Mithaiwala Class 7 MCQ :
Mithaiwala Class 7 MCQ
मिठाईवाला कक्षा 7 MCQ
प्रश्न 1.
मिठाईवाला कहानी के कहानीकार कौन हैं ?
उत्तर –
भगवतीप्रसाद वाजपेयी जी।
प्रश्न 2.
मिठाईवाला कहानी के माध्यम से वाजपेयीजी ने किसका वर्णन किया है ?
उत्तर –
एक पिता के असीम व निस्वार्थ प्रेम का।
प्रश्न 3.
मिठाईवाले ने दुर्भाग्यवश क्या खो दिया था ?
उत्तर –
अपने हँसते – खेलते भरेपूरे परिवार को या अपनी पत्नी और दो बच्चों को ।
प्रश्न 4 –
मिठाईवाले के कितने बच्चे थे ?
उत्तर –
दो ।
प्रश्न 5.
मिठाईवाले की उम्र लगभग क्या थी ?
उत्तर –
30 – 32 साल
प्रश्न 6.
मिठाईवाला , कभी खिलौनेवाला तो कभी मुरलीवाला बनकर गाँव के बच्चों को बहुत ही सस्ते दाम में सामान क्यों बेचता था ?
उत्तर –
अपने संतोष व खुशी के लिए।
प्रश्न 7.
मिठाईवाले को गाँव के बच्चों में किसकी छवि या झलक दिखाई देती थी ?
उत्तर –
अपने मृत बच्चों की।
प्रश्न 8.
खिलौनेवाला गाँव की गलियों में बहुत ही मधुर स्वर में क्या गाते हुए जाता था ?
उत्तर –
“बच्चों को बहलाने वाला , खिलौनेवाला / मुरलियावाला / मिठाईवाला”।
प्रश्न 9.
गाँव के बच्चे किसे देखकर ख़ुशी से झूम उठते थे ?
उत्तर –
खिलौनेवाले / मुरलियावाले / मिठाईवाले को।
प्रश्न 10.
मिठाईवाले को कौन आकर घेर लेता था ?
उत्तर –
गाँव के छोटे – छोटे बच्चों का एक झुण्ड।
प्रश्न 11.
गाँव की महिलाएं अपने छोटे -छोटे बच्चों को गोद में लिए अपनी खिड़कियों से किसे देखती थी ?
उत्तर –
खिलौनेवाले को।
प्रश्न 12.
खिलौनेवाला सभी नन्हे – नन्हे बच्चों को क्या देता था ?
उत्तर –
उनके मनपसंद के खिलौने।
प्रश्न 13
रायविजय बहादुर के बच्चे चुन्नू- मन्नू क्या लेकर घर आये ?
उत्तर –
सुंदर व प्यारे खिलौने।
प्रश्न 14.
मुरलीवाले ने बच्चों को मुरली कितने पैसों में दे दी ?
उत्तर –
दो पैसे में।
प्रश्न 15.
मुरलीवाले ने किन बच्चों को भी मुरली दे दी ?
उत्तर –
जिनके पास पैसे नही थे।
प्रश्न 16.
रोहिणी ने किससे कहकर अपने बच्चों चुन्नू -मुन्नू के लिए दो मुरली खरीदवा ली ?
उत्तर –
अपने पति से।
प्रश्न 17.
मिठाईवाला कितने महीने बाद तीसरी बार गाँव आया ?
उत्तर –
लगभग 6 महीने बाद सर्दियों के दिनों में।
प्रश्न 18 .
जब मिठाईवाला “बच्चों को बहलाने वाला , मिठाईवाला” , गीत गाता हुआ गांव की गली से गुजर रहा था। तब रोहिणी क्या कर रही थी ?
उत्तर –
नहाने के बाद छत पर अपने बाल सुखा रही थी।
प्रश्न 19.
रोहिणी ने किससे मिठाईवाले को बुलाने को कहा ?
उत्तर –
अपनी वृद्ध दादी से।
प्रश्न 20.
मिठाईवाला कैसा साफा पहनता था ?
उत्तर –
बीकानेरी।
“दशहरा” , निबन्ध को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)
Note – Class 6th , 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
बसंत -2
- Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Explanation
- Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Question Answer
- Hum Panchhi Unmukt Gagan Ke Question Answer
- Dadi Maa Question Answer
- Dadi Maa Summary
- Himalay Ki Betiyon summary
- Himalay Ki Betiyon Question Answer
- Himalay Ki Betiyon Mcq
- Kathputli Explanation And Summary
- Kathoutli Question Answer
- Mithaiwala Summary