New Year Poems in Hindi : नव वर्ष पर हिन्दी कविताएं

New Year Poems in Hindi :

New Year Poems in Hindi

नव वर्ष पर हिन्दी कविताएं

New Year Poems in Hindi

Poem 1.

सर-सर सर-सर कर यूं ही सरक जायेगी जनवरी ,

फर-फर फर-फर कर उड़ जाएगी फरवरी ,

मार्च लेकर आयेगा रंगो का त्यौहार ,

अप्रैल में बैसाखी लायेगी खुशियों अपार ,

उफ़ !! मई और जून की तपती दोपहर ,

काटे नहीं कटते रात-दिन और चारों पहर ,

जुलाई लेकर आया रिमझिम-रिमझिम ठंडी फुहार ,

धानी चुनर ओढ़ धरती ने किया फिर श्रृंगार ,

जश्ने-ए-आजादी लेकर आता है अगस्त हरबार ,

करेंगे गुरुजनों का सम्मान सितंबर में बारंबार ,

अक्टूबर में फिर सजेगा माँ का दरवार ,

नवंबर में हर घर जगमगायेंगें खुशियों के दीप हजार ,

दिसंबर में सांता फिर लेकर आएंगे ढेरों उपहार ,

एक बार फिर हम मनाएंगे , क्रिसमस का त्यौहार। 

Happy New Year Poems 2

अभी-अभी तो हमने क्रिसमस कैरोल्स गाये थे।

अभी-अभी तो हमने क्रिसमस ट्री सजाया था।

अभी-अभी तो सांता ढेरों उपहार लाए थे।

बस अभी-अभी तो हमने बड़ा दिन मनाया था।

चंद दिनों में कुछ यूं बदला मौसम का मिजाज।

पर्वतों ने फिर से कर लिया श्वेत श्रृंगार।

बादलों ने भी कर दी मीठी – मीठी फुहार।

हल्की सी इस ठिठुरन में , मन में लिए सपने हजार।

बस अभी-अभी धीरे से हमने भी , कदम बढ़ा लिए नए साल में।

Haapy New Year Poems 3

Happy New Year Par Hindi Kavita

कुछ शरमाया सा , कुछ इठलाया सा ,

पुराने साल की दहलीज पर खड़ा। 

दिलों में उमंग , होठों पर मुस्कुराहट लिए

फिर एक नया साल आ गया ।

कुछ यादों को संजो गया ,

कुछ जख्मों पर मरहम लगा गया। 

उम्मीदों की डोर बांधे , आशाओं के दीप जलाएं

फिर एक नया साल आ गया । 

कुछ नाकामियों को छुपा गया ,

कुछ नए सबक सिखा गया। 

मन में संकल्प , आंखों में सपने सलोने लिए

फिर एक नया साल आ गया।

365 पन्नों की इस खाली किताब में ,

एक नई सफलता की कहानी लिखने। 

दिल में जज्बा ,  हाथों में एक नई कलम लिए ।

फिर एक नया साल आ गया। 

Wish you a very Happy new year  ……

निबन्ध को हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें।  YouTube channel link – Padhai Ki Batein / पढाई की बातें

You are most welcome to share your comments . If you like this post.Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें…… 

  1. Quotes For Krishna Janmashtami
  2. Quotes For Raksha Bandhan
  3. Poem For Holi
  4. Women’s Day Poem
  5. Women’s Day Quotes
  6. Father’s Day Quotes
  7. Poem For Daughter’s
  8. Teacher’s Day Poem