Deewano ki Hasti Class 8 MCQ :
Deewano ki Hasti Class 8 MCQ
दीवानों की हस्ती कक्षा 8 MCQ
प्रश्न 1.
दीवानों की हस्ती , कविता के कवि कौन हैं ?
उत्तर –
भगवती चरण वर्मा जी।
प्रश्न 2.
कविता के अनुसार , कवि का स्वभाव कैसा है ?
उत्तर –
मस्त-मौला और खुशमिजाज।
प्रश्न 3.
कवि ने कविता के माध्यम से लोगों को क्या संदेश दिया है ?
उत्तर –
हमेशा अपने अंदर सकारात्मक विचारों को बना कर एक प्रसन्न व आनंदमय जीवन जीना चाहिए।
प्रश्न 4.
कवि का प्रसन्न व फक़्कड़ स्वभाव लोगों पर कैसा असर डालता है ?
उत्तर –
लोगों की प्रसन्नता का कारण बन जाता है।
प्रश्न 5.
कविता के अनुसार , सुख और दुख क्या है ?
उत्तर –
जीवन रूपी सिक्के के दो पहलू ।
प्रश्न 6.
कविता के अनुसार , जीवन में सुख और दुख को किस भाव से देखना चाहिए ?
उत्तर –
एक समान।
प्रश्न 7.
कविता के अनुसार , लोगों की कौन सी बातें ग्रहण करनी चाहिए ?
उत्तर –
अच्छी बातें।
प्रश्न 8.
कवि किस कारण एक स्थान पर टिक नहीं पाते हैं ?
उत्तर –
अपने मस्त-मौला स्वभाव के कारण।
प्रश्न 9.
कवि लोगों का क्या बांट कर माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करते हैं ?
उत्तर –
सुख–दुख ।
प्रश्न 10.
किस भावना से ऊपर उठकर दुनिया के सभी लोगों के साथ एक जैसा व्यवहार करना चाहिए ?
उत्तर –
राग-द्वेष से ऊपर उठकर।
प्रश्न 11.
कवि को लोग कब याद करते हैं ?
उत्तर –
उनके जाने के बाद ।
प्रश्न 12.
कवि इस दुनिया को “भिखमंगों की दुनिया” क्यों कहते हैं ?
उत्तर –
प्रेम के अभाव के कारण।
प्रश्न 13.
कवि के अनुसार , इस दुनिया में लोग किस मामले में बहुत गरीब हो चुके हैं ?
उत्तर –
प्रेम के।
प्रश्न 14.
कवि अपनी कौन सी दौलत को बेफिक्र होकर लोगों पर लुटाते हैं ?
उत्तर –
प्रेम की दौलत।
प्रश्न 15.
कौन सी दौलत लुटाने के बाद भी कवि के पास बढ़ती ही जा रही हैं ?
उत्तर –
प्रेम की दौलत।
प्रश्न 16.
किस चीज से विचलित हुए बिना जीवन में सदैव आगे बढ़ते रहने में ही समझदारी है ?
उत्तर –
सुख – दुख से ।
प्रश्न 17.
कवि किस चीज की जिम्मेदारी का भार खुद अपने सिर पर लेकर आगे बढ़ जाते हैं ?
उत्तर –
अपनी असफलता का ।
प्रश्न 18.
कवि अपनी मर्जी से किन बंधनों को तोड़ कर जीवन के सफर में आगे बढ़ चुके हैं ?
उत्तर –
रिश्ते – नाते , स्वार्थ , अपने – पराये , माया – मोह आदि।
प्रश्न 19.
कवि ने किन बंधनों से मुक्ति पा ली है ?
उत्तर –
संसार के सभी बंधन जैसे रिश्ते नाते , अपना-पराया , राग-द्वेष आदि।
प्रश्न 20.
कवि किन लोगों को अपना आशीर्वाद देते हैं ?
उत्तर –
एक जगह टिक कर अपने लिए धन–सम्पति इकठ्ठा करने वाले , माया मोह , लोभ लालच में फंसे लोगों को।
प्रश्न 21.
कवि माया मोह और लोभ लालच में फंसे लोगों को क्या आशीर्वाद देते हैं ?
उत्तर –
आबाद और खुशहाल रहने का ।
प्रश्न 22.
कवि किस चीज पर विश्वास करते हैं ?
उत्तर –
“बसुधैवकुटंबकुंम यानि सारी दुनिया ही मेरा परिवार हैं और इसमें रहने वाले सभी मेरे अपने हैं” , की भावना पर।
Note – “दीवानों की हस्ती” कविता के भावार्थ को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- टोपी का सारांश
- यह सबसे कठिन समय नही का सारांश
- पानी की कहानी का सारांश
- बाज़ और सांप का सारांश
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा था का सारांश
- कबीर की सखियों का भावार्थ
- क्या निराश हुआ जाय का सारांश
- लाख की चूड़ियों का सारांश
- कामचोर पाठ का सारांश
- ध्वनि का भावार्थ
- सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर
- सुदामा चरित का भावार्थ
- जहां पहिया हैं का सारांश
- भगवान के डाकिये का भावार्थ
- बस की यात्रा का सारांश
- सूरदास के पद का भवार्थ
- चिठ्ठियों की अनोखी दुनिया का सारांश
- दीवानों की हस्ती का भावार्थ
- अकबरी लोटे के प्रश्न उत्तर
- लोकोक्तियों का हिंदी अर्थ
- मुहावरों का हिंदी अर्थ