Ticket Album Class 6 Summary :
Ticket Album Class 6 Summary
टिकट अलबम कक्षा 6 सारांश
लेकिन बात तब बिगड़ गई जब उसके सहपाठी नागराजन के मामा ने सिंगापुर से उसके लिए एक बहुत प्यारा सा डाक टिकटों का अलबम भेज दिया। अब सभी बच्चे राजप्पा के अलबम के बजाय नागराजन के अलबम को देखने लगे और उसकी जी भर कर तारीफ भी करने लगे। राजप्पा के अलबम को अब न कोई पूछता था और न ही उसकी तारीफ करता था । सभी बच्चे राजप्पा के अलबम की तुलना नागराजन के अलबम से करते और राजप्पा के अलबम को फिसड्डी (घटिया) बताते थे।
हालाँकि नागराजन अपना अलबम सबको दिखता तो था पर छूने किसी को भी नही देता था। नागराजन के अलबम को उसकी कक्षा की लड़कियों भी देखने को उत्सुक थी । नागराजन ने लड़कियों को कवर चढ़ा कर अलबम देखने को दिया मगर शाम को ही वापस ले लिया।
धीरे -धीरे राजप्पा को नागराजन से चिढ होने लगी। वह मन ही मन में कुढ़ने लगा। अब उसे अपने दोस्तों के सामने जाने में भी शर्म आने लगी। पहले वो हर शनिवार और रविवार को टिकटों की खोज में इधर -उधर धूमता रहता था पर अब घर में ही ज्यादा रहने लगा। वह दिन में कई बार अपने अलबम को देखता था। अब उसे भी लगने लगा था कि उसका अलबम वाकई में कूड़ा (बेकार) हो गया हैं।
एक दिन उसने तय किया कि वह नागराजन को उल्लू बनाकर अपने फालतू डाक टिकटों के बदले उससे उसके अच्छे टिकट ले लेगा। उसे अपने पर बहुत विश्वास था क्योंकि उसने कई बार इसी तरह लोगों को उल्लू बनाकर अपने फालतू टिकटों के बदले उनसे अच्छे टिकट ले लिए थे। यही सोचकर वह नागराजन के घर की तरफ निकल पड़ा।
वह नाजराजन के घर पहुंच कर सीधे ऊपर मंजिल में नागराजन के कमरे में चला गया। उसके पहुंचने के थोड़ी देर बाद नागराजन की बहन कामाक्षी कमरे में आयी। उसने राजप्पा को बताया की नागराजन शहर गया हुआ हैं। कामाक्षी ने भी अपने भाई के अलबम की तारीफ की और फिर नीचे कमरे में चली गई।
इसके बाद मौका पाकर राजप्पा ने नागराजन का अलबम चुरा लिया और सीधे अपने घर चला गया। घर पहुंच कर उसने अलबम को अपनी अलमारी के पीछे छुपा दिया। उसी रात उसके एक सहपाठी अप्पू ने आकर राजप्पा को बताया कि नागराजन का अलबम किसी ने चुरा लिया हैं।
रात भर राजप्पा को नींद नहीं आयी। सुबह अप्पू फिर से राजप्पा के घर आया। उसने बताया कि नागराजन कल से बहुत परेशान हैं और रोये जा रहा हैं। हो सकता हैं उसके पापा पुलिस को खबर कर दें क्योंकि वो डी.एस.पी आँफिस में ही काम करते हैं।
राजप्पा के पापा अपने ऑफिस चले गये मगर राजप्पा फिर भी अपने बिस्तर में ही बैठा रहा। तभी दरवाजे के खटखटाने की आवाज आयी। राजप्पा घबरा गया। उसे लगा कि शायद पुलिस आ गई हैं। डर के मारे वह दौड़ कर अपने घर के पिछवाड़े (पीछे की तरफ) की तरफ भागा जहाँ उसकी माँ ने पानी गर्म करने के लिए अंगीठी जला रखी थी। उसने जल्दबाजी में नागराजन के अलबम को उस जलती अंगीठी में डाल दिया। हालाँकि इतने सुंदर अलबम को जलता देख उसकी आंखों में आंसू आ गये।
तभी उसकी माँ ने आवाज दे कर उसे बताया कि नागराजन उससे मिलने आया हैं। नागराजन बहुत ही दुखी व उदास था। उसने राजप्पा को बताया कि उसका अलबम चोरी हो गया हैं। उसको दुखी देखकर राजप्पा ने उससे अपना अलबम ले जाने को कहा। नागराजन ने सोचा कि शायद राजप्पा उससे मजाक कर रहा हैं। मगर राजप्पा ने सच में ही अपना प्यारा अलबम नागराजन को हमेशा के लिए दे दिया।
मगर जब नागराजन , राजप्पा का अलबम लेकर अपने घर जाने लगा तो राजप्पा ने उससे कहा कि वह आज रात भर उस अलबम को अपने पास रखना चाहता हैं। उसे जी भर कर देखने के बाद सुबह वह उस अलबम को उसे लौटा देगा। नागराजन मान गया। उसके बाद राजप्पा ऊपर अपने कमरे में गया। उसने अपने कमरे का दरवाजा बंद किया और अपने प्यारे अलबम को अपनी छाती से लगाकर फूट -फूट कर रोने लगा।
Ticket Album Class 6 Summary
My Best Friend निबन्ध को हमारे YouTube channel में देखने के लिए इस Link में Click करें। YouTube channel link – Padhai Ki Batein / पढाई की बातें
Note – Class 6th , 8th , 9th , 10th , 11th , 12th के हिन्दी विषय के सभी Chapters से संबंधित videos हमारे YouTube channel (Padhai Ki Batein / पढाई की बातें) पर भी उपलब्ध हैं। कृपया एक बार अवश्य हमारे YouTube channel पर visit करें । सहयोग के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यबाद।
You are most welcome to share your comments . If you like this post Then please share it . Thanks for visiting.
यह भी पढ़ें……
- Vah Chidiya Jo Explanation
- Vah Chidiya Jo Question Answer
- Bachpan Summary
- Bachpan Question Answer
- Nadan Dost Question Answer
- Nadan Dost Summary
- Chaand Se Thodi Si Gappe Explanation
- Chaand Se Thodi Si Gappe Question Answer
- Akshron Ka Mahatva Summary
- Akshron Ka Mahatva Question Answer
- Saathi Haath Badhana Explanation
- Saathi Haath Badhana Question Answer
- Aise-Aise Summary
- Aise-Aise Question Answer