Example of Formal Letter
Example Of Formal Letter , Example Of Formal Letter Writing In Hindi , औपचारिक पत्र लेखन के उदाहरण ,
Example Of Formal Letter
औपचारिक पत्र लेखन के उदाहरण
Note – औपचारिक पत्र लेखन के और उदाहरण देखने के लिए Link पर Click करें – Next Page
उदाहरण 1.
एक दैनिक समाचार पत्र के संपादक को अपनी कविता प्रकाशित करवाने का अनुरोध करते हुए एक पत्र 80-100 शब्दों में लिखिए ?
उत्तर –
परीक्षा भवन
दिनांक : xxxx / xx / xx
सेवा में
संपादक
“क” दैनिक समाचार पत्र
“ख” क्षेत्र
“ग” नगर
विषय : अपनी कवितायें “क” दैनिक समाचार पत्र में छपवाने हेतु ।
मान्यवर ,
निवेदन इस प्रकार है कि मैं केंद्रीय विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र हूं। और मुझे कवितायें और कहानियां लिखने का शौक है। मेरे पास अपनी लिखी हुई कविताओं का एक अच्छा संग्रह भी है। मेरी दिली इच्छा हैं कि मेरी कवितायें लोगों तक पहुंचे। और उसके लिए आपके समाचार पत्र से अच्छा माध्यम और क्या हो सकता हैं।
इसीलिए मान्यवर से विनम्र निवेदन है कि अपने समाचार पत्र में मेरी कविताओं को प्रकाशित करने की कृपा करें । मैं अपने द्वारा लिखी गई कुछ बेहतरीन कवितायें को इस पत्र के साथ ही आपके पास भेज रहा हूं।
धन्यवाद।
भवदीय
य .ह.ग
उदाहरण 2.
अपने क्षेत्र की नालियों तथा सड़कों की समुचित सफाई ना होने पर स्वास्थ्य अधिकारी को एक पत्र लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए ?
उत्तर –
परीक्षा भवन
दिनांक – XX नवंबर XXXX
सेवा में ,
स्वास्थ्य अधिकारी
नगर निगम “य.र.ल. ” ।
विषय – नालियों तथा सड़कों की सफाई ना होने पर शिकायत करने हेतु पत्र ।
महोदय ,
निवेदन इस प्रकार है कि हमारे क्षेत्र आवास विकास कॉलोनी में पिछले एक महीने से नालियों तथा सड़कों की सफाई नहीं हुई है जिस कारण सड़कों पर काफी कूड़ा कचरा इकट्ठा हो गया है और नालियों की भी समय पर सफाई न होने के कारण निकासी रुक गई है।जिस कारण पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब नालियों की निकासी बंद होने के कारण सड़कों में बह रहा है। जिस कारण सड़कों में भी जहां तहाँ गंदगी के ढेर लग गए हैं। नालियों में निकासी रुकने से पानी से भयंकर बदबू आ रही है और उस पानी में मच्छरों के पनपने से डेंगू व हैजा जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है। कई बार हमारे मोहल्ले वासियों ने नगर निगम को इस बारे में सूचित भी किया लेकिन कोई सफाई कर्मचारी अब तक हमारे क्षेत्र में सफाई करने नहीं पहुंचा है।
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि आप स्वयं इस क्षेत्र का एक बार निरीक्षण अवश्य करें और संबंधित विभाग को नालियों तथा सड़कों को साफ करने के निर्देश जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी देने की कृपा करें।
धन्यवाद।
भवदीय
एक जिम्मेदार नागरिक
उदाहरण 3.
किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखकर अपने क्षेत्र में बिजली वितरण की अव्यवस्था की ओर बिजली अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कीजिए।
उत्तर –
परीक्षा भवन
दिनांक : XX जनवरी XXXX
सेवा में,
संपादक , य.र.ल. दैनिक समाचार पत्र
“क” क्षेत्र , दिल्ली
विषय : हमारे क्षेत्र में बिजली वितरण की अव्यवस्था की ओर बिजली अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने हेतु।
श्रीमान /महोदय ,
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान अपने क्षेत्र में हो रही बिजली वितरण की अव्यवस्था की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। मैं “स” क्षेत्र का निवासी हूँ।और कुछ दिनों से हमारे मोहल्ले में 5 से 6 घंटे लगातार बिजली की कटौती हो रही है। खासकर शाम के समय बिजली कटौती ज्यादा हो रही हैं।और यही समय बच्चों के पढ़ने का होता है।कई बार बिजली आती भी है तो वोल्टेज इतनी कम होती है कि उससे बल्ब और पंखे दोनों ही नहीं चल पाते हैं। इसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।
महोदय हमारे मोहल्ले में कई ऐसे बच्चे हैं जिनकी अगले महीने से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है।और इन परीक्षाओं का परिणाम बहुत हद तक उनका आने वाला भविष्य भी तय करेगा। मैं खुद भी दसवीं का छात्र हूं। और गर्मी अधिक होने के कारण मैं अपना ध्यान ठीक से पढ़ाई पर नहीं लगा पाता। जिस कारण मैं अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित हूं।
इसीलिए महोदय , मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वो हमारे भविष्य का ध्यान रखते हुए जल्दी से जल्दी हमारी समस्या का निवारण करने की कृपा करें। इसके लिए मैं , मेरे साथी व समस्त मोहल्लेवासी बिजली विभाग के आभारी रहेंगे।
धन्यवाद।
भवदीय
क.ख.ग.
Example Of Formal Letter
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
Paragraph Writing के और उदाहरण पढ़िए
Sana Sana Hath Jodi Class 10 Summary In Hindi
Sana Sana Hath Jodi Class 10 Solutions (Questions And Answers)
Mata Ka Anchal Class 10 Summary
माता का ऑचल पाठ के प्रश्न व उनके उत्तर
Kanyadan Class 10 Summary And Explanation
Questions and Answers of Kanyadan class 10