Example Of Informal Letter : योग एवं प्राणायाम का अभ्यास

Example Of Informal Letter :

Example Of Informal Letter

अनौपचारिक पत्र लेखन के उदाहरण

Note – अनौपचारिक पत्र लेखन के और उदाहरण देखने के लिए Link पर Click करें – Next Page

उदाहरण 1.

छात्रावास में रहने वाले अपने छोटे भाई को एक पत्र 80 से 100 शब्दों में लिखकर प्रातः काल नियमित रूप से योग एवं प्राणायाम का अभ्यास करने के लिए प्रेरित कीजिए। 

उत्तर –

परीक्षा भवन 

दिनांक : xxxxx  

प्रिय भाई दिनेश , 

सस्नेह आशीर्वाद। 

आशा हैं कि तुम बिल्कुल ठीक व स्वस्थ होंगे और अपनी पढ़ाई मन लगाकर कर रहे होंगे । दिनेश मैं जानता हूं कि हर साल की तरह इस साल भी तुम अपनी कक्षा में प्रथम आओगे।और आगे भी तुम्हारा यह सफलता भरा सफर जारी रहेगा । इस बात का मुझे पक्का यकीन है। लेकिन दिनेश आज मैं तुम्हें एक विशेष प्रयोजन से पत्र लिख रहा हूं। भाई मैं जानता हूं कि तुम पढ़ाई में जितने अच्छे हो , उतने ही अपने शरीर के प्रति लापरवाही भी हो। जो बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है।

भाई जिंदगी में जितनी जरूरी पढ़ाई है उतना ही जरूरी स्वास्थ्य भी है। क्योंकि अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। इसीलिए मेरे प्यारे छोटे भाई मैं तुमसे यह कहना चाहता हूं कि तुम अच्छी पढ़ाई के साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए हर रोज सुबह कम से कम एक घंटा योगा और व्यायाम के लिए जरूर समय निकालना। जिससे तुम्हारा तन व मन दोनों स्वस्थ रहें।और जब तुम तन और मन दोनों से स्वस्थ रहोगे , तो जीवन में खूब तरक्की करोगे। तुम घर से दूर हॉस्टिल में अकेले रहते हो इसलिए अपने स्वास्थ्य का खूब ध्यान रखना। 

आशा है तुम मेरी बातों को समझोगे और उन पर अमल करोगे। घर के सभी बड़ों की तरफ से तुम्हें आशीर्वाद और छोटों की तरफ से प्यार। 

तुम्हारा बड़ा भाई 

क.ख.ग. 

उदाहरण 2.

इसरो में वैज्ञानिक पद पर चयन होने पर अपने मित्र को बधाई देते हुए एक पत्र लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए ?

उत्तर –

परीक्षा भवन

दिनांक : XXXX 

प्रिय मित्र अनुज 

मधुर स्मृति या सस्नेह

कल ही तुम्हारा पत्र मिला। यह जानकर अत्यंत प्रसन्नता हुई कि तुम्हारा चयन इसरो जैसी सम्मानित संस्था में वैज्ञानिक पद पर हुआ है। मित्र इसरो में वैज्ञानिक बनना देश भर के लाखों युवाओं का सपना होता है। और प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में छात्र इसरो में वैज्ञानिक पद प्राप्त करने के लिए फार्म भरते हैं और परीक्षाएं देते हैं। लेकिन कुछ खुशनसीब ही अपने अथक प्रयास व मेहनत के बल पर यहाँ पर अपना स्थान बना पाते हैं।

मित्र मेरे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि तुम्हारा चयन इस महत्वपूर्ण पद पर हुआ है। मेरी कामना है कि तुम खूब तरक्की करो और एक सफल वैज्ञानिक बन कर देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान दो।

मित्र मेरी ओर से पुन: एक बार फिर हार्दिक शुभकामनाएं बधाई । अपने मातापिता को मेरा प्रणाम कहना और छोटी बहन को प्यार।

तुम्हारा मित्र

क.ख.ग.

उदाहरण 3 .

आपके पिताजी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर आपके मित्र संभव ने आपकी बहुत सहायता की तथा आपको स्थिति का सामना करने का हौसला दिया। उसे धन्यवाद देते हुए पत्र लिखिए। 

उत्तर –

परीक्षा भवन

दिनांक : XXXX / XX / XX

प्रिय मित्र संभव

मधुर स्मृति या सस्नेह

मैं यहां पर कुशल मंगल से हूं और उम्मीद करता हूं कि तुम भी सपरिवार कुशल मंगल से होंगे।  मित्र मेरे पिताजी अब पहले से काफी बेहतर है।और उनका स्वास्थ्य दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है। शायद एक हफ्ते में वह खुद से चलने फिरने लगेंगे।

मित्र मेरे पिताजी का एक्सीडेंट होने व उसके बाद उनके अस्पताल में रहने का समय मेरे लिए वाकई में बहुत कठिन था। लेकिन तुम्हारी वजह से मेरा यह कठिन समय आसानी से गुजर गया।  उस कठिन समय पर न सिर्फ तुमने मेरी आर्थिक सहायता की बल्कि हर कदम मेरे साथ खड़े होकर मेरा मनोबल बढ़ाया। मुझे उन कठिन परिस्थितियों से लड़ने का साहस दिया। 

मित्र तुमने जो मेरे लिए किया उसके आगे धन्यवाद शब्द काफी छोटा है। लेकिन फिर भी आज मैं तुम्हें अपने दिल की असीम गहराइयों से धन्यवाद देता हूं। सच में तुम्हारा जैसा मित्र होना मेरे लिए गर्व की बात है। और मैं चाहूंगा कि तुम सदा मेरे मित्र बने रहो।

धन्यवाद। 

तुम्हारा मित्र

क.ख.ग.

हमारे YouTube channel  से जुड़ने के लिए इस Link में Click करें।YouTube channel link – ( Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)