Janmashtami Quotes In Hindi
जन्माष्टमी के शानदार सन्देश
पर्वों का पर्व , कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व। भारत में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही आस्था व विश्वास के साथ मनाया जाता हैं। कृष्ण जन्माष्टमी के पवन अवसर पर हम आपके लिए कुछ शानदार सन्देश (Janmashtami Quotes In Hindi ) लेकर आये हैं।
इन Quotes और Messages को आप जन्माष्टमी के दिन अपने प्रियजनों को भेज उन्हें शुभकामनायें दे सकते हैं।
Janmashtami Quotes In Hindi….
Quote 1.
जिंदगी का हर एक पल , मस्ती से गुजारा है हमने।
कण-कण में कान्हा हैं बसते , जब से स्वीकारा है हमने।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 2.
आओ नाचें गायें , चलें कान्हा के द्वार।
सब मिलकर मनाएं , जन्माष्टमी का त्यौहार।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 3.
मोर मुकुट सिर पर बिराजे।
अधरों पर जिसके मुरली साजे।
पीतांबर तन पर धारण कर ।
कन्हैया आज नन्द घर बिराजे।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 4.
छोटे छोटे गौवे मौवे , छोटे छोटे ग्वाल बाल।
छोटो सो हमरो , मदन गोपाल लाल।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 5.
होली के गीतों में कृष्ण , मीरा की भक्ति में कृष्ण।
राधा के दिल में कृष्ण , गोपियों के संग में कृष्ण।
आओ हम भी बोलें कृष्ण , तुम भी बोलो कृष्ण।
हरे राम हरे कृष्ण , हरे राम हरे कृष्ण।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Janmashtami Quotes In Hindi….
Quote 6.
बाँध दी हैं हमने आज , उससे प्रीत की डोर।
सारी दुनिया जिसे बुलाये , नन्द किशोर।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 7.
चलत घुटनों के बल नन्द के आंगन ,
कृष्णा तूने बहुत है रास रचायो।
ब्रज की गोपियन की मटकी तोड़ ,
कृष्णा तूने बहुत है माखन खायो।
बालपन में यशोदा नंद को ,
कृष्णा तूने बहुत है नाच नचायो।
ऐसो मुरली मनोहर कान्हा ,
आज सबके घर घर हैं पधारो।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 8.
विष्णु के अवतार , जग के पालनहार।
मेरी भी नैय्या कर दो , इस भवसागर से पार।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 9.
रूप धर कर कई , जिसने गोपियों संग रास रचाया।
मुरली की सुरीली धुन से , उसने सारी दुनिया को रिझाया।
देकर गीता का उपदेश , इंसान को जीने का मार्ग दिखाया।
उस माखनचोर ने , दुनिया को प्रेम करना भी सिखलाया।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 10.
सांवली हैं जिसकी सूरत , मोहिनी सी हैं जिसकी मूरत।
कर लो दर्शन उसके आज , जाना नहीं पड़ेगा फिर किसी तीरथ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 11.
नभ जल थल सब जगह , चलती हैं अपने कान्हा की हुकूमत।
छोड़ फ़िक्र दुनिया की , कर ले थोड़ी सी उसकी इबादत।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 12.
जब बांध ली है , कान्हा से प्रीत की डोर ।
फिर क्या हैं , तुझे डरने की जरूरत।
ध्यान लगा कर , दिल में बिठा ले उसे।
फिर कभी नहीं आयेगी , तेरे जीवन में कयामत।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 13.
करते हैं फरियाद कान्हा , बस इतनी सी रहमत कर देना।
जो भी पुकारे तुझको कान्हा , खुशियों से उसकी झोली भर देना।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 14.
कान्हा सबके मन को तू भाये ,
तेरी महिमा सारी दुनिया गाये।
तेरी भक्ति का रंग सब पर चढ़ जाये ,
जब जब जन्माष्टमी का त्यौहार आये ।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 15.
राधा के दिल में कृष्ण , मीरा के मन में कृष्ण।
गोपियों के संग में कृष्ण , सुदामा के सखा कृष्ण।
यशोदा के दुलारे कृष्ण , देवकी के आंखों के तारे कृष्ण।
सारी दुनिया बोले कृष्ण कृष्ण , हरे राम हरे कृष्ण।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Quote 16.
कोई कहे माखन चोर , कोई कहे चितचोर।
कोई कहे सारथी , कोई कहे रणछोड़।
हजार नामों वाले , ओ मुरली मनोहर।
जीवन हमारा भी , खुशियों से तू भर दे।
Quote 17.
हे कान्हा ! आज मेरी एक छोटी सी अर्जी कबूल कर लेना।
जो भी बोले राधे-राधे , उसके सारे दुख दूर कर देना।
Quote 18.
कान्हा की महिमा अपरंपार , कान्हा करते सबका उद्धार।
कान्हा की कृपा से , आपके जीवन में हो खुशियां हजार।
Quote 19.
कान्हा मेरे जीवन की हर उलझन को , आप ही सुलझाना।
मुश्किल चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो , हमेशा आप ही राह दिखाना।
Quote 20.
कान्हा मेरे मन का विश्वास हो तुम , मेरे मुश्किल पलों में साथ हो तुम।
मैं क्यों डरूं किसी से जब , हर वक्त हर पल मेरे पास हो तुम।
Quote 21.
मुरली मनोहर हे कृष्णा मुरारी ,
हर रुप में तेरी लीला है न्यारी।
नंद घर आज जनम लियो ,
हरने को सबके दुःख तूने हे त्रिपुरारी।
हाथी घोडा पालकी ,जै कन्हैया लाल की।
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनायें।
Krishna Janmashtami Quotes
You are most welcome to share your comments.If you like this post. Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
क्यों मनाई जाती हैं कृष्ण जन्माष्टमी ,पढ़िए
दलाई लामा के सर्वश्रेष्ठ विचार।
महात्मा गांधी के प्रसिद्ध अनमोल विचार
स्वामी विवेकानंद के 51 अनमोल विचार
Raksha Bandhan Quotes in Hindi
World Environment Day Quotes in hindi
भगवान गौतम बुद्ध के 102 अनमोल वचन(Gautam Buddha Quotes)