Jahan Pahiya Hai Class 8 MCQ :
Jahan Pahiya Hai Class 8 MCQ
जहाँ पहिया है कक्षा 8 MCQ
प्रश्न 1.
“जहाँ पहिया है” , पाठ के लेखक कौन हैं ?
उत्तर –
पालगम्मी साईनाथ जी।
प्रश्न 2.
“जहाँ पहिया है” , पाठ मुख्य रूप से क्या है ?
उत्तर –
लेखक की रिपोर्ट का एक हिस्सा।
प्रश्न 3.
लेखक पालगम्मी साईनाथजी किस क्षेत्र में काम करते थे ?
उत्तर –
वो एक रिपोर्टर थे।
प्रश्न 4.
“जहाँ पहिया है” , पाठ मुख्य रूप से किस आंदोलन पर आधारित है।
उत्तर –
तमिलनाडु के पुडुकोट्टई क्षेत्र की महिलाओं के “साईकिल आंदोलन” पर।
प्रश्न 5.
महिलाओं ने “साईकिल आंदोलन” क्यों किया ?
उत्तर –
अपनी आजादी , आत्मसम्मान व आत्मनिर्भरता के लिए।
प्रश्न 6.
पुडुकोट्टई क्षेत्र कहाँ हैं ?
उत्तर –
तमिलनाडु में।
प्रश्न 7.
पुडुकोट्टई क्षेत्र की महिलाओं ने साइकिल चलाकर किस परम्परा को खत्म कर डाला ?
उत्तर –
सदियों पुरानी रूढ़िवादी परम्पराओं को।
प्रश्न 8.
पुडुकोट्टई क्षेत्र की महिलाओं का “साइकिल आंदोलन” किसमें बदल गया ?
उत्तर –
एक सामाजिक आंदोलन में।
प्रश्न 9.
पुडुकोट्टई क्षेत्र की किन महिलाओं द्वारा “साइकिल आंदोलन” शुरू किया गया ?
उत्तर –
नवसाक्षर (नयी पढ़ी लिखी) ग्रामीण महिलाओं के द्वारा।
प्रश्न 10.
लेखक के अनुसार , साइकिल चलाना सीखने के बाद कितनी महिलाओं ने “प्रदर्शन एवं प्रतियोगिता” जैसे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया ?
उत्तर –
लगभग सत्तर हज़ार से भी अधिक महिलाओं ने।
प्रश्न 10.
लेखक के लिए विचित्र अनुभव क्या था ?
उत्तर –
साइकिल प्रशिक्षण शिविर देखना।
प्रश्न 12.
पुडुकोट्टई क्षेत्र की महिलाओं को अभी भी कैसे साइकिल चलानी सिखाई जाती है ?
उत्तर –
प्रशिक्षण शिविर लगाकर।
प्रश्न 13.
लेखक ने किस युवा मुस्लिम लड़की से साइकिल चलाने से संबंधित प्रश्न किया ?
उत्तर –
जमीला बीवी से ।
प्रश्न 14.
जमीला बीवी ने साइकिल चलाने को क्या माना ?
उत्तर –
अपना अधिकार ।
प्रश्न 15.
फातिमा क्या कार्य करती थी ?
उत्तर –
एक माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका थी ।
प्रश्न 16.
फातिमा ने साइकिल चलाना कैसे सीखा ?
उत्तर –
हर रोज शाम को आधे घंटे साइकिल किराए पर लेकर ।
प्रश्न 17.
साइकिल चलाना सीखने के दौरान लोगों ने फातिमा को कैसे हतोत्साहित करने की कोशिश की ?
उत्तर –
ताने मार कर।
प्रश्न 18.
साइकिल आंदोलन से महिलाओं में किस चीज की वृद्धि हुई ?
उत्तर –
आत्मविश्वास की ।
प्रश्न 19.
महिलाएं साइकिल चलाना क्यों सीखना चाहती थी ?
उत्तर –
आत्मनिर्भरता के लिए।
प्रश्न 20.
किलाकुरुचि गाँव की महिलाएँ कब साइकिल चलाना सीखती थी ?
उत्तर –
रविवार को।
प्रश्न 21.
नई – नई साइकिल चालक महिलाएँ कौन सा गाना गाते हुए साइकिल चलाती थी ?
उत्तर –
“ओ बहिना , आ सीखें साइकिल , घूमें समय के पहिए संग…”।
प्रश्न 22.
1992 में “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” के दिन 1500 महिलाओं ने कहाँ साइकिल चलाकर एक नया इतिहास रचा ?
उत्तर –
पुडुकोट्टई जिले की सड़कों पर ।
प्रश्न 23.
किस साइकिल विक्रेता के द्वारा महिलाओं के साइकिल चलाने पर बहुत ही चालकी से अपना पक्ष रखा गया ?
उत्तर –
“आर-साइकिल्स” विक्रेता के द्वारा ।
प्रश्न 24.
साइकिल विक्रेता महिलाओं के साइकिल चलाने के पक्ष में क्यों था ?
उत्तर –
साइकिल की बिक्री में बढ़ोतरी के कारण।
प्रश्न 25.
साइकिल विक्रेता लेखक को किस विभाग का आदमी समझकर सावधानी से बोल रहा था ?
उत्तर –
इनकम टैक्स विभाग।
प्रश्न 26
लेखक के अनुसार , महिलाओं को साइकिल चलाने से क्या फायदे हुए ?
उत्तर –
आर्थिक स्थिति बेहतर , समय की बचत और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति ।
प्रश्न 27.
“इस सारे मामले में” , यहाँ लेखक किस मामले की बात कर रहे हैं ?
उत्तर –
महिलाओं द्वारा साइकिल चलाना सीखने के ।
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- टोपी का सारांश
- यह सबसे कठिन समय नही का सारांश
- पानी की कहानी का सारांश
- बाज़ और सांप का सारांश
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा था का सारांश
- कबीर की सखियों का भावार्थ
- क्या निराश हुआ जाय का सारांश
- लाख की चूड़ियों पाठ का सारांश
- कामचोर पाठ का सारांश
- ध्वनि का भावार्थ
- सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर
- सुदामा चरित का भावार्थ
- जहां पहिया हैं का सारांश
- भगवान के डाकिये का भावार्थ
- बस की यात्रा का सारांश
- सूरदास के पद का भवार्थ
- चिठ्ठियों की अनोखी दुनिया का सारांश
- दीवानों की हस्ती का भावार्थ
- अकबरी लोटे के प्रश्न उत्तर
- लोकोक्तियों का हिंदी अर्थ