Valentine Day :
Valentine Day (14 February)
14 फरवरी को ही क्यों मनाया जाता हैं वैलेंटाइन डे ?
फरवरी का महीना शुरू होते ह़ी हर युवा का दिल अपने दिल की कोमल भावनाओं का इजहार करने के लिए मचलने लगता है । बाजार भी तरह-तरह के एक से एक खुबसूरत उपहारों , फूलों , कार्डो से सज जाता हैं और हर धडकता दिल इंतजार करता हैं वैलेंटाइनडे यानी 14 फरवरी का।
फरवरी माह के दूसरे हप्ते यानी 7 फरवरी से शुरू होने वाला यह त्यौहार अलग-अलग दिन अलग-अलग रूप में पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता हैं।7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) , 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day), 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day) ,10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day), 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day), 12 फरवरी को हग डे (Hug Day) ,13 फरवरी को किस डे (Kiss Day) और 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day)।
वैलेंटाइन डे यानी प्यार के लिए , प्यार करने वालों के लिए समर्पित एक दिन। अपने दिल के कोमल जज्बातों को इजहार करने का दिन।आजकल की इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में अपने प्रिय या प्रियजनों के साथ जीवन का कुछ अमूल्य समय बिताने का दिन । एक दूसरे को उपहार लेने व देने का दिन । अपना मन पसंद खाना खाने का ,धूमने का दिन।
यानी यूं कहें कि अपने प्रिय व प्रियजनों के साथ दिल खोलकर वह सब कुछ करने का दिन जो दिल चाहता है। प्यार का इजहार करने केे साथ साथ खाना-पीना , घूमना ,गिफ्ट देना लेना यानी पूरा दिन मौज मस्ती ।
वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है?
वैलेंटाइनडे दुनिया भर में प्यार करने वाले लोगों के लिए किसी त्यौहार से कम नही है। खास कर युवा वर्ग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करता हैं। कुछ यूरोपीय देशों में इसको बहुत पहले से मनाया जाता है । बड़े उत्साह , उमंग व धूमधाम से मनाया जाने वाला यह दिन शायद क्रिसमस के बाद का सबसे बड़ा त्यौहार है।
वैलेंटाइनडे का दिन प्यार के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है। संत वेलेंटाइन की शहादत का यह दिन (14 फरवरी) प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। संत वेलेंटाइन मर कर भी प्यार करने वालों के दिलों में अमर है।इसीलिए पूरी दुनिया 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन के नाम से “वैलेंटाइनडे” मनाकर उन्हें याद करती है।
वैलेंटाइन डे का इतिहास
प्यार के इजहार के इस दिन की शुरुआत प्यार से नहीं हुई थी । इस दिन का नाम वेलेंटाइन डे नाम के एक संत के नाम से जुड़ा है।ऐसा माना जाता है कि लगभग तीसरी सदी में रोम में क्लाँडियस नाम का एक अत्याचारी राजा राज करता था जिसका यह मानना था कि शादी हो जाने के बाद व्यक्ति अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी में उलझ कर रह जाता है और उसकी बुद्धि व शक्ति दोनों खत्म हो जाती है।
ऐसे में वह सिपाही या अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को पूर्ण तरीके से नहीं निभा पाता हैं। इसीलिए उसने अपने राज्य में यह आदेश जारी कर दिया कि कोई सिपाही या अधिकारी शादी नहीं करेगा और जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसको कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
राजा के इस आदेश से सभी अधिकारी व सिपाई दुखी थे । लेकिन राजा के इस फैसले का उल्लंघन करने की किसी में हिम्मत नहीं थी और वो मजबूरन राजा की इस आज्ञा का पालन करते थे। लेकिन उसी समय रोम के एक सहृदय व दयालु संत वेलेंटाइन ने राजा के इस फैसले का विरोध किया और उन्होंने राजा से छुपकर कई युवा सिपाहियों और अधिकारियों की उनकी प्रेमिका से गुप्त तरीके से शादी करवाई लेकिन एक दिन इस बात का पता राजा को चल ही गया । राजा संत वैलेंटाइन से अत्यधिक नाराज हुआ और राजा ने संत वेलेंटाइन को जेल में डाल दिया और उनको मौत की सजा सुना दी गई।
जेल के अंदर संत वेलेंटाइन अपनी मौत की तारीख यानी 14 फरवरी का इंतजार कर रहे थे। एक दिन अचानक उस जेल का जेलर उनके पास आया।उस जेलर की एक अंधी बेटी थी। जेलर ने संत से अपनी बेटी की आँखों की रोशनी लौटा देने की विनती की। ऐसा माना जाता है कि संत वैलेंटाइन के पास जादुई शक्ति थी जिसके बलबूते पर उसने जेलर की बेटी की आंखों की रोशनी लौटा दी।
आँखों की रोशनी लौट जाने के बाद वैलेंटाइन और जेलर की बेटी के बीच में गहरी दोस्ती हो गई । जब 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन को फांसी लगने वाली थी । तब उन्होंने अपनी मौत से ठीक पहले जेलर से एक कलम और कागज मांगा और उसमें जेलर की ही बेटी को एक अलविदा संदेश लिखा।
पूरे संदेश के आखिर में उन्होंने “तुम्हारा वेलेंटाइन/Your’s Valentine” लिखा था। यही वह शब्द हैं जिनकी वजह से आज भी पूरे विश्व में प्रेमी युगल एक दूसरे को अपना “वैलेंटाइन” कहते हैं और संत की शहादत का यह दिन प्यार के प्रतीक के रूप में मानाया जाने लगा।संत वेलेंटाइन मर कर भी प्यार करने वालों के दिलों में अमर है। इसीलिए पूरी दुनिया 14 फरवरी को संत वैलेंटाइन के नाम से “वैलेंटाइनडे” मानकर उन्हें याद करती है।
वेलेंटाइन सप्ताह ( Valentine Week)
वेलेंटाइन डे भले ह़ी 14 फरवरी को मनाया जाता हो लेकिन वेलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी से शुरू हो जाती है । गिले शिकवे भूल कर दिलों को जोड़ने वाला यह पर्व पूरे एक सप्ताह तक चलता है।
वैलेंटाइनडे lists
Valentine Week 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। लेकिन 14 फरवरी के बाद भी Valentine से जुड़े अन्य दिन मनाये जाते है। वैलेंटाइनडे lists …
- 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day)
- 8 फरवरी को प्रपोज डे (Propose Day)
- 9 फरवरी को चॉकलेट डे (Chocolate Day)
- 10 फरवरी को टेडी डे (Teddy Day)
- 11 फरवरी को प्रॉमिस डे (Promise Day)
- 12 फरवरी को हग डे (Hug Day)
- 13 फरवरी को किस डे (Kiss Day)
- 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day)
- 15 फरवरी को स्लैप डे (Slap Day)
- 16 फरवरी को किक डे (Kick Day)
- 17 फरवरी को परफ्यूम डे (Perfume Day)
- 18 फरवरी को फ्लटिंग डे (Flirting day)
- 19 फरवरी को कन्फेशन डे (Confession Day)
- 20 फरवरी को मिसिंग डे (Missing Day)
- 21 फरवरी को ब्रेकअप डे (Break Up Day) मनाया जाता हैं।
गुलाब हैं प्यार का प्रतीक
वैसे तो हर फूल अपने आप में लोगों को प्यार का संदेश देता हैं। घर आंगन में खिला कोई भी फूल जीवन को एक नये उत्साह व उमंग से भर देता हैं। जीवन जीने की प्रेरणा देता हैं लेकिन गुलाब के फूल की तो बात ह़ी कुछ और है। यह फूल सबसे अलग हैं क्योंकि इसको प्यार का इजहार करने के लिए चुना गया है। गुलाब कई रंगों में मिलता है। और हर रंग कुछ ना कुछ कहता है। जैसे
- सफेद गुलाब शांति का प्रतीक है।
- पीला गुलाब दोस्ती का प्रतीक है।
- गुलाबी गुलाब ख़ुशी व सौम्यता का प्रतीक है।
- नारंगी गुलाब उत्साह का प्रतीक है।
- लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है।
उपहार देकर किया जाता है प्यार का इजहार
चूकिं वैलेंटाइनडे पूरे एक सप्ताह तक मनाया जाता हैं।और हर दिन किसी न किसी रूप में मनाया जाता हैं ।इसीलिए लोग उसी हिसाब से अपने वैलेंटाइन को उपहार देते हैं।अपने दिल के जज्बातों को शब्दों में बयां करने के लिए लोग प्रेम चिन्हें जैसे कार्ड , गुलाब के फूल , मिठाई , चॉकलेट , दिल ,क्यूपिड आदि उपहार में एक दूसरे को देते हैं।
वैसे आजकल इंटरनेट का जमाना है।ज्यादातर लोग जो अपनी व्यस्तता के कारण या दूसरे शहर या देशों में रहने के कारण मिल नही पाते हैं वो फूल, गिफ्ट, कार्ड या कोई भी उपहार अपने प्रियजनों को ऑनलाइन भेज देते है और आजकल बाजार में ऐसी बहुत सारी कंपनियोंं है जो होम डिलीवरी की सुबिधा देती हैं जो इन लोगों की परेशानी दूर कर देती है। आप अपना मनचाहा उपहार इन कंपनियोंं के जरिये अपने प्रियजनों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं।
यूरोपीय देशों में धूमधाम ,जोश व उत्साह से मनाया जाता है वैलेंटाइनडे
यूरोपीय देशों में वैलेंटाइनडे को बहुत पहले से और धूमधाम के साथ, बड़े जोश व उत्साह से मनाया जाता है।शायद क्रिसमस के बाद इसे ह़ी सबसे बडे त्यौहार के रूप में मनाया जाता हो।वहां पर लोग एक दूसरे को सबसे ज्यादा कार्डस व गिफ्ट भेजते हैं। हालांकि वैलेंटाइनडे का यह दिन शहादत से जुड़ा है।इसीलिए कुछ देशों में वैलेंटाइनडे के दिन अवकाश भी रखा जाता है।
यूरोपीय देशों में 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह एक पारंपरिक दिवस है जिसमें युगल प्रेमी एक-दूसरे के प्रति अपने प्रेम का इजहार करते हैं। लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा विश्व के अन्य देशों में भी पहुँच गयी है । अब यह दिन दुनिया के अनेक देशों में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।या यूँ कहें कि लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
भारत में भी रहती है वैलेंटाइनडे की धूम
भारत में भी आजकल वैलेंटाइन डे खूब जोश के साथ मनाया जाता है। भारतीय बाजार भी अब वैलेंटाइन डे की खूब तैयारी करते हैं जिस वजह से बाजारों में काफी रौनक रहती हैं। दुकानों तरह तरह के कार्ड्स व गिफ्ट्स से भरे रहते हैं। युवा अपने दोस्तों को गिफ्ट्स देते है और उनके साथ समय बिताते हैं।
वही कई लोग अपने प्रियजनों जैसे माता-पिता , पत्नी , पूरे परिवार के साथ या परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अपना समय बिताते हैं।उन्हें उपहार देते हैं या कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बना लेते हैं या फिर कोई सरप्राइज पार्टी भी रख लेते हैं। कोई कार्ड भेज कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है तो कोई महंगे सामान खरीद कर , तो कोई गुलाब के महकते फूलो का तोहफा देता है जो भी हो । लेकिन लोग इस दिन का अपनी अपनी तरह से मजा लेते हैं । बदले बक्त के साथ भारत में भी इसका खूब चलन बढ़ा हैं।
किसके साथ मनाया जाय वैलेंटाइनडे
यूं तो वैलेंटाइन डे युगल प्रेमीयों के लिए ही माना जाता है लेकिन प्यार तो प्यार हैं । इसलिए यार दोस्तों ,परिवार, भाई, बहन, किसी के साथ भी जिसे आप प्यार करते हों या भावात्मक लगाव रखते हो और उससे अपने दिल की बात न कह पा रहे हो। उसके साथ वेलेंटाइन मनाया जा सकता हैं।
अपने जीवन साथी के साथ अपने प्यार के संबंधों को मजबूत करने के लिए भी यह एक शानदार दिन है। अपने ऐसे पुराने दोस्तों के साथ जिनसे किसी कारण बस आपका मन मुटाव हो गया हो। उनसे फिर से पुरानी कड़वाहट भूल कर नए सिरे से रिश्ते को जोड़ने के लिए, परिवारिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए यह वाकई में यह एक शानदार दिन है।
अलग अलग देशों में अलग अलग नाम हैं वैलेंटाइनडे के
यह दिन अलग अलग देशों में अलग अलग नाम से मनाया जाता हैं जैसे चीन में यह दिन “नाइट्स ऑफ सेवेन्स”, जापान और कोरिया में इस दिन को “वाइट डे” के नाम से मनाया जाता है।
वैलेंटाइनडे gift ideas
वैसे तो वैलेंटाइनडे पर लोग पूरे सप्ताह अलग अलग दिन के हिसाब से अपने प्रिय को उपहार देते है जिनमें कार्ड , गुलाब के फूल , मिठाई , चॉकलेट , क्यूपिड आदि उपहार सभी के प्रिय (all time favorite) उपहार है । लेकिन आज के दौर में लोग अन्य वस्तुओं को भी उपहार स्वरूप भेंट कर सकते हैं । कुछ वैलेंटाइनडे gift ideas जैसे
Flowers , Flower Bunches, Greeting Cards ,Heart shape Cakes ,Gift Hampers , Photo frames ,Beautiful and designed Candles & colorful and decorated Diyas , Desk Accessories , stylish Clocks , Lamps , Flowers With Chocolates, Flowers With Soft Toys , Flowers With Cake ,Teddy Bears ,Jewellery ,photo printed mugs etc.। और अगर आप भारत से है तो राधा कृष्ण की सुन्दर मूर्ति भी भेंट कर सकते है क्योंकि राधा कृष्ण अमर प्यार के प्रतीक है।
जिन्दगी का हर दिन है अनमोल
वैसे अपने लोगों को प्यार करने के लिए , उनको अपनी भावनाओंं से अवगत कराने के लिए या अपनों के लिए कुछ भी करने के लिए साल में सिर्फ एक ह़ी दिन काफी नही है। अपने लोगों को आप अपनी भावनाओंं से साल के 365 दिनोंं में कभी भी अवगत करा सकते हैं। कभी भी गिफ्ट दे उन्हें स्पेशल महसूस करा सकते हैं।
लेकिन आज की दौड़ भाग भरी जिंदगी में लोग सब कुछ करते है लेकिन अपने प्यार को अपने लोगों को बताना ही भूल जाते हैं।या इसके लिए टाइम ही नहीं होता है उनके पास।इसीलिए यह दिन समर्पित है अपने चाहने वालों को , अपने करीबी लोगों को अपने प्यार का व अपनी भावनाओं का इजहार करने का।यही दिन है जब लोग अपने व्यस्त जीवन से कुछ समय निकाल कर अपने प्यार करने वालों के साथ सुकून के कुछ पल बिताते हैं।फिर चाहे वह पति , पत्नी , मां बाप ,भाई , बहन , प्रेमी , प्रेमिका कोई भी क्यों न हो।
You are welcome to share your comments.If you like this post Then please share it.Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें …
- हिंदी दिवस क्यों मनाया जाता है ?
- जानिए वर्ल्ड रोज डे क्यों और कब मनाया जाता है?
- राष्ट्रमंडल दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
- विश्व परिवार दिवस कब और क्यों मनाया जाता है ?
- विश्व पर्यटन दिवस क्यों मनाया जाता है ?
- क्यों मनाया जाता हैं गणतंत्र दिवस ?
- क्या हैं प्रधानमन्त्री जनधन योजना ?
- क्या हैं प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना ?
- कहा हैं स्टैच्यु ऑफ़ यूनिटी ?
- क्यों मनाई जाती हैं महाशिवरात्रि ?
- विश्व स्वास्थ्य दिवस क्यों मनाया जाता है ?
- क्या हैं प्रधानमन्त्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना ?
- किसको मिलेगा 10% सवर्ण आरक्षण का लाभ ?
- बंदे भारत एक्सप्रेस क्यों हैं खास ?