Example Of Message Writing :
सन्देश लेखन के उदाहरण
Example Of Message Writing
Note – सन्देश लेखन (Message Writing) के और उदाहरण पढ़ने के लिए Link में Click करें – NextPage
प्रश्न 1.
अपनी छोटी बहन के जन्म दिन पर उसे एक बधाई का संदेश 30 से 40 शब्दों में लिखिए?
उत्तर –
छोटी बहन के जन्म दिन पर बधाई संदेश
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय बहन तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। तुम सदा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहो , यही कामना करती हूँ और साथ में भगवान से भी प्रार्थना करती हूँ कि इस वर्ष की इंजीनियरिंग की परीक्षा में सफलता तुम्हारे कदम चूमे और तुम्हारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों । एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
क.ख.ग.
अथवा
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय बहन , जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान तुम्हें सदा स्वस्थ रखे व दीर्घायु प्रदान करें और माता-पिता का आशीर्वाद सदैव तुम्हारे सिर पर बना रहे। जीवन में तुम सदा उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहो , यही मेरी मंगलकामनाएं हैं। एक बार फिर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
क.ख.ग.
प्रश्न 2.
शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने हिंदी शिक्षक के लिए एक भावपूर्ण संदेश 30 से 40 शब्दों में लिखिए ?
उत्तर –
शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षक को भावपूर्ण संदेश
“शिक्षक उस दिये के समान हैं , जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देते हैं । “
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
आदरणीय गुरुजी , आपके अथक प्रयास और प्रोत्साहन की वजह से मैंने अपनी दसवीं की परीक्षा में न सिर्फ आपके विषय हिंदी बल्कि सभी विषयों में शत प्रतिशत सफलता हासिल की। जिसके लिए मैं सदा आपका ऋणी रहूंगा। मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा कि वह आप जैसा शिक्षक हर बच्चे को दें ताकि उनका जीवन सँवर सके। शिक्षक दिवस के इस पावन अवसर पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं।
क.ख.ग
अथवा
शिक्षक दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षक को भावपूर्ण संदेश
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
सर , आज मैं आपके सहयोग , प्रोत्साहन और प्रेरणा की वजह से ही हिंदी विषय से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हूँ। आपके मार्गदर्शन के बिना मेरे लिए यह संभव नहीं था। शिक्षक दिवस के इस पावन मौके पर मैं आपको दिल की गहराइयों से हर उस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं जो आपने मेरे लिए किया। आपको शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
क.ख.ग
प्रश्न 3.
आपके क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण लीला का आयोजन होने जा रहा है इस संबंध में लगभग 30 से 40 शब्दों में एक संदेश लिखिए ?
उत्तर –
जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण लीला के आयोजन का संदेश।
प्रश्न 4.-
आपके मित्र का एक्सीडेंट हो गया हैं । किंतु आप उनसे मिलने ना जा सके। इस संबंध में सांत्वना संदेश देते हुए लगभग 30 से 40 शब्दों में एक संदेश लिखिए ?
उत्तर –
मित्र का एक्सीडेंट होने पर सांत्वना संदेश
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय मित्र अ.ब.स,
मुझे यह जानकर अत्यंत दुख हो रहा हैं कि तुम एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हो। लेकिन शहर में लॉकडाउन होने की वजह से मैं तुमसे मिलने नहीं आ पा रहा हूं। लेकिन मैं जानता हूं कि तुम बहुत धैर्यबान व हिम्मती हो और इस कठिन समय से भी जल्दी ही बाहर निकल जाओगे । तुम्हारे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए मैं भगवान से प्रार्थना करूंगा।
क.ख.ग
अथवा
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय मित्र अ.ब.स,
मुझे अभी-अभी यह समाचार मिला कि तुम्हारा एक्सीडेंट हो गया है। मित्र मेरे पिताजी का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मैं उनकी देखभाल में व्यस्त हूँ। जिस वजह से तुमसे मिलने नहीं आ पा रहा हूं। लेकिन तुम इस वक्त सारी चिंताओं को भूलकर सिर्फ अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना। तुम स्वस्थ एवं दीर्घायु रहो , यही मेरी शुभकामनाएं हैं ।
क.ख.ग
प्रश्न 5 –
गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री की तरफ से देशवासियों को शुभकामनायें देते हुए लगभग 30 से 40 शब्दों में एक संदेश लिखिए ?
उत्तर –
प्रश्न 6 –
आपने मित्र को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर 30 से 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए ?
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय मित्र अरुण ,
भारत की सर्वोच्च प्रतियोगिता परीक्षा सिविल सर्विसेज में प्रथम स्थान प्राप्त पर आपको बहुत-बहुत बधाई। यह हम सबके लिए बहुत गर्व की बात है कि आपने न सिर्फ अपना बल्कि अपने माता-पिता , स्कूल व गुरुजनों का नाम रोशन किया है। आपके अच्छे स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य के लिए मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
क.ख.ग
प्रश्न 7 –
अपने किसी संबंधी को नववर्ष की बधाई देते हुए 30 से 40 शब्दों में शुभकामना संदेश लिखिए ?
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय अनुज सुरेश ,
तुमको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं। यह नया साल तुम्हारे जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए और तुम्हारे सारे सपने सच हों। मैं आशा करता हूं कि इस नए साल में तुम्हारी मेहनत रंग लाएगी और तुम्हारा चयन भारतीय हॉकी टीम के सदस्य के रूप में हो जाएगा। सदा स्वस्थ एवं प्रसन्न रहो।
क.ख.ग
प्रश्न 8 –
आपके मित्र के पिता की मृत्यु कार दुर्घटना में हो गई है। 30 से 40 शब्दों में मित्र को एक शोक संदेश लिखें ?
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
प्रिय मित्र विवेक ,
आज ही मुझे यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि तुम्हारे पिताजी की मृत्यु एक कार दुर्घटना में हो गई है। समाचार सुनकर अत्यंत दुख हुआ। विवेक होनी को तो कोई नहीं टाल सकता हैं लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि इस कठिन समय में तुम अपने धैर्य व विवेक से काम लोगे और अपने व अपने परिवार का पूरा ध्यान रखोगे।
क.ख.ग
प्रश्न 9 –
आपके बड़े भाई ने एक नया घर खरीदा है। उनको 30 से 40 शब्दों में एक बधाई संदेश लिखिए ?
दिनांक – XXXX / XX / XX
समय – 0X : XX pm
पूज्यनीय बड़े भाई साहब ,
अभी-अभी ज्ञात हुआ है कि आपने शहर से दूर एक बहुत सुंदर घर खरीदा है। नया घर खरीदने की आपको बहुत-बहुत बधाई। मैं उम्मीद करता हूं कि आपका यह नया घर आपके लिए मंगलमय हो और आप दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करें। हार्दिक शुभकामनाएं।
क.ख.ग
You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……