Aatmkathya Class 10 MCQ ,
Aatmkathya Class 10 MCQ Hindi Kshitij Bhag 2 Chapter 4 , आत्मकथ्य MCQ Class 10 ,
Aatmkathya Class 10 MCQ
आत्मकथ्य MCQ
Note –
- “आत्मकथ्य” कविता का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
- “आत्मकथ्य” पाठ के प्रश्न उत्तर पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
- “आत्मकथ्य” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Aatmkathya Class 10 MCQ Questions ,
- “आत्मकथ्य” कविता के कवि कौन हैं – जयशंकर प्रसाद जी
- आत्मकथ्य कविता में कौन सा गुण है – प्रसाद गुण
- जयशंकर प्रसादजी की “आत्मकथ्य” कविता किस पत्रिका में प्रकाशित हुई थी – हंस पत्रिका के “आत्मकथा विशेषांक” कालम में
- हंस पत्रिका में “आत्मकथ्य” कविता कब प्रकाशित हुई थी – सन 1932
- उस समय यानि सन 1932 में “हंस” पत्रिका के संपादक कौन थे – प्रेमचंद्र जी
- “आत्मकथ्य” कविता में , कवि ने संसार को क्या माना है – नश्वर
- कविता में , कवि ने “मधुप यानि भँवरा” किसे कहा है – मन को
- कवि का मन रूपी भँवरा किन यादों के आसपास गुन – गुना कर अपनी कहानी कहना चाहता था – अतीत की यादों
- कवि इस वक्त अपने जीवन रूपी वृक्ष में किसका सामना कर रहे हैं – पतझड़ का
- मुरझा कर गिर रही पत्तियां किसका प्रतीक है – हताशाओं व निराशाओं का
- कवि के अनुसार , हिंदी साहित्य रूपी गंभीर आकाश में असंख्य लेखकों के जीवन का इतिहास किस रूप में मौजूद हैं – उनकी आत्मकथाओं के रूप
- कितने लोगों ने अपने जीवन का इतिहास लिखा है – असंख्य लोगों ने
- “गागर रीती” से कवि का क्या तात्पर्य है – सुखों से खाली जीवन
- कवि के जीवन रूपी गागर कैसी है – खाली
- कवि दुर्बलताओं , कमजोरियों व निराशाओं से भरी हुई अपनी जीवन गाथा को लिखकर क्या नहीं करना चाहते हैं – अपना मजाक नही उड़ावाना चाहते हैं
- कवि का जीवन रूपी घड़ा कैसा हैं – एकदम खाली है।
- कवि के जीवन रूपी घड़े में अब क्या मौजूद नहीं हैं – खुशी या आनंद रुपी रस
- कवि अपने जीवन रूपी गागर (घड़े) से सुख , खुशियों और आनंद रूपी रस को खाली करने का जिम्मेदार किसे मानते हैं – अपने दोस्तों को
- कवि ने “खाली घड़े” से किसकी ओर इशारा किया है – अपने असफल जीवन की ओर
- कवि अपनी आत्मकथा में क्या लिखने की बात करता है – अपनी दुर्बलताओं व कमजोरियों को
- कवि अपनी आत्मकथा क्यों नहीं लिखना चाहते थे – वो अपनी दुर्बलताओं व अपने जीवन के रहस्यों को उजागर नही करना चाहते थे।
- कवि ने अपनी आत्मकथा को कैसी बताया है – सरल
- कवि अपने प्रपंची मित्रों की असलियत दुनिया के सामने लाकर क्या नहीं करना चाहते हैं – उन्हें शर्मिंदा
- कवि अपने किस स्वभाव को दोष नहीं देना चाहता है – सरल
- कवि मौन क्यों रहना चाहता है – क्योंकि उसकी जीवनगाथा दुखभरी हैं।
- कवि की पत्नी की मृत्यु कब हुई – युवावस्था में
- कवि ने कैसा जीवन जिया – दुखदाई
- कवि के आलिंगन में आते-आते कौन रह गया – उनकी प्रेमिका या पत्नी
- अपनी पत्नी के साथ बिताये मधुर पलों की स्मृतियों , कवि के लिए क्या महत्व रखती हैं – अब वही उनके जीवन जीने का एकमात्र सहारा व मार्गदर्शक हैं।
- कवि ने “मधुर चांदनी रात” किसे कहा है – अपने जीवन के सुनहरे समय को
- “खिल-खिला कर हंसते , होने वाली बातें” किन्हें कहा गया है – खुशी -खुशी होने वाली बातों को
- कवि अपनी पत्नी के साथ बिताए हुए मधुर पलों को किस रूप में देखते हैं – अपनी “उज्ज्वल गाथा ” के रूप में
- “उज्जवल गाथा कैसे गांऊ ? ” , पंक्ति में कौनसा अलंकार है – प्रश्न अलंकार
- कवि अपनी पत्नी के साथ बिताए हुए मधुर पलों को किसी के साथ बांटना क्यों नहीं चाहते हैं – क्योंकि वो उनके निजी हैं।
- कवि ने किसके साथ सुखपूर्वक जीवन जीने की कल्पना की थी – अपनी पत्नी के
- कवि किसे याद करके दुखी हैं – अपने दुख भरे अतीत को
- पत्नी की मृत्यु के साथ ही , कवि का जीवन कैसा हो गया – जीवन दुखों से भर गया।
- कवि ने अपनी “प्रेयसी के गालों की लालिमा” की तुलना किससे की है – उषा काल की लालिमा से।
- कवि किसका सपना देख कर जाग गया था – सुख का
- कवि जीवन रूपी रास्ते में अपने आप को क्या मानते हैं – एक थके हुए पथिक (यात्री)
- कवि कौन सी गुदड़ी की सिलाई को न उधेड़ने की बात करते हैं – अंतरमन रूपी
- कवि ने अपने अंतरमन रूपी गुदड़ी में क्या संजो कर रखा है – अपनी पुरानी मधुर यादें
- “सीवन उधेड़ना” का अर्थ क्या है – अंतरमन की गहराइयों में दबी हुई पुरानी दुखद बातों को फिर से याद करना या उकेरना या जीवन के रहस्य जानना
- कवि अपने जीवन को कैसा मानते हैं – बहुत छोटा
- कवि मौन रहकर , बड़ी शान्ति के साथ क्या करना चाहते हैं – अन्य लोगों की कहानियों या आत्मकथाओं को सुनना चाहते हैं
- कवि अपनी आत्मकथा लिखने के बजाय क्या करना चाहते है – दूसरों की आत्मकथा सुनना चाहते है
- कवि की आत्मकथा कैसी हैं – बहुत ही सीधी व सरल
- कवि आत्मकथा लिखने से क्यों बचते हैं – क्योंकि वो मानते हैं कि उनकी आत्मकथा में कुछ विशेष नही हैं।
- “कंथा” शब्द का प्रयोग कवि ने किसके लिए किया है – अंतर्मन के लिए
- कविता में कवि क्या याद करने का उचित समय नहीं हैं , कहते हैं – अपने दुःख भरे क्षण
- कवि अपने अतीत को याद क्यों नही करना चाहते हैं – क्योंकि वो फिर से दुखी नहीं होना चाहते हैं
- कवि की मौन व्यथा किस स्थिति में है – अभी सोई हुई है
- कवि के जीवन के सारे दुख दर्द अब कैसे हैं – मौन
- “थकी सोई है मेरी मौन व्यथा” , में कौन सा अलंकार है – मानवीकरण अलंकार
- कवि ने अंत में क्या निर्णय लिया – अपनी आत्मकथा ना लिखने का
- कवि अपने जीवन के किस अनुभव को सबसे बांटना नहीं चाहते हैं – निजी अनुभव को
- आत्मकथ्य किसे कहते हैं – आत्मकथ्य में व्यक्ति अपने जीवन में घटित कुछ ही घटनाओं के बारे में बताता हैं या उनकी तरफ इशारा करता हैं।
- आत्मकथा किसे कहते हैं – आत्मकथा में लेखक को अपने जीवन में घटित सभी अच्छी – बुरी घटनाओं को विस्तारपूर्वक व पूरी सच्चाई के साथ लिखता हैं।
कवि जयशंकर प्रसाद से संबंधित प्रश्न
- जयशंकर प्रसाद जी का जन्म कब हुआ – 30 जनवरी 1890
- जयशंकर प्रसाद जी का जन्म कहां हुआ था – काशी , उत्तर प्रदेश
- जयशंकर प्रसाद जी की मृत्यु कब हुई – 15 नवंबर 1937
- जयशंकर प्रसाद जी किस वाद के कवि माने जाते हैं – छायावाद
- जयशंकर प्रसाद जी को किस युग का जनक माना जाता हैं – छायावाद युग के
- जयशंकर प्रसाद जी ने किस युग का सूत्रपात किया -प्रसाद युग
- जयशंकर प्रसाद जी के प्रसिद्ध उपन्यास कौन से हैं – कंकाल, तितली , इरावती।
- जयशंकर प्रसाद जी के प्रसिद्ध काव्य कौन से हैं – कामायनी , आंसू , चित्राधार , लहर और झरना
- जयशंकर प्रसाद जी के प्रसिद्ध कहानी कौन सी हैं – आंधी , इंद्रजाल , छाया
- जयशंकर प्रसाद जी को मरणोपरांत कौन से पुरस्कार से सम्मानित किया गया – मंगलाप्रसाद पारितोषिक पुरस्कार (कामायनी के लिए)
Aatmkathya Class 10 MCQ
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
कक्षा 10 हिन्दी
कृतिका भाग 2
माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
जार्ज पंचम की नाक के प्रश्न उत्तर
साना साना हाथ जोड़ि के प्रश्न उत्तर
कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2
पद्य खंड
सवैया व कवित्त कक्षा 10 का भावार्थ
सवैया व कवित्त कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
सवैया व कवित्त कक्षा 10 के MCQ
आत्मकथ्य कविता का भावार्थ कक्षा 10
आत्मकथ्य कविता के प्रश्न उत्तर
उत्साह कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
अट नही रही हैं कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
उत्साह व अट नही रही हैं के MCQS
कन्यादान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ का भावार्थ
राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के प्रश्न उत्तर
राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के MCQ
यह दंतुरित मुस्कान के प्रश्न उत्तर
कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2
गद्द्य खंड
लखनवी अंदाज पाठ सार कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज
लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
बालगोबिन भगत पाठ के प्रश्न उत्तर
नेताजी का चश्मा” पाठ का सारांश
नेताजी का चश्मा” पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
मानवीय करुणा की दिव्य चमक का सारांश
मानवीय करुणा की दिव्य चमक के प्रश्न उत्तर