Bus Ki Yatra Class 8 Question Answer :
Bus Ki Yatra Class 8 Question Answer
बस की यात्रा कक्षा 8 प्रश्न उत्तर
प्रश्न 1.
“मैंने उस कंपनी के हिस्सेदार की तरफ़ पहली बार श्रद्धाभाव से देखा।” लेखक के मन में हिस्सेदार साहब के लिए श्रद्धा क्यों जग गई ?
उत्तर–
लेखक का यह वाक्य एक तीखा व्यंग हैं। दरअसल हिस्सेदार बस की हालात को बहुत अच्छे से जानता था। वह जानता था कि बस का कोई भी पूर्जा व इंजन ढंग से काम नहीं कर रहा है। यहां तक कि टायरों की हालत भी बहुत खराब है फिर भी उसने न तो बस की मरम्मत कराई और नही बस में नए टायर लगाए।
और आश्चर्य की बात यह थी कि बस की खराब हालत से वाकिफ होने के बाद भी वह यात्रियों की जान के साथ साथ अपनी जान भी हथेली पर रखकर उसी बस में सफर कर रहा था। इसीलिए लेखक उसके अदम्य साहस व आत्म बलिदान की भावना को देख कर नतमस्तक थे ।
प्रश्न 2.
“लोगों ने सलाह दी कि समझदार आदमी इस शाम वाली बस से सफर नहीं करते।” लोगों ने यह सलाह क्यों दी?
उत्तर–
बस बहुत पुरानी होने के कारण उसकी हालत बहुत ख़राब हो चुकी थी। इंजन व पुर्जों के साथ साथ टायर भी पुराने हो चुके थे जिस वजह से बस कभी भी और कही भी रुक सकती थी। रात में ऐसी घटनाएं खासकर जंगल में यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बन सकती थी और ऐसी बसों से दुर्घटनायें होने की संभावना भी ज्यादा रहती है जिसमें लोगों की जान जा सकती है। इसीलिए बस को डाकिन कहते हुए लोगों ने लेखक व उनके दोस्तों को शाम वाली बस में सफर न करने की सलाह दी थी।
प्रश्न 3.
“ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।” लेखक को ऐसा क्यों लगा ?
उत्तर–
इंजन स्टार्ट होते ही लेखक को बस के अंदर इंजन की आवाज़ व कंपन महसूस हो रही थी जिस वजह से उनको सारी बस इंजन जैसी लग रही थी ।
प्रश्न 4.
“गज़ब हो गया। ऐसी बस अपने आप चलती है“। लेखक को यह सुनकर हैरानी क्यों हुई ?
उत्तर–
बस की हालत इतनी ख़राब थी कि उसे देखकर लेखक को यकीन ही नही हो रहा था कि यह बस चल भी सकती है। इसीलिए लेखक कह रहे थे कि “गज़ब हो गया। ऐसी बस अपने आप चलती है“ यानि लेखक यह जानकर आश्चर्यचकित हैं कि इस हालत में भी यह बस बिना धक्का लगाये अपने आप चल सकती है“।
प्रश्न 5.
“मैं हर पेड़ को अपना दुश्मन समझ रहा था।” लेखक पेड़ों को दुश्मन क्यों समझ रहा था?
उत्तर–
बस की जीणक्षीण हालत देखकर लेखक को ऐसा लग रहा था कि उनकी बस कभी भी किसी पेड़ से टकरा सकती हैं जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं। इसलिए वो पेड़ों को अपना दुश्मन समझ रहे थे।
प्रश्न 6.
चांदनी रात में पेड़ों की छाया के नीचे खड़ी बस को देखकर लेखक आत्मग्लानि से क्यों भर गए ?
उत्तर–
लेखक को चांदनी रात में पेड़ों की छाया के नीचे खड़ी बस बड़ी ही दुखियारी , बेचारी दिखाई दे रही थी। बस को देखकर लेखक को ऐसा लगा जैसे कोई बूढ़ी औरत थक कर एक जगह बैठ गई हो । बस की उस हालत को देखकर लेखक आत्मग्लानि से भर गए।
प्रश्न 7.
लेखक ने बस को गांधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़ी हुई क्यों बताया ?
उत्तर–
बस की खस्ताहालत को देखकर लेखक के मन में विचार आया कि यह बस जरूर गांधीजी के असहयोग आंदोलन से जुड़ी हुई रही होगी क्योंकि बस के सारे पुर्जे व इंजन एक दूसरे को असहयोग कर रहे थे ।
प्रश्न 8.
अंत में लेखक व उनके दोस्त बस के सफर का आनंद क्यों उठाने लगे ?
उत्तर–
बस की खस्ताहालत को देखकर लेखक व उनके दोस्तों ने पन्ना पहुंचने की उम्मीद छोड़ दी थी। उनको ऐसा लग रहा था जैसे अब उनकी पूरी जिंदगी उसी बस में ही गुजारेगी। इसीलिए उन्होंने अपने मन से तनाव व चिंता को कम किया और अपने सफर का आनंद उठाने में व्यस्त हो गये।
Note – Class 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein /पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- टोपी का सारांश व प्रश्न उत्तर
- यह सबसे कठिन समय नही का सारांश और प्रश्न उत्तर
- पानी की कहानी का सारांश और प्रश्न उत्तर
- बाज़ और सांप का सारांश और प्रश्न उत्तर
- जब सिनेमा ने बोलना सीखा था का सारांश व प्रश्न उत्तर
- कबीर की सखियों का भावार्थ और प्रश्न उत्तर
- क्या निराश हुआ जाय का सारांश व प्रश्न उत्तर
- लाख की चूड़ियों पाठ का सारांश व प्रश्न उत्तर
- कामचोर पाठ का सारांश व प्रश्न उत्तर
- ध्वनि का भावार्थ और ध्वनि कविता के प्रश्नों के उत्तर
- सुदामा चरित के प्रश्न उत्तर
- सुदामा चरित का भावार्थ
- जहां पहिया हैं का सारांश व प्रश्न उत्तर
- भगवान के डाकिये का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- बस की यात्रा का सारांश व प्रश्न उत्तर
- सूरदास के पद का भवार्थ व प्रश्न उत्तर
- चिठ्ठियों की अनोखी दुनिया का सारांश व प्रश्न उत्तर
- दीवानों की हस्ती का भावार्थ व प्रश्न उत्तर
- अकबरी लोटे के प्रश्न उत्तर