Meera Ke Pad Class 11 MCQ
मीरा के पद MCQ
Note –
- “मीरा के पदों” का भावार्थ पढ़ने के लिए Link में Click करें – Next Page
- “मीरा के पदों” के प्रश्नों के उत्तर देखने के लिए इस Link में Click करें। – Next Page
- “मीरा के पदों” का भावार्थ को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Meera Ke Pad Class 11 MCQ Questions
- “मीरा के पद” , कविता में प्रस्तुत दोनों पद किसके द्वारा संकलित और संपादित किए गए हैं – नरोत्तम दास जी के
- पाठ्य पुस्तिका में दिए गए “मीरा के पद” कहां से लिए गए हैं – मीरा मुक्तावली से
- “मीरा के पद” किस भाषा में रचित हैं – राजस्थानी
- मीराबाई किसकी अनन्य भक्त थी – श्रीकृष्ण की
- इस पूरे संसार में मीराजी अपना सिर्फ किसे मानती हैं – गिरधर गोपाल को
- “गिरधर गोपाल” और “मोर मुकुट” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
- मोर मुकुट कौन धारण करता है – श्रीकृष्ण
- मीरा ने अपने आराध्य देव की क्या पहचान बताई है – जिनके सिर पर मोर मुकुट है यानी श्री कृष्ण
- “जाके सिर मोर मुकुट , मेरो पति सोई” , इस पंक्ति में “मेरो पति” का सही अर्थ क्या हैं – मेरे आराध्य देव या मेरा सर्वस्व
- मीराजी भगवान श्रीकृष्ण को क्या मानकर उनकी आराधना करती थी – अपना आराध्य
- “छाँड़ि दयी कुल की कानि , कहा करिहै कोई” , पंक्ति में “कानि” शब्द का क्या अर्थ है – मर्यादा
- “कहा करिहै कोई” , का क्या आशय है – किसी की परवाह न करना
- “कहा करिहै” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
- मीराबाई अपना अधिकतर समय किसकी संगति में बिताने लगी – साधु संतों के
- किनके साथ बैठकर मीरा ने लोक -लाज को त्याग दिया – साधु-संतों के साथ
- मीरा ने किसके अलावा और किसी भी सांसारिक रिश्ते-नाते की कोई परवाह नहीं हैं – कृष्ण के अलावा
- “छाँड़ि दयी कुल की कानि , कहा करिहै कोई” , इस पंक्ति में मीरा की कौन सी भावना प्रकट होती है – समाज के प्रति विद्रोह
- मीरा ने कौन सी बेल बोई थी – प्रेम की
- कवयित्री ने अपनी प्रेम बेलि को किस जल से सींचकर व पाल – पोस कर बड़ा किया – अपने आंसुओं के जल से
- कवयित्री की प्रेम बेलि पर अब कौन से फल लग गए हैं – आनंद के
- “अंसुवन जल सींचि – सींचि , प्रेम – बेलि बोयी” , में कौन सा अलंकार है – रूपक
- “बैठि- बैठि” और “सींचि – सींचि” , में कौन सा अलंकार है – पुनरुक्ति प्रकाश अलंकार
- “दधि मथि घृत काढ़ि लियो” , से क्या आशय है – सार तत्व ग्रहण करना
- “दधि मथि घृत काढ़ि लियो , डारि दयी छोयी” , इस पंक्ति में “छोयी” शब्द का क्या अर्थ है – छाछ
- “दधि मथि घृत काढ़ि लियो , डारि दयी छोयी” , इस पंक्ति में “घृत और छोयी” किसका प्रतीक हैं – यहाँ पर “घृत यानि घी” , मीरा के अनन्य कृष्ण प्रेम का प्रतीक है जबकि “छोयी यानि छाछ” सांसारिक मोह माया का प्रतीक है।
- “विलोयी” , शब्द का क्या अर्थ है – मथना
- इस जगत में क्या देखकर मीरा प्रसन्न होती है – प्रभु भक्ति
- जगत को किसके जाल में फंसा देखकर मीरा बहुत दुखी है – सांसारिकता के
- क्या देखकर मीरा रोती है – इस जगत को
- “कुल की कानि” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
- मीरा अपने पैरों में क्या बाँधकर नाचने लगती हैं – घुंघरू
- “पग घुँघरू बांधि मीरां नाची” , पंक्ति की विशेषता बताइये – यह पंक्ति दृश्य बिंब प्रधान हैं।
- “सांची” शब्द का क्या अर्थ है – सच्ची / पवित्र
- मीरा ने क्या छोड़ दिया था – परिवार की लाज
- अपने कुटुंब के लोगों के लिए मीरा ने किस शब्द का प्रयोग किया हैं – न्यात
- मीरा के कुल के लोग व सगे संबंधी उन्हें क्या कहते थे – कुलनासी ( “कुल का नाश” करने वाली)
- “कहै कुल- नासी” , में कौन सा अलंकार है – अनुप्रास अलंकार
- मीरा ने श्रीकृष्ण के सामने नाच -गाकर किस चीज की अभिव्यक्ति की थी – अपने प्रेम की
- मीरा का कृष्ण के सामने मगन होकर नाचना लोगों को कैसा लगता था – अनुचित
- राणा ने मीराबाई के लिए क्या भेजा – विष का प्याला
- मीरा के लिए विष का प्याला भेजने वाले राणा कौन थे – उनके देवर
- मीरा अपने आपको किसकी दासी स्वीकार करती थी – श्रीकृष्ण की
- मीरा किसके सामने नाचती थी – श्रीकृष्ण की मूर्ति के सामने
- लोग मीरा को क्या कहते थे – बावरी
- विष पीते समय मीरा ने क्या किया – हंसती रही
- मीरा ने अपने प्रभु को किस नाम से पुकारा – गिरिधर नागर
- मीरा के प्रभु कैसे हैं – अविनाशी
- मीरा के पदों में उनकी कौन सी भावना व्यक्त हुई – श्री कृष्ण के प्रति अथाह भक्ति भावना
कवयित्री मीरा से संबंधित कुछ प्रश्न
- मीराबाई का जन्म कब हुआ – सन 1498 ई
- मीराबाई की मृत्यु कब हुई – सन 1547
- मीराजी की प्रसिद्ध रचनाओं के नाम बताइए – मीरा पदावली , नरसीजी – रो – माहेरो , राग सोरठा , मीरा की मल्हार , राग गोविंद , गीत गोविंद , गोविंद टीका आदि।
- मीराजी किस धारा की कवियत्री मानी जाती हैं – सगुण धारा
- मीरा किस काल की कवयित्री मानी जाती है – भक्तिकाल की
- जीवन की किस अवस्था में मीरा के हृदय में श्रीकृष्ण की भक्ति भावना ने जन्म लिया – बाल्यावस्था में
- मीराजी की मृत्यु कैसे हुई – रणछोड़ दासजी के मंदिर की कृष्ण मूर्ति में समाहित हो गई थी
- मीरा कहां की रहने वाली थी – राजस्थान की
- मीरा किसके पद गाती थी – श्रीकृष्ण के
- मीरा की कविताओं में हमें क्या देखने को मिलता है – प्रेम के गंभीर अभिव्यंजना , विरह की वेदना , मिलन का उल्लास और आशा
- मीरा का अधिकतर काव्य किससे संबंधित हैं – श्रीकृष्ण
- मीराबाई के काव्य में ज्यादातर कौन सा रस देखने को मिलता है – श्रृंगार रस (संयोग व वियोग दोनों )
मीरा के पदों का भावार्थ को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
कक्षा 11 हिन्दी (वितान भाग 1)
- भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर का सारांश
- भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के प्रश्न उत्तर
- भारतीय गायिकाओं में बेजोड़ लता मंगेशकर के MCQS
- राजस्थान की रजत बूंदें का सारांश
- राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के प्रश्न उत्तर
- राजस्थान की रजत बूंदें पाठ के MCQS
- आलो आँधारि पाठ का सारांश
- आलो आँधारि पाठ प्रश्न उत्तर
- आलो आँधारि पाठ के MCQS
कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 (काव्यखण्ड)
- कबीर के पद का भावार्थ
- कबीर के पद के प्रश्न उत्तर
- कबीर के पद के MCQ
- मीरा के पद का भावार्थ
- मीरा के पदों के प्रश्न उत्तर
- मीरा के पदों के MCQ
- पथिक का भावार्थ
- पथिक पाठ के प्रश्न उत्तर
- पथिक पाठ के MCQ
- वे आँखें कविता का भावार्थ
- वे आँखें कविता के प्रश्न उत्तर
- वे आँखें कविता के MCQ
- घर की याद कविता का भावार्थ
- घर की याद कविता के प्रश्न उत्तर
- ग़ज़ल का भावार्थ
- ग़ज़ल के प्रश्न उत्तर
- आओ मिलकर बचाएँ का भावार्थ
- आओ मिलकर बचाएँ के प्रश्न उत्तर
- आओ मिलकर बचाएँ के MCQS
कक्षा 11 हिन्दी आरोह भाग 1 (गद्द्य खंड )
- नमक का दारोगा कक्षा 11 का सारांश
- नमक का दरोग के प्रश्न उत्तर
- नमक का दरोग के MCQS
- मियाँ नसीरुद्दीन का सारांश
- मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के प्रश्न उत्तर
- मियाँ नसीरुद्दीन पाठ के MCQS
- अपू के साथ ढाई साल पाठ का सारांश
- अपू के साथ ढाई साल के प्रश्न उत्तर
- अपू के साथ ढाई साल के MCQ
- विदाई संभाषण पाठ का सारांश
- विदाई संभाषण पाठ के प्रश्न उत्तर
- विदाई संभाषण पाठ के MCQS
- गलता लोहा पाठ का सारांश
- गलता लोहा के प्रश्न उत्तर
- गलता लोहा के MCQS
- स्पीति में बारिश का सारांश
- स्पीति में बारिश के प्रश्न उत्तर
- स्पीति में बारिश के MCQS
- जामुन का पेड़ का सारांश
- जामुन का पेड़ के प्रश्न उत्तर
- जामुन का पेड़ के MCQS
- भारत माता का सारांश
- भारत माता के प्रश्न उत्तर
- भारत माता के MCQS