Jab Cinema Ne Bolna Sikha Class 8 MCQ :
Jab Cinema Ne Bolna Sikha Class 8 MCQ
जब सिनेमा ने बोलना सीखा कक्षा 8 MCQ
प्रश्न 1.
“जब सिनेमा ने बोलना सीखा” , के लेखक कौन हैं ?
उत्तर–
प्रदीप तिवारीजी ।
प्रश्न 2.
प्रदीप तिवारीजी ने इस पाठ में किस चीज का वर्णन किया है ?
उत्तर–
मूक फिल्मों (आवाज रहित) से सवाक् फिल्मों (आवाज वाली फिल्म) के बनने की शुरुआत का ।
प्रश्न 3.
इस पाठ में भारतीय सिनेमा जगत में एक नये स्वर्णिम अध्याय की शुरूवात किसे माना है ?
उत्तर–
सवाक् फिल्मों (आवाज वाली फिल्म) को बनाने की शुरुआत को।
प्रश्न 4.
भारत में बनी पहली बोलने वाली फिल्म कौन सी थी ?
उत्तर–
“आलम आरा” ।
प्रश्न 5.
भारत में बनी पहली बोलने वाली फिल्म “आलम आरा” का प्रचार पोस्टरों के माध्यम से कैसे किया गया था ?
उत्तर–
“वे सभी सजीव हैं , साँस ले रहे हैं , शत-प्रतिशत बोल रहे हैं , अठहत्तर मुर्दा इंसान ज़िंदा हो गए , उनको बोलते , बातें करते देखो”। इस तरह के स्लोगन लिखे प्रचार पोस्टरों के माध्यम से।
प्रश्न 6.
आलम आरा फिल्म कब रिलीज हुई ?
उत्तर–
14 मार्च 1931 को ।
प्रश्न 7.
पहली बोलती फिल्म “आलम आरा” के फिल्मकार कौन थे ?
उत्तर–
अर्देशिर एम ईरानी।
प्रश्न 8.
अर्देशिर एम ईरानी को बोलती फिल्म बनाने की प्रेरणा कहाँ से मिली ?
उत्तर–
हॉलीवुड की एक बोलती फिल्म “शो बोट” से।
प्रश्न 9.
आलम आरा किस पर आधारित फिल्म थी।
उत्तर–
आलम आरा पारसी रंगमंच के एक लोकप्रिय नाटक पर आधारित फिल्म थी।
प्रश्न 10.
आलम आरा फिल्म का पहला गाना “दे दे खुदा के नाम पर प्यारे अगर देने की ताकत है” , किसने गाया ?
उत्तर–
डब्लू. एम. खान ने ।
प्रश्न 11.
भारत के पहले पार्श्वगायक कौन माने जाते हैं ?
उत्तर–
डब्लू. एम. खान ।
प्रश्न 12.
आलम आरा फिल्म की शूटिंग कब हुई ?
उत्तर–
आलम आरा फिल्म की शूटिंग रात में (कृत्रिम प्रकाश में की गई)।
प्रश्न 13.
आलम आरा फिल्म के नायक -नायिका कौन थी।
उत्तर–
नायिका जुबैदा और नायक विट्ठल ।
प्रश्न 14.
आलम आरा फिल्म कब और कहाँ प्रदर्शित हुई।
उत्तर–
आलम आरा फिल्म 14 मार्च 1931 को मुंबई के ‘मैजेस्टिक’ सिनेमा में प्रदर्शित हुई।
प्रश्न 15.
“भारतीय सवाक् फिल्मों का पिता” , का सम्मान किसे मिला ?
उत्तर–
निर्माता-निर्देशक अर्देशिर एम ईरानी को।
प्रश्न 16.
भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म किसने बनाई ?
उत्तर–
दादा साहब फाल्के ने।
प्रश्न 17.
भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म बनाने वाले “दादा साहब फाल्के” को क्या माना जाता है ?
उत्तर–
“भारतीय फिल्म जगत का पिता “।
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit कर हमें Support करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- टोपी का सारांश व प्रश्न उत्तर
- टोपी पाठ के प्रश्न उत्तर
- यह सबसे कठिन समय नही का सारांश और प्रश्न उत्तर
- पानी की कहानी का सारांश और प्रश्न उत्तर
- पानी की कहानी प्रश्न उत्तर
- बाज़ और सांप का सारांश और प्रश्न उत्तर
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा था का सारांश व प्रश्न उत्तर
- कबीर की सखियों का भावार्थ और प्रश्न उत्तर
- क्या निराश हुआ जाय का सारांश व प्रश्न उत्तर
- लाख की चूड़ियों पाठ का सारांश व प्रश्न उत्तर
- कामचोर पाठ का सारांश व प्रश्न उत्तर
- ध्वनि का भावार्थ और ध्वनि कविता के प्रश्नों के उत्तर
- सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर
- सुदामा चरित का भावार्थ
- जहां पहिया हैं का सारांश व प्रश्न उत्तर
- जहां पहिया हैं प्रश्न उत्तर
- भगवान के डाकिये का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- बस की यात्रा का सारांश व प्रश्न उत्तर
- सूरदास के पद का भवार्थ व प्रश्न उत्तर
- चिठ्ठियों की अनोखी दुनिया का सारांश व प्रश्न उत्तर
- दीवानों की हस्ती का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- अकबरी लोटे के प्रश्न उत्तर
- लोकोक्तियों का हिंदी अर्थ
- मुहावरों का हिंदी अर्थ