Inspirational New Year Quotes , Happy New Year Poem  

Inspirational New Year Quotes :

Inspirational New Year Quotes

Inspirational New Year Quotes

1 जनवरी से शुरू होने वाले कैलेंडर को ग्रिगोरियन कैलेंडर के नाम से जाना जाता है।जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर 1582 में हुई थी।वैसे तो नया साल  दुनिया के अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है।भारत में भी हर धर्म के लोगों का नववर्ष अलग-अलग माह के अलग-अलग दिन में शुरू होता है।

हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से माना जाता है।जिसे “हिंदू नवसंवतत्सर” भी कहते हैं । ऐसे ही जैन धर्म में दीपावली के अगले दिन से नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है।मुस्लिम धर्म में मोहर्रम महीने की पहली तारीख से नया साल हिजरी शुरू होता है। सिंधियों का नववर्ष “चेटीचंड उत्सव” से शुरू होता है।तो सिख धर्म में “बैसाखी पर्व” से नववर्ष की शुरुआत मानी जाती है।

चाहे हर धर्म में नववर्ष की शुरुआत अलग-अलग दिन से होती हो।लेकिन 1 जनवरी से शुरू होने वाले नए साल का जश्न तो लगभग पूरी दुनिया में (चाहे वह किसी भी धर्म के मानने वाले लोग क्यों हो ) मनाते ही हैं।31 दिसंबर की रात खास होती है जिसमें ठीक 12:00 बजे रात में पुराने साल को खुशी-खुशी विदा किया जाता है और नए साल का स्वागत बड़े ही जोश व उत्साह के साथ किया जाता है। 

अधिकतर लोग पुराने साल को अपने करीबी लोगों के साथ हंसते-गाते ,नाचते या पिकनिक मनाते , खाते पीते हुए विदा करते हैं और नए साल का स्वागत बडी उम्मीद व उत्साह के साथ करते हैं। 

इसी के साथ शुरू हो जाता है। नए साल पर अपने दोस्तों , परिचितों और रिश्तेदारों को शुभकामनाएं देने का सिलसिला। कुछ लोग नए साल का कार्ड भेज कर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हैं। तो कई लोग सोशल मीडिया को अपना जरिया बनाकर अपने लोगों को शुभकामनाएं भेजते हैं। 

सोशल मीडिया के जरिए भेजे जाने वाली शुभकामना संदेशों में Quotes , Messages , Status आदि का अत्यधिक प्रयोग किया जाता है।इसीलिए हम भी इस नव वर्ष के मौके पर आप लोगों के लिए कुछ Quotes , Messages लेकर आए हैं। जिन्हें आप नए साल पर अपने लोगों को शुभकामनाएं भेजने वक्त उपयोग में ला सकते हैं। 

इस बार आप भी Happy New Year Quotes या Inspirational New Year Quotes भेज कर अपने प्रियजनों को नए साल की शुभकामनायें दे सकते हैं।यह अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे आसान तरीका हैं।

Inspirational New Year Quotes 

बिना कुछ कहे , बिना कुछ बोले चुपचाप , आधी रात में गुजर जाएगा पुराना साल।

बिना आहट किये , ढेर सारी उम्मीदें लिए चुपचाप , आधी रात में आ जाएगा नया साल।

Happy New Year  

आओ भूल जायें बीते साल को ,

तोड़ दें उलझनों के इस जाल को। 

 लें आज फिर एक नया संकल्प इस नए साल में। 

अपने सपनों को सच कर मुस्कुरायेंगे हर हाल में। 

Wish You A Very Happy New Year 

कुछ नई उम्मीदें , कुछ नया हौसला लेकर आएगा नया साल। 

कुछ दिलों के गम , कुछ कड़वाहटें भुला जाएगा नया साल। 

Happy New Year 

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

New Year Quotes 

धन वर्षा करें कुवेर आप पर , लक्ष्मी ढूढ़े आपका द्वार।

सरस्वती बैठे जिह्वा पर आपके , यश फैले सारे संसार। 

बस दुआ है यही रब से , मिले आपको सारे जहां का प्यार। 

Happy New Year

मिले आपको सदा माता पिता का प्यार , विघ्नहर्ता का आशीर्वाद।

सरस्वती बनाये यशस्वी आपको , रहे सदा लक्ष्मी का साथ। 

हर कदम सफल हो आपका , हर संकल्प हो पूरा।

कोई बात रहे न अधूरी , हर तमन्ना हो पूरी।

नये साल में बस यही हैं , दुआ मेरी ।

Happy New Year

New Year Quotes 

राधा कृष्ण सा प्यार हो , शिव पार्वती सा घरबार।

नए साल में यही तमन्ना हमारी , बना रहे आपका खुशियों भरा संसार। 

Wish You A Very Happy New Year 

नये साल की नई सुबह में , भेज रहे हैं दिल का सलाम। 

खुश रहें आप सदा , यही है हमारे दिल का पैगाम। 

Happy New Year 

Inspirational Quotes for New Year 

सितारों भरी रात हो , हर खुशी आपके साथ हो। 

फूलों की खुशबू सा महकता रहे जीवन आपका।

हर क्षण , हर पल किस्मत आपके साथ हो। 

जीवन पथ पर रहें हमेशा अग्रसर।

हमारी शुभकामनाएं सदा आपके साथ हो। 

Wish You A Very Happy New Year 

New Year Quotes 

कुछ अनुभव कुछ खट्टी मीठी यादें , देकर जायेगा पुराना साल। 

कुछ नई उम्मीदें , कुछ आशाएं बाँधकर आयेगा नया साल। 

हर सपना हो पूरा , हर दिल खिल उठे , बस यही है तमन्ना।

नया साल नया सवेरा लेकर आए , यही है हमारी शुभकामना।

Happy New Year  

चांदनी सी शीतल रात हो , गुनगुनी धूप सा उज्जवल दिन। 

गुड से मीठी हो बात आपकी  , कृष्ण की बांसुरी सा मधुर जीवन।

Have a wonderful year ahead.

New Year Quotes 

कुछ अपनी कह गया , कुछ मेरी भी सुन गया।

बस देखते ही देखते , एक पूरा साल गुजर गया। 

नए सपने नई उम्मीदें लेकर , फिर एक नया साल आ गया। 

Happy New Year

New Year Quotes

दीवाली के दियों से जगमगाए हम , फूलों की खुशबू से महके हम। 

होली के रंगों से घुल-मिल जाए हम , तुलसी सा पावन बनाएं घर आंगन। 

नव वर्ष के इस पावन अवसर पर , आओ उम्मीदों का एक दिया फिर जलाएं हम। 

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

गुलाब के फूलों सा महके तन , चमेली के फूलों सा खिल उठे मन।

तुलसी सा पावन हो घर-आंगन , पूनम के चाँद सा निर्मल हो जीवन। 

Happy New Year

New Year Quotes 

खुशियों से भरी हो जिंदगी , उम्मीदों से भरा हो हर पल। 

दामन भी छोटा लगने लगे , इतनी खुशियां लाये आने वाला हर पल। 

Happy New Year 

 

नववर्ष के इस पावन पर्व में , दुआ बस यही… 

आपके घर आंगन में सदा लक्ष्मी का वास हो ,

दिलों में स्थाई शांति का निवास हो ,

सभी सपनों के पूरे होने की आस हो ,

अपनों के प्यार का पल प्रतिपल एहसास हो ,

ज्यादा क्या मांगू रब से ,

बस समय हर पल हर क्षण आपके साथ हो। 

Happy New Year…….

Happy New Year Poem

फिर आज यूं ही बैठी सोच रही हूं , कैसे मनाऊं जश्न नए साल का।

फूलों से चुरा लूं उनकी सोखियों , पवन से आवारापन। 

नवयौवना से मांग लू उसकी अंगड़ाइयां , नदी से चंचलता। 

बासंती ऋतु से छीन लूं उसका श्रृंगार या चांद से चांदनी धवल। 

परिंदों से ले लूं हौसला उधार , दूर नील गगन में उड़ने का। 

फिर आज यूं ही बैठी सोच रही हूं , कैसे मनाऊं जश्न नए साल का।

जीवन यूं ही बीत रहा है पल प्रतिपल , हर पल। 

बीते साल में कुछ नये रिश्तों की डोर जुड़ी , कुछ पुराने रिश्ते हाथ से छूटे। 

कुछ नए सपने , कुछ नई उम्मीदों का दामन थामे , यूं ही निकल पड़ी हूं। 

फिर आज यूं ही बैठी सोच रही हूं , कैसे मनाऊं जश्न नए साल का।

कुछ अपनों के गिले-शिकवे दूर करुं , कुछ गैरों के भी गले मिलू। 

कुछ अपनी कहूं , कुछ उनकी भी सुनूं।

फिर कुछ नई आशाओं के साथ खड़ी हो , लू एक नया संकल्प। 

फिर आज यूं ही बैठी सोच रही हूं , कुछ इस तरह मनाऊं जश्न नए साल का।

कुछ इस तरह मनाऊं जश्न , नए साल का .. जश्न नए साल का।

आप सबको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।………

Inspirational New Year Quote

Happy New Year 

“I hope your life be full of surprise and joy.

May you be blessed with everything you want in life.”

Wishing you a very Happy new year……  

आप सभी के लिए नव वर्ष मंगलमय हो। शुभ-लाभ देने वाला हो। आपकी उम्मीदों , आपकी आशाओं और आपकी इच्छाओं को पूरा करने वाला हो। आप अपनी मंजिल की तरफ इस वर्ष एक और मजबूत कदम उठायें और सफल हो। यही हमारी शुभकामनाएं हैं। 

नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।……….

Wish you a very Happy new year  ..

हिंदी निबंध हमारे YouTube channel  में देखने के लिए इस Link में Click करें । YouTube channel link –  (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें)

You are most welcome to share your comments . If you like this post.Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें…… 

  1. Quotes For Krishna Janmashtami
  2. Quotes For Raksha Bandhan
  3. Poem For Holi
  4. Women’s Day Poem
  5. Women’s Day Quotes
  6. Father’s Day Quotes
  7. Poem For Daughter’s
  8. Teacher’s Day Poem