Daughters Day Poem in Hindi :
Daughters Day Poem in Hindi
बेटियों हैं अनमोल
दुनिया की हर बेटी अनमोल है। क्योंकि इस दुनिया में बेटा और बेटी दोनों का अपना अलग स्थान है। बिना बेटियों के भी घर आंगन सूना-सूना सा लगता है।बेटियों के बिना हर रिश्ता अधूरा सा लगता है। क्यों ना हो क्योंकि बेटियों के बिना संसार कहां चलता है। इसीलिए इस Daughter’s Day (बेटी दिवस ) पर उन्हीं प्यारी बेटियों को समर्पित कुछ प्यारी सी कवितायें हम आप सबके लिए लाए हैं।
Poem 1.
हर चेहरे की मुस्कान होती हैं बेटियां , दिल का सुकून होती हैं बेटियां।
हर घर की रौनक होती हैं बेटियां , बड़ों का अभिमान होती हैं बेटियां।
पायल की झंकार होती है बेटियां , माथे का ताज होती हैं बेटियां।
खुशियों भरी थाल होती हैं बेटियां , हर त्यौहार की जान होती हैं बेटियां।
गुड़ पापड़ी सी मीठी होती हैं बेटियां , मठरी सी नमकीन होती हैं बेटियां।
भाई के लिए बहन होती हैं बेटियां , मां के लिए बेस्ट फ्रेंड होती हैं बेटियां।
Poem 2.
राखी में रेशम की डोर होती हैं बेटियां , होली में गुलाल होती हैं बेटियां।
रंगों भरी रंगोली सी सुंदर होती हैं बेटियां ,
भैया दूज की पहचान होती हैं बेटियां।
फूलों की खुशबू होती हैं बेटियां , बागों की बहार होती हैं बेटियां।
बंजर धरती पर ओस की बूंद होती हैं बेटियां ,
तपती दोपहर में ठंडी हवा का झोंका होती हैं बेटियां।
Poem 3.
घर आंगन की तुलसी होती हैं बेटियां , मन की कोमल होती हैं बेटियां।
देहरी छत पर फुदकती गौरैया होती हैं बेटियां , हर दिल की धड़कन होती हैं बेटियां।
घर की इज्जत होती हैं बेटियां , समर्पण का प्रतिरूप होती हैं बेटियां।
हर रिश्ते की पहचान होती हैं बेटियां , मां बहन बेटी सभी का रूप होती हैं बेटियां।
दीपक का प्रकाश होती हैं बेटियां , खुशियों भरी आस होती हैं बेटियां।
सावन के झूलों सी होती हैं बेटियां , धान के पौधों सी होती हैं बेटियां।
नई पीढ़ी की आस होती हैं बेटियां , सृष्टि का आधार होती हैं बेटियां।
Poem 4.
जिम्मेदारियां , बेचारियाँ नहीं होती हैं बेटियां ,
पराया धन , सामान नहीं होती हैं बेटियां।
मां-बाप का अपना ही खून , अपनी ही संतान होती हैं बेटियां।
कुम्हार की कच्ची मिट्टी सी , हर साँचे में ढल जाती हैं बेटियां।
रूप अपना बदलकर हमेशा , साथ निभाती है बेटियां।
Happy Daughters Day
Poem 5.
बिन बेटियों के घर आंगन सूना-सूना सा लगता है।
बेटियों के बिन हर रिश्ता अधूरा-अधूरा सा लगता है।
राखी , भैय्या दूज कहाँ बेटियों बिन सजता हैं।
बिन बेटियों के संसार कहां चलता है।
Daughters Day Messages
बेटे जिनके घर होते हैं पैदा , वो मां-बाप भाग्यशाली होते हैं।
लेकिन पैदा होती हैं जिनके घर बेटियों , वो सौभाग्यशाली होते हैं।
Happy Daughters Day
Daughters Day Messages
बेटे मिलते हैं भाग्य से ,
मगर बेटियां मिलती है सौभाग्य से।
Happy Daughters Day
Poem 6.
चाहिए गर तुम्हें मां की ममता , बहन का प्यार।
जीवन में एक साथी और भाभी मां का दुलार।
तो न मारो मुझे गर्भ में , आने दो मुझे धरा पर।
क्योंकि मुझमें ही है शक्ति नव सृजन की ,
मेरे अंदर ही समाया है बीज नई पीढ़ी का ।
पल्लवित कर इसे कोख में मैं अपनी ,
फिर इस धरा को हरा भरा कर दूंगी।
दे सम्मान ,कद्र कर तू थोड़ी मेरी,
जीवन तेरा खुशियों से मैं भर दूंगी।
Happy Daughters Day
Poem 7.
चाहत इतनी भैया , तुम मेरा मायका सजाए रखना।
राखी , भैया दूज पर मेरा इंतजार बनाए रखना।
कुछ ना देना मुझको चाहे , बस अपना प्यार बनाए रखना।
पापा के इस घर को , मेरी यादों से सजाए रखना।
बच्चों के मन में मेरा , मान बनाए रखना।
बेटी हूं सदा इस घर की , यह सम्मान सजाए रखना।
निबन्ध को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
You are most welcome to share your comments.If you like this post.Then please share it.Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- World Environment Day Quotes
- Happy Janmashtami Quotes
- Happy Raksha Bandhan Quotes
- Happy Father’s Day Quotes
- Inspirational New Year Quotes
- Teacher’s Day Poem
- Women’s Day Poem
- Women’s Day Quotes
- Poem On “Aaj Ka Bharta / आज का भारत”
- New Year Quotes (In Hindi )
- Save and Educate Girl Child (A Poem)