Mata Ka Anchal Class 10 MCQ ,
Mata Ka Anchal Class 10 MCQ Hindi Kritika Chapter 1 , माता का आंचल कक्षा 10 MCQ
Mata Ka Anchal Class 10 MCQ
माता का आंचल MCQ
Note –
- माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर पढ़ने के लिए Click करें – Next Page
- माता का आंचल पाठ का सार / सारांश पढ़ने के लिए Click करें — Next Page
- “माता का आंचल” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click कीजिए । – (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)
Mata Ka Anchal Class 10 MCQ
- “माता का आंचल” के लेखक कौन हैं – शिवपूजन सहायजी
- “माता का आंचल” कहानी को शिवपूजन सहाय जी के कौन से उपन्यास से लिया गया हैं – “देहाती दुनिया”
- उपन्यास “देहाती दुनिया” कब प्रकाशित हुआ – सन 1926 में
- “माता का आंचल” कहानी में लेखक ने किसका सुंदर तरीके से वर्णन किया है – माता पिता के वात्सल्य , दुलार व प्रेम , अपने बचपन , ग्रामीण जीवन तथा ग्रामीण बच्चों द्वारा खेले जाने वाले विभिन्न खेलों का
- “माता का आंचल” कहानी में लेखक ने कौन सी जीवन शैली को दर्शाया है – ग्रामीण जीवन शैली व संस्कृति को
- यह कहानी किसका अनूठा उदाहरण है – मातृ प्रेम का
- कहानी के अनुसार मां के आंचल तले क्या – क्या बच्चे को सहज ही मिलता है – दुनिया की सारी खुशियां , सुरक्षा और शांति की अनुभूति
- लेखक यानि शिवपूजन सहाय के बचपन का क्या नाम था – “तारकेश्वरनाथ”
- लेखक को घर में क्या कहकर पुकारा जाता था – “भोलानाथ”
- लेखक का नाम भोलानाथ क्यों पड़ा – सिर पर लंबी जटाएँ होने व भभूत का टीका लगाने के कारण
- लेखक यानि भोलानाथ अपने माता- पिता को क्या कहकर पुकारते थे – “बाबूजी” व “मइयाँ ”
- बचपन में भोलानाथ का अधिकतर समय किसके सानिध्य में गुजरता था – अपने पिता के
- लेखक को बचपन में कौन सा खेल पसंद था – कुश्ती
- भोलानाथ को बचपन में सबसे अच्छा क्या लगता था – खेलना
- भोलानाथ अपने पिता के साथ क्या – क्या करते थे – पिता के साथ सोते , उनके साथ ही सुबह जल्दी उठकर स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना करते थे।
- लेखक के पिता किसके भक्त थे – भगवान शिव के
- भोलानाथ अपने पिता से क्या करवा कर खूब खुश होते थे – अपने माथे पर तिलक लगवाकर
- भोलानाथ के पिता उनके ललाट पर किस चीज का टीका लगाते थे – भभूत का
- जब भोलानाथ के पिताजी रामायण का पाठ करते , तब भोलानाथ उनके बगल में बैठ कर क्या करते थे – अपने चेहरे का प्रतिबिंब आईने में देखते थे
- चेहरे का प्रतिबिंब आईने में देखने वक्त , पिता की नजर पड़ने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होती थी – वो थोड़ा शर्माकर , थोड़ा मुस्कुरा कर आईना नीचे रख देते
- “माता का आंचल” कहानी के अनुसार , लेखक यानि भोलानाथ राम नाम लिखी कागज की पर्चियों को किसमें रखते थे – छोटी – छोटी आटे की गोलियां में
- उन आटे की गोलियां का लेखक क्या करते थे – मछलियों को खिला देते थे।
- भोलानाथ की मां उन्हें कैसे खाना खिलाती थी – अनेक पक्षियों के नाम से निवाले बनाकर
- भोलानाथ की माँ उन्हें जबरदस्ती पकड़ कर क्या करती थी – उनके सिर पर सरसों के तेल से मालिश
- भोलानाथ की मां उनके बालों को अच्छे से सवाँर कर , उनकी एक अच्छी सी गुँथ बनाकर उनको किससे सजा देती थी – फूलदाऱ लड्डू से
- भोलानाथ रंगीन कुर्ता व टोपी पहना कर कैसे दिखते थे – “कन्हैया /श्रीकृष्ण जैसे ”
- भोलानाथ व उनके साथियों की खेल सामग्री की क्या विशेषता थी – उनके खेलने की सामग्री आँगन व खेतों पर पड़ी चीजों जैसे मिट्टी के बर्तन , पत्थर, पेड़ों के पत्ते , गीली मिट्टी आदि होती थी।
- भोलानाथ और उनके हमउम्र चबूतरे के एक कोने को क्या बना देते थे – नाटक घर
- भोलानाथ के बाबूजी की नहाने वाली चौकी किस काम आती थी – रंगमंच बनाने के
- भोलानाथ व उनके साथी अपने धरौंदे के किवाड़ (दरवाजे) किस चीज से बनाते थे – दियासलाई की डिबिया से
- मिठाइयों की दुकान कहाँ लगाई जाती थी – रंगमंच पर सरकंडे के खंभों के ऊपर लगी कागज की चांदनी के नीचे
- मिठाइयों किस चीज की बनी होती थी – मिट्टी या अन्य चीजों से
- “माता का आंचल” कहानी के अनुसार , मिठाई खरीदने के लिए बच्चे किस चीज का इस्तेमाल करते थे – जस्ते के छोटे-छोटे टुकड़ों से बने पैसों का
- दो लड़के बैल बनकर क्या खींचते थे – मोट खींचते थे
- कभी-कभी बच्चे किस चीज का जुलूस निकालते थे – बारात का
- “माता का आंचल” कहानी के अनुसार , भोलानाथ के बाबूजी बच्चों से किस खेल में जानबूझ कर हार जाते थे – कुश्ती में
- अमोला किसे कहते हैं – आम के उगते पौधे को
- भोलानाथ के दोस्त बैजू ने “बुढ़वा बेईमान , माँगे करेला का चोखा” कहकर किसे चिढ़ाया – मूसन तिवारी को
- “माता का आंचल” कहानी के अनुसार , बच्चों की शिकायत गुरुजी से किसने की – मूसन तिवारी ने
- गुरुजी ने क्या आदेश दिया – सभी बच्चों को स्कूल में पकड़कर लाने का
- दोस्तों के साथ -साथ भोलानाथ को गुरुजी ने कौन सी सजा दी – सबको जमकर मार पड़ी
- मकई के खेत में किनका झुंड चर रहा था – चिड़ियों का
- भोलानाथ की मित्र मंडली ने क्या करने की कोशिश की – चिड़ियों को पकड़ने की
- “माता का आंचल” कहानी के अनुसार , बच्चों ने चूहे के बिल में क्या डाला – पानी
- लेखक को कौन सी शरारत महँगी पड़ी – चूहों के बिल में पानी डालना
- चूहे के बिल से क्या निकला – सांप
- किसे देखकर सारे बच्चे डर के मारे भागने लगे – सांप को
- भोलानाथ डर के मारे भागकर किसकी गोद में जाकर छुप गए – अपनी मां की
- “माता का आंचल” कहानी के अनुसार , माँ ने भोलानाथ के धावों पर क्या लगाया – हल्दी का लेप
- भोलानाथ पिता के बजाय , मां की गोद में जाकर क्यों छुप गये – क्योंकि उस समय पिता के मजबूत बांहों के सहारे व दुलार के बजाय अपनी मां का आंचल ज्यादा सुरक्षित व महफूज लगा ।
Mata Ka Anchal Class 10 MCQ ,
“माता का आंचल” के सारांश को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click कीजिए । – (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
कक्षा 10 हिन्दी
कृतिका भाग 2
माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
जार्ज पंचम की नाक के प्रश्न उत्तर
साना साना हाथ जोड़ि के प्रश्न उत्तर
कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2
पद्य खंड
सवैया व कवित्त कक्षा 10 का भावार्थ
सवैया व कवित्त कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
सवैया व कवित्त कक्षा 10 के MCQ
आत्मकथ्य कविता का भावार्थ कक्षा 10
आत्मकथ्य कविता के प्रश्न उत्तर
उत्साह कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
अट नही रही हैं कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
उत्साह व अट नही रही हैं के MCQS
कन्यादान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ का भावार्थ
राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के प्रश्न उत्तर
राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के MCQ
यह दंतुरित मुस्कान के प्रश्न उत्तर
कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2
गद्द्य खंड
लखनवी अंदाज पाठ सार कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज
लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
बालगोबिन भगत पाठ के प्रश्न उत्तर
नेताजी का चश्मा” पाठ का सारांश
नेताजी का चश्मा” पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
मानवीय करुणा की दिव्य चमक का सारांश
मानवीय करुणा की दिव्य चमक के प्रश्न उत्तर