS

कन्यादान कक्षा 10 का भावार्थ

कन्यादान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर

कन्यादान कक्षा 10 के MCQ

राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ का भावार्थ

राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के प्रश्न उत्तर

राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के MCQ

छाया मत छूना कविता का भावार्थ

छाया मत छूना के प्रश्न उत्तर

छाया मत छूना के MCQ 

संगतकार का भावार्थ

संगतकार के प्रश्न उत्तर

संगतकार के MCQ

फसल का भावार्थ व प्रश्न उत्तर

फसल के MCQS 

यह दंतुरित मुस्कान का भावार्थ

यह दंतुरित मुस्कान के प्रश्न उत्तर

यह दंतुरित मुस्कान के MCQ 

कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 

गद्द्य खंड 

लखनवी अंदाज पाठ सार कक्षा 10  हिन्दी क्षितिज

लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर

लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न MCQ

बालगोबिन भगत पाठ का सार

बालगोबिन भगत पाठ के प्रश्न उत्तर

बालगोबिन भगत पाठ के MCQ 

नेताजी का चश्मा” पाठ का सारांश

नेताजी का चश्मा” पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर

नेताजी का चश्मा” पाठ के MCQ

मानवीय करुणा की दिव्य चमक का सारांश 

मानवीय करुणा की दिव्य चमक के प्रश्न उत्तर

मानवीय करुणा की दिव्य चमक के MCQ

एक कहानी यह भी का सारांश

एक कहानी यह भी  के प्रश्न उत्तर