New Year Poems in Hindi :
New Year Poems in Hindi
नव वर्ष पर हिन्दी कविताएं
Poem 1.
सर-सर सर-सर कर यूं ही सरक जायेगी जनवरी ,
फर-फर फर-फर कर उड़ जाएगी फरवरी ,
मार्च लेकर आयेगा रंगो का त्यौहार ,
अप्रैल में बैसाखी लायेगी खुशियों अपार ,
उफ़ !! मई और जून की तपती दोपहर ,
काटे नहीं कटते रात-दिन और चारों पहर ,
जुलाई लेकर आया रिमझिम-रिमझिम ठंडी फुहार ,
धानी चुनर ओढ़ धरती ने किया फिर श्रृंगार ,
जश्ने-ए-आजादी लेकर आता है अगस्त हरबार ,
करेंगे गुरुजनों का सम्मान सितंबर में बारंबार ,
अक्टूबर में फिर सजेगा माँ का दरवार ,
नवंबर में हर घर जगमगायेंगें खुशियों के दीप हजार ,
दिसंबर में सांता फिर लेकर आएंगे ढेरों उपहार ,
एक बार फिर हम मनाएंगे , क्रिसमस का त्यौहार।
Happy New Year Poems 2
अभी-अभी तो हमने क्रिसमस कैरोल्स गाये थे।
अभी-अभी तो हमने क्रिसमस ट्री सजाया था।
अभी-अभी तो सांता ढेरों उपहार लाए थे।
बस अभी-अभी तो हमने बड़ा दिन मनाया था।
चंद दिनों में कुछ यूं बदला मौसम का मिजाज।
पर्वतों ने फिर से कर लिया श्वेत श्रृंगार।
बादलों ने भी कर दी मीठी – मीठी फुहार।
हल्की सी इस ठिठुरन में , मन में लिए सपने हजार।
बस अभी-अभी धीरे से हमने भी , कदम बढ़ा लिए नए साल में।
Haapy New Year Poems 3
कुछ शरमाया सा , कुछ इठलाया सा ,
पुराने साल की दहलीज पर खड़ा।
दिलों में उमंग , होठों पर मुस्कुराहट लिए
फिर एक नया साल आ गया ।
कुछ यादों को संजो गया ,
कुछ जख्मों पर मरहम लगा गया।
उम्मीदों की डोर बांधे , आशाओं के दीप जलाएं
फिर एक नया साल आ गया ।
कुछ नाकामियों को छुपा गया ,
कुछ नए सबक सिखा गया।
मन में संकल्प , आंखों में सपने सलोने लिए
फिर एक नया साल आ गया।
365 पन्नों की इस खाली किताब में ,
एक नई सफलता की कहानी लिखने।
दिल में जज्बा , हाथों में एक नई कलम लिए ।
फिर एक नया साल आ गया।
Wish you a very Happy new year ……
New Year Poems in Hindi
You are most welcome to share your comments . If you like this post.Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- Quotes For Krishna Janmashtami
- Quotes For Raksha Bandhan
- Poem For Holi
- Women’s Day Poem
- Women’s Day Quotes
- Father’s Day Quotes
- Poem For Daughter’s
- Teacher’s Day Poem