Lakhnavi Andaaz Class 10 MCQ : लखनवी अंदाज MCQ

लखनवी अंदाज MCQ

Lakhnavi Andaaz Class 10 MCQ

  1. Note – लखनवी अंदाज पाठ का सार (Summary) पढ़ने के लिए Click करें – Next Page
  2. लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर पढ़ने के लिए Click करें – Next Page
  3. लखनवी अंदाज” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Lakhnavi Andaaz Class 10 MCQ Questions

  1. लखनवी अंदाज कहानी के लेखक कौन हैं – यशपाल जी
  2. लखनवी अंदाज पाठ की लेखन शैली कैसी है – व्यंगात्मक शैली
  3. लखनवी अंदाज गद्य की कौन सी विधा है –  व्यंग्य विधा
  4. लखनवी अंदाज कहानी का उद्देश्य क्या है – इस पाठ के माध्यम से लेखक यह बताना चाहते है कि बिना पात्रों , घटना व विचार के भी स्वतंत्र रूप से कोई रचना लिखी जा सकती है।
  5. लखनवी अंदाज कहानी हमें क्या संदेश देती है – कहानी के माध्यम से लेखक हमें यह संदेश देना चाहते है कि हमें अपना व्यावहारिक दृष्टिकोण विस्तृत करते हुए दिखावेपन व बनावटी दुनिया से दूर रहना चाहिए।
  6. लेखक के अनुसार नवाबों की प्रमुख विशेषता क्या है – अपने आप को दूसरे से बेहतर व श्रेष्ठ समझना है।
  7. लेखक ने भीड़ से बचने व एकांत में किसी नई कहानी के बारे में सोचने के लिए क्या किया – लोकल ट्रेन (मुफस्सिल) के सेकंड क्लास का महंगा टिकट खरीदा
  8. जब लेखक स्टेशन पहुंचे तो गाड़ी छूटने ही वाली थी। इसीलिए वो कौन से डिब्बे को खाली समझकर उसमें चढ़ गए – सेकंड क्लास
  9. लेखक जिस डिब्बे को खाली समझकर चढ़े थे , वहां पहले से ही कौन बैठा था- एक लखनवी नवाब
  10. “सफ़ेदपोश” का अर्थ है – भद्रपुरुष
  11. लेखक , नवाब साहब को देखते ही उनके प्रति व्यंग्य से क्यों भर गये –  लेखक के मन में लखनवी नवाबों के प्रति पूर्वाग्रह था कि वो बहुत अधिक दिखावा करते हैं और स्वयं को दूसरों से अधिक शिष्ट, शालीन और कुलीन सिद्ध करना चाहते हैं।
  12. लेखक की पुरानी आदत क्या थी – लेखक जब अकेले होते या खाली बैठे होते तो वो अनेक प्रकार की कल्पनाएं करने लग जाते थे।
  13. ट्रेन में खाली बैठे हुए लेखक क्या कल्पना कर रहे थे – नवाब साहब की असुविधा और संकोच के कारणों का अनुमान लगा रहे थे।
  14. नवाब साहब द्वारा सेकंड क्लास में यात्रा करने के क्या कारण हो सकते हैं  – नवाबी शान का दिखावा , भीड़ से राहत पाना और शांति व सुकून से यात्रा करना
  15. लखनवी नवाब के सामने क्या रखे हुए थे – दो ताजे खीरे
  16. लेखक की दृष्टि में “खीरा” किस वर्ग का प्रतीक है-  सामान्य वर्ग के लोगों का
  17. लखनवी नवाब ने दो ताजे खीरे किसके ऊपर रखे हुए थे – एक तौलिए के
  18. लेखक को देख नवाब साहब को कैसा लगा – वो बिल्कुल भी खुश नही थे
  19. लेखक को देख नवाब साहब क्यों खुश नही हुए – क्योंकि उन्हें अपना एकांत भंग होता हुआ दिखाई दिया।
  20. नवाब साहब ने लेखक से बात करने में क्या नही दिखाई – कोई उत्साह या रूचि नहीं
  21. लेखक के प्रति नवाब साहब की आँखों में क्या दिखाई दिया – उपेक्षित व्यवहार
  22. ट्रेन में लेखक कहाँ बैठे – नवाब साहब के सामने वाली सीट में
  23. नवाब साहब गाड़ी में क्या कर रहे थे – ट्रेन की खिड़की से लगातार बाहर देख रहे थे
  24. लेखक , नवाब साहब की ओर कैसे देख रहे थे – कनखियों से
  25. ट्रेन में वार्तालाप की शुरुआत किसने की – नवाब साहब ने
  26. नवाब साहब ने लेखक से क्या पूछा – खीरा खाने के लिए
  27. नवाब साहब ने खीरों के साथ क्या किया – उन्होंने बहुत ही तरीके से खीरों को धोया और फिर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों (फाँक) में काटा।
  28. नवाब साहब ने खीरों में कौन सा नमक लगाया – जीरा व मिर्च लगा नमक
  29. नवाब साहब ने खीरों में नमक लगा कर उन्हें कहाँ सजाया –  तौलिये के ऊपर
  30. नवाब साहब ने लेखक से जब दुबारा खीरे खाने के बारे में पूछा तो , लेखक ने क्यों मना किया – क्योंकि लेखक पहले ही खीरा खाने को मना कर चुके थे।
  31. लेखक से दुबारा क्या बहाना बनाकर खीरा खाने से मना कर दिया –  पेट खराब होने का बहाना
  32. नवाब साहब ने उन खीरे की फाँकों (टुकड़े) के साथ क्या किया – वो खीरे के टुकड़ों को उठाकर होठों तक ले गए , उन्हें सूंघा और फिर उन खीरे के टुकड़ों को खिड़की से बाहर फेंक दिया।
  33. खीरे के सारे टुकड़ों को बाहर फेंकने के बाद नवाब साहब ने लेखक की तरफ बड़े गर्व से देखकर क्या कहना चाहा – “यही है खानदानी रईसों का तरीका”।
  34. नवाब साहब ने खीरे के टुकड़ों को खिड़की से बाहर क्यों फेंक दिया – झूठी नवाबी शान दिखाने के खातिर
  35. नवाब साहब ने खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थक कर क्या किया – नवाब साहब लेट गए
  36. लेखक ने मन ही मन क्या सोचा – क्या सिर्फ खीरे को सूंघकर ही पेट भरा जा सकता है।
  37. नवाब साहब ने एक जोरदार डकार लेने के बाद क्या बोला – खीरा लजीज होता है पर पेट पर बोझ डाल देता है।
  38. जब खीरे की सुगंध और स्वाद की कल्पना से ही पेट भर कर डकार आ सकती है , तो बिना किसी विचार , घटना , कथावस्तु और पात्रों के , सिर्फ लेखक की इच्छा मात्र से क्या हो सकता हैं – “नई कहानी” भी तो लिखी जा सकती है।
  39. नवाब साहब कैसे व्यक्ति थे – अपनी नवाबी शान-शौकत और ठाट-बाट का दिखावा करने  वाले व्यक्ति
  40. लखनवी अंदाज में लेखक ने किस वर्ग पर कटाक्ष किया है –  उस सामंती वर्ग पर जो वास्तविकता से दूर एक बनावटी जीवन जीते हैं।

लेखक यशपाल से संबंधित प्रश्न 

  1. यशपालजी का जन्म कब हुआ  – सन 1903 में
  2. यशपालजी का जन्म कहाँ हुआ  – पंजाब के फिरोजपुर छावनी में
  3. लेखक कौन से आंदोलन से जुड़े थे – भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन
  4. यशपालजी की मृत्यु कब हुई – 1976  में
  5. यशपालजी की कहानी संग्रह के नाम बताइये – ज्ञानदान , तर्क का तूफान , पिंजरे की उड़ान , वा दुलिया , फूलों का कुर्ता।
  6. यशपालजी के उपन्यास का क्या नाम हैं  – झूठा सच (यह भारत विभाजन की त्रासदी का मार्मिक दस्तावेज है)
  7. यशपालजी के अन्य प्रमुख उपन्यास कौन – कौन से हैं – अमिता , दिव्या , पार्टी कामरेड , दादा कामरेड , मेरी तेरी उसकी बात।

लखनवी अंदाज” पाठ के सारांश को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें  ।   YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note –Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

कक्षा 10 हिन्दी (कृतिका भाग 2) 

  1. माता का आँचल का सारांश
  2.  माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
  3. माता का ऑचल पाठ के MCQ
  4. जार्ज पंचम की नाक का सारांश
  5. जार्ज पंचम की नाक के प्रश्न उत्तर
  6. जार्ज पंचम की नाक के MCQ
  7. साना साना हाथ जोड़ि का सारांश 
  8. साना साना हाथ जोड़ि के प्रश्न उत्तर
  9. साना साना हाथ जोड़ि के MCQS

कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 (पद्य खंड) 

  1. सूरदास के पद का भावार्थ 
  2. सूरदास के पद के प्रश्न उत्तर
  3. सूरदास के पद के MCQ
  4. सवैया व कवित्त कक्षा 10 का भावार्थ
  5. सवैया व कवित्त कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
  6. सवैया व कवित्त कक्षा 10 के MCQ
  7. आत्मकथ्य कविता का भावार्थ कक्षा 10
  8. आत्मकथ्य कविता के प्रश्न उत्तर
  9. उत्साह कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
  10. अट नही रही हैं कविता का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
  11. उत्साह व अट नही रही हैं के MCQS
  12. कन्यादान कक्षा 10 का भावार्थ
  13. कन्यादान कक्षा 10 के प्रश्न उत्तर
  14. कन्यादान कक्षा 10 के MCQ
  15. राम लक्ष्मण परशुराम संवाद पाठ का भावार्थ
  16. राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के प्रश्न उत्तर
  17. राम लक्ष्मण परशुराम संबाद के MCQ
  18. छाया मत छूना कविता का भावार्थ
  19. छाया मत छूना के प्रश्न उत्तर
  20. छाया मत छूना के MCQ 
  21. संगतकार का भावार्थ
  22. संगतकार के प्रश्न उत्तर
  23. संगतकार के MCQ
  24. फसल का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
  25. फसल के MCQS 
  26. यह दंतुरित मुस्कान का भावार्थ
  27. यह दंतुरित मुस्कान के प्रश्न उत्तर
  28. यह दंतुरित मुस्कान के MCQ 

कक्षा 10 हिन्दी क्षितिज भाग 2 (गद्द्य खंड )

  1. लखनवी अंदाज पाठ सार कक्षा 10  हिन्दी क्षितिज
  2. लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
  3. लखनवी अंदाज पाठ के प्रश्न MCQ
  4. बालगोबिन भगत पाठ का सार
  5. बालगोबिन भगत पाठ के प्रश्न उत्तर
  6. बालगोबिन भगत पाठ के MCQ 
  7. नेताजी का चश्मा” पाठ का सारांश
  8. नेताजी का चश्मा” पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
  9. नेताजी का चश्मा” पाठ के MCQ
  10. मानवीय करुणा की दिव्य चमक का सारांश 
  11. मानवीय करुणा की दिव्य चमक के प्रश्न उत्तर
  12. मानवीय करुणा की दिव्य चमक के MCQ
  13. एक कहानी यह भी का सारांश
  14. एक कहानी यह भी  के प्रश्न उत्तर