Yeh Sabse Kathin Samay Nahi Class 8 Question Answer :
Yeh Sabse Kathin Samay Nahi Class 8 Question Answer
यह सबसे कठिन समय नही है कक्षा 8 प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1.
“’यह कठिन समय नही है?” यह बताने के लिए कविता में कौन–कौन से तर्क प्रस्तुत किए गए हैं? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर–
- अभी भी चिड़िया अपनी चोंच में तिनका दबा उडने की तैयारी में है।
- अभी भी कोई हाथ पेड़ से गिरती सूखी पत्तियों को थामने के लिए तैयार है।
- अभी भी रेलगाड़ी यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाती है।
- कोई अपना जब किसी को सूरज डूबने से पहले घर आने को कहता है।
- अभी भी दादी–नानी परियों व अंतरिक्ष के पार बसने वाली दुनिया की कहानी बच्चों को सुनाती है।
प्रश्न 2.
चिड़िया चोंच में तिनका दबाकर उड़ने की तैयारी में क्यों है ? वह तिनकों का क्या करती होगी? लिखिए।
उत्तर–
चिड़िया घास के तिनकों को एक–एक कर अपनी चोंच में दबा कर लाती हैं और उस एक–एक तिनके को बड़े करीने से लगा कर बड़ी मेहनत से अपना घोंसला बनाती है ताकि वो उसमें अंडे दे सके और भविष्य में जब उन अण्डों से बच्चे निकलें , तो वो सुरक्षित रह सकें।
इसलिए वह एक और तिनके को अपनी चोंच में दबाकर उड़ने की तैयारी कर रही है ताकि वह अपने अधूरे घोंसले को जल्दी पूरा कर सके।
प्रश्न 3.
कविता में कई बार ‘अभी भी’ का प्रयोग करके बातें रखी गई हैं, अभी भी का प्रयोग करते हुए तीन वाक्य बनाइए और देखिए उनमें लगातार, निरंतर , बिना रुके चलनेवाले किसी कार्य का भाव निकल रहा है या नहीं?
उत्तर–
1. तुम अभी भी अपनी दादी से कहानियाँ सुनते हो ?
2. आप अभी भी स्टेडियम खेलने जाते हैं ?
3. आप अभी भी ट्यूशन पढ़ाते हैं ?
उपरोक्त तीनों वाक्यों में निरंतरता का भाव छुपा हैं।
प्रश्न 4.
“नहीं” और “अभी भी” को एक साथ प्रयोग करके तीन वाक्य लिखिए और देखिए “नहीं” “अभी भी” के पीछे कौन–कौन से भाव छिपे हो सकते हैं ?
उत्तर–
1. मोहन अभी भी पढाई नहीं कर रहा है।
2. वह अभी भी अपना गृहकार्य नहीं कर रहा है।
3. आप अभी भी आफिस नहीं जा रहे हैं।
उपरोक्त तीनों वाक्यों में निरंतरता का भाव छुपा हैं। लेकिन कार्य पूर्ण न होने का।
प्रश्न 5.
पूरी कविता में कवयित्री का दृष्टिकोण कैसा है ?
उत्तर–
कवयित्री पूर्णतया आशावादी है और सभी को आशावादी रहने का संदेश देती है।
प्रश्न 6.
अभी भी झरती हुई पत्ती
थामने को बैठा है हाथ एक।
उपरोक्त पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए ?
उत्तर–
इन पंक्तियों में कवयित्री कहती हैं कि पतझड़ में गिरते हुए सूखे पत्तों को उठाने के लिए जब तक लोग अपना हाथ बढ़ाते रहेंगे तब तक दुनिया में कठिन समय नहीं आ सकता है अर्थात इस दुनिया में बेबस , बेसहारा और बुजुर्ग लोगों को सहारा देने वाले लोग अभी भी मौजूद हैं।
प्रश्न 7.
“शाम को सूरज ढलने से पहले घर अवश्य आ जाना” , इस वाक्य के माध्यम से कवयित्री क्या कहना चाहती हैं ?
उत्तर–
इस पंक्ति में कवयित्री कहती हैं कि जब तक आपके घर में आपकी परवाह करने वाले मौजूद हैं जो किसी भी कठिन परिस्थिति में आपका साथ देते हैं और आपकी समस्याओं को कम करने का प्रयास करते हैं तब तक आपके जीवन में कठिन समय नहीं आ सकता है।
प्रश्न 8.
सदियों से हमारे बच्चों को कौन कहानी सुनाता आ रहा है ?
उत्तर–
सदियों से हमारे समाज में दादी-नानी ही हमेशा घर के छोटे बच्चों को कहानियाँ सुनाती आई हैं। वो इन कहानियों के जरिये बच्चों को हमारी संस्कृति , सभ्यता के साथ -साथ नैतिक शिक्षा का पाठ भी पढ़ाती हैं। वो अपना अनुभव बांट कर बच्चों का मार्गदर्शन करते हैं।
हमारे YouTube channel से जुड़ने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- टोपी का सारांश व प्रश्न उत्तर
- यह सबसे कठिन समय नही का सारांश और प्रश्न उत्तर
- पानी की कहानी का सारांश और प्रश्न उत्तर
- बाज़ और सांप का सारांश और प्रश्न उत्तर
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा था का सारांश व प्रश्न उत्तर
- कबीर की सखियों का भावार्थ और प्रश्न उत्तर
- क्या निराश हुआ जाय का सारांश व प्रश्न उत्तर
- लाख की चूड़ियों पाठ का सारांश व प्रश्न उत्तर
- कामचोर पाठ का सारांश व प्रश्न उत्तर
- ध्वनि का भावार्थ और ध्वनि कविता के प्रश्नों के उत्तर
- सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर
- सुदामा चरित का भावार्थ
- जहां पहिया हैं का सारांश व प्रश्न उत्तर
- भगवान के डाकिये का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- बस की यात्रा का सारांश व प्रश्न उत्तर
- सूरदास के पद का भवार्थ व प्रश्न उत्तर
- चिठ्ठियों की अनोखी दुनिया का सारांश व प्रश्न उत्तर
- दीवानों की हस्ती का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- अकबरी लोटे के प्रश्न उत्तर
- लोकोक्तियों का हिंदी अर्थ (Proverbs With Meaning In Hindi)
- मुहावरों का हिंदी अर्थ