Kaamchor Class 8 MCQ :
Kaamchor Class 8 MCQ
कामचोर कक्षा 8 MCQ
प्रश्न 1.
कामचोर कहानी के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
इस्मत चुगताईजी ।
प्रश्न 2.
कामचोर कहानी किस विषय पर आधारित है ?
उत्तर –
छोटे बच्चों की शरारत व कामचोरी पर।
प्रश्न 3.
लेखिका के घर वालों ने नौकरों को क्यों निकाल दिया ?
उत्तर –
बच्चों को घर के छोटे–बड़े कामों में हाथ बटाँना सिखाने के लिए ।
प्रश्न 4.
बच्चे मटके और सुराही लेने क्यों दौड़ पड़े ?
उत्तर –
पीने का पानी लाने के लिए।
प्रश्न 5.
मटके , सुराही व पतीलियाँ इधर–उधर कैसे बिखर गई ?
उत्तर –
बच्चों की धक्का–मुक्की और झगड़े के कारण।
प्रश्न 6.
लेखिका की मां ने बच्चों को क्या फरमान सुनाया ?
उत्तर –
“जो काम नहीं करेगा , उसे रात का खाना नहीं दिया जाएगा“।
प्रश्न 7.
लेखिका की मां ने बच्चों को क्या – क्या काम बताए ?
उत्तर –
गंदी दरी को साफ करना , आंगन में पड़े कूड़े को साफ करना , पेड़ – पौधों में पानी देना आदि।
प्रश्न 8.
काम के बदले इनाम का लालच बच्चों को किसने दिया ?
उत्तर –
लेखिका के पिता ने।
प्रश्न 9.
बच्चों ने धूल से भरी दरी को कैस साफ़ करने की कोशिश की ?
उत्तर –
लकड़ी के डंडों से मार – मार कर।
प्रश्न 10.
बच्चे कीचड़ से कैसे सन गये ?
उत्तर –
आंगन में पानी डालने से।
प्रश्न 11.
कीचड़ से सने बच्चों को नहलाने के लिए किसे बुलाना पडा ?
उत्तर –
पड़ोस के बंगलों के नौकरों को।
प्रश्न 12.
पड़ोस के बंगलों के नौकरों को बच्चों को नहलाने के लिये कितने पैसे देने पड़े ?
उत्तर –
चार आना प्रति बच्चा।
प्रश्न 13.
मुर्गियां अपने दबड़ों में क्यों नही गई ?
उत्तर –
बच्चों के डर से।
प्रश्न 14.
भूखी भेड़ें किस पर टूट पड़ी ?
उत्तर –
अनाज व सब्ज़ियों पर।
प्रश्न 15.
भेड़ों ने क्या -क्या खाया ?
उत्तर –
रसोई में रखी सब्जियां , मटर और अन्य चीजें ।
प्रश्न 16.
बच्चों ने भैंस के अगले दो पैर किसकी चारपाई से बांध दिए ?
उत्तर –
चाचाजी की।
प्रश्न 17.
बच्चों से परेशान लेखिका की माँ ने कहाँ जाने की धमकी दी ?
उत्तर –
मायके जाने की।
प्रश्न 18.
अंत में पिताजी ने सबको बुलाकर क्या आदेश दिया ?
उत्तर –
किसी भी काम पर हाथ न लगाने का।
प्रश्न 19.
“कोई भी काम करने पर” , बच्चों के लिए पिताजी ने क्या सजा रखी ?
उत्तर –
रात का खाना न देने की।
प्रश्न 20 .
कामचोर कहानी हमें क्या प्रेरणा देती हैं ?
उत्तर –
बड़ों के द्वारा शरू से ही बच्चों को अपने छोटे – छोटे काम करने की आदत डालनी चाहिए।
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- टोपी का सारांश व प्रश्न उत्तर
- यह सबसे कठिन समय नही का सारांश
- पानी की कहानी का सारांश
- बाज़ और सांप का सारांश
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा था का सारांश
- कबीर की सखियों का भावार्थ
- क्या निराश हुआ जाय का सारांश
- लाख की चूड़ियों पाठ का सारांश
- कामचोर पाठ का सारांश
- ध्वनि का भावार्थ
- सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर
- सुदामा चरित का भावार्थ
- जहां पहिया हैं का सारांश
- भगवान के डाकिये का भावार्थ
- बस की यात्रा का सारांश
- सूरदास के पद का भवार्थ
- चिठ्ठियों की अनोखी दुनिया का सारांश
- दीवानों की हस्ती का भावार्थ
- अकबरी लोटे के प्रश्न उत्तर
- लोकोक्तियों का हिंदी अर्थ
- मुहावरों का हिंदी अर्थ