Kathputli Class 7 Question Answer : कठपुतली प्रश्न उत्तर

Kathputli Class 7 Question Answer :

Kathputli Class 7 Question Answer

कठपुतली कक्षा 7 प्रश्न उत्तर 

प्रश्न 1. 

कठपुतली को गुस्सा क्यों आया ?

उत्तर –

कठपुतली को हमेशा धागों से बांधकर रखा जाता था। वह अपने मन के मुताबिक कोई भी काम नही कर सकती थी। इसीलिए अब वह अपने इन बंधनों से तंग आ गई थी। वह स्वतंत्र होकर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती थी। अब उसे इन धागों से बंधे रहना पराधीनता या गुलामी लगती थी। इसीलिए उसे गुस्सा आता है। 

प्रश्न 2. 

कठपुतली को अपने पैरों पर खड़ी होने की इच्छा है लेकिन वह क्यों नहीं खड़ी होती ?

उत्तर –

कठपुतली को अपने पैरों पर खड़ी होने की इच्छा तो है किंतु वह खड़ी नहीं हो पाती क्योंकि वह गुलाम है। उसके जीवन की डोर किसी अन्य के हाथों में है। उसे उसी व्यक्ति की इच्छा अनुसार नाचना पड़ता हैं। जीवन जीना पड़ता है। वह खुद अपने जीवन का कोई निर्णय नही ले सकती है। 

प्रश्न 3. 

पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को क्यों अच्छी लगी ?

उत्तर –

पहली कठपुतली की बात दूसरी कठपुतलियों को इसलिए अच्छी लगी क्योंकि वो सभी कठपुतलियां भी स्वतंत्र होना चाहती थी । अपनी इच्छा अनुसार अपना जीवन जीना चाहती थी । वो अपने सभी बंधनों से मुक्त होकर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती थी। 

प्रश्न 4. 

पहली कठपुतली ने स्वयं कहा कि “यह धागे क्यों है मेरे पीछे आगे , इन्हें तोड़ दो , मुझे मेरे पांव पर छोड़ दो”। तो फिर वह चिंतित क्यों हुई कि “यह कैसी इच्छा है मेरे मन में जागी”। नीचे दिए गए वाक्यों की सहायता से अपने विचार व्यक्त कीजिए ?

प्रश्न-

  1. उसे दूसरी कठपुतलियों की जिम्मेदारी महसूस होने लगी ?
  2. उसे शीघ्र स्वतंत्र होने की चिंता होने लगी ?
  3. वह स्वतंत्रता की इच्छा को साकार करने और स्वतंत्रता को हमेशा बनाए रखने के बारे में उपाय सोचने लगी ?
  4. वह डर गई क्योंकि उसकी उम्र कम थी ?

उत्तर –

पहली कठपुतली स्वतंत्र होकर अपने पैरों पर खड़ा होना तो चाहती थी परंतु जब उस पर सारी कठपुतलियों की स्वतंत्रता की जिम्मेदारी आ गई है तो वह डर जाती है। उसे लगने लगता है कि कहीं उसके द्वारा उठाया गया कदम सबको मुसीबत में ना डाल दे। वह सभी कठपुतलियों की स्वतंत्रता प्राप्त करने के उपाय और उसे हमेशा बरकरार रखने के बारे में सोचने लगती है। वैसे अभी उसकी उम्र भी बहुत कम है। इसीलिए वह इस जिम्मेदारी को ठीक से उठा पायेगी या नहीं । यह सोचने लग जाती हैं। 

भाषा की बात

कई बार जब दो शब्द आपस में जुड़ते हैं तो मूल तो उनके मूल रूप में परिवर्तन हो जाता है कठपुतली शब्द में भी इस प्रकार का सामान्य परिवर्तन हुआ है जब कार्ड और पतली दो शब्द एक साथ हुई तो कठपुतली शब्द बन गया और इसे बोलने में सरलता आ गई इस प्रकार के कुछ और शब्द बनाइए।  जैसे काठ (कठ) से बना है कठगुलाब , कठफोड़ा। 

उत्तर –

हाथ – हथ –

हथकरघा , हथकड़ी , हथगोला। 

सोना – सोन –

सोनभद्र , सोनपापड़ी , सोनचिडिया । 

मिट्टी-  मट 

मटका , मटर। 

“मेरी प्रिय पुस्तक” , निबन्ध को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।  YouTube channel link  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

Note – Class 6th , 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के  हिन्दी  विषय  के  सभी Chapters   से  संबंधित videos  हमारे YouTube channel  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया  एक  बार  अवश्य  हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।

You are most welcome to share your comments . If you like this post Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

बसंत -2